इस पोस्ट में आप क्या पढ़ेंगे
मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करे | स्मार्टफोन से आधार कार्ड का पता कैसे अपडेट करे या बदले | mAadhar App से आधार कार्ड पता सुधारे
How To Change Aadhar Card Address From Mobile Phone In Hindi 2024: क्या आपको अपने आधार कार्ड में पता (एड्रेस) चेंज करना है वो भी मोबाइल फ़ोन से घर बैठे, तो यह पोस्ट आपके लिए है. इसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड का पता बदल पाएंगे mAadhar App के द्वारा. यह बात ध्यान रखे की आप अपना पता बदलने के साथ-साथ अपना गार्जियन का नाम भी बदल सकते है. इस लेख में आपको Aadhar Card Sudharne Wala App से पता कैसे बदलना है बताऊँगा।
UIDAI ने mAadhaar ऐप लॉन्च किया है स्मार्टफिने उपभोक्ता के लिए. इस Aadhar Card App के द्वारा आप अपना आधार कार्ड को फ़ोन पे सेव कर सकते हैं. साथ-ही-साथ, सारे ऑनलाइन आधार सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे जैसे आधार कार्ड का एड्रेस सुधार कर पाएंगे. ज्यादा देर नहीं करते हुवे, शुरू करते हैं एड्रेस करेक्शन का तरीका जान ने में.
मोबाइल से आधार का पता सुधारने के लिए क्या चाहिए:-
- मोबाइल फ़ोन या स्मार्टफोन।
- mAadhar App (एम आधार ऐप).
- इंटरनेट पैक.
- आपका आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड में चढ़ा है.
- VID Number की जरुरत नहीं है.
यदि आपको आधार कार्ड नहीं मिल रहा है तो ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर ले क्यूंकि आधार कार्ड नंबर देना जरुरी है एड्रेस अपडेट करने के लिए. Aadhar Mobile App से Aadhar Card Address Update कैसे करना है जान ने के लिए निचे दिए निर्देश को अच्छी तरह से पढ़े.
Mobile Phone Se Aadhar Card Pata/Address Kaise Change करे या बदले
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एम आधार ऐप (Aadhar Card Update App) डाउनलोड करले प्ले स्टोर से और अपना अकाउंट सेटअप कर ले:
- ऐप को इंस्टाल करने के बाद उसे खोले.
- “Skip” बटन पर क्लीक करे या बार-बार राइट साइड स्वाइप करे और “Get Started” पर क्लीक करे.
- अब, “I Consent” पर क्लीक करे और कंटिन्यू करे.
- अपना मोबाइल नंबर भरे और “Next” बटन अपन ऊँगली दबाय.
- 6 अंक का OTP भरे और सबमिट करे.
- “Register My Aadhaar” पर क्लीक करे और 4 अंक का पासवर्ड सेट करे.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर भरे और “Next” पर क्लीक करे.
- अब, दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जायेगा.
- ध्यान से OTP भरे और “Verify” पर क्लीक करे.
- mAadhaar अकाउंट सेटअप हो चूका है.
अब, mAadhar App में आधार कार्ड एड्रेस अपडेट करने का प्रक्रिया शुरू होगा :
- बधाई हो, आधार कार्ड एम आधार ऐप में ऐड हो चूका है. अपना आधार कार्ड देखने के लिए “My Aadhaar” सेक्शन में जाय.
- अब, “Aadhaar Update” पर क्लीक करे.
- आधार नंबर भरे, सिक्योरिटी कोड भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे.
- OTP भरे और “Verify” पर क्लीक करे. [आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जायेगा]
- “Aadhaar Update ” पेज खुलेगा, इस पेज पर आप Address को सेलेक्ट करे और Next पर क्लीक करे.
- Confirmation के लिए “I understand the online update……” को Tick Mark करे.
- Proceed ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- अब, अपना गार्जियन (पति/पिता) का नाम “Care Of” के अंदर भरे.
- गार्जियन का नाम भरने के बाद अपना पूरा पता भरे.
- अच्छी तरह से अपना नया पता भरने के बाद “Next” बटन पर क्लीक करे.
- अब, आवश्यक दस्तावेज सेलेक्ट करे और अपलोड करे.
- आधार एड्रेस चेंज डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करने के बाद आगे बढे.
- अपना नया एड्रेस एक बार अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले.
- अब, आपके फ़ोन स्क्रीन पे नया पता शो करेगा जो आधार कार्ड में प्रिंट होगा.
- ध्यान से अपना नया एड्रेस कन्फर्म कर ले और “Submit” कर दे.
- अंतिम में, आपको 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
सबमिट करने के बाद आपके फ़ोन स्क्रीन पे रसीद (Acknowledge Receipt) दिखेगा, इस रसीद में URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) प्रिंटेड होगा. URN नंबर के द्वारा आप आधार कार्ड पता चेंज स्टेटस ट्रैक कर पायेंगे.
मैंने स्टेटस पता करने के लिए अलग से पोस्ट लिखा है, ज्यादा जानकारी के इसे पढ़े: आधार कार्ड एड्रैस अपडेट स्टेटस चेक कैसे करे. स्टेटस ट्रैक करने की बात है तो आप अपना कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा भी पता लगा सकते है.
कंप्यूटर या लैपटॉप से पता बदलने के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड एड्रेस चेंज कैसे करे ऑनलाइन. अगर, आपके पास कोई आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ नहीं है तो बिना कोई एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड का पता बदले.
चलिए दोस्तों, यह पोस्ट अब यहीं ख़त्म होता है. आशा करता हूँ की इस पोस्ट के द्वारा आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से घर बैठे आधार कार्ड का पता सुधार पाएंगे. mAadhar App जो की एक Aadhar Update Application है से आप तुरंत आधार कार्ड एड्रेस चेंज कर पाएंगे. एम आधार ऐप के कई फायदे है इसलिए अपने स्मार्टफोन में जरूर इनस्टॉल करके रखे.