How To Know How Many Bank Accounts Are Linked With Aadhaar card In Hindi 2025: क्या आपके पास एक से अधिक बैंक खाता है और आप पता करना चाहते हैं की आपके आधार कार्ड से कितने बैंक खाता लिंक है? यदि ऐसा है तो आप सही जगह आय है, इस लेख में आपको आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक जान ने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाया जाएगा।
ऐसा अक्सर होता है की हमे पता नहीं होता की हमारे पास कितने बैंक खाता है और यदि उसमे आधार नंबर जुड़ा हुवा है तो यह आसानी से ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के द्वारा पता लगाया जा सकता है। यह जानकारी हमें जरूर पता होना चाहिए की कितने बैंक खाता में आधार KYC हो चूका है और आधार से लिंक्ड है क्यूंकि आधार नंबर के द्वारा पैसा नहीं निकाला जा सकता है।
ऐसा भी हो सकता है की आपका आधार कार्ड से कोई फर्जी बैंक अकाउंट लिंक होगा या आपको उस बैंक खाते की कोई जानकारी भी न हो, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप ढूंढ सके की आपके आधार नंबर से कितने बैंक अकाउंट लिंक है।
आधार कार्ड बैंक लिंक स्तिथि देखने के लिए क्या चाहिए (How To Check How Many Banks I have Linked With Aadhar)
- आधार कार्ड नंबर
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन
आधार कार्ड से कितने बैंक खाता लिंक है कैसे पता करे ऑनलाइन
आपका आधार कार्ड कितने बैंक खातों से जुड़ा है, ऐसे जानिए:
Step 1: UIDAI वेबसाइट के myaadhaar पोर्टल पर जायँ: myaadhaar.uidai.gov.in
Step 2: Login ऑप्शन पर क्लीक करना है और अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरकर “Send OTP” पर क्लीक करना है।
Step 3: Enter OTP के जगह पर प्राप्त ओटीपी भरे और “Login” बटन पर क्लीक कर दें।
Step 4: Services सेक्शन में Bank Linking Status का ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर क्लीक करना है।
Step 5: अब, दिए गए निर्देश को पढ़े और आगे बढे।
Step 6: अंतिम में, आपके आधार कार्ड नंबर से जितने बैंक अकाउंट लिंक्ड है कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा Linked Bank Name के साथ।
ध्यान दें: UIDAI ने फिलहाल यह ऑनलाइन आधार बैंक लिंक स्टेटस स्तिथि देखने की सर्विस को बंद रखा है, इसलिए आप तब तक मोबाइल फ़ोन ऐप mAadhar App का उपयोग करके यह पता लगा सकते हैं और इसकी जानकरी भी निचे दी गई है।
आधार से कितने बैंक खाते है लिंक कैसे जाने मोबाइल ऐप के द्वारा
मोबाइल फ़ोन के द्वारा आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट है लिंक पता करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:
- अपना मोबाइल फ़ोन ले और उसमे mAadhaar mobile App इनस्टॉल करे।
- एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे।
- Check Request Status सेक्शन में जायँ।
- “Aadhaar-Bank Acc Link Status” पर क्लीक करना है।
- अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरे।
- Security Captcha भरना है और “Request OTP” पर क्लीक करना है।
- आया हुवा ओटीपी को इंटर करे और “Verify” करे।
- मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज लोड होगा ।
- यहाँ पर Bank Link Status, Bank Linking Date और Bank Name भी दिखाया जाएगा।
इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन पर Aadhar से कितने Bank Account Link है Check कर सकते हैं वो भी बिना कोई शुल्क दिए।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे पता करे
Aadhar Card Se Bank Account की जानकारी पता करने के लिए आपको ऊपर दिया गए मेथड को फॉलो करना होगा जिसके फलस्वरूप आप जान पाएंगे की आपके आधार कार्ड से कौन सा बैंक लिंक है और उसका नाम क्या है. बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस और बैंक का नाम के अलावा आपको और जानकारी नहीं दी जायेगी।
यह लेख भी जरूर पढ़े: आधार कार्ड से कितने सिम चालू है पता कैसे करे
आशा करता हूँ की आपको यह लेख समझ में आया होगा की आधार कार्ड किन-किन बैंक अकाउंट से लिंक है पता करने के कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर (FAQs)
आधार कार्ड किस किस बैंक से लिंक है कैसे पता करे?
आपका आधार कार्ड किस-किस बैंक से लिंक है पता लगाने के लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप mAadhar का उपयोग करना होगा, पूरी प्रक्रिया इस लेख में मिल जायेगी।
आधार कार्ड से कैसे पता करे कितने बैंक अकाउंट है?
आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट है पता करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और ओटीपी जो आधार रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जाता है देना पड़ेगा UIDAI के वेबसाइट पर या mAadhar App में।
एक आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?
आप एक आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, इसमें कोई सिमा नहीं लगाई गई है। आपके हर एक बैंक खाता में आपका हीं आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर चढ़ा होगा।