आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन | Aadhar Number Se PAN Number Kaise Nikale | आधार से पैन कार्ड प्रिंट कैसे करे
क्या आपका पैन कार्ड खो गया है और पुराना ही चूका है? यदी, हाँ तो इसे पोस्ट को पढ़े अगर आप दोबारा ऑनलाइन आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं. अब, आप तुरंत ऑनलाइन इनकम टैक्स के ऑफिसियल साइट से e Pan निकाल सकते हैं आधार कार्ड नंबर के द्वारा. आप कही तो मोबाइल नंबर से भी पैन कार्ड निकाल सकते हैं.
कुल तीन साइट हैं जैसे इनकम टैक्स, NSDL और UTI जसिके द्वारा आप ऑनलाइन अपना e PAN Card Download Aadhar Card Se कर सकते हैं घर बैठे. मैं आपको हर एक वेबसाइट से कैसे पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है बताऊँगा, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए.
आधार नंबर से पैन कार्ड निकालने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड नंबर.
- आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर.
- कंप्यूटर/लैपटॉप.
- नेट पैक.
आधार नंबर आवश्यक है ऑनलाइन इनकम टैक्स के साइट से डाउनलोड करने के लिए. यदि आपका आधार नंबर खो गया है तो पहले UIDAI के साइट से e Aadhar PDF Download कर ले. ध्यान रहे की ऑनलाइन आधार निकालने के लिए आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर अनिवार्य है OTP वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए पहले पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale Online
- इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- Quick Links सेक्शन के निचे Instant E-PAN Card पर क्लीक करे.
- “Download PAN” बॉक्स के निचे Continue बटन पर क्लीक करे.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर भरे.
- आधार कार्ड नंबर टाइप करने के बाद Continue करे.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6-Digit का OTP भेजा जाएगा.
- प्राप्त ओटीपी इंटर करे और Continue करे.
- अब, आपको एक नय वेब पेज पर ले जाया जायेगा.
- ऑनलाइन पैन कार्ड देखने के लिए “View E-PAN” पर क्लीक करे.
- डाउनलोड के लिए “Download E-PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- ई-पैन पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड शुरू हो जायेगा.
- डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोले.
- अपना DOB इंटर करे पैन कार्ड पीडीऍफ़ को खोलने के लिए.
- बधाई हो ! आपने ऑनलाइन आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाल लिया है.
ध्यान रहे आप इनकम टैक्स के साइट से तभी अपना पैन डाउनलोड कर सकते है जब आपने अपना पैन कार्ड अप्लाई यही प्लेटफार्म से किया हो. अगर, आपने कोई अन्य प्लेटफार्म जैसे NSDL या UTI से अपना पैन कार्ड जेनेरेट किया है तो Income Tax के साइट से पैन कार्ड नहीं निकल सकता है.
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन
- इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
- अपना पूरा नाम जो आधार कार्ड में है टाइप करे.
- अपना मोबाइल नंबर इंटर करे.
- कॅप्टचा कोड भरे और Send OTP पर क्लिक करे.
- आया हुवा ओटीपी इंटर करे और Submit करे.
- अब, आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर SMS से भेजा जाएगा.
- आधार नंबर मिल जान के बाद income tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
- क्यूक लिंक्स सेक्शन के अंदर इंस्टेंट ई पैन पर क्लीक करे.
- डाउनलोड पैन कार्ड पर कंटिन्यू करे.
- अपना आधार सँख्या टाइप करे और आगे बढे.
- अब, OTP Verification पूरा करे.
- अंतिम में, Download E-PAN पर क्लिक करके पैन कार्ड निकाल ले.
यदि आपने आधार नंबर खो दिया है तो पहले आप UIDAI के साइट पर जाकर अपना आधार सँख्या निकाल मोबाइल नंबर के द्वारा. आधार नंबर मिल जाने के बाद इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना ई पैन डाउनलोड कर ले, पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है.
आधार से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे या निकाले NSDL साइट से
- इस NSDL लिंक को ओपन करे: CLICK HERE
- अपना पैन कार्ड नंबर भरे.
- 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे.
- डेट ऑफ़ बर्थ इंटर करे.
- I understand that my Aadhar.. को टिक मार्क करे.
- ध्यान से कैप्चा कोड भरे.
- अंतिम में, “Submit” बटन पर क्लीक करे.
- 8 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.
- आपका फ़ोन नंबर पर ओटीपी जायेगा.
- सही ओटीपी भरने के बाद पैन डाउनलोड करे.
NSDL साइट पैन कार्ड निकालने के लिए आपका पैन NSDL के द्वारा इशू होना चाहिए. अन्य कंपनी के द्वारा बनाया हुवा पैन कार्ड यहाँ से डाउनलोड नहीं हो सकता.
Aadhar Number Se PAN Card Download करे UTI के साइट से
- इस UTI साइट के लिंक पर जायँ: CLICK HERE
- अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करे.
- सही Date Of Birth (DOB) भरे.
- कैप्चा कोड टाइप करे.
- अंतिम में, Submit बटन पर क्लीक करे.
- OTP वेरिफिकेशन पूरा करे.
- यहाँ पर भी E PAN के निकालने के लिए 8.26 का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
- ई पैन कार्ड डाउनलोड करे.
यह ऑनलाइन ई-पैन डाउनलोड फैसिलिटी सिर्फ UTI उपभोक्ता के लिए हैं. यदि आपने अन्य प्लेटफार्म के द्वारा पैन बनवाया है तो तो उसी कंपनी के साइट से अपना पैन कार्ड निकाल ले.
Aadhar Card Se PAN Card Download कैसे करे मोबाइल फ़ोन पर
- अपने मोबाइल फ़ोन पर वेब ब्राउज़र लांच करे.
- आप गूगल क्रोम, मोज़िल्ला या सफारी ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं.
- ध्यान रहे आपको Desktop Mode स्विच ऑन करना अनिवार्य है.
- अब, आप इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जायँ: https://www.incometax.gov.in/
- Quick Links ऑप्शन के निचे में Instant E-PAN Card पर क्लीक कर दें.
- Check Status/Download PAN बॉक्स को सेलेक्ट करे Continue पर क्लीक करके.
- आधार कार्ड नंबर टाइप करे और आगे बढ़े.
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंड होगा.
- प्राप्त ओटीपी भरे और आगे बढ़े.
- View E-PAN” ऑप्शन पर क्लीक करना है.
- अंतिम में, आधार से पैन डाउनलोड के लिए “Download E-PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- बधाई हो!, आपने Aadhar Se Pan Card Download कर लिया है.
डाउनलोड किया हुवा पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है जिसको खोलने या देखने के लिए आपको पासवर्ड इंटर करना होगा. इनकम टैक्स वेबसाइट से डाउनलोड किया हुवा ई-पैन पीडीऍफ़ का पासवर्ड जन्म-तिथि (Date Of Birth) होता है. यदि आपने पैन कार्ड अन्य प्लेटफार्म जैसे NSDL या UTI से किया हैं तो उनके पासवर्ड भी DOB हीं होंगे.
इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड के द्वारा पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी मुफ्त में. Aadhar Card Se Pan Card Number निकालने के लिए आपको किसी भी प्रकार की चार्ज या शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं E-PAN निकालने के लिए यदि आप इनकम टैक्स वेबसाइट से यह सर्विस का लाभ उठाएंगे तब. NSDL और UTI E-PAN PDF डाउनलोड करने के लिए कुच्छ निर्धारित चार्ज लेती हैं.
पैन कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल्स:
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- पैन कार्ड में आधार नंबर लिंक कैसे करे
- पैन कार्ड आधार से लिंक है या है कैसे चेक करे
Ganesh Vijay Bharti
आप क्या कहना चाहते हैं पैन कार्ड के सम्बंधित में.
Pan Card Ke Bare me Aapne Achchhi Jankari Di Hai
धन्यवाद
Hii
हाँ
मेरा pan card खो गया है जो मेरे आधार से लिंक है आधार कार्ड के जरीये क्या मै अपना pan नंबर पा सकता हूं
अगर, आपने हल-फिलहाल अपना पैन कार्ड बनवाया इनकम टैक्स के साइट से बनवाया है तो
Pen card
adhar card se pan card kaise dwonload kare
वही मैंने बताया है इस आर्टिकल में
Aadhar Card se PAN card new apply kiya usko dekhne ka hai
आधार नंबर से ट्रैक किया जा सकता है
Online pan card hamne kiya tha
NSDL वेबसाइट से निकाल ले
mene bhi pan card bnaya he kab tak aayega mere pas
NSDL या UTI ऑनलाइन पोर्टल से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर ले
Mera pan card
Nahi milah h
आपका पैन कार्ड भुला गया है या नहीं बन रहा है
Pan card
Pen kard nikalna h
पोस्ट में दिए गए जानकारी को पढ़े के खुद से पैन कार्ड निकालना है आधार के द्वारा
Mujhe atm kholne ke liye pan card ki jarurat he
आधार नंबर से तुरंत पैन कार्ड बनवा सकते हैं फ्री में
Mera pen card aaya HITESH NAME HE mera
आपको खुद से चेक करना है प्रक्रिया दी गईं है
Pan Card
पैन कार्ड क्या?
Mujhe adhar card se pan card niklna
NSDL या UTI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ और आधार नंबर के द्वारा अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर ले