Aadhar Card Machine Price 2024: क्या आप आधार का काम शुरू करने वाले हैं और मशीन लेने के लिए सोच रहें? यदि, हाँ तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड बनाने वाली मशीन (Aadhar Card Enrolment Machine) के बारे में सब कुच्छ बताया जायेगा जैसे कीमत (Best Price), कौन-सा ख़रीदे (Model/Brand), कहाँ से ख़रीदे (ऑनलाइन या ऑफलाइन ) आदि. Aadhar Kit Price In CSC पूरी जानकारी के साथ बताई जायेगी इस पोस्ट में इसलिए CSC आधार कार्ड मशीन के बारे में सब कुच्छ समझने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.
यह बात जान ले की आधार कार्ड एनरोलमेंट मशीन और आधार कार्ड करेक्शन मशीन वही (Same) है. एक आधार कार्ड मशीन फुल किट से सब आधार का काम किया जा सकता है जैसे नया आधार एनरोलमेंट, आधार कार्ड करेक्शन/अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट, आधार कार्ड फोटो चेंज, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करना, आधार कार्ड एड्रेस अपडेट, आदि सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं.
चलिए, अब हम संछिप्त में जानते हैं की आधार कार्ड बनाने के लिए कौन-सी मशीन के जरुरत पड़ेगी और उनका क्या प्राइस पड़ेगा. लेकिन, आधार मशीन लेने से पहले आप यह सुनिश्चित करले की आपके पास निचे दिए सारे चीज हैं:
- आधार सेंटर
- आधार एनरोलमेंट एजेंसी
- आधार क्रेडिशनल फाइल
- NSEIT आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट
ऊपर दिए गए Aadhar Machine आवश्यकता को देखे और फिर आधार एनरोलमेंट किट लेने के लिए सोचे क्यूंकि बिना आधार क्रेडेंशियल फाइल और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के Aadhar Card Banane Wala Machine कोई काम का नहीं होगा.
आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या मशीन चाहिए और उनके प्राइस
आधार कार्ड एनरोलमेंट और करेक्शन में एक मशीन नहीं बल्कि पूरी आधार किट की जरुरत पड़ती है. सबका कीमत अलग-अलग होता है और आपको आसानी से ऑनलइन और ऑफलाइन मार्किट में मिल जायेगा.
आप चाहे तो एक बार में पूरा आधार मशीन किट ले सकते हैं या एक-एक करके ले अलग-अलग जगह से भी ले सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपके पास टेक्निकल ज्ञान होना चाहिए. अगर, आपके पास टेक्निकल नॉलेज नहीं और कंप्यूटर/लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से सम्बंधित कुच्छ भी समझ नहीं आता है तो चिंता न करे क्यूंकि इस पोस्ट में पूरी बेस्ट आवशयक आधार कार्ड किट मशीन लिस्ट दी जाएगी.
Aadhar Card Machine Full Kit List 2024:
- लैपटॉप/कंप्यूटर (Laptop).
- प्रिंटर (Printer).
- स्कैनर (Scanner).
- आईरिस स्कैनर (IRIS Scanner).
- फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner).
- ज़ेरॉक्स मशीन.
- वेब कैमरा (Web Camera).
- पोर्टेबल टेबल लैंप (Lamp).
- जीपीएस डिवाइस (GPS Device)
- माउस (Mouse)
- USB Hub
- एक्सटेंशन बोर्ड
- मोरफो फिंगरप्रिंट डिवाइस
आधार कार्ड बनाने के लिए बेस्ट 10 लैपटॉप्स:
- Asus Vivobook 14 Laptop (Price- Rs 33,990, Specs- Core i3 10th Gen, 8GB RAM & 512GB SSD, Windows 11) CLICK HERE TO BUY
- Lenovo IdeaPad 3 15ITL05 Laptop (Price- Rs 39, 520, Specs- Intel Core i3 11th Gen, 8GB RAM & 512 SSD, WIN 11, Full HD) CLICK HERE TO BUY
- HP 15s-fq2673TU Laptop (Price- Rs 43, 490, Specs- Intel Core i3 11th Gen, 8GB RAM & 512 SSD, WIN 11, Full HD) CLICK HERE TO BUY
- Asus Vivobook 14 Laptop (Price- Rs 43,990, Specs- Core i5 11th Gen, 8GB RAM & 256GB SSD, Windows 11) CLICK HERE TO BUY
- Dell Inspiron 3511 Laptop (Price- Rs 40, 490, Specs- Intel Core i3 11th Gen, 8GB RAM & 512 SSD, WIN 11, Full HD) CLICK HERE TO BUY
- Lenovo IdeaPad 3 15IAU7 Laptop (Price- Rs 57, 490, Specs- Intel Core i5 12th Gen, 8GB RAM & 512 SSD, WIN 11) CLICK HERE TO BUY
- RedmiBook 15 Pro Laptop (Price- Rs 44, 990, Specs- Intel Core i5 11th Gen, 8GB RAM & 512 SSD, WIN 11) CLICK HERE TO BUY
- Mi Notebook Pro XMA2006-FN (Price- Rs 54,990, Specs- Intel Core i5 10th Gen, 8GB RAM & 256GB SSD, QHD+IPS Display) CLICK HERE TO BUY
- Dell Windows Inspiron 3515 Laptop (Price- Rs 42,999, Specs- AMD Ryzen 5, 8GB RAM & 512 GB SSD, Win 11) CLICK HERE TO BUY
- Honor MagicBook X 15 Laptop (Price- Rs 40,990, Specs- Intel Core i5 10th Gen, 8GB RAM & 512GB SSD, WIN11) CLICK HERE TO BUY
यह सब आधार कार्ड बनाने या आधार सेंटर का सारा काम करने के लिए Best 10 Laptop है जो आपको ऑनलाइन Amazon वेबसाइट पवार Discounted Rate पर मिल जाएंगे. अमेज़न ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट पर आपको 7 से 10 दिन का Easy Return का भी सर्विस मिलेगा. आप चाहे तो एक बार ऑफलाइन मार्किट में लैपटॉप का रेट भी पता कर सकते हैं बेस्ट वैल्यू जान ने के लिए.
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए बेस्ट फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग डिवाइस LIST:
आधार कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर Price Range Rs 3000 से शुरू होकर Rs 30000 तक जाती है.
- Cogent 3M Fingerprint Scanner. CLICK HERE TO BUY
- Cogent 3M IRIS Scanner. CLICK HERE TO BUY
- Morpho Ten Fingerprint Scanner.
- Morpho IRIS Scanner.
- Morpho MSO 1300 E3 (Single Fingerprint Scanner). CLICK HERE TO BUY
- Aadhar Enrollment Kit. CLICK HERE TO BUY
- Suprema Aadhar Kit.
आधार कार्ड बनाने में अन्य लगनी वाली उपकरणें (Other Devices)
- Epson L3211 (Print/Scan/Xerox) Price- Rs 13,119. [Aadhar Card Printer Online] BUY HERE
- Canon PIXMA G2012 All-in-One Multi-function Colour printer (Price- Rs 18,900) BUY HERE
- Logitech HD Webcam C270 (Price- Rs 1700) BUY HERE
- Zebronics ZEP-Crystal Pure Webcam (Price- Rs 869) BUY HERE
- HP W200 Webcam (Price- Rs 1494) BUY HERE
- Zebronics 150HB High Speed 4 Port USB HUB (Price- Rs 321) BUY HERE
- Quantum QHM 6660 USB HUB (Price- Rs 219) BUY HERE
- Dell WM118 Wireless Mouse (Price- Rs 569) BUY HERE
- Zebronics Zeb-Jaguar Wireless Mouse (Price-Rs399) BUY HERE
- Portronics Toad 23 Wireless touch mouse (Price- Rs 349) BUY HERE
- Wipro Northwest 6A Four-Way Extension Board (Price- Rs 399) BUY HERE
- Anchor By Panasonic 22066 6A Spike Guard With 4 Socket (Price- Rs 560) BUY HERE
- SYSKA Ssk-Tl-8602L Easyglow 4W Led Table Lamp (Price- Rs 600) BUY HERE
- HITEC POINT USB GPS Device Radium Receiver Box AADHAAR/CSC Center के लिए (Price- Rs 2499) BUY HERE
ऊपर दिए गए आधार कार्ड एनरोलमेंट मशीन किट लिस्ट में से आप कोई भी डिवाइस ले सकते हैं बिना संकोच के क्यूंकि वे सब बेस्ट है. आपको आने वाले समय में कोई अपग्रेड भी नहीं करना होगा. रहा बात की बेस्ट प्राइस में सब उपकरण कैसे मिलेगा तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अच्छि तरह से पता कर ले सबसे अच्छी प्राइसिंग में सरकारी आधार कार्ड मशीन लेने के लिए. वैसे आपको ऑनलाइन में Aadhar Kit Price कम मिलेगा ज्यादातर ऑफलाइन मार्किट के मुताबिक.
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन कितने की आती है?
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर की जरुरत पड़ती है जो Rs 3000 से लेकर Rs 5000 के Price Range आ जाती है.
यह सब जरूर पढ़े:
यह भी बात जाना ले की आधार कार्ड करेक्शन मशीन सर्कार नहीं देती है, आपको अपने पैसे से लेना पड़ेगा और फिर UIDAI के द्वारा रेजिस्टरड करवाना पड़ेगा. इसलिए ऐसा कोई सरकारी आधार कार्ड मशीन नहीं होता है जो आप सोचते हैं. आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल समझ में आया होगा और अच्छा लगा होगा. अगर, आपको किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट जरूर करे.
NSEIT certificate chahiye new center kholna hai process bataye kay kya chahiye
nseit सर्टिफिकेट के लिए एग्जाम के लिए आवेदन करे और पास करे, सेंटर खोलने की भी प्रक्रिया आपको इस साइट पर पब्लिश्ड मिल जायेगी
Sabse Kum keemat ka printer kaun sa hai
epson का आपको 10,000 से 12,000 के बिच में अच्छा प्रिंटर मिल जायेगा
Mujhe chaiye sabhi macine aadhar center kholne ke liye
ऑनलाइन या जहाँ मिलता है वहां से खरीद ले
mere pas lenovo ka laptop hai kya yah kam karega?
लैपटॉप के ब्रांड पर निर्भर नै करता बल्कि स्पेसिफिकेशन मायने रखता है
5 साल के उपर आधार के लिए कौन सा परीक्छा पास करना पड़ेगा।
NSEIT एग्जाम करवाती है जसिको पास करने के बाद आपको सुपरवाइजर और चाइल्ड ऑपरेटर की सर्टिफिकेट देती है
Sir nseit certificate milne ke baad block me adhar ka kaam kaise kare
आप एक ओपेरटर की तरह काम कर सकते है, इसके लिए आपको आधार सेंटर चालक से बात करना होगा
Please send NSEIT exam salabous
NSEIT के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा