how to lock or unlock aadhar card in hindi

आधार कार्ड नंबर लॉक/अनलॉक कैसे करे ऑनलाइन 2024

Aadhar Card Lock/Unlock 2024: आधार कार्ड इंडिया में हर जगह मान्य हो अनिवार्य हो गया है. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी है. यदि आपको लगता है की कोई आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग कर सकता है या अपने मर्जी से कुच्छ समय के लिए लॉक करना चाहते हैं सुरक्षा उद्देश्य से तो आधार लॉक ऑनलाइन कर सकते हैं. बाद में अपने मर्जी से जब मन चाहे आधार अनलॉक भी कर सकते हैं.

यही कारन है की आधार कार्ड के दुरूपयोग का भी डर लगा रहता है. इसलिए, इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप अपना Aadhar Card Block/Unblock Kaise Kare वो भी घर बैठे ऑनलाइन फ्री में. आधार कार्ड लॉक अनलॉक करने की प्रक्रिया काफी सरल है और तुरंत हो जाता है.

आधार लॉक अनलॉक के लिए क्या चाहिए:

आधार कार्ड लॉक और अनलॉक सर्विस क्या है?

यह सर्विस का उपयोग करके आप अपना आधार कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक ऑनलाइन कर सकते है. आधार नंबर को ब्लॉक करने के बाद आप ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएंग। इसका, मतलब यह की आप अपना आधार को उपयोग कोई भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए नहीं कर पाएंगे. अगर, आप आधार को यूज़ करना चाहता है तो पहले अनलॉक कर ले या आधार नंबर के जगह वर्चुअल आईडी नंबर का उपयोग करें.

Aadhar Card Lock Kaise Kare Online

आधार कार्ड को लॉक (Block) करने के लिए दो तरीके है. पहला UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा और दूसरा मोबाइल फ़ोन के द्वारा. आप चाहे तो mAadhar App का भी यूज़ करके भी यह सर्विस का लाभ उठा सकते है. आधार कार्ड लॉक कैसे करना है ऑनलाइन वर्चुअल आईडी से जान ने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/lock-unlock-aadhaar
  2. पेज के निचे जायँ और Next पर क्लीक कर दें.
  3. “Lock Aadhar” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.block-lock-aadhar-card-online
  4. अपना 16 अंक का वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
  5. पूरा नाम और पिन कोड भरे. [वही जानकारी दे जो आधार कार्ड में है ]
  6.  अंतिम में, Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करें.
  7. आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे 6 डिजिट का OTP जायेगा.
  8. अब, एक नया पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और OTP भरे.
  9. सही से OTP भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लीक करे.
  10. अब, “I understand…” ऑप्शन को टिक मार्क करे.
  11. अंतिम में, Next करे.
  12. बधाई ही, आपका आधार सफलतापूर्वक लॉक हो चूका है.

Aadhar Card Unlock Kaise Karen Online

यदि आपने आधार कार्ड लॉक कर दिया है तो आधार अनलॉक (Unblock) करना जरुरी है उसे उपयोग में लाने के लिए. ध्यान रखें, VID नंबर जरूरी है आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए, इलसिए पहले अपना वर्चुअल आईडी नंबर जेनरेट करले. आधार अनलॉक ऑनलाइन कैसे करें जान ने के लिए निचे पढ़े:

  1. इस लिंक को खोले: https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock
  2. “Unlock Aadhaar” ऑप्शन को सलेक्ट करे.
  3. अपना 16 अंक का VID नंबर भरे.unblock-unlock-aadhar-card-online
  4. Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
  5. अब, OTP भरे और “SUBMIT” पर क्लीक करें.
  6. आवश्यक अनुसार Unlock Option को सेलेक्ट करे और Next करे.
  7. बधाई हो, आपका आधार सफलतापूर्वक अनलॉक हो चूका है.

वैसे, आधार को अनलॉक करने  के लिए दोबारा वही सेम लिंक पर जाना जिसके द्वारा हमने पहले आधार ब्लॉक करना सीखे थे. आधार कार्ड अनब्लॉक हो जाने के बाद आप फिर से अपना आधार नंबर हर जगह यूज़ कर पाएंगे.

आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करे SMS भेज के

स्मार्टफोन या सिंपल कीपैड फ़ोन से  SMS के द्वारा आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.  इसके लिए, निचे दिए गए SMS Format में मैसेज करें.

आधार लॉक/ब्लॉक करने के लिए SMS

आपको दो बार SMS भेजना है:

  1. GETOTP<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक.
  2. LOCKUID<SPACE>आधार नंबर का अंतिम 4 अंक<SPACE>6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद.

आधार अनलॉक/अनब्लॉक करने के लिए SMS

इसमें भी दो बार SMS भेजना है:

  1. GETOTP<SPACE>वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक.
  2. UNLOCKUID<SPACE>Virtual ID का अंतिम 10 अंक<SPACE>6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद.

Aadhar Card Lock/Unlock मोबाइल फ़ोन पर कैसे करे

  1. अपने स्मार्टफोन पर mAadhar App इनस्टॉल करे.
  2. एम आधार ऐप को लॉन्च करे.
  3. मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  4. Register My Aadhar पर क्लिक करे और पासवर्ड सेट करे.
  5. अपना आधार कार्ड ऐड करे.
  6. आधार नंबर जोड़ने के बाद My Services सेक्शन में जायँ.
  7. Aadhar Lock पर क्लीक करे.
  8. फिर से Lock Aadhar पर क्लिक करे.
  9. आधार नंबर जानकारी और OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
  10. ओटीपी सबमिट करने के बाद आधार लॉक कर दिया जाएगा.
  11. अब, लॉक्ड आधार को अनलॉक करने के लिए दोबारा Aadhar Lock को खोले.
  12. इस बार Unlock Aadhar ऑप्शन दिखेगा, यहाँ क्लीक करे.
  13. अपना आधार वर्चुअल आईडी नंबर दे और ओटीपी मँगवाय.
  14. अंतिम में, OTP सबमिट करे और आधार अनलॉक कर ले.

इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकते हैं ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से या mAadhar App के द्वारा मुफ्त में.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक कैसे करे

चलिए दोस्तों, यह पोस्ट यहीं अंत होता है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसान तरीके से आधार को लॉक और अनलॉक कर पाएंगे. आप चाहे तो आधार का बायोमेट्रिक फीचर भी बंद कर सकते है UIDAI के साइट से. अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है आधार कार्ड लॉक या अनलॉक करने में तो कमेंट करना न भूले.

4 Comments

  1. Ayub ali 12 November 2021
    • tony 13 November 2021
  2. Durgesh Kumar gupta 20 February 2022
    • tony 25 February 2022

Leave a Reply