How To Cancel Udyog Aadhar In Hindi 2024: क्या आपके पास उद्योग आधार पहले से है और आप अपना उद्योग आधार मेमोरेंडम (UAM) रेजिस्ट्रशन कैंसल करना चाहते हैं? यदि, हाँ तो इस आर्टिकल को पढ़े पूरा Udyog Aadhar Surrender प्रक्रिया को समझने के लिए. अब, कोई भी रेजिस्टरड MSME ऑनलाइन घर बैठे कंप्यूटर से अपना उद्योग आधार सरेंडर कर सकता हैं.
उद्योग आधार कैंसिल या रद्द करने का कोई चार्ज नहीं लगता है क्यूंकि MSME ने UAM Cancellation के लिए कोई भी फीस नहीं लेता है. चलिए, अब सीखते है अपना Udyog Aadhar Registration Cancel कैसे करे.
उद्योग आधार रद्द करने के लिए क्या-क्या चाहिए (Requirements To Cancel UAM Registration):
- Udyog Aadhar Memorandum Number (UAM).
- उद्योग आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए.
- कंप्यूटर/लैपटॉप.
- इंटरनेट कनेक्शन.
Udyog Aadhar Cancel Kaise Kare Online
Step 1: पहले, MSME के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे: https://udyamregistration.gov.in/
Step 2: मेन मेनू में “Update Details” ऑप्शन पर जायँ.
Step 3: “Update/Cancel Udyog Aadhar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
Step 4: अपना 12 अंक का उद्योग आधार नंबर भरे.
Step 5: OTP Options के निचे “OTP on Mobile या Email Filled in Application” ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
Step 6: वेरिफिकेशन कोड भरे और “Validate & Generate OTP” बटन पर क्लीक करे.
Step 7: OTP Code टाइप करे और फिर से वेरिफिकेशन कोड भरके “Validate” बटन पर क्लीक करे.
Step 8: उद्योग आधार अपडेट पोर्टल पर लॉगिन हो गया है. अब, लेफ्ट साइड में “Request To Cancel UAM” ऑप्शन पर क्लीक कर.
Step 9: Udyog Aadhar Cancellation Form के निचे सही “Type Of Cancellation” चुने. अगर, आपको उद्योग आधार की जरुरत नहीं है तो “No Need Further” ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले.
Step 10: Reason For Cancellation के निचे अच्छी तरह से बताय की आप क्यूँ अपना उद्योग आधार कैंसिल करवाना चाहते हैं.
Step 11: अंतिम में, “Cancel My UAM” बटन को क्लीक करे.
बधाई हो, आपने उद्योग आधार कैंसिल के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेज दिया है. अब, वेरिफिकेशन के बाद आपका उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जायेगा और पुष्टि के लिए आपको SMS या Mail के बता दिया जायेगा.
ध्यान दे: उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उद्योग आधार कैंसिल करने का सर्विस हटा दिया है. फिलहाल, आप सिर्फ उद्यम रजिस्ट्रेशन हीं रद्द कर सकते हैं.
Udyog Aadhar Cancellation Process Offline
ऑफलाइन मेथड उन MSMEs के लिए जिनके पास उद्योग आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है या बंद हो गया है. इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं पड़ेगी. पूरी प्रक्रिया के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- अपना उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ले.
- आधार कार्ड, पैन कार्ड और सब डॉक्यूमेंट का एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी ले.
- अपने नजदीकी District Industry Center (DIC) या MSME-DI जायँ.
- किसी एक कर्मचारी के पास जाय और अपना सारा डॉक्यूमेंट सबमिट करे.
- कागजात जमा करने के बाद कर्मचारी को अपना उद्योग आधार सरेंडर करने के लिए बोले.
- अब, कर्मचारी आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करेगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका सरेंडर एप्लीकेशन स्वीकार किया जायेगा.
- हो गया.
ध्यान दें: कर्मचारी हो सके तो आप से एक एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलै जा सकता है, जिसमे आपको बताना होगा की आप अपना उद्योग आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन क्यों सरेंडर करना चाहते हैं. इसलिए, पहले से एक एप्लीकेशन लिखे के ले जायँ और साथ में जरुरी डॉक्यूमेंट का ज़ेरॉक्स कॉपी को अटैच कर दें.
उद्योग आधार से संबधित अन्य आर्टिकल्स:
- उद्योग आधार रेजिस्ट्रशन कैसे करे
- उद्योग आधार वेरीफाई कैसे करे
- खोया हुवा उद्योग आधार नंबर कैसे प्राप्त करे
क्या आप जानते हैं की उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अब उद्यम रजिस्ट्रेशन हो चूका है. जिन्होंने ने अपना उद्योग आधार बनवा लिए है उनको फिर से उद्यम पोर्टल पर री-रेजिस्ट्रशन करवाना होगा. अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: Udyam Registration Kaise Kare.
सामान्य प्रश्न (FAQs)
क्या ऑनलाइन उद्योग आधार कैंसल हो सकता है?
हाँ, आप उद्यम पोर्टल पर जाकर अपने उद्योग आधार नंबर के द्वारा लॉगिन करके कैंसिल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का क्या चार्ज है?
MSME उद्योग आधार रद्द करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लेती है. यह सर्विस बिलकुल फ्री है.
उद्योग आधार रद्द करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अगर, आप अपना उद्योग आधार ऑनलाइन के माध्यम से सरेंडर करवा रहें है तो आप से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं माँगा जायेगा. लेकिन, ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा UAM कैंसिल करवा रहें तो उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पैन कार्ड देना होगा.
उद्योग आधार सरेंडर करने में कितना दिन लगता है?
उद्योग आधार मेमोरेंडम सरेंडर में लग-भग 1 से 2 कार्य दिवस तक का समय लग सकता हैं. यह समय फिक्स नहीं है क्यूंकि कैंसलेशन प्रक्रिया मैनुअल वेरिफिकेशन में भी जा सकती है.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट हुआ कि नहीं
ऑनलाइन चेक कर लीजिये
Nahi hua hai
फिर से रिक्वेस्ट करे कैंसिल करने के लिए
The first time that works best
धन्यवाद्
मैं आपन मोबाईल नम्बर बदल बना चाहत हू प्लेस मदद करे
उद्योग आधार के वेबसाइट पर लॉगिन करे और नया मोबाइल नंबर अपडेट कर ले