UIDAI Check Aadhaar Linking Status With Bank 2024: क्या आप जानना चाहते हैं की आपका Aadhar Card Bank Account से Link है या नहीं ? यदि हाँ, तो Aadhar Number बैंक खाता लिंक स्टेटस चेक करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े. हम यह जानते हैं की बैंक वालो ने खाता को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. Aadhar Link Status चेक करने के दो माध्यम है पहला ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और दूसरा mAadhar मोबाइल ऐप के द्वार है.
अगर, आपका बैंक आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं है तो आप Online और ऑफलाइन बैंकिंग सर्विस का पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस पोस्ट के माध्यम से आप साथ-ही साथ यह भी पता कर पायेंगे की आपके आधार कार्ड बैंक अकाउंट में लिंक्ड है या नहीं. ज्यादा देर नहीं करते हुवे चलिए शुरू करते है यह पता करने में की बैंक आधार लिंक स्टेटस पता करने के लिए क्या करना पड़ता है.
Aadhaar Bank Link Status चेक करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर.
- डेस्कपटॉप/लैपटॉप
- स्मार्टफोन
- इंटरनेट पैक
आधार सीडिंग स्टेटस देखने के लिए आपके पास ऊपर दिए गय मांग होना चाहिए ताकि आप घर बैठे आधार लिंक बैंक स्टेटस चेक कर पाँय UIDAI Bank Mapper के द्वारा Online Aadhar Bank Link Status Verification.
आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं कैसे पता करे (Check Aadhar Card Bank Link Status Online)
चेक आधार लिंक बैंक अकाउंट करने के लिए निचे दीये गय स्टेप्स का पालन करे:
- पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए.
- “Aadhar Services” सेक्शन के निचे “Aadhaar Linking Status” पर क्लीक करे.
- अब, Check Aadhar Bank Seeding Status पेज खुलेगा.
- इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं: https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- एक बड़े से फिंगरप्रिंट के फोटो के निचे Login ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
- अपना 12 अंक का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे.
- “Login With OTP” बटन पर क्लीक करे.
- प्राप्त 6 अंक का ओटीपी को इंटर करे और लॉगिन करे.
- निचे स्क्रॉल करे और “Bank Seeding Status” पर क्लीक करे.
- अब, स्क्रीन पे दिखाया जायेगा की कोई बैंक आधार से Linked है की नहीं.
- यदि आपके आधार नंबर से कोई बैंक लिंक होगा तो आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा: “Congratulations! Your Aadhaar-Bank Mapping has been done”.
ध्यान दें: अगर, कोई बैंक जुड़ा होगा तो Bank Name, Aadhar Bank Link Status(Active/Inactive) और Bank Linking Date/Last Updated Date जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा. अन्यथा, न लिंक होने पर कोई भी बैंक अकाउंट डिटेल्स नहीं दिखाया जायगा. आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करने से पहले OTP देना होता है जो आपके आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है.
मोबाइल फ़ोन में mAadhar App से आधार नंबर बैंक लिंक स्टेटस कैसे चेक करे
मोबाइल फ़ोन पर Aadhar Link Bank Status Check करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करें:
- गूगल प्ले स्टोर जाके mAadhaar App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे.
- ऐप को खोले और आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
- लॉगिन करके के बाद “Register My Aadhaar” पर क्लीक करे और 4 अंक का पासवर्ड सेट करे.
- अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे.
- प्राप्त हुवा ओटीपी भरे और आगे बढ़े.
- अब,” Check Request Status” सेक्शन में जायँ.
- “Aadhar-Bank Acc Link Status” पर क्लीक करें.
- Aadhar Card Number/Virtual ID Number टाइप करे.
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे और Request OTP करे.
- प्रपात ओटीपी भरे और सबमिट करे.
- मोबाइल स्क्रीन पर अपना यूआईडीएआई आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कर ले.
सिक्योरिटी कोड सबमिट करनेके बाद आपके मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर आधार कार्ड बैंक खाता लिंक स्टेटस दिखाया जायेगा. अगर, किसी बैंक अकाउंट में आपका आधार नंबर चढ़ा होगा तो बैंक का नाम और बैंक लिंकिंग डेट शो होगा, अन्यथा कुछ भी नहीं दिखाया जायेगा.
ध्यान दे: UIDAI आधार लिंकिंग स्टेटस की जानकारी NPCI के Server से लेता है, इसलिए UIDAI जिमेवारी नहीं लेता है की जो डिटेल्स दिखाया जा रहा है वो कितना सही है. फिर भी UIDAI Bank Link Status एक भरोसे लायक पोर्टल है क्यूंकि यह सर्कार के द्वारा चलाई जाती है.
अगर, अपने अभी तक अपने बैंक खाता में आधार नंबर अपडेट या ऐड नहीं किया तो लिंक करने के लिए इसे पढ़े: Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare.
यह सब भी पढ़े:
आशा करता हूँ की यह Aadhar Banking Linking Procedure पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अब, कोई भी बैंक खातादारी ऑनलाइन या मोबाइल फोन से आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस Verify या Track कर सकते हैं. यदि, इस पोस्ट को फॉलो करने के में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट जरूर करें, धन्यवाद.
Mera Addhar card bank of Maharashtra se link Karna hai online
इस पोस्ट को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/bank-of-maharashtra-link-with-aadhar-card/
Mera aadhar card link nhi hai hamko apna
Aadhar card link karna hai to ham kese kare
बैंक शाखा जायँ और पासबुक और आधार कार्ड लेके