क्या आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस लेख को जरूर पूरा पढ़ें मोबाइल नंबर से आधार निकालने के लिए। ऐसा अक्सर होता है कि हम अपना आधार कार्ड नंबर भूल जाते हैं और समझ नहीं आता कि कैसे दोबारा आधार कार्ड निकाला या डाउनलोड किया जाए।
इसी समस्या का हल लेकर आया हूँ मैं इस आर्टिकल में। अब, आप घर बैठे आसानी से आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं। आज आधार का उपयोग हर जगह है और इसके बिना आपका कोई भी काम नहीं हो पाएगा।
UIDAI ने ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने आधार कार्ड देख सकते हैं, मोबाइल नंबर से जो रजिस्टर्ड है पहले से। आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर बहुत जरूरी है ताकि आप आधार ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ मुफ्त में लैपटॉप या डेस्कटॉप से उठा सकें।
Mobile Number Se Aadhar Card Download करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- लैपटॉप या डेस्कटॉप
- एम-आधार ऐप स्मार्टफोन से डाउनलोड करने के लिए
- नेट कनेक्शन
यदि आपको नहीं पता कि कौन सा फोन नंबर चढ़ा है, तो ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड का मोबाइल नंबर चेक कर लें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि बिना ओटीपी के आप आधार नहीं देख पाएंगे या निकाल सकेंगे।
हम पहले अपना आधार नंबर निकालेंगे और फिर ई-आधार डाउनलोड करेंगे। यह प्रक्रिया काफी सरल होगी। नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें और आधार कार्ड निकालें आधार नंबर से ऑनलाइन घर बैठे।
Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया:
- पहले, इस लिंक पर जाएँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
- Aadhaar नंबर चुनें।
- अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर टाइप करें।
- कैप्चा कोड इंटर करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
- 6 अंकों का OTP भरें और Submit पर क्लिक करें।
- आपके फोन नंबर पर 12 अंकों का आधार नंबर SMS द्वारा भेजा जाएगा।
- अब, इस आधार डाउनलोड लिंक पर जाएँ: DOWNLOAD LINK
- आधार नंबर भरें जो SMS से भेजा गया था।
- सिक्योरिटी कोड टाइप करें और Send OTP पर क्लिक करें।
- फिर से नया ओटीपी आएगा, उसे भरें।
- आधार कार्ड निकालें, Verify & Download बटन पर क्लिक करके।
- थोड़ी देर में आधार पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- बधाई! आपने आधार कार्ड लिंक किए गए मोबाइल नंबर से निकाल लिया।
जब आप ई-आधार पीडीएफ फाइल खोलेंगे, तो आपसे आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड में आपके नाम के पहले 4 लेटर कैपिटल में और जन्म वर्ष भरें। इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल पाएंगे, वो भी फ्री में बिना किसी की मदद के।
Mobile No Se Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhar Card Download मोबाइल नंबर से करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- UIDAI के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- Retrieve EID/Aadhaar Number बॉक्स पर क्लिक करें।
- अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड भरें।
- Send OTP करें और प्राप्त ओटीपी भरकर सबमिट कर दें।
- आपका आधार कार्ड संख्या मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा भेज दिया जाएगा।
- अब, फिर से UIDAI साइट के होमपेज पर जाएँ।
- Download Aadhaar पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें और Send OTP करें।
- प्राप्त ओटीपी भरें और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
Phone Number Se Aadhar Card Nikale mAadhar App में
- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से mAadhar डाउनलोड कर लें।
- mAadhar ऐप इंस्टॉल करें और लॉन्च करें।
- मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन कर लें।
- All Services सेक्शन में Retrieve EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड टाइप करें और Request OTP पर क्लिक करें।
- ओटीपी टाइप करें और सबमिट करें।
- आपका आधार कार्ड नंबर मैसेज के द्वारा भेजा जाएगा।
- आधार संख्या मिल जाने के बाद एम आधार के Services सेक्शन में जाएँ।
- Download Aadhar पर क्लिक करें।
- रेगुलर आधार और आधार नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब, जो आधार नंबर मिला था, मैसेज में वही टाइप करें।
- कॅप्चा कोड इंटर करें और Request OTP पर क्लिक कर दें।
- सही ओटीपी भरें और सबमिट कर दें।
- कुछ सेकंड में आपका आधार पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
- आधार फाइल को खोलें और देख लें।
यह मेथड उन लोगों के लिए है जिनके पास स्मार्टफोन है और लैपटॉप या डेस्कटॉप की सुविधा नहीं है। आप एम-आधार एप्लिकेशन के द्वारा आराम से अपना आधार मोबाइल नंबर से देख सकते हैं।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालें UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके।
- अपना मोबाइल फोन ले लें।
- कॉलर ऐप को लॉन्च करें।
- इस UIDAI कस्टमर केयर नंबर: 1947 पर डायल करें।
- अपनी मनपसंद भाषा चुनें: हिंदी के लिए 1 दबाएं।
- आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 दबाएं।
- अब, आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकलवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
- आपको अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना है।
- यदि कस्टमर केयर एजेंट खुद से आधार कार्ड निकालकर आपको दे पाएंगे, तो दे देंगे।
- यदि नहीं, तो आपको पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह से समझाई जाएगी, जिसे फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल नंबर से ई-आधार निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड देखे नाम से
ऊपर दिए गए दो तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड देख सकते हैं ऑनलाइन आधार नंबर के द्वारा। आपको अपना आधार कार्ड देखने के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा अगर आपको थोड़ा सा भी इंटरनेट का ज्ञान है।
आपको सिर्फ फोन नंबर की आवश्यकता है आधार नंबर निकालने के लिए। आशा करता हूँ कि आपको अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी अपना आधार कार्ड निकालने या डाउनलोड करने में मोबाइल नंबर के द्वारा।
Aadar card
आधार कार्ड क्या?
Mere ko aadhaar card check Karna h
UIDAI के वेबसाइट या एम आधार मोबाइल अप्प के द्वारा आप घर बैठे आधार चेक कर सकते हैं
9876543
आपको खुद से निकलना है
Mere Aadhar Card ka phone number gum ho gaya hai usi liye ye mujhe ae apna phone number badla Na hai
इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ेगा
Aadhaar card ka password kya hai?
पूरा नाम का पहला चार लेटर और जन्म वर्ष
Aadhar card me mobile number check
कैसे पता करना है उस पोस्ट की लिंक दी हुई है
Mobile number se aadhar card kaise nikaalo
इस लेख में वही बताया गया है
Aadhar card mobile number check Karna hai
UIDAI के साइट पर जाकर चेक कर ले
sameer kumar verma
क्या?
Santosh Kumar mobile number change
आधार सेंटर जाके मोबाइल नंबर चेंज करवा ले
Pankaj Prasad
क्या?
I want change my mobile number
अप्पोइंटमेंएट बुक करिये और निर्धारित समय पर आधार सेवा केंद्र चल जाइये
KAISE PATA KARE KO MERA MOB. NO. ADD HUA H KI NAHI ADHAAR ME
मोबाइल नंबर चेक करने की प्रक्रिया पर मैं एक पूरा लेख लिखा है, उसे एक बार पढ़ ले.
Aadhar card nikalna hai mobile number se
मोबाइल नंबर से आधार निकालने का तरीका इस लेख में बताया गया है.