आधार कार्ड निकालने वाला ऐप 2023: हेलो दोस्तों, आपका स्वागत है इस पोस्ट मैं. मैं आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूँ की आप अपने Mobile Phone से Aadhar Card कैसे निकाले या डाउनलोड करे. मोबाइल फ़ोन या स्मार्टफोन का उपयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान है. आप घर बैठे हीं ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर पाएंगे mAadhar App से वो भी बिना कोई चार्ज दिए.
मोबाइल पर E Aadhar Download करने के दो तरीके है जैसे ऑनलाइन और एम आधार मोबाइल एप्लीकेशन. मोबाइल ब्राउज़र मैं UIDAI की साइट सपोर्ट नहीं करता है. यही कारन है की आपको एक आधार कार्ड डाउनलोड App का सहारा लेना पड़ेगा. आधार कार्ड Online UIDAI के Official साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन आपको Desktop या Laptop की जरुरत पड़ेगी. my Aadhar App से आप आसानी से मोबाइल फ़ोन पर ई आधार पीडीऍफ़ फाइल निकाल पाएंगे.
यह जरुरी नहीं है की सबके पास लैपटॉप हो और अगर है भी तो यह भी जरुरी नहीं है की आपको चलाना आता हो या आपके पास हमेशा उपलब्ध हो . इमरजेंसी के वक़्त भी आप स्मार्टफोन तरीके को अपना सकते है. आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा. Mobile App का नाम mAadhar App है. यह UIDAI की ऑफिसियल आधार ऐप है जो की Trusted है. Google Play Store मैं आपको हजारो ऐप मिलेंगे जो सिर्फ Ads से भरे होते हैं और काम भी नई करते. यह App Ads फ्री है और Genuine भी. चलिए, अब मोबाइल फ़ोन से ई आधार Download करना सीखते है.
ई आधार पीडीऍफ़ फाइल फ़ोन से डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:
- स्मार्टफोन (Android/iOS).
- एम आधार ऐप (My Aadhar App)
- डेटा पैक
- आधार/ वर्चुअल/एनरोलमेंट नंबर.
- आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर
- PDF Viewer App ई-आधार खोलने के लिए.
मोबाइल से ई आधार निकलने के लिए आपके पास ऊपर दिए गए आवशयक इंतजाम होना चाहिए ताकि मोबाइल पर आधार कार्ड तुरंत निकाल जायँ. mAadhar App ने आधार सर्विस को मोबाइल फ़ोन में ला दिया है, आपको अब कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी कोई भी ऑनलाइन ई आधार सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए. आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करे जान ने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे.
आधार कार्ड निकालने वाला ऐप कौन सा है? (Aadhar Card Download App)
इंटरनेट पर आपको कई आधार कार्ड निकालने वाला एप्स मिल जाएंगे लेकिन आपको एक असली आधार कार्ड मोबाइल ऐप उपयोग करना होगा सिक्योरिटी कारन के लिए. असल में आधार कार्ड निकालने वाल ऐप mAadhar App है क्यूंकि यह ऐप UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया है जो आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर भी मिल जाएगा. यहाँ तक की एम आधार ऐप को UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी लिस्टेड मिलेगा जो यह प्रूफ करता है की mAadhar app एक ऑफिसियल आधार कार्ड एप्लीकेशन है आधार कार्ड धारकों के लिए.
आपको इंटरनेट पर आधार कार्ड निकालने का एप्स सर्च मारने या ढूंढ़ने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि एम आधार ऐप का ऑफिसियल डाउनलोड लिंक मैं इस पोस्ट में निचे दे दिया है जसिके द्वारा आप आसानी से e aadhar card download app अपने फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकते हैं. एम आधार ऐप से ई-आधार डाउनलोड इन मोबाइल काफी सरल हो चूका है.
Mobile Phone Se Aadhar Card Kaise Nikale या Download Kare
- Google Play Store से एम आधार ऐप डाउनलोड करले.
- mAadhar App ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद उसको ओपन करे.
- अपना 10 अंको का Mobile Number दे और “GET OTP” पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर पे 6 अंक का OTP आएगा, उसे “PLEASE ENTER OTP” के निचे भर दे.
- लॉगिन ओटीपी भरने के बाद “SUBMIT OTP“ पर Click करे.
- OTP Verification के बाद App का होमपेज खुल जायेगा.
- आधार कार्ड डाउनलोड करने लिए “Download Aadhaar” पर क्लिक करे.
- ई आधार डाउनलोड वाला ऑप्शन “All Services” सेक्शन में मिलेगा.
- Select Your Preference के निचे “Regular Aadhar” या “Masked Aadhar” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अब, I have के निचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे: Aadhaar Number, Virtual ID (VID) Number, Enrollment ID Number.
- आपको जिस मेथड से ई-आधार डाउनलोड करना है वही ऑप्शन चुने.
- मैं यहाँ समझाने के लिए Aadhar Number ऑप्शन चुन रहा हूँ.
- अपना 12-Digit का आधार नंबर भरे.
- “Enter Security Captcha” बॉक्स मे वही Number भरे जो आपको ऊपर के इमेज में दिख रहा है.
- ऊपर के Details को Check कर ले और कुछ छूट रहा है तोह उसको ध्यान से भर दे.
- डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद “Request OTP” पर क्लीक करे.
- रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आधार धारक का OTP Verification होगा.
- ध्यान से 6 Digit का Number भरे जो आपके Aadhar Card Linked Mobile Number पर आएगा.
- अंतिम में “Verify” बटन पर क्लीक करे.
- वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड अपने आप स्टार्ट हो जायेगा.
- थोड़ा सा वेट करे जब तक आपको Open का ऑप्शन फ़ोन स्क्रीन पर दिख नहीं जाता.
अब , आप अपना मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड किया हुवा ई-आधार खोले. ध्यान रखे e Aadhar खुलने से पहले आप से Password पुच्छा जायेगा. इस आधार कार्ड PDF फाइल का पासवर्ड आपके नाम का पहला 4 अच्छर कैपिटल में और अंतिम चार जन्म वर्ष है. ध्यान रखे की नाम Capital Letters में होना चाहिए जैसे की एक आधार कार्ड होल्डर का नाम है RAMESH और उसका DOB: 12/12/1987 है, तो इसका पासवर्ड RAME1987 होगा. आधार कार्ड पीडीऍफ़ का पासवर्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: eAadhaar PDF का पासवर्ड कैसे पता करे. अगर, आपके पास कंप्यूटर है तो इसे पढ़े : Aadhar Card Download PDF
ध्यान दें: UIDAI ने नया आधार एप्लीकेशन लांच किया है प्ले स्टोर पर जिसका नाम mAadhar App है. आप, इस ऐप के द्वारा भी अपने स्मार्टफोन से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एम आधार ऐप में भी ई-आधार डाउनलोड डाउनलोड करने की प्रक्रिया अन्य ऑफिसियल के सामान है. अगर, नेटवर्क इशू के करना सिक्योरिटी कोड इमेज लोड नहीं होता है तो “Try Another” ऑप्शन पर क्लीक कर दे.
आप चाहे तो बिना मोबाइल एप्लीकेशन के ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं मोबाइल फ़ोन पर. आपको बस UIDAI के लिंक को क्रोम पर खोलना है और डेस्कटॉप मोड चालू कर देना है. अब, ऑनलाइन मेथड को फॉलो करके मोबाइल से आधार कार्ड निकाल ले बिना mAadhar यूज़ किये.
इ आधार कार्ड को मोबाइल फ़ोन में कैसे खोले:
ध्यान रखे की आपके मोबाइल में पहले से कोई PDF Viewer इंस्टॉलेड होना चाहिए ताकि आप कोई पीडीएफ फाइल खोल या देख सके. अगर, ऐसा कोई App Install नहीं है तो Play Store पे जाकर आसानी से डाउनलोड कर ले. पासवर्ड देने के बाद आपका e Aadhar पूरी तरह से खुल जायेगा. अब, आप बहुत ही आसानी से इसका एक Physical Copy बनवा सकते है और उपयोग में ला सकते है.
यह mAadhar App से आप और भी बहुत इ-आधार ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा सकते है. आधार कार्ड डाउनलोड के अलावा Verify Aadhaar Number, Find Lost EID, Retrieve Lost Aadhar, Verify Mobile इत्यादि है. इन सभी आधार Services का लाभ एक फ़ोन से उठाया जा सकता है.
बस, यह पोस्ट यहीं पर अंत होता है. मैं आशा करता हूँ की आप आसानी से अपने स्मार्टफोन के द्वारा इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे. अगर, आपको मोबाइल से आधार निकालने में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी आती है तो जरूर कमेंट करे और साथ ही इस पोस्ट को जरूर शेयर करे.
Sir agar register mobile number gum ho gaya ho to kya Karen
Kripya Karke Is Post Ko Padhe: http://aadhaarsewa.in/download-eaadhar-without-registered-mobile-number-otp/
Aadhar card