आधार कार्ड खो जाने पर क्या करे | आधार कैसे निकाले | क्या करना चाहिए

aadhar-card-kho-gaya-hai-kaise-nikale

जानिए आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए पूरी जानकारी 2024 | Aadhar Card Kho/Gum Jaye To Kya Kare | आधार नंबर याद नहीं है कैसे निकाले या पता करे

How To Get Aadhar Card If Lost In Hindi: क्या आपका आधार कार्ड खो गया है (I Lost My Aadhar Card) और आपको नहीं पता है क्या करना पड़ता है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. ऐसा अक्सर होता है की हम कहीं बहार निकलते है और इसी बिच हमारा आधार कार्ड खो जाता है किसी कारन वर्ष. अगर, आपका अपना आधार नंबर भी नहीं पता या अपने कही सेव करके नहीं रखा है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यदि आपके साथ ऐसा कुच्छ होता है तो घबराय न और इस आर्टिकल में दिए गए निर्देश का पालन करे. आधार कार्ड खो जाने के बाद क्या करना पड़ता है दोबारा प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया बताऊँगा. आपको कहीं बहार जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्यूंकि मैं ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा आधार कार्ड खोजना सिखाऊंगा कंप्यूटर या स्मार्टफोन से.

आप चाहे किसी का भी का भी खोया हुवा आधार कार्ड निकाल सकते है निचे दिए गए मेथड को फॉलो करके. अगर, आपका या किसी का भी आधार गुम हो जाय तो परेशान न हो क्यूंकि इस से कोई लाभ नै होने वाला है. यह बात जान न जरुरी है की आधार खो जाने के बाद कोई इसका गलत फ़ायदा उठा सकता है की नई. अगर, इसका जवाब सबको पता हो तो कोई आधार कार्ड गुम हो जाने के बाद परेशान नहीं होयेगा.

आधार कार्ड खो गया है क्या कोई इसका गलत उपयोग कर सकता है?

नहीं, आपका आधार कार्ड गुम (Lost) हो जाने के बाद कोई भी इसका गलत इस्तमाल नहीं कर सकता है और न ही आपको किसी प्रकार का हानि पंहुचा सकता है. अगर, किसी को भी आपका  आधार से कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कीम या सर्विस का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन OTP या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के बिना नहीं उठा सकता है.

इसलिए, जब तक आप अपना आधार OTP या फिंगरप्रिंट/आईरिस नहीं देते है ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के लिए तब तक कोई भी आपका आधार यूज़ नहीं कर सकता है. रहा बात सिर्फ आधार कार्ड से कुच्छ नहीं हो सकता है. यदि आप कोई कारन वर्ष अपना आधार को कुच्छ समय के लिए बंद (Lock/Block) करना चाहते है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से कर सकते हैं.

आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए

  • आधार कार्ड को लेकर परेशान न हो.
  • अपना आधार नंबर पता कर ले.
  • आधार कार्ड नंबर नहीं पता है तो नाम और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • कोई भी मोबाइल नंबर नई चलेगा आधार कार्ड रजिस्टर्ड चाहिए.
  • आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल आईडी से भी काम हो सकता है.
  • अपना आधार कार्ड कुच्छ समय के लिए लॉक कर सकते है ऑनलाइन.
  • आप चाहे तो आधार कार्ड गुम से सम्बंधित FIR भी कर सकते है लेकिन यह करना जरुरी नहीं है.
  • किसी को भी आधार OTP या अपना फिंगरप्रिंट न दे ऑथेंटिकेशन के लिए.

आप ऊपर दिए गए निर्देश का पालन करे और अपना नया आधार कार्ड निकाल ले ऑनलाइन. आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस अनिवार्य है आधार निकालने के लिए, इसलिए यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.

आधार कार्ड खो गया है कैसे निकाले या बनाय

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  2. Aadhar Number को सेलेक्ट करे.
  3. अपना पूरा नाम इंटर करे.
  4. आधार कार्ड में जो फ़ोन नंबर चढ़ा है वही भरे.
  5. आप चाहे तो ईमेल आईडी भी दे सकते है मोबाइल नंबर के जगह.
  6. सही से कैप्चा कोड भरे.
  7. “Send OTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  8. दिए गए मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर 6 अंक का OTP जायेगा.
  9. ओटीपी इंटर करे और “Submit” पर क्लीक करे.
  10. आपके मोबाइल नंबर पर आपका 12 अंक का आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
  11. अब, इस ई-आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  12. 12-Digit आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  13. कैप्चा कोड भरे और Send OTP पर क्लीक करे.
  14. ओटीपी भरे और “Verify & Download” पर क्लीक करे.
  15. कुच्छ सेकंड में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
  16. हो गया, आपका आधार कार्ड निकल गया है.

अगर, आपको अपना आधार नंबर पहले से पता है तो आप डायरेक्ट स्टेप नंबर 11 से शुरू कर सकते हैं. डाउनलोड किया हुवा आधार पूरी तरह से मान्य है और इसका एक कार्ड  भी बनवा सकते है. वैसे UIDAI ने दो सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम आधार रीप्रिंट और आधार PVC है. आप इनमे से कोई एक सर्विस का उपयोग करके ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा मंगवा सकते है.

ध्यान रहे ई- आधार फाइल पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है. आधार कार्ड पीडीऍफ़ पासवर्ड 8 अंक का होता है जिसमे पहला चार नाम होता है कैपिटल लेटर में और अंतिम चार जन्म वर्ष होता है. यदि आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में एम आधार ऐप इनस्टॉल कर ले. इस आधार ऐप के द्वारा आप मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड जो खो गया है निकाल सकते है.

आधार कार्ड खो गया है नंबर याद नहीं है मोबाइल से कैसे निकाले

  1. मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App इनस्टॉल करे.
  2. एम आधार ऐप खोले और लॉगिन करे.
  3. All Services सेक्शन के अंतर्गत Retrieve EID/UID पर क्लीक करे.
  4. Aadhar Number (UID) ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  5. अपना फुल नाम टाइप करे.
  6. मोबाइल नंबर को चुने I want to retrieve using के निचे.
  7. आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर भरे.
  8. कॅप्टचा कोड भरे और Request OTP करे.
  9. प्राप्त ओटीपी भरे और Verify करे.
  10. अब, आपके मोबाइल फ़ोन स्क्रीन पर 12 अंक का आधार नंबर प्रिंट होगा.
  11. याद से अपना आधार नंबर सेव कर ले.
  12. इस आधार कार्ड नंबर के द्वारा आप ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं और आधार PVC कार्ड भी आर्डर कर सकते हैं.

ऊपर दिए प्रक्रिया को आप फॉलो करके आसानी से मोबाइल फ़ोन से आधार नंबर जो याद नहीं है (Aadhar Number Not Remembered) निकाल सकते हैं. एम आधार ऐप का उपयोग आप तभी कर सकते जब आपके पास एक स्मार्टफोन है. सामन्य फ़ोन पर यह आधार कार्ड मोबाइल ऐप नहीं चलेगा.

Aadhar Card Lost कैसे निकाले UIDAI कस्टमर नंबर पर कॉल करके

  1. अपने फ़ोन में कॉलर ऐप लॉन्च करे.
  2. UIDAI कस्टमर केयर नंबर: 1947 डायल करे.
  3. अपना भाषा चुने: हिंदी या इंग्लिश.
  4. अब, नंबर 3 डायल करें और फिर 9.
  5. आपका कॉल आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट किया जाएगा.
  6. आधार लाइव एजेंट से अपना आधार नंबर जो खो गया है निकालने के लिए बोले.
  7. अपना पूरा नाम, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें.
  8. अन्य जानकरी लाइव एजेंट को प्रदान करे.
  9. अंतिम में, आपका गुम आधार नंबर निकाल के आपको दे दिया जाएगा.
  10. आधार लाइव एजेंट आपकी पूरी मदद करेगी आपका लॉस्ट आधार कार्ड पता करने में.

आशा करता हूँ की आपको अब समझ में आ गया होगा की आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना है. आप इस आर्टिकल में दिए गय तीनो मेथड में से कोई एक तरीका को फॉलो करके आधार निकाल सकते हैं जो खो गया है या गुम.

यह सब भी पढ़े:

सामन्य प्रश्न (FAQs)

Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale?

ऐसा अक्सर होता है की आधार कार्ड खो गया है और नंबर याद नहीं है, इसके उपाय काफी सरल है आपको बस UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और इस लेख में दिए गे मेथड का पालन करना है. आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा भी गुम हुवा आधार कार्ड निकाल सकते हैं जिसकी प्रक्रिया भी इस पोस्ट में बताई गई है अच्छी तरह से.

क्या आधार कार्ड खो जाने पर कंप्लेंट करना अनिवार्य है?

नहीं आधार कार्ड खो जाने पर कंप्लेंट या रिपोर्ट दर्ज करवाना अनिवार्य नहीं है लेकिन सिक्योरिटी के लिए उसे कुच्छ समय के लिए ब्लॉक कर सकते ताकि उसका कोई दुरपयोग न हो सके. जब आपका खोया हुवा आधार कार्ड मिल जाय या नया कॉपी आपके आपका पास आ जय तो उसे अनब्लॉक कर दें.

आधार कार्ड खो जाने पर कंप्लेंट कैसे करना है?

आधार कार्ड खो जाने पर आप दो तरीके से कंप्लेंट फाइल कर सकते हैं, पहला है UIDAI Helpline Number 1947 पर कॉल करके और दूसरा तरीका है ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल पर कंप्लेंट दर्ज करवाके.

क्या गुम हुवा आधार कार्ड नाम से निकल सकता है?

हाँ, गुम हुवा आधार कार्ड आसानी से नाम के द्वारा निकाला जा सकता है यदि आपके पास आधार कार्डधारी का नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी उपलब्ध हो. इस कार्य को पूरा करने के लिए आपको UIDAI के Retrieve Lost Aadhar सेक्शन में जाना होगा और आवश्यक जानकारी देना होगा.

Last Updated on 3 January 2024

View Comments (61)

    • यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको उसे ऑनलाइन निकलना है तो इस पोस्ट को पढ़े

      • Gi ha sir meri bhi wife aadhar card kho gya hai lekin problam ye hai ki muhje na to aadhar no. Pta hai or na hi mobile no. mere pass hai mai kya kru plz sir help me.....!!

        • नजदीकी आधार सेंटर जायँ और सही जानकारी के लिए

      • मेरा आधार कार्ड खो गया है कृपया मुझे आधार कार्ड निकलवाना है ऑनलाइन कैसे निकलेगा बताइए

  • आधार कार्ड खो गया कोई पुरूफ नहीं है मोबाइल नंबर भी लिख नहीं है सीगलप्रिट नही लग रहा है नाम भी सही नहीं बता है नया बनाने पर रिजेक्ट हो रहा है

    • आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ

      • आधार कार्ड गुम हो गया तो पोस्ट को पढ़े और निकाल ले

        • मेरा आधार कार्ड खो गया है कृपया मुझे निकाल कर के भेजे

          • आपको खुद से निकालना होगा इस पोस्ट में दिए गय मेथड को फॉलो करके

        • आधार खो जाने के बाद क्या करना है बताया गया इस लेख में

          • तप फिर से निकाल लीजिये इस पोस्ट में दिए गय मेथड को फॉलो करके

    • यही मैंने समझाया है इस आर्टिकल में, कृपया पूरा पढ़े

    • आधार कार्ड बार बार नहीं बनता आप ऑनलाइन UIDAI के साइट से स्टेटस चेक करे

  • Aadhaar card pehle se bana hua hai lekin woh kho gya hai aur additional details bhi nhi hai toh kya dubara Aadhaar card ban skta hai

    • आधार नंबर पता है तो UIDAI के साइट से आधार PVC कार्ड आर्डर कर सकते हैं

      • Mere fufa hi ka aadhar card kho gaya hai kisi aur ka mobile number that ab us bande ka number malum nahi hai kisi solution hai kya

        • नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ और फिंगरप्रिंट से आधार निकालवा ले

  • Bhayya meri chachi ka adadhar nhi milraha new kaise nikle mobile no bhi nhi pata our adahar mo bhi nhi pata ab kya kre kuch advise de bhot preshni horahi he

    • आधार नंबर पता है तो UIDAI के साइट से ऑनलाइन आधार लेटर प्रिंट सर्विस के द्वारा नया आधार लेटर के लिए कर सकते हैं. इसका चार्ज 50 रूपए हैं.