इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे:
आधार कार्ड में लिंग कैसे बदले | आधार कार्ड में जेंडर करेक्शन ऑनलाइन कैसे करे | अपना जेंडर सुधारे या ठीक करे
Aadhar Card Gender Change Online 2024: क्या आपका जेंडर आधार कार्ड में गलत दिया हुवा है और आप लिंग सुधारना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े. जेंडर ठीक या अपडेट करने के लिए आपको कोई वैलिड प्रूफ भी देना होगा जैसे कोई आइडेंटिटी प्रूफ जिसमे आपका सही नाम और लिंग प्रिंटेड है.
मैं दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड जेंडर चेंज मेथड पर बात करूँगा और वही बताऊँगा जो जेन्युइन है और काम करता है. आपको आधार कार्ड में जेंडर किसे चेंज होता हैं पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा.
Aadhar Card Me Gender Correction Online करने के लिए किस -किस चीज की आवशयकता पड़ेगी:
- आधार कार्ड [नहीं है तो ई आधार डाउनलोड करले ]
- डॉक्यूमेंट प्रूफ [नहीं है तो निचे पढ़े हल जान ने के लिए]
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन जेंडर करेक्शन के लिए.
- अप्पोइटमेंट स्लिप आधार सेवा केंद्र जाके जेंडर सुधारने के लिए (ऑफलाइन तरीका)
आपको अपॉइंटमेंट स्लिप ऑनलाइन UIDAI के साइट से आधार कार्ड अपडेट अप्पोइंटमेंएट बुक करने के बाद मिलेगा, यह स्लिप आपको साथ में आधार सेवा केंद्र जाना होगा जसिमे स्लॉट टाइमिंग दिया हुवा होगा की आपको किस वक़्त पर पहुंचना है जेंडर चेंज करने के लिए.
Aadhar Card Me Gender Change Kaise Kare Online
UIDAI ने हाल-फिलहाल अपने Aadhar Self Service Update Portal जो अब My Aadhar Portal है उसपर ऑनलाइन आधार कार्ड जेंडर करेक्शन सर्विस चालू कर दिया है. घर बैठे फ्री में आधार कार्ड में लिंग सुधरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जायँ: https://uidai.gov.in/
- Update Aadhar सेक्शन के निचे “Update Demographics Data & Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Login विकल्प पर क्लीक करे.
- अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरे.
- कैप्चा कोड टाइप करने के बाद “Send OTP” पर क्लीक करे.
- आया हुवा 6 अंक का ओटीपी इंटर करे और लॉगिन करे.
- लॉगिन हो जाने के बाद “Update Aadhar Online” बॉक्स पर क्लीक करे.
- अब, “Proceed To Update Aadhar” पर क्लीक करे,यहऑप्शन वेब पेज के निचे मिलेगा.
- Gender ऑप्शन को सेलेक्ट करे और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक कर दें.
- New Gender To Be Updated में Male/Female/ Transgender को सेलेक्ट करे.
- अपना नया या सही लिंग चुन ने के बाद Next करे.
- यह मैसेज दिखेगा: “Are you sure you want to change your gender?”, इसके Okay करे.
- प्रीव्यू को अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले, यदि गलती है तो Edit पर क्लीक करके सुधार ले.
- Allow UIDAI… और I hereby confirm.. को टिक मार्क करे और और Next बटन क्लीक करे.
- अंतिम में, I hereby confirm that.. को टिक मार्क करे और Make Payment ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अब, 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट करे अपने Debit/Credit Card, UPI, Net Banking, आदि के द्वारा.
- पेमेंट सफल हो जाने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार लिंक अपडेट रिसीप्ट प्रिंट होगा.
- Aadhar Gender Change Receipt डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लीक करे.
ध्यान दें: आधार कार्ड जेंडरअपडेट Acknowledgement Receipt में URN Number प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड जेंडर चेंज स्टेटस चेक सकते हैं. यह बात भी जान ले की आप अपने पुरे जीवन काल में सिर्फ 1 बार लिंग बदल सकते हैं और ऑनलाइन चेंज करने के लिए 50 रूपए चार्ज है.
मोबाइल फ़ोन पर आधार में जेंडर करेक्शन कैसे करे
मोबाइल से Aadhar Card Gender Update/Edit करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- mAadhar App डाउनलोड करे.
- एम आधार ऐप को इनस्टॉल करे और लॉगिन करे.
- Register My Aadhar पर क्लीक करके अपना आधार ऐड करे.
- अब, My Aadhaar सेक्शन में जायँ.
- Aadhaar Update पर क्लीक करना है.
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे और Request OTP करे.
- प्राप्त ओटीपी इंटर करे और वेरीफाई करे.
- Gender ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Next करे.
- कन्फर्मेशन को टिक मार्क करे और प्रोसीड करे.
- अपना नया जेंडर सेलेक्ट करे.
- आवश्यक दस्तावेज चुने और अपलोड कर दें.
- Previw सेक्शन में एक बार जानकारी को वेरीफाई कर ले और आगे बढे.
- अंतिम में, 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करे.
- पेमेंट हो जान के बाद आपको आधार कार्ड जेंडर ऑनलाइन चेंज रिक्वेस्ट के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा.
- आधार कार्ड जेंडर करेक्शन रिसीप्ट डाउनलोड कर ले.
एम आधार मोबाइल ऐप आपको Google Play Store और Apple App Store पर भी मिल जाएगा, एंड्राइड स्मार्टफोन उपभोक्ता प्ले स्टोर से आधार कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करेंगे और iPhone(iOS) उपभोक्ता एप्पल के सेप स्टोर से. इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से Aadhar Card Male Female Change कर सकते हैं.
आधार कार्ड में जेंडर कैसे बदले या सुधारे आधार सेवा केंद्र जाके
पहले, अपने नजदीकी आधार कार्ड करेक्शन सेंटर का पता लगाय. फिर, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म निकाले और उसे भर ले. फॉर्म में सब कुछ भरना जरुरी नहीं है, सिर्फ अपना पूरा नाम, सही जेंडर और आधार नंबर भर ले.
अब, अपना आधार कार्ड और करेक्शन फॉर्म ले और आस-पास के आधार सेंटर चल जायँ. आधार कार्ड सेंटर पहुंच जाने के बाद अपना आधार कार्ड और करेक्शन फॉर्म आधार सेंटर ऑपरेटर को दें और लिंग सुधारने के लिए कहे. आपका जेंडर करेक्शन हो जाने पर आपको एक रसीद दिया जायेगा जिसमे आधार Acknowledgement Receipt बोलते हैं. इस रसीद में एनरोलमेंट नंबर और डेट-टाइम प्रिंट रहता है जिसके दवारा आप आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. अगर, आधार लिंग अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाता है तो आप घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या स्मार्टफोन के द्वारा नया ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें नया जेंडर प्रिंटेड होगा.
आपको ऊपर दिया हुवा प्रक्रिया तब अपनाना है जब आपने अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवाया है. यदि आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके आधार सेवा केंद्र जाकर आधार जेंडर चेंज करवाना है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- इस लिंक को खोले: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
- अपना City या Location सेलेक्ट कर ले लिस्ट से.
- Proceed To Book Appointment पर क्लीक कर दें.
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इंटर करे.
- Get OTP पर क्लीक करे ओटीपी जेनेरेट करने के लिए.
- आया हुवा ओटीपी इंटर करे और “Verify OTP” पर क्लीक करे.
- Select Enrollment Type में Update Existing Aadhar Details को चुन ले.
- अपना आधार कार्ड नंबर और पूरा नाम भरे.
- Gender बॉक्स को टिक मार्क करे.
- अपना सही जेंडर सेलेक्ट करे और Preview पर क्लीक करे.
- अपना संशोधित जेंडर प्रीव्यू पेज में चेक कर ले और Confirm करे.
- अब, अपना राज्य, शहर और नजदीकी ब्रांच सेलेक्ट कर ले.
- पेमेंट टाइप में Cash या Online Payment चुने.
- अप्पोइटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट कर ले अपने सुविधा के अनुसार.
- अंतिम में, Next पर क्लीक करे.
- अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए Print Appointment Slip पर क्लीक करे.
अब, आपको अपना आधार कार्ड और अपॉइंटमेंट स्लिप लेके आधार सेवा केंद्र जाना हैं आवंटित दिन और समय पर. यदि आपने पेमेंट मेथड में कॅश चुना था तो सेंटर पर 50 रूपए देना होगा और ऑनलाइन पहले ही कर दिया है तो आधार सेंटर में अपडेट फी नहीं माँगा जायेगा. आधार कार्ड लिंग चेंज अप्लाई कर देने के बाद आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दिया जाएगा जिसमे एनरोलमेंट नंबर प्रिंटेड होगा जिसके द्वारा घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड लिंग अपडेट स्टेटस चेक कर पाएंगे. ध्यान रहे Ling Ka Aadhar Status देखने के लिए कोई अलग से तरीका नहीं है. आप चाहे तो ऊपर दिए गय अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रोसेस को अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से भी कर सकते हैं.
आधार कार्ड जेंडर करेक्शन के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए
आधार कार्ड में जेंडर चेंज करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं माँगा जाता है. लेकिन नाम बदलने के लिए एक आइडेंटिटी प्रूफ जैसे पासपोर्ट, वोटर कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि माँगा जायेगा. पूरा लिस्ट के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए. ध्यान दे, अगर आपके पास प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.
आप चाहे तो इस ऑफिसियल UIDAI सर्कुलर को पढ़ सकते हैं: ऑफिसियल नोटिफिकेशन
यह सब भी पढ़े:
- आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करे
- आधार कार्ड में गार्जियन (पिता/पति) का नाम कैसे बदले ऑनलाइन
- आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे
- आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कैसे करे
आशा करता हूँ की आपको अब आधार कार्ड में लिंग बदलने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। यदि आपको फिर भी आधार कार्ड जेंडर चेंज करवाने में परेशानी हो रही है तो नीच कमेंट करे उपयुक्त समाधान पाने के लिए.
सामान्य प्रश्न (FAQs)
क्या आधार कार्ड में लिंग ऑनलाइन बदला जा सकता है?
हाँ, आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में लिंग बदल सकते हैं UIDAI SSUP MyAadhar पोर्टल पर लॉगिन करके. पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
बिना-कोई प्रूफ के आधार कार्ड में जेंडर कैसे बदले?
आधार कार्ड में जेंडर बदलवाने या सुधारने के लिए आप से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं माँगा जायेगा. आपको सिर्फ आधार डिटेल्स देना है ऑनलाइन चेंज कर रहे तो और आधार कार्ड लेके जाना होगा जब आधार सेंटर जाके लिंग बदलवाते हैं.
आधार लिंग करेक्शन का क्या चार्ज है?
UIDAI ने आधार में लिंग बदलने का चार्ज 50 रुपया रखा है. यह आधार कार्ड जेंडर चेंज ऑफिसियल फीस है. अगर, आप से कोई आधिकारिक चार्ज से ज्यादा मांगता है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
आप अपने जीवन-काल में कितना बार लिंग सुधार सकते है ?
नवीनतम UIDAI सर्कुलर में यह बताया गया है की आप सिर्फ एक बार हीं जेंडर बदल सकते हैं. इस पोस्ट में ऑफिसियल सर्कुलर का लिंक भी दिया है गया है, इसे एक बार जरूर अच्छी तरह से पढ़ ले पूरी जानकारी के लिए.
Aadhar card mein apna photo change karna chahti hun aur mobile number ko change karna chahti hai
आधार सेवा केंद्र जाइये ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेके