इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:
आधार कार्ड में DOB कैसे बदले ऑनलाइन | Date Of Birth कैसे चेंज करे | जन्मतिथि कैसे बदले | DOB करेक्शन कैसे करे
Aadhar Card DOB Change/Update/Correction Online 2024: क्यों आपको आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करना है या सुधारना है. यदि हाँ, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. UIDAI ने डेट ऑफ़ बिर्थ को बदलने का प्रोसेस बहुत कठिन बना दिया है. अब, आप बार-बार अपना जन्म-तिथि नहीं बदल सकते हैं.
आधार डेट ऑफ़ बर्थ सुधार में कुच्छ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं. अगर, आप आधार कार्ड में DOB परिवर्तन करना चाहते हैं और नहीं पता की कैसे करना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं दोनों जन्मतिथि करेक्शन मेथड ऑनलाइन और ऑफलाइन पर बात करूँगा. ध्यान रहे की आप अपना डेट ऑफ़ बर्थ सिर्फ एक बार सुधार सकते हैं ऑनलाइन, दूसरी बार या तीसरी बार नहीं।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए क्या चाहिए (Requirements For Aadhar Card Date Of Birth Change)
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन DOB चेंज करना है तो)
- आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ
- अपॉइंटमेंट स्लिप (ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र जाके Date Of Birth बदलना है तो)
- आधार कार्ड
Aadhar DOB Change दस्तावेज प्रूफ पीडीऍफ़ फाइल में होना चाहिए ऑनलाइन अपडेट करने के लिए. यदि आप ऑफलाइन मेथड जिसमे आधार सेंटर जाना पड़ता है उसके लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रूफ ले जाना होगा.
Aadhar Card Me DOB Kaise Change Kare या Badle Online
कोई-भी आधार धारक जिसका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) / MyAadhar पोर्टल के द्वारा जन्मतिथि बदल सकता है. बिच में यह ऑनलाइन आधार जन्मतिथि अपडेट सर्विस बंद हो चुकी थी, लेकिन अब दोबारा शुरू हो गई है. आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेंज करे जान ने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:
- आधार अपडेट पोर्टल पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- Login बटन पर क्लीक करे.
- अपना 12-digit आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे.
- “Send OTP” विकल्प पर क्लीक करे.
- Enter OTP के निचे ओटीपी भरे और Login पर क्लीक करे.
- Update Aadhar Online बॉक्स पर क्लीक करे.
- एक नया वेब पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhar” पर क्लीक करे.
- “Date Of Birth” को सेलेक्ट करे और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक करे.
- New Date Of Birth to be updated के निचे अपना सही जन्मतिथि सेलेक्ट करे.
- Select Valid Supporting Document Type के निचे मान्य दस्तावेज को चुने जो आप DOB प्रूफ के तौर पर देंगे.
- View Details & Upload Document पर क्लीक करे और ऊपर चुना हुवा डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड करे.
- दस्तावजेज अपलोड हो जाने के बाद “Next” पर क्लीक करे.
- “Okay” पर क्लीक करे आधार DOB चेंज कन्फर्म करने के लिए.
- प्रीव्यू पेज खुलेगा जिसमे आपका संशोधित डेट ऑफ़ बर्थ और दस्तावेज दिखेगा.
- यदि आपको कोई डिटेल गलत लगता है तो Edit पर क्लीक करके फिर से सुधार ले.
- दोनों Terms & Conditions को टिक मार्क करे और “Next” पर क्लीक करे.
- अब, पेमेंट पेज खुलेगा, “I hereby confirm that…..” को सेलेक्ट करे और “Make Payment” पर क्लीक करे.
- 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट करे अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, Paytm, आदि के द्वारा पेमेंट कर दें.
- सफल भुगतान हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन अपडेट अनुरोध रसीद दिखाया जायेगा.
- आधार जन्मतिथि अपडेट एप्लीकेशन रिसीप्ट डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लीक करे.
- बधाई हो ! आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन आधार डेट ऑफ़ बर्थ चेंज के लिए अप्लाई कर दिया है.
आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ PDF फॉर्मेट में होना चाहिए और ओरिजिनल स्कैन किया हुवा अनिवार्य है. जब, हम UIDAI के SSUP MyAadhar पोर्टल से डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको रसीद में URN (Update Request Number) नंबर प्रिंटेड मिलेगा जसिके द्वारा आप घर बैठे आधार DOB चेंज स्टेटस देख सकते हैं.
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए:
- पासपोर्ट
- बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)
- पैन कार्ड
- राज्य या यूनिवर्सिटी बोर्ड के द्वारा जारी किया हुवा मार्कशीट
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
- हेल्थ कार्ड फोटो के साथ
- पेंशन पेमेंट आर्डर
- आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
- गवर्नमेंट आईडी कार्ड जिसमे पूरा डेट ऑफ़ बिर्थ और फोटो हो
- आदि.
अगर, आप आधार कार्ड में जन्म-तिथि सुधारने के लिए पूरी आवशयक दस्तावेज लिस्ट खोज रहें है, तो इसे पढ़ ले:आधार कार्ड में जन्म-तिथि बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.
mAadhar Mobile App से Aadhar Card DOB Change/Update/Correction करे
अपने मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में DOB चेंज या अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:
- मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App डाउनलोड करे.
- एम आधार मोबाइल ऐप Play Store पर मिल जाएगा.
- mAadhar App को इनस्टॉल करे और लॉन्च करे.
- मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
- Register My Aadhar पर क्लिक करे.
- 4 Digit Password सेट करे.
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
- Request OTP ऑप्शन पर क्लीक करे.
- OTP भरे और Verify पर क्लीक करे.
- अब, Aadhaar Update पर क्लीक करे.
- Captcha Code भरे और Request OTP पर क्लीक करे.
- आया हुवा OTP भरे और वेरीफाई करे.
- Date Of Birth ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next करे.
- Confirmation को Tick Mark करे और Proceed करे.
- अब, दिए गय निर्देश के अनुसार आगे बढे.
- अधिक जनकारी के लिए एक बार ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया देख ले.
इस प्रकार आप मोबाइल फ़ोन पर अपना आधार कार्ड जन्म-तिथि बदलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं mAadhar App के द्वारा. अपने स्मार्टफोन पर एम आधार ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) जायँ.
Aadhar Card Me Date Of Birth Kaise Change Kare Offline
पहले, अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर का पता लगाय और आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म प्रिंट कर के भर ले. फॉर्म में आपको सब कुच्छ नहीं भरना है, अपना नाम, आधार नंबर और सही जन्म-तिथि भर ले. अपना आधार कार्ड, बर्थ प्रूफ और करेक्शन फॉर्म लेके आस-पास के आधार सेंटर पर जाय और जन्म-तिथि सुधरवा ले. आधार सेंटर का ऑपरेटर DOB करेक्शन के बाद आपको एक रसीद देगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर, डेट और एनरोलमेंट टाइम प्रिंटेड होगा.
एनरोलमेंट स्लिप दी गई जानकारी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने के दौरान पुच्छा जायेगा. जब, आप कन्फर्म हो जायेंगे की आपका जन्म-तिथि अपडेट हो चूका है तो UIDAI के साइट पर जाके अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. अब, आप घर बैठे आधार सेंटर जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं ताकि आपको लाइन में खड़ा न होना सके. आधार कार्ड जन्मतिथि अपडेट की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नीच दिए गय स्टेप्स का पालन करे.
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कैसे करे नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके:
Aadhar Card DOB Update Online के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन कीजिये:
- इस लिंक पर जायँ: https://uidai.gov.in/
- Get Aadhaar सेक्शन के निचे “Book An Appointment”ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Book an Appointment at UIDAI Run Aadhar Sewa Kendra के निचे अपना सिटी सेलेक्ट करे.
- अपना City/Location सेलेक्ट करने के बाद Proceed To Book Appointment पर क्लीक कर दे.
- एक नया वेबपेज खुलेगा, यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करे.
- कॅप्टचा कोड भरे और Get OTP पर क्लीक करे.
- 6 अंक का ओटीपी टाइप करे और Verify OTP पर क्लीक कर दें.
- सेलेक्ट एनरोलमेंट टाइप के निचे Update Existing Aadhar Details को चुने.
- अपना आधार नंबर और नाम टाइप करे जो वर्तमान आधार में है.
- Date Of Birth ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना सही DOB टाइप करे और डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ सेलेक्ट करे ले.
- निचे दिये गय Preview ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना डिटेल्स प्रीव्यू चेक करे और कन्फर्म करे.
- अपना राज्य, सहर और ब्रांच चुने.
- Payment Type: ऑनलाइन या कैश चुने.
- Aadhar DOB Change Appointment Date और Time सलेक्ट कर ले और Next करे.
- आपका आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ चेंज अपॉइंटमेंट फिक्स्ड हो गया है.
- प्रिंट अपॉइंटमेंट स्लिप पर क्लीक करे और डाउनलोड कर ले.
अपॉइंटमेंट स्लिप का एक प्रिंट आउट और अपना सही डेट ऑफ़ बर्थ चेंज प्रूफ ओरिजिनल ले और अप्पोइंटमेंएट डेटऔर टाइम पे आधार सेवा केंद्र पहुँच जायँ. यदि आप पेमेंट टाइप में ऑनलाइन सेलेक्ट करते हैं तो आपको 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट तुरंत करना होगा अप्पोइटमेंट बुक करने के दौरान. आप ऊपर दिए सारा प्रक्रिया को अपने मोबाइल फ़ोन में एम आधार ऐप के द्वारा भी कर सकते हैं.
आप बर्थ डेट ऑफिसियल चेंजिंग प्रोसेस को समझ गय होंगे. UIDAI ने अपने साइट पर एक अलग से सर्कुलर जारी किया है डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने पर. पूरी जानकारी के लिए इस UIDAI Circular को अच्छी तरह से पढ़े: आधार सर्कुलर. इस सर्कुलर को पढ़ने के बाद आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और नहीं अतरिक्त खर्चा करने से भी बच पाएंगे.
अब, यह पोस्ट यहीं अंत होता है. आशा, करता हूँ की आपको अब अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर, आपको किसी प्रकार की परेशानी हो रही है Aadhar DOB Correction के दौरान तो कमेंट जरूर करे. अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गय सामन्य प्रश्न को जरूर पढ़े.
सामान्य प्रश्न (FAQs)
क्या आधार कार्ड का DOB ऑनलाइन बदला जा सकता है?
हाँ, आधार कार्ड में ऑनलाइन डेट ऑफ़ बिर्थ बदलना संभव हैं. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं दोनों मेथड ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे में समझाया है.
आधार कार्ड Date Of Birth करेक्शन में कितना दिन लगता है?
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सुधारने में लगभाग 48 से 72 घंटा का समय लग सकता है. अगर, अपडेट मैनुअल वेरिफिकेशन में चल जाय तो 3 महीना तक का भी समय लग सकता है.
आधार कार्ड में DOB बदलने के लिए क्या चार्ज लगता है?
UIDAI ने आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ करेक्शन का चार्ज 50 रूपए रखा है.अगर, इस से ज्यादा मांगता है तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं UIDAI के साइट से.
आधार कार्ड में DOB कितना बार बदला जा सकता है?
आधार धारक अपने जीवन भर में सिर्फ एक बार हीं अपना जन्म-तिथि सुधार सकता है. एक से ज्यादा जन्म तिथि सुधारने के लिए आपको UIDAI रीजनल ऑफिस जाना होगा.
बिना कोई प्रूफ का आधार कार्ड में DOB कैसे सुधारे?
अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते है अपना जन्म-तिथि ठीक करने के लिए.
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ कैसे चेक करे?
अपना नया या पूरा DOB चेक करने के लिए ऑनलाइन UIDAI के साइट से ई आधार डाउनलोड कर ले और इसे खोले. आधार पीडीऍफ़ फाइल ओपन करने के बाद आपका लेटेस्ट जन्म-तिथि प्रिंटेड दिखेगा.
आधार कार्ड में उम्र कम या ज्यादा कैसे करे?
आधार कार्ड में अपना उम्र कम या ज्यादा करने के लिए आपको अपना जन्मतिथि बदलवाना होगा जिसके लिए एक मान्य दस्तवेज प्रूफ भी देना होगा.
मेरी पत्नी के आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है आधार सेन्टर वाले बोलते हैं चण्डीगढ़ में ठीक होगी । Please जरा बताओ ये कैसे ठीक होगी । धन्यवाद
अपने नजदीकी आधार कार्ड सुधार सेण्टर का पता लगाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े: http://aadhaarsewa.in/find-aadhaar-card-enrolment-centre/
Sir aadar kitni bar bdla sakte h
आधार कार्ड धारक सिर्फ एक बार अपना जन्म-तिथि बदल सकता हैं. अगर, किसी को दूसरा बार भी DOB बदलवाना है तो उनको अपवाद प्रक्रिया का सामना करना होगा. ध्यान रहे आपको एक डेट ऑफ़ बिर्थ डॉक्यूमेंट प्रूफ भी देना होग.
सर में डेट ऑफ़ बिर्थ चेंज करना चाहता हूं
अपने नजदीकी आधार कार्ड सेण्टर जायँ आवशयक डॉक्यूमेंट प्रूफ लेके.
sir maine ek bar date of birth change karwa rakhi hain dobara change karwani hain kya kare
UIDAI सिर्फ एक बार हीं DOB चेंज करने के लिए मौका देती है. अगर, दूसरी बार करना है तो आपको UIDAI के हेड ऑफिस या नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ.
Sir mera dobirth limit cross ho gaya hai iske liye mughe kahan Jana hai
UIDAI Regional Office
Meri date of birth 28 December 2004 h aur aadhar card me 28 December 1997 h ye kaise sahi hogi please btayega
Apne najdiki adahar center ya aadhar sewa kendra jaay appointment book karwake. Sath me koi ek valid proof jaise Pan card lena na bhule.
सर मैंने एक बार DOB चेन्ज करवा ली है और अब फिर से वही पुराना DOB कराना है मैं आधार ग्राहक केन्द्र से दोबारा कोसिस किया पर अपडेट नही हो पा रहा हैं वहाँ से कृपया कोई उपाय बताएं।
अपने नजदीकी UIDAI Regional Office जायँ और पता लगायें
Sir meri date of Birth au adhar card me five years Ka antar he. please suggest me kise Hoga
अपना नजदीकी UIDAI Regional Office जायँ सारा डॉक्यूमेंट प्रूफ और आधार कार्ड लेकर
Sir, adhaar card ma ek baar date of birth change kar wa chuka hu dobara date of birh change kar wana chata hu, kya karna hoga .please answer me sir.
अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार अपडेट सेंटर जायँ. आप चाहे तो ऑनलाइन भी घर बैठे कर सकते हैं UIDAI के साइट से.
Sir uadai ke online site se kese dob dubta change kre btaye plese sir very urjent
आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना डेट ऑफ़ बिर्थ अपडेट कर सकते हैं
sir mai apna date of birth aur name change karna chahta hoon mera date of birth me 12 years ka difference hai kya wo ho sakta hai
सारा जरुरी डॉक्युमेंट लेके अपने नजदीकी UIDAI Reginal Office जायँ
Votar I’d card se DOB me correction ho Jayega kya
इस पोस्ट को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/aadhar-card-birth-date-change-documents-required/
Sir main date of birth 2bar update kya hai ab kya karna honga mujhe
अपना आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करे ऑनलाइन
Sahi nahi ho pai
आप कोई एक मान्य DOB प्रूफ डॉक्यूमेंट ले और ऑनलाइन UIDAI के साइट से जन्म-तिथि अपडेट करवा ले
मेरी पत्नी की जन्म तिथिआधार कार्ड में गलती से 14 वर्ष ज्यादा (केवल सन 1971) लिखी है. अब मुझे स्कुल के स्थानांतरण प्रमाण के द्वारा
सही 3/5/1984करवानी है. आधार सेवा केन्द्र,सोजत नगर-306104 (राजस्थान) पर कह रहें ये सुधार केवल दिल्ली में ही सुधार होगा,
उचित सलाह देने
आपको UIDAI Regional Office जाना होगा क्यूंकि उम्र में अंतर् समय सिमा से अधिक है. UIDAI ने राजस्थान में रीजनल ऑफिस नहीं खोला है इसलिए आपको दिल्ली जाना होगा.
Hlo sir mari 10 or 12th ki mark seet kho gayi h ab mane dobara 10 ki h or ab ma us mark seet se adhar link kra raha ho to adhar balo ne mari dob chang nahi kr rahe ha ma kya kro sir mujko army ma jana h plz hello me sir mara sapna h plz sir plz sir
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे, इसके द्वारा आप बिना कोई दिक्कत के DOB चेंज करवा सकते हैं.
Mere adhar card me date of birth change karwani h mere pass 10th or 8th ki marksheet bhi h but adhar Kendra walo ne ji form diya h use Gazatted officers group A me posted vayakti ki sign lagegi easha bola h adhar Kendra walo ne jo ki easily nahi ho pa raha h. Or koi options h?
आप अन्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट या बिर्थ सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं.
sir date of birth chenge kerne ke kya document lagta h
पासपोर्ट, पैन कार्ड, बिर्थ सर्टिफिकेट आदि. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े.
Sir, adhaar card ma ek baar date of birth change kariye the jisme ki bhi document nhi diye the jisme galat ho dobara date of birh change mark sheet ke anusar kar wana chata hu, kya karna hoga .please answer me sir
आप अपना DOB ऑनलाइन UIDAI के साइट से घर बैठे कर सकते हैं. आप से कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करने को कहा जायेगा.
Sir me ek bar bate of birth update kara chuka hu phir se update karne ke liye kya kara pare ga uidai ke regional office Kaha jana pare ga
हाँ, आपको सारा डॉक्यूमेंट प्रूफ और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी UIDAI Regional Office जाना होगा.
Sir
Date of birth ki limit Cross ho gaya hai use change karana hai
डेट ऑफ़ बिर्थ करेक्शन लिमिट पर होने पर आपको UIDAI के हेड ऑफिस या रीजनल ऑफिस जाना होगा, लिमिट चेंज करने का कोई उपाय नहीं है.
Sir mera adhar card ka date of birth change karwa rakhi hai but fir se date of birth change karwani hai sir mai regional office me bhi gaya tha but waha bole ki pahale aap ko pahala wala correction cancel karwao but wo kaise hoga ye nahi bata rahe hai sir mera life spoil ho raha hai mai koe vecency nahi dekh pa raha hu please help me sir
आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ और अपना कंप्लेंट दर्ज करवाय ताकि आपकी कोई सहायता मिले.
Sir mujhe mother ki dob thik krwani h jadhar n
jiska koi proof nhi h mere pas… Kya ho jayega thik?
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं
Sir mere aadhar card me date of birth show nahi kar raha hai bas year of birth show kar raha hai date of birth show karne ke liye kya kare
अपना आधार कार्ड फिर से ऑनलाइन UIDAI के साइट से डाउनलोड करे और उसे खोले, आपको इसमें पूरा DOB प्रिंटेड मिलेगा.
Sir meri birthday of date 2003 he or me 2000 karvana chahta hu to ye kya ho skta he he
हाँ, आप एक बार अपना DOB बदल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास मान्य आईडी प्रूफ होना चाहिए.
Sir mere adhar card dob ek bar chnge ho gya hai phir adhar operator ne month mistake krdiya haiii sir kise chnge kre please me sir
आप चाहे तो ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाकर कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं. मैं इस पर एक आर्टिकल लिखा है की कैसे कंप्लेंट फाइल किया जाता है. रहा बात की दोबारा DOB सुधारने के लिए आपको रीजनल ऑफिस जाना होगा.
Sir me apna dob km karna chahta hun adhar card me 2001 hai mai 2004 karna cha Rha hun kuch. Proof ni h badalne ke Liye. Kaise kam hoga dob plz bataiye na
आप पैन कार्ड, मेट्रिक सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट आदि के द्वारा डेट ऑफ़ ऑफ़ बर्थ सुधार सकते है. अगर, आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म से कर ले.
Sir kya date of birth affidavit se change ho sakta kya
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे
Date of birth kai liye Election card sai date of birth thik ho jayega kya?
हाँ, ध्यान रहे वोटर कार्ड में पूरा DOB प्रिंटेड होना चाहिए
Sir date of birth change krna hai
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे और आधार सेवा केंद्र जायँ एक डॉक्यूमेंट प्रूफ लेके
My date of birth is 27 Apr 1962 but aadhar card reflects it as 1962 only. How to mention full date of birth i.e. 27 Apr 1962.
UIDAI के साइट से फिर से नया अपना ई-आधार डाउनलोड करे, इस पीडीऍफ़ फाइल में आपको पूरा जन्म-तिथि प्रिंटेड दिखेगा
Sir mai ek dob change kra chuki hu fir mujhe phle wala dob krwana hai to kya kre
आप सिर्फ 2 बार हीं जन्म-तिथि बदल सकते है, यदि पहले वाला DOB लाना है तो एक मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा
Sar mere Papa ka date of birth Aadhar Card main Sahi nahin hai aur mere papa ke pass mein koi proof bhi nahin hai date off birth change karne ke liye To kya Karen
आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग करे
Sir father name mera name aur date of birth ek bar change hua hai dubara sabhi ka correction krana chahte hai bahut emergency hai kaise banega please sir koi upay batane kaha hoga
जैसे आपने पहली बार किया था वैसे ही मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ से दोबारा आधार कार्ड करेक्शन करवा सकते है
Sar ji mere paas koi document nai date birthday change karne k liye main kya karo koi is solution hai sar ji
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के द्वारा भी DOB बदलवा है
Sar ji Kya main ek bar Bina date off birth proof diye date off birth change kar sakta hun aadhar card mein
नहीं, बिना कोई आईडी प्रूफ के DOB नहीं बदल सकते है
sir mane ek baar pehle apni DOB change kara li thi ab mujhr dobara DOBchane karani hai only 1 month ka difference karana hai reginol office lucknow jakar ho jayegi kya sir??
DOB बदलने के लिए सिर्फ एक मौका दिया जाता है. अगर, दूसरा बार करवाना है तो UIDAI Regional Office जाना होगा.
Sir maine adhar me date of birth change kar chuka hu mai phir se purani dob update karna chahta hu kaise hoga
हाँ, हो जायेगा लकिन आपको एक मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा जिसमे पुराना DOB प्रिंटेड हो
Sir mein Raajasthaan ka rahne wala hu 2 nd bar DOB change karwana hai mera uid kshetriya office kaha h
राजस्थान में नहीं है नई दिल्ली जाना होगा, अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/uidai-head-regional-office-address/
Sir me karib teen bar adhar me DOB Change kara chuka hu pan card se kyu ki pan card di lekin fail ho raha he ab me khud online mobile se karna chahta hu Taki fail nahi ho mujhe batay kya karna hoga ya koi side bataaye
अपडेट रिजेक्ट क्यों हो रहा हैं ऑनलाइन स्टेटस चेक करके और फिर पता चलेगा आगे क्या करना होगा.फिलहाल, आप ऑनलाइन डेट ऑफ़ बर्थ चेंज नहीं कर सकते हैं.
Sir kya 8th ke school certificate se dob change ho jayega kya pls help me
नहीं, 10th का होना चाहिए. आप चाहे तो स्कूल का आइडेंटिटी कार्ड भी दे सकते हैं
Sir, mai apna adhar card mai mobile number change karwana chahta hu ? Please ye mer adhar card number hai ? or ye mobile number jo us mai add karna or jo pahle se add hai o gum ho gya hai pahle wala number ye wala hai
मोबाइल नंबर बदलने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ
Me Date of badlna he kese bdle
आर्टिकल को पूरा पढ़े
Date of birth change
पहले अपॉइंटमेंट बुक करे और आधार सेवा केंद्र जायँ
sir Aadhar card me date of birth second bar change kara na ke leya kha office pr jana hoga
हाँ, UIDAI रीजनल या हेड ऑफिस जाना होगा
Sir Mera addhar card Mai dob Mai 11 Saal ka antar h kaisai Sahi hoga
वैलिड जन्म तिथि प्रूफ के द्वारा