Aadhar SRN Number क्या होता है 2025: क्या आप जानते हैं कि आधार में SRN नंबर क्या होता है? एसआरएन संख्या का उपयोग कब किया जाता है? SRN नंबर प्राप्त कैसे किया जाता है? जानिए सब कुछ इस पोस्ट में।
आधार कार्ड ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट नंबर से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। एसआरएन संख्या सिर्फ UIDAI सेवा को ट्रैक करने के लिए होती है, जो ऑनलाइन और एम आधार ऐप के द्वारा चेक किया जा सकता है।
यहाँ हम SRN Number in Aadhar Card के बारे में बात कर रहे हैं, न कि किसी और विषय पर। SR नंबर का कनेक्शन किसी और फील्ड से हो सकता है, लेकिन हमें यहाँ आधार कार्ड से संबंधित SR नंबर के बारे में समझना है और इसकी उपयोगिता जाननी है ताकि हम ऑनलाइन आधार कार्ड सर्विसेज का पूरा लाभ उठा सकें।
SRN Number Kya Hota Hai (Meaning in Hindi)
SRN Number 14 अंकों का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर होता है जो S letter से शुरू होता है। आधार कार्ड धारक को यह SRN संख्या तब दी जाती है जब वह UIDAI की वेबसाइट या mAadhar App से कोई ऑनलाइन सर्विस जैसे PVC Aadhar Card Order, आधार रीप्रिंट, आधार वेलिडेशन लेटर इशू इत्यादि का लाभ उठाते हैं।
इस Aadhar Card Service Request Number के द्वारा आप ऑर्डर की गई सर्विस का स्टेटस ऑनलाइन पता लगा सकते हैं। आधार कार्ड में SRN का Full Form Service Request Number होता है।
SRN Full Form In Aadhar Card
SRN का Full Form Service Request Number होता है, यह नंबर कुल 14 अंकों का होता है और इस नंबर के द्वारा आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए सर्विसेज को ट्रैक कर सकते हैं।
हिंदी में SRN का फुल फॉर्म सर्विस रिक्वेस्ट नंबर है और यह संख्या तभी आपको मिलती है जब आप कोई ऑनलाइन आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठाते हैं।
SRN Number से Aadhar Service Request Status Check Kaise Kare
- इस लिंक पर जाएँ: क्लीक करे
- SRN को सेलेक्ट करे.
- Letter S के साथ 13 Digit का SRN Number टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे और Submit करे.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस दिखाया जाएगा.
- यदि आपने आधार PVC कार्ड आर्डर किया है तो यहाँ जायँ: CLICK HERE
- Service Request Number और कैप्चा कोड भरें।
- अंत में, Submit विकल्प पर क्लिक करें।
- आपका SRN स्थिति प्रिंट होगा।
इस प्रकार आप अन्य ऑनलाइन UIDAI सेवाओं को एसआरएन संख्या के द्वारा अपना रिक्वेस्ट स्टेटस देख पाएंगे। यह ऑनलाइन मेथड था SR Number से किसी आधार कार्ड सेवा को ट्रैक करने के लिए, जिसमें आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
मोबाइल फ़ोन पर आधार सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक करे SRN नंबर से
- mAadhar App डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- एम आधार ऐप को लॉन्च करें।
- मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें।
- Services के अंदर Check Request Status सेक्शन में जाएँ।
- अब, Address Update Status, Re-print Request Status या Validation Letter Status पर क्लिक करें।
- आपको वही सर्विस पर क्लिक करना है जिसका आप लाभ उठा रहे हैं।
- मैं यहाँ री-प्रिंट रिक्वेस्ट स्टेटस पर क्लिक कर रहा हूँ।
- आधार नंबर और SRN Number टाइप करें।
- अंत में, कैप्चा कोड भरें और Check Status पर क्लिक करें।
- मोबाइल स्क्रीन पर आधार SRN Number Status दिखेगा।
mAadhar App आपको एंड्राइड और एप्पल फ़ोन दोनों पर मिल जाएगा उनके ऐप स्टोर पर. यह सबसे बेस्ट तरीका है आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर वो भी कुच्छ सेकण्ड्स में.
SRN Number कैसे पता करें (How To Find)
यह बात जान ले कि एसआरएन संख्या (SRN Number) सबको नहीं मिलती है। SRN नंबर उन आधार कार्ड धारकों को दिया जाता है जो कोई ऑनलाइन सर्विस जैसे पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर, आधार रीप्रिंट इत्यादि का लाभ उठाते हैं। SRN नंबर के अलावा और कुछ भी जैसे ट्रांजैक्शन नंबर, डेट, पेमेंट इत्यादि जानकारी रसीद में प्रिंटेड होती है।
अगर आपने अपने Acknowledgment Slip या Payment Receipt को कहीं सेव करके नहीं रखा है, तो उसे रिकवर करने के लिए ऐसा कोई सर्विस आपको UIDAI की साइट पर नहीं मिलेगा। आधार कस्टमर केयर से बात करना ही एक उत्तम उपाय होगा।
ये भी पढ़े: URN Number Kya Hota Hai
सामान्य प्रश्न (FAQs)
SRN का फुल फॉर्म क्या होता है?
SRN का Full Form Service Request Number होता है आधार कार्ड में। रही बात शॉर्ट फॉर्म की, तो आप समझ हीं गए होंगे।
एसआरएन संख्या कब मिलती है?
एसआरएन संख्या आपको कोई ऑनलाइन आधार सेवा का उपयोग करने के बाद दी जाती है। यह संख्या और अन्य विवरण रसीद में प्रिंटेड होते हैं।
एसआरएन संख्या किस काम आती है?
आप एसआरएन संख्या के द्वारा सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे, UIDAI की साइट पर जाकर।
एसआरएन नंबर खो गया है, क्या करें?
अगर एसआरएन नंबर भुला गया है, तो आपको UIDAI के हेल्पलाइन सेंटर पर कॉल करना होगा। इसके अलावा, कोई अन्य उपाय नहीं है।
My phone number is change
ठीक है
Mobile number change
इस लेख को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/how-to-change-aadhar-card-mobile-number-in-hindi/
Mere ko aadhar update krvana hai or name mobile number bhi linke krna hai or srn number bhi nhi hai mere pass abhi me kya kro
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे और आधार सेवा केंद्र जायँ
Mj srn number pta krna hai
इस लिंक पर जायँ https://myaadhaar.uidai.gov.in/ और आधार नंबर से लॉगिन करे