How To Find Lost Udyog Aadhaar Number In Hindi 2024: क्या आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को पढ़े अपना खोया हुवा MSME Udyog Aadhar Memorandum (UAM) Registration Number प्राप्त करने के लिए. मैं लॉस्ट उद्योग आधार नंबर को Recover करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बताऊँगा जो बहुत आसान और फ़ास्ट है. Udyog Aadhaar Number Forgot हो जाने के बाद आपको क्या करना है इस लेख में अच्छी से बताया जाएगा.
यह बात जान ले की उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बाद आपको UAM Number मिलता है जो काफी जरुरी है अपने पास रखना. इस नंबर के द्वारा आप ऑनलाइन दोबारा अपना उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन और मेमोरेंडम सर्टिफिकेट प्रिंट करवा सकता हैं. यह दोनों डाक्यूमेंट्स हर जगह सबमिट करना पड़ता है, अगर, आपके पास नहीं है तो निचे पढ़े.
उद्योग आधार नंबर को वापस पाने के लिए क्या चाहिए:
- उद्योग आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस.
- कंप्यूटर या स्मार्टफोन.
- इंटरनेट पैक.
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकाले या प्राप्त करे ऑनलाइन (How To Retrieve Lost Udyog Aadhar Number)
Forgot उद्योग आधार नंबर कैसे निकालना है जान ने के लिए नीच दिए गय Steps का पालन करे:
- पहले, Udyam के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय: http://udyamregistration.gov.in/
- टॉप मेनू में “Print/Verify” ऑप्शन मिलेगा, यहाँ जाय.
- सबसे लास्ट वाला ऑप्शन “Forgot Udyam/UAM Number” पर क्लीक करे.
- आपको अब एक नया वेब पेज पर ले जाया जायेगा.
- “Choose Registration Option” के निचे “Udyog Aadhar Memorandum” को चुने.
- Choose OTP Option के निचे वही ऑप्शन चुने जो आपके उद्योग आधार से लिंक्ड है और चालू है.
- मैं यहाँ समझने के लिए “Mobile” ऑप्शन चुनुँगा, आप चाहे तो “Email” भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरे जिसमे OTP मंगवाना है.
- अंतिम में, “Validate & Generate OTP” बटन पर क्लीक करे.
- अब, अपना मोबाइल नंबर चेक करे OTP नंबर के लिए.
- ओटीपी मिल जाने पर उसे भरे और Validate OTP बटन पर क्लीक करे.
- सही ओटीपी सब्मिट करने के बाद आपका उद्योग आधार नंबर स्क्रीन पर दिखेगा.
ध्यान दें: आपको Ministry Of Micro, Small Medium Enterprises के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं, जिसे अब उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी बोलते हैं. भुला हुवा उद्योग आधार नंबर वापस लाने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस होना अनिवार्य है. ध्यानपूर्वक सही OTP सबमिट करे अपना UAM नंबर रिकवर करने के लिए.
खोया हुवा उद्योग आधार नंबर मिल जाने के बाद आप उसे ऑनलाइन वेरीफाई भी कर सकते हैं. रहा बात कोई ऑफलाइन मेथड जिसके द्वारा आप उद्योग आधार सर्टिफिकेट नंबर ढूंढ सकते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रियल सेंटर (DIC) या MSME-DI जाना होगा.
मोबाइल पर खोया हुवा उद्योग आधार नंबर कैसे निकाले
- मोबाइल फ़ोन पर Google Chrome Web Browser शुरू करे.
- उद्यम रजिस्ट्रेशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जायँ.
- Main Menu में जाय और Print/Verify ऑप्शन के अंतर्गत Forgot UAM Number ऑप्शन पर क्लीक कर दे.
- अब, बाकि के जानकरी वही दी गई जो आपको ऊपर बताया गया है.
- ध्यान से बची हुई प्रक्रिया को पूरा करे.
- अंतिम में, आपका Udyog Aadhar Number मोबाइल स्क्रीन पर प्रिंट होगा.
आप चाहे तो Recovered UAM Number का स्क्रीनशॉट भी ले सकते है ताकि आने वाला कल में किसी तरह की परेशानी न हो यदि UAM नंबर खो गया तो.
यह सब भी पढ़े:
आशा, करता हूँ की आपको यह आर्टिकल समझ में आया होगा. अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है उद्योग आधार नंबर प्राप्त या रिकवर करने में तो निचे कमेंट करे, मैं आपके प्रॉब्लम का हल जरूर बताऊँगा. आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आधारसेवा साइट को विजिट करते रहें.
हेलो सर मेरा उद्योग आधार नंबर नहीं आ रहा है आप मदद करो धन्यवाद
आप पहले यह पता करे की आपका खोया हुवा उद्योग आधार नंबर वापस क्यों नहीं रहा है.
Sar mera udhyo aadhar gum ho gya
Sar, Mera udhog aadhaar no kho gya hai. Or Mera no. Band ho gya hai Jesse mene registered kiya tha. Or mail ID bhi Invelid aa rhi hai ,me kese no nikla sakta hu?
आप उद्योग आधार कस्टमर सपोर्ट टीम से कांटेक्ट करे
Udyog Aadhar mis ho gaya hai
इस लेखे में दिए गए प्रक्रिया का पालन करके अपना खोया हुवा उद्योग आधार नंबर निकाल ले