How To Update/Edit Udyam Registration Details Online In Hindi 2024: क्या आपने अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन पहले से करवा लिया है और उसमे किसी तरह की जानकारी गलत है और बदलनी है? यदि ऐसा है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े Online MSME Udyam Certificate Update Process को जान ने के लिए ताकि उद्यम सुधार में कोई दिक्कत न हो।
इस लेख में आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन अपडेट या एडिट करने बताया जाएगा वो भी ऑनलाइन और यह उद्यम करेक्शन प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त होगी। आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज या फी नहीं देना है Udyam Correction करने के लिए। घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के द्वारा Udyam Registration Correction हो सकता है और उद्यम सर्टिफिकेट एडिट करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है।
MSME Udyam Registration Update/Edit/Correction के लिए क्या चाहिए:
- उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर (यह पंजीकरण सँख्या 19 अंक की होती है)।
- मोबाइल नंबर जो उद्यम से जुड़ा हुवा है (कोई भी मोबाइल नंबर से Udyam Edit नहीं होगा)।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का होना आवश्यक है।
- मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर।
- इंटरनेट पैक।
उद्यम पंजीकरण सँख्या होना अनिवार्य है, इसके बिना आप उद्यम सर्टिफिकेट अपडेट नहीं कर सकते हैं। यदि नहीं मिला रहा है तो पहले अपना खोया हुवा उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर निकाले और फिर आगे की प्रक्रिया का पालन करे। एक और बात ध्यान रखना है की आप अपना उद्यम पंजीकरण सँख्या ऑनलाइन वेरीफाई करके देख ले ताकि ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठाने में कोई परेशानी न आय।
उद्यम सँख्या है तो आपको उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आपको सिर्फ नंबर देना और रहा बात जानकारी की क्या पहले से चढ़ा हुवा आपको ऑनलाइन पहले दिखाया दिया जाएगा। अब, चलिए उद्यम ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया को पूरी अच्छा तरह से समझते हैं।
Udyam Registration Update Kaise Kare Online Edit
ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन अपडेट या एडिट करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें:
Step 1: उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना हैं: https://udyamregistration.gov.in/
Step 2: Update Details ऑप्शन पर जाना है और Update/Cancel Udyam Registration पर क्लीक करना है।
Step 3: Udyam Login पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको अपना 19-Digit Udyam Registration नंबर और उद्यम लिंक्ड मोबाइल नंबर भरना है।
Step 4: सही OTP Option चुने – Mobile या Email जिस पर आपको ओटीपी मंगवाना चाहते हैं और फिर “Validate & Generate OTP” ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Step 5: प्राप्त हुवा ओटीपी भरे और Validate OTP & Login पर क्लीक करना है। अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन का पूरा विवरण दिखाया जाएगा जो पहले से चढ़ा हुवा है। अपनी पंजीकरण जानकारी को सही से देख ले ताकि आपको पता चल पाय की क्या सुधार करना है।
Step 6: Udyam Registration Details के दाईं ओर आपको Edit Details का ऑप्शन दिखेगा, इस एडिट ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Step 7: अब, आपको उद्यम अपडेट पेज पर ले जाय जाएगा, यहाँ पर आप अपने नाम और पैन कार्ड नंबर के अलावा अन्य सारि जानकारी जैसे Type Of Organization, Mobile Number, Email ID, Social Category, Gender, Name Of Enterprise (बिज़नेस नाम या शॉप का नाम), Office Address, Bank Account Details, Persons Employed, Add New Plant Or Unit, Major Activity, आदि चेंज कर सकते हैं ऑनलाइन।
Step 8: आवश्यक जानकारी जो आपको चेंज करना है उसे अपडेट कर दें और दोबारा अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले। अंतिम में, आपको निचे आना है और “Update Details” पर क्लीक करना है।
Step 9: “Udyam Registration details updated successfully” का मैसेज कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रिंट होगा, आपको OK बटन पर क्लीक करना है।
Step 10: बधाई हो! आपका MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपडेट हो चूका है और लेटेस्ट सुधारा हुवा उद्यम सर्टिफिकेट प्रिंट करने के लिए “Print Certificate” ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
Step 11: अंतिम में, आपका Edited या Updated Udyam Registration Certificate कंप्यूटर स्क्रीन पर लोड होगा, यहाँ पर आपको उद्यम सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए “Print” पर क्लीक करना है।
इस प्रकार आप घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में सुधार या किसी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं वो भी हाथों हाथ।
उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में सुधार या बदलाव कैसे करे मोबाइल फ़ोन के द्वारा
यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो चिंता न करे क्यूंकि आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा भी उद्यम रजिस्ट्रेशन में सुधार कर सकते हैं। मोबाइल फ़ोन से उद्यम सर्टिफिकेट में कोई जानकारी चेंज या एडिट करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- मोबाइल फ़ोन ले और गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र लॉन्च करे।
- सेटिंग्स में जाय और Desktop Mode चालू कर दें।
- अब, आपको उद्यम पंजीकरण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो ऊपर दिया हुवा है।
- Main Menu में जाना है और Update Details पर क्लीक करना है।
- Update/Cancel Udyam Registration ऑप्शन पर जाना है।
- अपना उद्यम पंजीकरण सँख्या और मोबाइल नंबर भरे।
- सही ओटीपी ऑप्शन चुने: मोबाइल या ईमेल आईडी जो चालू है ताकि OTP आ सके।
- Validate & Generate OTP पर क्लीक करना है ओटीपी जेनेरेट करने के लिए।
- प्राप्त हुवा ओटीपी टाइप करे और Validate OTP & Login पर क्लीक कर दें।
- उद्यम रजिस्ट्रेशन जानकारी के दाईं ओर Edit Details पर क्लीक करना है।
- अब, आवश्यक अनुसार आप उद्यम सर्टिफिकेट में जो चेंज या सुधार करना चाहते हैं वो करे।
- आप अपना नाम और पैन कार्ड नंबर के अलावा बाकि सब जानकारी बदल सकते हैं।
- निचे स्क्रॉल करे और “Update Details” बटन पर क्लीक कर दें।
- अंतिम में, यह मैसेज दिखेगा, “उद्यम पंजीकरण विवरण सफलतापूर्वक अपडेट किया गया” और आपको OK पर क्लीक कर देना है।
- आपका उद्यम सर्टिफिकेट में सुधार हो चूका है।
- संपादित उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए प्रिंट सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- एक बार फिर से प्रिंट पर क्लीक करना होगा उद्यम पंजीकरण सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए।
इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा आसानी से उद्यम सर्टिफिकेट में किसी प्रकार का सुधार या चेंज कर सकते हैं आवश्यक अनुसार। यदि आप अपना नया बिज़नेस शुरू कर रहें या कोई कारन वर्ष नया उद्यम पंजीकरण करना चाहते हैं तो पहले आपकप अपना पुराण वाला उद्यम रजिस्ट्रेशन रद्द करना होगा।
अभी तक जिन्होंने अपना उद्यम सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरंत कर ले ताकि देश भर के उद्यमी के लिए Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की परेशानी न हो।