आधार कार्ड से PF नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन | EPFO Number कैसे पता करे या चेक करे | आधार कार्ड से UAN Number कैसे निकाले
PF Number Search By Aadhar Card In Hindi 2024: क्या आप काम करते हैं और आपका हर महीना PF कट ता है? यदु, हाँ तो जान ले की Provident Fund बैलेंस निकालने के लिए आपके पास EPFO अकाउंट से सम्बंधित सारि जानकारी होनी चाहिए जैसे PF सँख्या, UAN नंबर, पासवर्ड आदि. अगर, कोई कारन वर्ष आपका PF नंबर खो गया है या भुला गया है तो आप अपने आधार कार्ड से PF सँख्या निकाल सकते हैं घर बैठे.
आधार नंबर से PF नंबर निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- मोबाइल नंबर जो आपके EPFO Account से लिंक्ड है
- आधार कार्ड नंबर
- डेस्कटॉप/लैपटॉप
- स्मार्टफोन है तो उमग ऐप का उपयोग कर सकते हैं
- नेट कनेक्शन
यदि आपका आधार खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से डाउनलोड कर ले. अगर, आप आधार के द्वारा यूएएन नंबर नहीं निकलना चाहते है तो PAN card या Member ID का उपयोग कर सकते हैं. ध्यान रहे ई आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर चाहिए OTP वेरिफिकेशन के लिए. इसलिए, पता कर ले की आपका आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है.
Aadhar Card Se PF Number Kaise Nikale Online
- UAN Portal को विजिट करे: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
- Important Links सेक्शन पर जाय.
- “Know your UAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना UAN लिंक्ड मोबाइल नंबर भरे.
- सही कैप्चा कोड भरे और Request OTP ” पर क्लीक करे.
- OTP भेजा जायेगा आपके मोबाइल नंबर पर.
- “OK” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- सही OTP भरे और फिर से कैप्चा कोड टाइप करे.
- “Validate OTP” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, अपना नाम, DOB और Aadhar Number भरे.
- आधार नंबर भरने के लिए पहले AADHAAR ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले.
- एक बार फिर से कैप्चा कोड भरे.
- अंतिम में, “Show My UAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- कुच्छ ही दिन में कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका UAN Number प्रिंट होगा.
- याद से PF सँख्या नोट कर ले ताकि बाद में फिर से न खोजना पड़े.
इस प्रकार आप ऑनलाइन UAN Member Portal के द्वारा अपना खोया हुवा PF/UAN Number प्राप्त कर सकते हैं. प्रोविडेंट फण्ड नंबर जरुरी है पैसा निकालने के लिए या कोई PF खाता से सम्बंधित जानकारी पता करना हो. अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. मोबाइल फ़ोन में कोई भी अच्छा वेब ब्राउज़र खोले और ऊपर दिए लिंक को खोल ले, बाकि के स्टेप्स वही है.
ऊपर दिए गाय मेथड के द्वारा आप आधार कार्ड से PF Details भी निकाल सकते हैं. जब, आपको Universal Account Number मिल जायेगा तब आप EPFO पोर्टल में लॉगिन करके पीएफ खाता की पूरी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, एड्रेस, Employee ID आदि देख सकते है.
मोबाइल फ़ोन पर Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale
- अपना मोबाइल फ़ोन ले और गूगल क्रोम ब्राउज़र लॉंच करे.
- Desktop Mode इनेबल कर दें.
- इस लिंक खोले: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- Important Link section के निचे “Know your UAN” पर क्लीक करे.
- अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड भर के Request OTP पर क्लीक कर दें.
- प्राप्त ओटीपी भरे और Validate करे.
- अब, अपना पूरा नाम और डेट ऑफ़ बर्थ भरे.
- Aadhar Number ऑप्शन को सेलेक्ट करे और आधार नंबर टाइप करे.
- आखिरकार, Show My UAN ऑप्शन पर क्लीक करे.
- बधाई हो ! आपके मोबाइल फ़ोन पर UAN Number प्रिंट होगा.
यदि आपको बिच में कोई स्टेप को समझने या फॉलो करने में दिक्कत आ रही है तो ऊपर दिए गए ऑनलाइन मेथड प्रक्रिया को देख ले क्यूंकि मोबाइल फ़ोन पर भी वही स्टेप्स का पालन किया गया है. अगर, आप अपने फ़ोन पर डेस्कटॉप मोड इस्तमाल नहीं करना चाहते या किसी मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आधार नंबर से UAN नंबर पता करना चाहते हैं तो Umang App उपयोग करे. उमंग मोबाइल ऐप में आपको लगभग सारि सरकारी सर्विसेज मिल जायेगी जैसे आधार कार्ड, EPFO, आदि. UMANG आपको ऑनलाइन वेबसाइट, एंड्राइड और एप्पल फ़ोन पर भी मिल जाएगा.
यह सब भी जरूर पढ़े:
आधार कार्ड से पीएफ अकाउंट नंबर पता लगाने के लिए इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े. अगर, आपको किसी प्रकार का दिक्कत आ रहा है पीएफ खाता सँख्या प्राप्त करने में आधार नंबर के द्वारा या कोई अन्य जानकारी निकालने में तो निचे कमेंट करे.
Epef
EPF check karna hai
EPF Balance चेक करने के लिए EPFO के वेबसाइट पर जायँ
Epfo
Pf number
Pf number
My pf number please
No my of no.
मतलब!
PF number Kaise sunna hai mobile number register name
मतलब?
Mujhe mera pf number Janna h
आधार नंबर से जान ले
Mera mobile no vo band ho gaya hai jo pf account se juda tha OTP ni le sakta pf no pata krna hai kase Karu?
मोबाइल नंबर चालू करवा ले या नया नंबर अपडेट कर ले
10
10 क्या?
Ppo number se kaise pata kare ki children Ka pension aur arear kitna aayega
यहाँ सिर्फ आधार से पीएफ नंबर निकालने बताया गया है?
Aadhar se pf kaise nikale
Follow the steps
Adhar se epf no. Kaise nikale
आर्टिकल में दिए गे स्टेप्स का पालन करे
manuval pf ka pta kaise kare jo 2010 ya 2011 mai decute hua tha
आपको UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा पता लगाने के लिए