इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:
आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करे ऑनलाइन | आधार कार्ड फिंगरप्रिंट अपडेट कैसे करे | आधार कार्ड में आईरिस अपडेट कैसे करे | आधार बायोमेट्रिक अपडेट बच्चो के लिए
क्या आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डाटा पुराना हो चुका है. बैंक, राशन वितरण या प्रज्ञा केंद्र में आपका फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं ले रहा है, अंगुली की छाप आधार कार्ड में काम नहीं कर रहा है, आदि तो इस पोस्ट को पढ़े. ज्यादा तर कोई भी ऑनलाइन आधार KYC सर्विस के दौरान आपका Fingerprint या Iris Scan किया जाता है. जैसे जीवन प्रमाण पत्र निकालने से पहले पेंशन धारी का फिंगरप्रिंट स्कैन किया जाता है.
बहुत लोग बायोमेट्रिक स्कैन जैसे Aadhar Fingerprint Update को हल्का में लेते हैं और परेशानियों को नेवता देते हैं, जैसे उँगलियों का निशान स्कैनर अच्छी तरह नहीं पकड़ पता है या “मेरी अंगुली की छाप आधार कार्ड में काम नहीं कर रहा “. इसलिए, इस पोस्ट में सब बताने वाला हूँ की Aadhar Fingerprint Scan Issue Fix करने की प्रक्रिया और फिंगर अपडेट करना क्यों जरुरी है और अपडेट कैसे करे. चलिए, आधार में नया फिंगरप्रिंट जोड़ें:
आधार बायोमेट्रिक क्या होता है?
आधार बायोमेट्रिक में आपक फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो आता है, यह तीन चीज आधार कार्ड का सबसे महतवपूर्ण बायोमेट्रिक डाटा होता है जसिके द्वारा आधार कार्ड धारक की पहचान सत्यापन पुष्टि की जाती है वो भी कुच्छ सेकंड में. इसलिए अपना आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा हमेशा अपडेट रखे ताकि ऑनलाइन KYC या Authentication में किसी प्रकार की दिक्कत न आय.
आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट का कितना चार्ज है?
आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो) का चार्ज 100 रूपए है, यह UIDAI के द्वारा ऑफिसियल चार्ज जारी किया गया है. आप Fingerprint/Iris/Photo अपडेट करवाय या तीनो, आपको 100 रूपए देना होगा.
Aadhar Card Me Biometric Update Kaise Kare Online
मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की आधार UIDAI के द्वारा संचालित होता है. और, आज तक UIDAI ने ऐसा कोई ऑनलाइन सर्विस या मोबाइल ऐप लांच नहीं किया है जिसके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन करना असंभव है.
आधार बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन करने के लिए फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनर की जरुरत पड़ती है. यह डिवाइस बहुत मंहगा होता है और कोई ऑथोराइज़्ड एजेंसी हीं इसका उपयोग कर सकती है जिसके पास आधार से सम्बंधित काम करने का लाइसेंस है.
अतः आप से निवेदन है की अपना समय बर्वाद न करे कोई ऑनलाइन मेथड ढूंढ़ने के चकर में. सिर्फ एक ही तरीका है बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने का है और वो है ऑफलाइन जिसके अंतर्गत आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना है. Aadhar Biometric Update में दोनों आता है फिंगर अपडेट और Aadhar Card Iris Update आप आधार केंद्र जाने से पहले अपना ऑनलाइन अप्पोइंटमेंएट बुक करवा सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए निचे पढ़े:
- आधार बायोमेट्रिक अपडेट अपॉइंटमेंट बुक लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx?
- अपना नजदीकी शहर या लोकेशन चुने और Proceed To Book Appointment पर क्लीक करे.
- अपना मोबाइल नंबर टाइप करे और कॅप्टचा कोड भरे.
- गेट ओटीपी पर क्लिक करे.
- ओटीपी इंटर करे और Verify OTP पर क्लिक करे.
- सेलेक्ट एनरोलमेंट टाइप के निचे Update Existing Aadhar Details को सेलेक्ट करे.
- अपना आधार कार्ड सँख्या और पूरा नाम टाइप करे.
- Biometric(Fingerprint/Iris/Photo) को टिक मार्क करे.
- अपना DOB भरे और Preview पर क्लिक करे.
- प्रीव्यू पेज खुलेगा, बायोमेट्रिक अपडेट को Confirm करे.
- अब, अपना State, City और Branch सेलेक्ट करे.
- पेमेंट टाइप में Cash या Online Payment को टिक मार्क करे.
- अपना अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट कर ले.
- अंतिम में, Next पर क्लीक करे अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए.
- Print Appointment Slip पर क्लिक करे डाउनलोड करने के लिए.
अब, आपको अपना आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप लेके आधार सेवा केंद्र जायँ आवंटित डेट और टाइम पर. आधार केंद्र पहुंच जाने के बाद आधार और अपॉइंटमेंट प्रिंट आउट सबमिट करे और बायोमेट्रिक अपडेट करवा ले.
Aadhar Card Me Fingerprint Update Kaise Kare Offline
आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट या आईरिस अपडेट करवाने के लिए पहले आधार कार्ड ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा ले जिसकी प्रक्रिया ऊपर दी गई है. यदि किसी कारन वर्ष आप अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं कर पाते हैं तो सबसे पहले, आधार कार्ड अपडेट फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करले. इस फॉर्म में आपको सब कुछ नहीं भरना है, अपना नाम और आधार नंबर काफी होगा. अब, अपने नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर का पता लगाए. वैसे, आपको आधार कार्ड फॉर्म आधार केंद्र पर फ्री में भी मिल जाएगा.
अंतिम में, अपना आधार कार्ड और आधार अपडेट फॉर्म लेके आधार सेंटर जाए. आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर को अपने आधार कार्ड में उँगलियों का निशान अपडेट करने के लिए बोले. बायोमेट्रिक अपडेट करने के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा.
इस दोनों नंबर के द्वारा आप पता लगा पाएंगे की आधार कार्ड में उँगलियों का निशान चढ़ा है की नहीं.आधार कार्ड स्टेटस चेक करते समय आपको अपना बायोमेट्रिक अपडेट स्टेटस मालूम चलेगा. सफलतापूर्वक, अपडेट हो जाने के बाद आधार कार्ड दोबरा प्रिंट करवाके निकलने की जरुरत नहीं पड़ता. इस प्रकार आप आसानी से Aadhar Finger Update करवा सकते हैं.
Aadhar Card Fingerprint Update कैसे करे मोबाइल फ़ोन से:
मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड फिंगरप्रिंट अपडेट Online करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:
- पहले, mAadhar App डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
- अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन करे OTP के द्वारा.
- All Services सेक्शन में “Book An Appointment” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- फिर से अपना मोबाइल नंबर भर दें.
- कॅप्टचा कोड भरे और Send OTP करे.
- प्राप्त ओटीपी टाइप करे और आगे बढे.
- Update Aadhar ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- निरदेश अनुसार जानकारी दें और आगे बढे.
- अंतिम में, स्लॉट बुकिंग करे और पेमेंट कर दें.
- अपना अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर ले.
- आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप लेकर आधार सेवा केंद्र जायँ अपने टाइमिंग स्लॉट के अंतर्गत
- आधार सेवा केंद्र पर आपका आधार कार्ड फिंगर अपडेट कर दिया जाएगा सेंटर ऑपरेटर के द्वारा.
अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट रिक्वेस्ट रिसीप्ट ध्यान से रख ले क्यूंकि यह आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक करने में काम आएगा.
बच्चो का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कैसे करे (Aadhar Card Biometric Update For Child)
मैं आपको बता देना चाहता हूँ की बच्चो का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है. जितने भी बच्चो का आधार कार्ड उनके माता-पिता का फिंगरप्रिंट के द्वारा बनाया गया है, उन सब बच्चों को अपना फिंगरप्रिंट और आईरिस नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाके अपडेट करवाना होगा.
UIDAI ने यह प्रमाण जारी किया है की बच्चो को दो बार अपना फिंगरप्रिंट अपडेट करवाना है: पहला 5 साल में और दूसरा 15 साल पहुंचने पे, यह करना जरुरी है. बच्चो का बायोमेट्रिक कैसे अपडेट करना है जान ने के लिए ऊपर पढ़े.
आगर, आपका बच्चा 5 साल का हो गया है तो अपने नजदीकी आधार अपडेट सेंटर जायँ और ऊँगली का निशान आधार में ऐड कर दे. ध्यान रखे, 15 साल पहुंचने के बाद भी एक फिंगर और आईरिस अपडेट करना है.
आधार कार्ड में उँगलियों का निशान अपडेट करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए
आधार में फिंगरप्रिंट का निशान या आईरिस अपडेट कराने के लिए कोई भी प्रूफ या दस्तावेज नहीं लगता. Aadhar Card Finger Update करने के लिए आधार धारक को बस अपना आधार कार्ड लेना है और अपने आस-पास के कोई भी आधार सेंटर जाना है.
आपको आधार कार्ड अपडेट फॉर्म और आधार कार्ड चाहिए बायोमेट्रिक डेटा चढ़ाने के लिए. इसके अलावा किसी भी प्रकार का दस्तावेज की आवशयकता नहीं पड़ती है. आधार में हो सके तो हर एक चार से पाच साल में हमें अपना फिंगर प्रिंट अपडेट करवाना चाहिए ताकि ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के दौरान कोई स्कैनिंग इशू न हो.
यह भी पढ़े: आधार कार्ड के बायोमेट्रिक फीचर को लॉक/अनलॉक कैसे करे
सामान्य प्रश्न (FAQs)
क्या आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट ऑनलाइन किया जा सकता है?
आधार में नया फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन ऑनलाइन चढ़ाना असंभव है क्यूंकि इसके लिए मशीन और लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है. इस पोस्ट में पूरी जानकरी के लिए मैंने ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड दोनों पर प्रकाश ढाला है.
मेरी अंगुली की छाप आधार कार्ड में काम नहीं कर रहा है?
आपका अंगुली का छाप आधार कार्ड में काम नहीं कर रहा है क्यूंकि आपने आधार में फिंगरप्रिंट अपडेट बहुत समय से नहीं करवाया है. अधिक समय हो जाने पर हमारे उंगलुयों के छाप पर कुच्छ बदलाओ आ जाता है इसलिए फिंगर अपडेट करना आवश्यक है.
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने का क्या चार्ज है?
UIDAI ने बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज 100 रूपया रखा है जिसमे आपका फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस आता है. यदि आप पहली बार अपना बायोमेट्रिक अपडेट करवाने जा रहे हैं तो वो पूरी तरह से फ्री होता है.
बच्चो को कब-कब फिंगरप्रिंट अपडेट करवाना होता है ?
बच्चो को दो बार फिंगरप्रिंट अपडेट करना जरुरी है. पहला 5 साल हो जाने पर में और दूसरा जब बालक या बालिका 15 साल आयु की हो जाय. यह दोनों समय चाइल्ड फिंगरप्रिंट अपडेट करवाना आवश्यक होता है. .
आधार बायोमेट्रिक अपडेट होने में किना दिन लगता है?
आधार कार्ड में नया बायोमेट्रिक डेटा जैसे फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन अपडेट लेने में कम से कम 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है.लेकिन यह समय सिमा फिक्स नहीं है, इस से ज्यादा समय भी लग सकता है जैसे एक हफ्ता.
Fingerprint update
HDFC bank
Hi
आप क्या जान न चाहते है?