aadhar-card-bana-ki-nahi-kaise-pata-kare

मेरा आधार कार्ड बना है या नहीं, कैसे चेक करें या पता ऑनलाइन 2025

Aadhar Card Kaise Check Karen Bana Ki Nahi 2025: क्या आपने नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और नहीं जानते कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं? इस सवाल का उत्तर जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। मैं इस लेख में आपको घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड बना है या नहीं, कैसे चेक करना है, अच्छी तरह से बताऊँगा।

आधार कार्ड अप्लाई स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं, जैसे ऑनलाइन UIDAI की साइट से, मोबाइल फोन पर एम-आधार ऐप से, और आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता किया जा सकता है।

आधार कार्ड एनरोलमेंट के बाद हमें एक Acknowledgement Slip दी जाती है जिसमें एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम प्रिंटेड होता है। इसी एनरोलमेंट जानकारी के आधार पर आराम से बिना कहीं बाहर जाए अपना Aadhar Card ऑनलाइन चेक कर पाएंगे फ्री में।

अगर आपको टेक्निकल ज्ञान नहीं है, तो डायरेक्ट UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि कैसे अपना आधार कार्ड चेक करना है।

आधार कार्ड बन गया है, चेक करने के लिए क्या चाहिए?

  • डेस्कटॉप/लैपटॉप ऑनलाइन पता करने के लिए
  • स्मार्टफोन मोबाइल ऐप से चेक करने के लिए
  • सिंपल कीपैड फोन कॉल करके स्टेटस देखने के लिए
  • आधार एनरोलमेंट रिसीप्ट (Acknowledgement Slip)

आधार कार्ड कैसे चेक करें बना है या नहीं ऑनलाइन

Apna Aadhar Card Dekhen Online के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. इस लिंक पर पाएं: CLICK HERE
  2. Enrolment No, SRN, URN या SID को सेलेक्ट करें।aadhar-card-check-online
  3. अपना Enrollment ID/SRN/URN/SID नंबर टाइप करें।
  4. सही सुरक्षा कोड “Enter Captcha” के बजाय टाइप करें।
  5. अंत में, “Submit” विकल्प पर क्लिक करें।
  6. कुछ समय में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड बना है या नहीं, यह दिखाया जाएगा।
  7. आधार कार्ड चेक स्टेटस देखने के बाद आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  8. इस प्रकार, आप घर बैठे आधार कार्ड ऑनलाइन देख पाएंगे।

आपका आधार कार्ड बन जाएगा, तो आपको e-Aadhaar डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। आधार कार्ड बन जाने पर आपके एड्रेस पर UIDAI द्वारा आधार लेटर, जिसे हम ओरिजिनल आधार कार्ड भी कहते हैं, भेजा जाएगा।

आप चाहें तो ऑनलाइन आधार कार्ड PVC कार्ड के लिए भी ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। अगर रिजेक्ट हुआ, तो उपयुक्त कारण भी स्क्रीन पर दिखेगा।

आधार कार्ड बन गया है, कैसे चेक करें एम आधार मोबाइल पर

  1. mAadhar App डाउनलोड कर लें ऐप स्टोर से।
  2. एम आधार ऐप को इंस्टॉल करें और लॉन्च करें।
  3. लॉगिन करें अपने मोबाइल नंबर के द्वारा।
  4. Services सेक्शन में “चेक रिक्वेस्ट स्टेटस” पर क्लिक करें।
  5. “Enrolment & Update Status” ऑप्शन पर क्लीक करे।aadhar-card-check-on-mobile-phone
  6. Enrolment ID Number, Date और Time इंटर करें।
  7. सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरें।
  8. अंत में, “Check Status” पर क्लिक करें।
  9. थोड़ी देर में मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड बना है या नहीं, दिखाया जाएगा।

एमआधार ऐप UIDAI का आधिकारिक आधार कार्ड एप्लिकेशन है, जिसके द्वारा आप सारा ऑनलाइन ई-आधार सेवा का लाभ उठा पाएंगे। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर (Android) और ऐप स्टोर (iPhone) पर मिल जाएगा। इस ऐप से आप घर बैठे आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे।

आधार कार्ड बना है या नहीं, यह कैसे पता करें कॉल करके।

  1. अपना या किसी का सिंपल कीपैड फोन लें।
  2. UIDAI हेल्पलाइन नंबर: 1947 पर कॉल करें।
  3. अपनी मनपसंद भाषा चुनें।
  4. हिंदी भाषा के लिए 1 दबाएं।
  5. आधार कार्ड पंजीकरण स्थिति पता करने के लिए 2 दबाएं।
  6. 14 डिजिट एनरोलमेंट नंबर टाइप करें।
  7. थोड़ी देर में आपका आधार कार्ड बना है या नहीं, कॉल पर बता दिया जाएगा।

अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, जैसे सही ऑप्शन नहीं मिलना या एनरोलमेंट संख्या टाइप न होना आदि, तो आप अपने कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट कर दें और उनसे रिक्वेस्ट चेक करने के लिए कहें। आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी और आधार कार्ड बनाने की नई जानकारी बता दी जाएगी।

यह लेख यहीं समाप्त होता है। आशा करता हूँ कि आपको अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी आधार कार्ड बनाने की नई प्रक्रिया में। वैसे, मैं इस पोस्ट में कुल तीन मेथड बताऊँगा Aadhar Card Enrollment Status चेक करने के लिए। अगर आपको खुद से पता नहीं लगाना है, तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र चल जाएँ और चेक करवा लें।

सामन्य प्रश्न (FAQs)

Aadhar Card Kaise Check Kiya Jata Hai?

आधार कार्ड चेक करने के कई तरीके हैं, जैसे ऑनलाइन UIDAI वेबसाइट के द्वारा, mAadhar मोबाइल एप्लिकेशन और UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके। इन तीनों तरीकों में से आप कोई भी अपने अनुसार चुनकर आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड कैसे देखें?

अपना या किसी का आधार कार्ड देखने के लिए आपके पास 12-अंक का आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए। इन दोनों में से आपके पास कोई एक है तो आप ऑनलाइन, मोबाइल ऐप और कॉलिंग मेथड का पालन करके आधार कार्ड देख पाएंगे।

आधार कार्ड चेक ऑनलाइन कैसे होता है?

आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, फिर Check Aadhar Status पर क्लिक करना है जो Get Aadhar सेक्शन के नीचे मिलेगा। अब, एनरोलमेंट नंबर टाइप करें और सबमिट करें। कुछ सेकंड में आधार कार्ड स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार कार्ड बन चुका है या नहीं?

आधार कार्ड बनाने की नई प्रक्रिया के बारे में मैं इस पोस्ट में कुल तीन अलग-अलग मेथड बताता हूँ, जिन्हें आप फॉलो करके घर बैठे आधार कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड बनने में लगभग एक हफ्ते का समय लग सकता है अगर सारी प्रक्रिया सही से की गई हो। वैसे, यह समय सीमा फिक्स नहीं है और इसमें 3 महीने तक का भी समय लग सकता है, जो कि अधिक है।

क्या आधार कार्ड दोबारा बनवाया जा सकता है?

नहीं, एक बार आधार कार्ड बन जाए या आपका आधार नंबर जनरेट हो चुका है, तो यह बार-बार नहीं हो सकता। अगर आप दूसरी बार नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपका एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा और यही कारण बताया जाएगा।

आधार कार्ड बनाने का कितना चार्ज लगता है?

UIDAI के अंतर्गत आधार कार्ड एनरोलमेंट फ्री ऑफ कॉस्ट है। इसका यह मतलब है कि आपको जीरो पैसा देना होगा आधार कार्ड बनवाने के लिए।

22 Comments

  1. Deepu 20 October 2021
    • tony 20 October 2021
      • MD Junaid 30 October 2021
        • tony 30 October 2021
  2. Vikash singh 1 November 2021
    • tony 13 November 2021
  3. Akash Soni 22 November 2021
  4. Dharamveer Chaudhari 21 January 2022
    • tony 2 February 2022
  5. Kaushal 5 February 2022
  6. विशाखा विकेश अनरसकर 19 March 2022
    • tony 19 July 2022
  7. Anjali kumari 21 March 2022
    • tony 5 April 2022
  8. Sonu Sharma 4 July 2022
    • tony 19 July 2022
  9. Dali mishra 10 July 2022
    • tony 19 July 2022
  10. Dali mishra 10 July 2022
    • tony 19 July 2022
  11. Punit kharwar 17 October 2022
    • tony 7 December 2022

Leave a Reply