पंजाब नेशनल बैंक आधार कार्ड लिंक 2024: Punjab National Bank Account होल्डर्स को अपने खाते में आधार नंबर अपडेट करना जरुरी है. यदि, आपने अभी तक PNB अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्द करे. सिमित समय में आधार नंबर से लिंक न करने पर आपको PNB खाता बंद भी हो सकता है. इसलिए, इस पोस्ट को पूरा पढ़े पीएनबी आधार लिंक (PNB Aadhar Link Online) की प्रक्रिया जान ने के लिए.
पंजाब नेशनल बैंक खाता को आधार से लिंक करने के लिए क्या चाहिए (Requirements For PNB Bank Link To Aadhar Number):
- बैंक पासबुक.
- आधार कार्ड.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन (ऑनलाइन मेथड).
- बैंक पासबुक और इ आधार का ज़ेरॉक्स कॉपी (ऑफलाइन मेथड).
PNB Aadhaar Link के लिए अन्य चीज जैसे PNB Aadhar KYC Form आपको बैंक जाकर मिलता है, जो इक एक ऑफलाइन मेथड है.
PNB Bank Me Aadhar Link Kaise Kare
आप अपने PNB अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ने के लिए 4 अलग-अलग तरीकों को अपना सकते हैं:
- वेबसाइट के द्वारा (PNB DBT Link)
- नेटबैंकिंग पोर्टल से.
- बैंक ब्रांच जाकर.
- SMS सेंड करके.
ऊपर दिए गए कोई भी तरीका को फॉलो करके अपने PNB अकाउंट में आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं. चलिए, अब चारो PNB Account Aadhar Number Seeding Methods को बारीकी से समझते हैं:
PNB में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा:
- इस ओटीपी बेस्ड आधार सीडिंग PNB NPCI Link पर जायँ: Click Here
- अपना अकाउंट नंबर भरे और “Continue” बटन पर क्लीक करे.
- बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा.
- OTP और कैप्चा कार्ड भरने के बाद “Validate” बटन पर क्लीक करे.
- अब, अपना आधार नंबर टाइप करे और कंटिन्यू करे.
- एक बार फिर OTP आएगा, लेकिन इस बार आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर.
- अंतिम में, ध्यान से ओटीपी भरे और “Validate” ऑप्शन को दबाय.
- बधाई हो, आपका PNB खाता आधार से जुड़ चूका है.
ध्यान दें, आप चाहे तो पंजाब नेशनल मोबाइल बैंकिंग ऐप से भी आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन के द्वारा. PNB मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. इस प्रकार आप घर बैठे PNB OTP Based Aadhar Seeding Portal के द्वारा अपने PNB खाते में आधार नंबर लिंक कर सकते हैं.
पीएनबी आधार लिंक नेटबैंकिंग पोर्टल से:
- पंजाब नेशनल बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- होमपेज के राइट साइड में “Retail Internet Banking” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे.
- “Services” सेक्शन पर जाय और “Request” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- आधार लिंक ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अब, अपना आधार नंबर दो भरे भरे और सबमिट कर दें.
- PNB Adhar Link हो गया है.
आधार कार्ड को PNB बैंक अकाउंट से जोड़े ब्रांच जाकर ऑफलाइन तरीका:
- अपने खाते और आधार का ज़ेरॉक्स कॉपी ले.
- बैंक ब्रांच जाय और PNB Aadhar Seeding Form मांग के भर ले.
- फॉर्म भर जाने के बाद बैंक पासबुक और आधार सेल्फ अटेस्ट कर दें.
- अंतिम में, डाक्यूमेंट्स सब्मिट कर दें.
- अब, कन्फर्मेशन मैसेज आने का इंतजार करे.
- इसमें एक दिन से दो दिन का समय लग सकता है.
PNB Aadhar Link Form Download करने के लिए इस लिंक पर जायँ: Click Here To Download Form. ध्यान रहे, Punjab National Bank Aadhaar Link Form PDF डॉक्यूमेंट के लास्ट पेज में मिलेगा जो की Page Number 8 है.
PNB Aadhar Card Link मोबाइल फ़ोन पर SMS सेंड करके:
- अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निचे दिए गए फॉर्मेट में SMS टाइप करे.
- Aadhar Number<space>Account Number.
- ऊपर दिए गए SMS फॉर्मेट में मैसेज टाइप करे.
- अब, इस PNB Aadhar Link SMS Number 5607040 पर भेज दें.
- कुच्छ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर आधार लिंक पुष्टि मैसेज आएगा.
आखिर में, PNB बैंक अकाउंट आधार से लिंक हुवा की नई जान ने के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं ऑनलाइन कैसे पता करे. आशा! करता हूँ की आपको अब PNB Bank Aadhar Link में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आ रही होगी, यदि है तो निचे कमेंट करे.
यह सब भी पढ़े:
- Bank Of India Aadhaar Seeding
- Bank Of Baroda Account Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare
- Aadhar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare
- Bank Of Maharashtra Me Aadhar Card Link Kaise Kare
- Union Bank Of India Me Aadhar Card Link Kaise Kare
- Canara Bank Account Me Aadhar Card Link Kaise Kare