Ladli Behna Yojana eKYC Online In Hindi 2024: मध्य प्रदेश सर्कार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ लेने के लिए सभी को समग्र आईडी में आधार ई-केवाईसी करने को कहा गया है। Aadhar KYC करने के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो ध्यान रखे की आपको समय पर अपना लाडली बहना योजना ekyc online कर लेना है।
इस लेख में MP Ladli Bahna Yojana KYC करने की पूरी प्रक्रिया बताई जायेगी ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो। कोई भी लाभधारी कुल पाँच माध्यम से केवाईसी कर सकता है जिसमे से सबसे ज्यादा आसान और सरल ऑनलाइन Samagra ID Aadhar KYC है। इस मेथड के माध्यम से आप घर बैठे मुफ्त में खुद से ऑनलाइन आधार केवाईसी कर सकते हैं ओटीपी के द्वारा।
आपको सारे तरीके ई-केवाईसी करने के लिए बताय जाएंगे और आपको अपने आवश्यकताएं के अनुसार सबसे बढ़िया मेथड चुन सकते हैं लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी करने के लिए। Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana KYC से पहले इस इस योजन के बारे में कुच्छ जानते हैं:
- लेख का विषय: लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी
- योजना का नाम: Ladli Behna Yojana 2024
- किसने शुरू की: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा
- लाभार्थी कौन है: मध्य प्रदेश के महिलाएं
- राज्य: मध्य प्रदेश
- आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन
- आधिकारिक पोर्टल: https://cmladlibahna.mp.gov.in/
Ladli Behna Yojana eKYC करने के लिए कितने तरीके हैं:
- आस-पास के लोक सेवा केंद्र जाकर।
- एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के द्वारा।
- नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा।
- समग्र पोर्टल पर जाकर स्वयं के दौरा ऑनलाइन।
- कैंप भी लगती है गांवों और शहर में।
ऊपर दिए गय 5 तरीकों में से आपको कोई एक मेथड चुना न है जो आपके लिए आसान है। यदि आप खुद से ऑनलाइन लाड़ली बहना योजना में ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो निचे दिए गए निर्देश का पालन करें। यह एक ऑनलाइन मेथड है जिसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है और बाकी के मेथड में आपका केवाईसी किसी दूसरे जैसे लोक सेवा केंद्र या CSC के द्वारा किया जाएगा तो उसका कुच्छ चार्ज लिया जा सकता है।
MP Ladli Behna Yojana KYC करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए:
- आधार कार्ड (महिला का)
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड का मोबाइल नंबर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए
Ladli Behna Yojana eKYC Kaise Kare Online
लाड़ली बहना योजना में eKYC स्वयं करने की प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
Step 1: ऑनलाइन आधार ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र वेबसाइट पर जाना है: samagra.gov.in
Step 2: “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में जाना है और “e-KYC करें” पर क्लीक करना है।
Step 3: अपना समग्र आईडी नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद “खोजे” पर क्लीक कर देना है।
Step 4: महिला के समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा “ओटीपी भेजे” पर क्लीक करने के बाद, आया हुवा ओटीपी भर के सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लीक करना है।
Step 5: महिला का आधार कार्ड नंबर दर्ज करे, “ओटीपी द्वारा” ऑप्शन को चुने और आधार से ओटीपी का अनुरोध ऑप्शन पर क्लीक कर देना है।
Step 6: प्राप्त हुवा ओटीपी भरे और स्वीकार करे पर क्लीक कर दें. अंतिम में, ” मैं अपना नाम, जन्म-तिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार….” को टिक मार्क करे और स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें पर क्लीक कर दें।
बधाई हो! आपने घर बैठे अपना लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आधार कार्ड KYC कर लिया है वो भी बिना कोई शुल्क दिए। इस प्रकार आप खुद से अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के द्वारा लाड़ली भेना योजना Aadhar Based eKYC कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी से सम्बंधित अक्सर पूछने जाने वाले प्रश्न और उत्तर
CM Ladli Bahna Yojana KYC कैसे करें?
लाड़ली बहना योजना KYC करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन समग्र पोर्टल या एम.पी. कियोस्क के द्वारा और ऑफलाइन नजदीकी लोक सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आसानी से eKYC कर सकते हैं।
लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी करवाने के लिए कितना चार्ज देना पड़ेगा?
लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी खुद से ऑनलाइन करते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा और यदि आप लोक सेवा केंद्र या CSC के द्वारा KYC करवाते है तो एक निर्धारित फीस देना होगा।
लाडली बहना योजना ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि क्या है?
मध्य प्रदेश सर्कार ने अभी तक ऐसा कोई Ladli Behna Yojana KYC करने की कोई अंतिम तिथि (Last Date) नहीं बताया है, इसलिए आप इस बिषय को लेके परेशां न होयँ।
Name ka picha sa kumar hatana ha
आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस जायँ