मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे 2024

mobile-number-se-aadhar-card-kaise-nikale-download

क्या आप अपना मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते हैं? यदि, हाँ तो इस लिख को जरूर पूरा पढ़े मोबाइल नंबर से आधार निकालने के लिए. ऐसा अक्सर होता की हम अपना आधार कार्ड नंबर भूल जाते हैं और नहीं समझ आता की कैसे दोबारा आधार कार्ड निकाले या डाउनलोड कर ले. इसी समस्या का हल लेके आया हूँ मैं इस आर्टिकल में. अब, आप घर बैठे आसानी से आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते हैं.

आज आधार का उपयोग हर जगह हैं और इसके बिना आपका कोई भी काम नई हो पायेगा. UIDAI ने ऑनलाइन सर्विस लांच की जिसके द्वारा आप घर बैठे आपने आधार कार्ड देख सकते हैं मोबाइल नंबर से जो रजिस्टर्ड है पहले से. आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर बहुत जरुरी है ताकि आप आधार ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठा पाय मुफ्त में लैपटॉप या डेस्कटॉप से.

Mobile Number Se Aadhar Card Download करने के लिए क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • एम आधार ऐप स्मार्टफोन से निकालने के लिए
  • नेट कनेक्शन

यदि आपको नहीं पता की कौन सा फ़ोन नंबर चढ़ा है तो ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले. ऐसा करना इसलिए जरुरी हैं क्यूंकि बिना ओटीपी के आप आधार नहीं देख पाएंगे या निकाल सकेंगे. हम पहले अपना आधार नंबर निकालेंगे और फिर ई आधार डाउनलोड करेंगे, यह प्रक्रिया काफी सरल होगी. निचे दिए गय प्रक्रिया को फॉलो करे आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से ऑनलाइन घर बैठे.

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें ऑनलाइन प्रक्रिया:

  1. पहले, इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  2. Aadhaar Number को सेलेक्ट करे.
  3. अपना फुल नाम और मोबाइल नंबर टाइप करे.
  4. कैप्चा कोड इंटर करे और Send OTP बटन पर क्लीक करे.
  5. आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
  6. 6 अंक का ओटीपी भरे और Submit पर क्लीक करे.
  7. आपके फ़ोन नंबर पर 12 अंक का आधार नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
  8. अब, इस आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ: https://eaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  9. आधार नंबर भरे जो SMS से भेजा गया था.
  10. सिक्योरिटी कोड टाइप करे और Send OTP पर क्लीक करे.
  11. फिर से नया ओटीपी आएगा, उसे भरे.
  12. Aadhar Card Nikale Verify & Download बटन पर क्लीक करके.
  13. थोड़ी देर में आधार पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
  14. बधाई! हो, आपने आधार कार्ड निकाल लिया आधार लिंक मोबाइल नंबर से.

जब, आप ई आधार पीडीऍफ़ फाइल खोलेंगे तो आप से आधार कार्ड पीडीऍफ़ पासवर्ड पुच्छा जाएगा. पासवर्ड में आपने नाम पहला 4 लेटर कैपिटल में और जन्म वर्ष भर दे. इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल पाएंगे वो भी फ्री में बिना किसी के मदत के.

Mobile No Se Aadhar Card Download Kaise Kare

Aadhar Card Download Mobile Number Se करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

  1. UIDAI के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  2. Retrieve EID/Aadhaar Number बॉक्स पर क्लीक करना है.
  3. अपना पूरा नाम, Mobile No., और Captcha Code भरे.
  4. Send OTP करे और प्राप्त ओटीपी भर के सबमिट कर दें.
  5. आपका आधार कार्ड सँख्या मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा भेज दिया जाएगा.
  6. अब, फिर से UIDAI साइट के होमपेज पर जायँ.
  7. Download Aadhaar पर क्लीक करे.
  8. आधार नंबर और कॅप्टचा कोड भरे और  सेंड ओटीपी करे.
  9. प्राप्त भरे और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.

Phone Number Se Aadhar Card Nikale mAadhar App में

  1. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से एम आधार डाउनलोड कर ले.
  2. mAadhar App इनस्टॉल करे और लांच करे.
  3. मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन कर ले.
  4. All Services सेक्शन में Retrieve EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करे.
  5. अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरे.
  6. सिक्योरिटी कैप्चा कोड टाइप करे और Request OTP पर क्लीक करे.
  7. ओटीपी टाइप करे और सबमिट करे.
  8. आपका आधार कार्ड नंबर मैसेज के द्वारा सेंड किया जायेगा.
  9. आधार सँख्या मिल जाने के बाद एम आधार के Services सेक्शन में जायँ.
  10. Download Aadhar पर क्लीक करे.
  11. रेगुलर आधार और आधार नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  12. अब, जो आधार नंबर मिला था मैसेज में वही टाइप करे.
  13. कॅप्चा कोड इंटर करे और Request OTP पर क्लीक कर दें.
  14. सही ओटीपी भरे और सबमिट कर दें.
  15. कुच्छ सेकंड्स में आपका आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा.
  16. आधार फाइल को खोले और देखे ले.

यह मेथड उनलोगों के लिए हैं जिनके पास स्मार्टफोन है और लैपटॉप या डेस्कटॉप की सुविधा नहीं है. आप एम आधार एप्लीकेशन के द्वारा आराम से आपका आधार देख सकते हैं मोबाइल नंबर से.

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले UIDAI Helpline No पर कॉल करके

  1. अपना मोबाइल फ़ोन ले.
  2. कॉलर ऐप को लांच करे.
  3. इस UIDAI कस्टमर केयर नंबर: 1947 पर डायल करे.
  4. अपना मनपसंद भाषा चुन न है: हिंदी के लिए एक दबा सकते हैं.
  5. आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 दबाएं।
  6. अब, आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकलने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
  7. अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना है.
  8. यदि कस्टमर केयर एजेंट खुद से आधार कार्ड निकाल के आपको दे पायेगा तो दे देगा.
  9. यदि नहीं, तो आपको पूरी प्रक्रिया अच्छी तरह से समझया जायेगा जिसको फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल नंबर से ई आधार निकाल पाएंगे.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड कैसे देखे नाम से

ऊपर दिए गए दो तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपना Mobile No से आधार कार्ड देख सकते हैं ऑनलाइन आधार नंबर के द्वारा. आपको अपना आधार कार्ड देखने के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा अगर आपको थोड़ा सा भी इंटरनेट का ज्ञान है तो. आपको सिर्फ Phone Number की आवश्यकता है आधार नंबर निकालने के लिए. आशा करता हूँ की आपको अब किसी प्रकार की दिक्कत नई आएगी अपना आधार कार्ड निकालने या डाउनलोड करने में मोबाइल नंबर के द्वारा.

आधार कार्ड से समन्धित अन्य लेख:

Last Updated on 3 January 2024

View Comments (28)