MSME Udyog Aadhar Verification Online In Hindi 2025: क्या आपके पास Udyog Aadhar है और क्या आपने कभी Verify किया है कि आपका Udyog Aadhar Memorandum (UAM) Number ओरिजिनल है या डुप्लीकेट? यदि नहीं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें UAM Verification की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए। मैं आपको इस आर्टिकल में उद्योग आधार नंबर वेरीफाई कैसे करना है, ऑनलाइन बताऊँगा।
MSME के ऑफिसियल साइट से उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि UAM Number Genuine है या नहीं। उद्योग आधार वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। अब, चलिए उद्योग आधार कार्ड चेक करने की प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझते हैं।
उद्योग आधार नंबर वेरीफाई करने के लिए क्या चाहिए? (Udyog Aadhar Verifying Requirements):
- 12 अंक का UAM Number.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन.
- इंटरनेट कनेक्शन.
- वेब ब्राउज़र.
अगर आपका उद्योग आधार नंबर नहीं मिल रहा है, तो इसे पढ़ें: खोया हुवा उद्योग आधार नंबर निकाले ऑनलाइन
Udyog Aadhar Memorandum (UAM) Number Verify Kaise Kare Online
उद्योग आधार वेरिफाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- पहले, MSME की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: CLICK HERE
- साइट खुल जाने के बाद टाइप मेनू में “Print/Verify” ऑप्शन पर जाएँ।
- फिर, “Verify Udyog Aadhar” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब, 12-डिजिट UAM नंबर टाइप करें।
- वेरिफिकेशन कोड भरें जो ऊपर दिए गए इमेज में दिख रहा है।
- अंतिम में, “Verify” बटन पर क्लिक करें।
- कुछ सेकंड में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका उद्योग आधार सर्टिफिकेट दिखाया जाएगा।
- आपका उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट की वैधता भी नीचे प्रिंटेड होगी।
ध्यान दें: आपको Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises की ऑफिसियल साइट पर जाना है, इसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल ब्राउज़र का उपयोग करें। अगर उद्योग आधार नंबर देने के बाद आपका उद्योग आधार सर्टिफिकेट कंप्यूटर स्क्रीन पर शो नहीं होता है, तो समझ जाइए कि आपका UAM नंबर जेन्युइन नहीं है।
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से Udyog Aadhar Check कर सकते हैं कि वह ओरिजिनल है या डुप्लीकेट। UAM Number Verification करना आवश्यक है ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि आपके पास असली Udyog Aadhar Certificate है।
उद्योग आधार सर्टिफिकेट वेरीफाई करने के लिए कोई अलग से प्रक्रिया नहीं है क्योंकि सर्टिफिकेट पर दिए गए Udyog Aadhaar Number को वेरीफाई किया जाता है।
जैसे कि आपने ऊपर देखा कि मैंने कैसे स्टेप बाय स्टेप उद्योग आधार मेमोरेंडम सर्टिफिकेट वेरीफाई करना बताया है। यह भी जान लें कि UAM नंबर जनरेट उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बाद होता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि MSME ने उद्योग आधार को अब उद्यम कर दिया है। मैंने उद्यम रजिस्ट्रेशन पर अलग से विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है, जिसे पढ़कर कोई भी आसानी से समझ सकता है।
यह सब भी पढ़े:
आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है अपना UAM Number वेरिफाई करने में, तो नीचे कमेंट करें, मैं इसका रिप्लाई जरूर दूंगा। आधार कार्ड और उद्योग आधार से संबंधित किसी भी सही जानकारी के लिए इस आधार सेवा साइट को विजिट करते रहें।
Memorandum no kaha aata ha bhai
अब उद्यम नंबर जेनेरेट हो रहा है