Khoya Hua Aadhar Card Kaise Nikale 2024: क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? आपने, कही अपना आधार नंबर Save करके भी नहीं रखा है तो यह पोस्ट आपके लिए है. जानिए, आधार नंबर खो जाने पर क्या करे ? मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपना खोया हुआ आधार नंबर कैसे निकाल सकते हैं Online और फिर आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं. आधार खो जाने के बाद उसे ढूंढ़ना (Find) कैसे है वो भी बताऊँगा.
अक्सर, यह होता है की आपको अपना Aadhar Card Number याद नई रहता है और याद होता भी तो आप भूल जाते होंगे. अब, आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि मै आपको हर एक तरीका बताने वाला जिस से आप अपना खोया हुवा Aadhar Card और आधार नंबर भी प्राप्त (Retrieve) कर सकते हैं. कोई भी आधार कार्ड धारक www.uidai.gov.in साइट पर जाकर अपना गुमा हुवा आधार कार्ड निकाल सकता हैं ऑनलाइन. इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकाल सकते हैं.
अगर, आप अपना आधार कार्ड भूल (Forgot) जाते हैं, तो यह भी जान ले की बिना आधार के कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं हो सकता है, इस परेशानी से बचने के लिए UIDAI ने खो गया (Lost Aadhar Card) आधार नंबर ढूंढ़ने (Search) करने के लिए ऑनलाइन सर्विस लॉन्च किया है. यह सर्विस Aadhar Number Retrieval काफी सरल बना देता है ताकि आप तुरंत घर बैठे अपना भुला हुवा Aadhar Number Retrieve कर सके.
ऑनलाइन 12 अंक का UID (Unique Identification Number) मिल जाने के बाद आप आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर अपना नया आधार कार्ड बनवा या डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड खो जाने पर क्या करना चाहिए? Aadhar No Kaise Pata Kare इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा.
Khoya Hua Aadhar Card Nikalne Ke Liye Kya Chahiye:
- कंप्यूटर/लैपटॉप
- स्मार्टफोन (फ़ोन से निकालने के लिए)
- आधार कार्ड धारक की जानकारी जैसे पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी.
- डेटा पैक.
सिर्फ Last 4 Digit Se Aadhar Number नहीं निकाल सकते हैं. खोय हुवे आधार कार्ड निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना चाहिए ताकि आप ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा कर सके. यदि आपको नहीं पता है की कौन सा फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस लिंक्ड है तो पहले पता कर ले.
खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले ऑनलाइन UIDAI के साइट से
लॉस्ट आधार कार्ड नंबर निकालना काफी सरल है UIDAI के ऑफिसियल साइट के द्वारा. आप चाहे तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते है अपना UID Number दोबारा निकालने के लिए. खोया हुवा आधार कार्ड नंबर की रिकवरी प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे के स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जायँ.
- Get Aadhaar Section के निचे देखे.
- Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Aadhar Number ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले.
- अपना पूरा नाम भरे जो आपके आधार कार्ड में है.
- अब, अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस दे जो आपके आधार कार्ड से लिंक है.
- “Enter Security Code” के जगह आपको वही भरना जो बगल के पिक्चर में दिख रहा है.
- सही कैप्चा कोड भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पे 6 अंक का OTP जायेगा.
- Enter OTP के निचे ध्यान से सही 6-Digit ओटीपी बॉक्स में भरे.
- ओटीपी सत्यापन के बाद “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आपका खोया हुवा आधार कार्ड नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.
बधाई हो, आपने सारे महत्वूर्ण स्टेप्स पार कर लिए है. अब, आपका 12 अंक का आधार नंबर आपके Aadhar Card Linked Mobile Number या Email ID पर भेज दिया जायेगा SMS या Mail के तौर पे. ध्यानपूर्वक, अपने आधार नंबर को कही सहेज कर ले ताकि आपको आने-वाले समय में कोई परेशानी न हो.
ध्यान दें: भुला हुवा आधार नंबर वापस लाने के लिए OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. ओटीपी सिर्फ वही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाता है जो आपके आधार कार्ड में चढ़ा हुवा है. यह भी जान ले की कोई भी एक रेजिस्टरड फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस देना है, दोनों देना जरुरी नहीं हैं.
खोया हुवा आधार कार्ड नंबर कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से mAadhar ऐप के द्वारा
UIDAI ने आधार कार्ड मैनेज करने के लिए एक मोबाइल ऐप्प लॉन्च किया है. आपको सबसे पहले यह ऐप्प इनस्टॉल करना होगा अपने मोबाइल फ़ोन पे. इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाए और “mAadhar App” सर्च करे और इस ऐप को इनस्टॉल करले.
कोई दूसरा Fake App से बचने के लिए ऐप डेवेलपर का नाम चेक करले जो UIDAI होना चाहिए. एमआधार ऐप को यूज़ करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अपने मोबाइल नंबर के द्वारा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद निचे के स्टेप्स का पालन करे:
- mAadhar App को ओपन करे.
- ऐप के होमपेज पर “Retrieve EID/UID” पर क्लिक करे.
- Aadhar Number (UID) को सेलेक्ट करे.
- अपना पूरा नाम टाइप करे.
- I want to retrieve using: Mobile Number या Email चुने.
- मैं यहाँ मोबाइल नंबर सेलेक्ट कर रहा हूँ.
- अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर भरे.
- सही Security Captcha Code भरने के बाद “Request OTP” पर क्लिक करे.
- 6 Digit का OTP आपके मोबाइल नंबर पे भेजा जयेगा.
- ध्यान रखे OTP उसी नंबर पे UIDAI भेजती है जो आधार कार्ड से लिंक होता है.
- ध्यान से सही 6 अंक का OTP भरे.
- अंतिम में, ओटीपी सबमिट करे वेरिफिकेशन के लिए.
- अब, आपके मोबाइल स्क्रीन पे 12-Digit आधार नंबर दिखाया जायेगा.
ऊपर दिए गय सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लॉस्ट आधार कार्ड नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भी SMS/MAIL के द्वारा भेज दिया जाता है. एम आधार मोबाइल ऐप एंड्राइड स्मार्टफोन और iPhone पर चलता है.
Khoya Huwa Aadhar Number Kaise Nikale कॉल करके
UIDAI Customer Care Number पर कॉल करके खोया हुवा Aadhar No निकालने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- अपना मोबाइल फ़ोन ले.
- Mobile Phone Caller खोले.
- आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1947 पर कॉल करे.
- अपना मन पसंद भाषा चुने, हिंदी के लिए 1 दबाना है.
- आधार संपर्क केंद्र प्रतिनिधि से बात करने के लिए 9 दबाना है.
- अब, आप अपना आधार नंबर निकालने के लिए मदद मांग सकते हैं.
- प्रतिनिधि आप से आवश्यक जानकारी जैसे नाम, DOB, मोबाइल नंबर, आदि पुच्छ सकता है.
- आवश्यक जानकारी दने के बाद वेरिफिकेशन होगा और आपकी मदद की जायेगी.
यदि आपको कॉल के दौरान आधार नंबर निकाल के नहीं दिया जाता है तो आधार संपर्क केंद्र प्रतिनिधि आपको अन्य तरीके जरूर बताएँगे जसिके द्वारा आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड नंबर निकाल पाएंगे.
आधार कार्ड खो गया कैसे डाउनलोड करे या निकाले (How To Download Lost Aadhar Card)
आधार कार्ड को डाउनलोड करने से पहले आपको अपना 12 अंक का UID नंबर पता करना होगा. इसके लिए आप पहले ऊपर के दोनों में से किसी भी एक तरीका को फॉलो करे और अपना Aadhar Number Recover करे. जब, आपके पास आपका आधार नंबर आ जायेगा तो आप बहुत ही आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते है वो भी घर बैठे-बैठे निचे के स्टेप्स को फॉलो करके:
- इस साइट पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- “Download Aadhar” विकल्प पर क्लीक करे.
- अपना 12 Digit का आधार नंबर टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे जो बगल के इमेज में दिख रहा है.
- “Send OTP” पर क्लीक करे ओटीपी जेनेरेट करने के लिए.
- अब, 6 अंक का OTP इंटर करे और सबमिट करे.
- कुच्छ ही सेकडस में आपका खोया हुवा ई आधार डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड पर अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट जरूर पढ़े : ई आधार डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन. ध्यान रखे की Downloaded पीडीएफ आधार कार्ड फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा. पासवर्ड जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े: आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करे ,आप चाहे तो यह पासवर्ड को हटा भी सकते हैं.
यह भी पढ़े: ओरिजिनल आधार कार्ड दोबारा कैसे मँगवाय
आशा करता हूँ की आपको Aadhar Card Ka Number Kaise Nikale समझ में जरूर आया होगा. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप यह जान जायेंगे की आपका Lost UID Number को रिकवर करने के लिए क्या करना चाहिए, आधार खो जाने पर कैसे निकलेगा या मिलेगा, ऑनलाइन खोया हुवा आधार कार्ड डाउनलोड, आधार नंबर पुनः प्राप्त करें और प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया बताई गई है.
Adhar card kho gaya hai
sabse pahle apna aadhar number nikaliye is post follow karke
Aadhar card kho gya h or usme attach mobile no band ho chuka h ab kaise nikale
Sabse Pahle Najdiki aadahr sewa kendra jake apna mobile number aadhar card me update karwai, phir download kare online UIDAI ke official site se
aadhar card ka mobile no kaise chek krte hain
आप एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़े: http://aadhaarsewa.in/check-adhaar-card-linked-mobile-number/
Aadhar card khogaya hai
इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपना खोया हुवा आधार नंबर निकाल ले ऑनलाइन और फिर नया ई-आधार डाउनलोड कर ले.
आधार से जुडी कोई जानकारी ना होने पर जैसे आधार न. इनरोलमेन्ट नं .और मो. नं. और ईमेल आई डी भी नही है ऐसी स्थिति मे आधार कैसे मिलेगा
आप आधार सेवा केंद्र जायँ अपना आधार कार्ड फिंगरप्रिंट से निकालने के लिए
Finger print se be nhi nikalte hai
हाँ, अगर आपके पास आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है तो आप फिंगर प्रिंट के द्वारा आधार सेंटर जाके आधार कार्ड निकलवा सकते हैं.
Aadhaar kard gum ho gya hai
अगर, आपका आधार कार्ड गुम हो गया है तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके खोया हुवा आधार दोबारा ऑनलाइन निकाल ले.
AADHAR KARD KHO GAYA HAI MOBILE NO BHI NAHI HAI
आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा
Kho Gaya hai
आधार कार्ड खो गया है तो आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आधार निकाल ले
Aadhar card or jitne bhi document Aadhar card ke liye jaruri hai usme se kuch bhi nhi hai or pehle aadhar bna hua hai.
Uska aadhar vapas paane ke liye kya karna padega.
Kuch bhi proof nahi hai.
आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी से OTP के द्वारा ऑनलाइन UIDAI साइट पर जाकर आधार कार्ड निकाल ले
Adarcard
Mera naam Shyam Sundar hai mere Pita ka naam Ram lotan Hamare gaon ka naam Rampur mujra Indorewalbrand misrikh Sitapur 261401 pin code Mera Aadhar Kho Gaya Hai Aadhar number Maloom Nahin Hai kripya Aadhar number dene ki kripa Karen
आपको खुद से UIDAI के साइट से ऑनलाइन निकलना होगा या नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ
Neha Kumari
आधार कार्ड खो गया है, और आधार नंबर भी पता नहीं है, मोबाइल नंबर भी रजिस्टर नहीं है, फिंगरप्रिंट्स से भी नहीं निकल रहा है, तो क्या करें।
नया आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद आपका आधार एनरोलमेंट रिजेक्ट कर दिया जाएगा, लेकिन पिछला वाला आपका एनरोलमेंट नंबर बता दिया जाएगा आधार स्टेटस चेक करने के बाद और इस एनरोलमेंट नंबर से आप आधार PVC कार्ड केलिए लिए आर्डर कर सकते हैं.
Nibhi
aadhar cad lost huwa hai ok then uske bad apne pass koi aadhar number nahi hai nahi mobile number h then mne new aply kiya wahi enrolment duplicat show kr raha h o kese nikale
आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके आधार कार्ड प्रिंट करवा ले फिंगरप्रिंट के द्वारा
Mara maa aadhar card kho gaya hapl
नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाइये मदद के लिए यदि आपको मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप चलाने नहीं आता है तो
मेरा आधार कार्ड खो गया है और कोई भी उसके डॉक्युमेंट्स नहीं है और उससे कोई भी नंबर रजिस्टर नहीं है पास में आधार सेवा केंद्र वाले कह रहे है कि पहले आधार नंबर लेकर आओ वे फिंगर प्रिंट से आधार नंबर भी नहीं निकाल रहे।
आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं
Mera aadhar card nhi band nhi paraha hai number nhi hai sim card nhi hai kya kru me plz batao
नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाओ
Mera aadhar card kho gya hai aur mere paas Jo dacument hai usme date of birth match nahi raha hai please help us..
आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से आधार निकाल ले ऑनलाइन