find-how-many-sims-are-registered-with-my-aadhaar-card-in-hindi

आधार कार्ड से कितने सिम चालू है या लिंक कैसे पता करे ऑनलाइन 2025

How To Know How Many Sims Are Active or Linked With Aadhar Card Online In Hindi 2025

क्या आप भी जानना नहीं चाहते हैं कि आपके एक आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं और उपयोग किए जा रहे हैं? यदि ऐसा है, तो आप सही जगह आए हैं। इस लेख में मैं आपको आधार कार्ड पर कितने सिम हैं, पता करने की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा ताकि आप यह सुनिश्चित कर लें कि जो भी सिम है, वह आपके आधार से लिंक है या नहीं।

आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं, चेक करना काफी सरल है क्योंकि Aadhar SIM Link चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो चुकी है। आधार कार्ड पर कितने सिम जारी हैं, पता करने के लिए भारतीय सरकार ने एक अलग से सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है।

पोर्टल का नाम TAF COP CONSUMER PORTAL (Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection) है। इस सर्विस के द्वारा आप पता कर पाएंगे कि आपके नाम से कितने सिम कनेक्शन लिए गए हैं और उनमें किसका आधार नंबर लिंक्ड है।

आजकल जितने भी नए SIM card या E-SIM लिए जा रहे हैं, वो Aadhar Card के द्वारा हीं Activate किए जाते हैं। इसलिए यह चेक करना आवश्यक पड़ जाता है कि कहीं किसी ने बिना मर्जी से आपके आधार नंबर से नया सिम जारी कर लिया है या नहीं।

यदि नहीं किया गया है, तो आप सुरक्षित हैं और ऐसा हुआ है, तो आपको पास नीचे दिए गए निर्देश को फॉलो करके वह सिम को Deactivate करवाना होगा ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। चलिए, सिम आधार नंबर लिंक चेक करना सीखते हैं।

Aadhar Se Kitne SIM Chalu Hai पता लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • सिम मोबाइल नंबर
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • स्मार्टफोन या मोबाइल फ़ोन से भी चेक कर सकते हैं

मेरे आधार पर कितने सिम हैं, जानने के लिए आपके पास ऊपर दी गई आवश्यकताएं होनी चाहिए।

Aadhar Card Se Kitne SIM Chalu Hai Kaise Pata Kare Check Online

आधार कार्ड से कुल कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, चेक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें:

Step 1:  आपको TAF COP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है: CLICK HERE

Step 2: 10 digit Mobile Number के जगह आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसके बारे में पता करना है कि किसके आधार नंबर से लिंक है।enter-otp-to-check-aadhar-sim-link-status-online

Step 3: मोबाइल नंबर भरने के बाद Captcha Code भरना है और Validate Captcha पर क्लिक करना है।

Step 4: अब, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त हुआ OTP को इंटर करें और “Login” ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 5: अंतिम में, आपको एक नए वेब पेज पर ले जाया जाएगा, यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर से जितने भी सिम कार्ड चालू हैं, लिस्ट में दिखाए जाएंगे।aadhar-linked-mobile-numbers-list-with-names

यदि ऐसा होता है कि कोई मोबाइल नंबर जो लिस्टेड है पर आपके द्वारा चालू नहीं की गई है या आपके पास इस मोबाइल नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो उस मोबाइल नंबर को Select कर लें और “Not My Number” पर क्लिक करके “Report” कर दें।

Step 6: Review के पश्चात जो मोबाइल नंबर आपके द्वारा चालू नहीं किया गया है या आपके पास उसका Access नहीं है, वो बंद (Deactivate) हो जाएगा।

इस प्रकार, आप आधार कार्ड के द्वारा जितने भी फोन नंबर चल रहे हैं, इस सरकारी पोर्टल पर सरलता से पता लगा सकते हैं, वह भी बिना कोई शुल्क दिए।

यह बात ध्यान रखें कि फिलहाल, यह सरकारी सुविधा केवल कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, लद्दाख (लेह), तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के लिए उपलब्ध है। यदि आप इनमें से किसी राज्य में नहीं रहते हैं, तो आपको इंतजार करना होगा।

आधार कार्ड से कितने सिम लिंक है कैसे पता करे मोबाइल फ़ोन पर

मोबाइल फोन से आधार नंबर से कितने सिम लिंक या चालू हैं, पता करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें:

  1. अपने मोबाइल फोन लें और क्रोम वेब ब्राउज़र चालू करें।
  2. सेटिंग्स में जाएं और डेस्कटॉप मोड चालू कर दें।
  3. अब, क्रोम ब्राउज़र में TAFCOP पोर्टल पर जाएं, जैसा कि लिंक ऊपर दिया हुआ है।
  4. अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड भरें और “Validate Captcha” पर क्लिक कर दें।
  5. प्राप्त हुआ ओटीपी भरें और लॉगिन करें।
  6. आपको आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों की सूची दिखेगी।
  7. ध्यान से सभी मोबाइल नंबर चेक कर लें कि वे सभी सिम आपने ही इशू किए हैं और उन सिम के बारे में आपको पूरी जानकारी है।
  8. यदि आपको कोई संदेह है या आपके पास उस सिम का कोई एक्सेस/स्वामित्व नहीं है, तो उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर लें।
  9. मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करने के बाद “Not My Number” ऑप्शन को भी चुन लें।
  10. अंत में, रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  11. बधाई हो! आपने मोबाइल फोन पर अपना आधार कार्ड से खरीदा हुआ सिम पता कर लिया है।

इस प्रकार आप घर बैठे स्मार्टफोन के द्वारा आधार कार्ड से कितने सिम सक्रिय हैं, चेक कर पाएंगे, वो भी मुफ्त में। इस विषय पर अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर को अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़े: आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करे

FAQs

मेरे आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत हैं?

आपके आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत हैं, यह पता लगाने के लिए आपको TAF COP कंज्यूमर पोर्टल पर जाना है और इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ना होगा और उनका पालन करना पड़ेगा।

आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहे हैं?

आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं, चेक करने के लिए इस पोस्ट में दिए गए निर्देश का पालन करना पड़ेगा ताकि घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी निकाल पाएँ।

आधार कार्ड से कितने सिम खरीदे या निकाले जा सकते हैं?

आप एक आधार कार्ड से कुल 9 SIM खरीद सकते हैं, इसका सरल मतलब यह है कि एक आधार नंबर से आप 9 मोबाइल नंबर चला सकते हैं।

Taf Cop Consumer Portal क्या है?

Taf Cop Consumer Portal एक वेबसाइट है जहाँ आप जाकर यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कुल कितनी सिम चालू हैं और आप चाहें तो किसी नंबर को बंद भी करवा सकते हैं रिपोर्ट करके।

2 Comments

  1. Vinit saroj 30 September 2023
    • tony 2 October 2023

Leave a Reply