क्या आपके पास HDFC का Life Insurance Policy है? यदि हाँ, तो यह आप जान ले की IRDA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे पालिसी होल्डर को इंश्योरेंस पॉलिसीस को Aadhar Card से लिंक करना होगा. यदि, समय सिमा में न हो पाया तो आपका जीवन बिमा डीएक्टिवेट भी हो सकता है. फिर से एक्टिवेट कराने के लिए सारा डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कराना होगा.
इन सब दिक्क्तों से बचने के लिए अपने HDFC बिमा पालिसी को आधार नंबर से लिंक कर ले जितनी जल्द हो सके. अगर, आपको नहीं आता तो इस पोस्ट को पढ़े. मैं दो तरीका बताऊँगा HDFC लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको कोई परेशानी न हो आधार सीडिंग करने में.
Contents
Aadhar Card Ko HDFC Life Insurance Policy Se Link Kaise Kare या Jode
आप HDFC बिमा पालिसी को आधार कार्ड से जोड़ सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड के द्वारा. बात रहा SMS करके लिंक करने का तो HDFC ने ऐसा कोई सर्विस नहीं लॉन्च किया है. दोनों मेथड को समझने के लिए निचे पढ़े.
HDFC लाइफ इंस्युरेन्स पालिसी को आधार कार्ड से लिंक करे ऑनलाइन:
- पहले, इस साइट पर जाय: https://cp.hdfclife.com/Aadhar_Info/Default.aspx?Source=Website
- अपना पालिसी नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ और पैन कार्ड नंबर भरे और “Submit” बटन पर क्लीक करे.
- अपना आधार नंबर भरे और प्रोसीड करे.
- अब, आपके Aadhar Card Mobile Number पर OTP जायेगा.
- ध्यान से OTP भरे और ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन पूरा करे.
- बधाई हो, आपका HDFC Life Insurance Policy आधार से लिंक हो गया है.
- पुष्टि की तोर पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजाजायेगा.
HDFC जीवन बिमा पालिसी को आधार नंबर से लिंक करे ऑफलाइन:
- पहले, अपने नजदीकी HDFC लाइफ ब्रांच जाय.
- डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पालिसी पेपर्स भी लेके जाय.
- ब्रांच में बैठे किसी एग्जीक्यूटिव से आधार लिंक फॉर्म मांगे और उसे भर ले.
- फॉर्म भरने के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड सेल्फ अटेस्ट करे और एग्जीक्यूटिव को सबमिट कर दे.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपके पालिसी को आधार से लिंक कर दिया जायेगा.
- आपको एक रेफ्रेंस नंबर नहीं दिया जायेगा आधार पालिसी लिंक स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए.
जब, आपको पता चल जाय की आपका आधार कार्ड नंबर HDFC Life Insurance Policy में अपडेट कर दिया गया है, तो एक बार जरूर अपना रेजिस्टरड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेक कर ले. कन्फोर्मशन के लिए यह स्टेप करना अनिवार्य है इसलिए नज़रअंदाज़ न करे.
यह सब भी पढ़े:
- Aadhar Card Ko LIC Life Insurance Policy Se Link Kaise Kare
- SBI Life Insurance Policy Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare
- Aadhar Card Ko Mutual Funds Se Link Kaise Kare
- Demat Account Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare