how to check aadhar card update history in hindi

आपने कब-कब आधार कार्ड में अपडेट करवाया है | Aadhar Update History चेक करे

UIDAI Aadhar Update History Check 2024: जानिए, अपने अपना आधार कार्ड में कब- कब और कहाँ-कहाँ करेक्शन या अपडेट करवाया है. UIDAI के ऑफिसियल साइट से आधार अपडेट/करेक्शन हिस्ट्री चेक किया जा सकता है और साथ-ही-साथ वेरीफाई भी हो सकता है. Aadhar Card Update History Check करने के लिए आप ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट पर जा सकते हैं और एम आधार ऐप के द्वारा भी Aadhar Correction History पता कर सकते हैं और Verify भी कर सकते हैं.

आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Card Enrolment/Update Center पर जाना होगा. वैसे, आप चाहे तो अपने आधार कार्ड का नाम, एड्रेस, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बायोमेट्रिक डेटा गार्जियन का नाम आदि  घर बैठी ही बदल सकते हैं. अगर, आप यह जानना चाहते हैं की आपने कब-कब आधार कार्ड में अपडेट करवाया है तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर इसके लिए एक अलग से सर्विस है.

आधार अपडेट हिस्ट्री चेक सर्विस क्या है?

आधार कार्ड बनवाने के बाद ऐसा वक़्त बहुत बार आता हैं की हमें उसे अपडेट करना पड़ता है. आधार कार्ड करेक्शन के कई कारन हो सकते हैं, जैसे की अगर आप अपना रहने का जगह बदलते हैं तो आपको अपना एड्रेस चेंज करना होगा. आधार अपडेट हिस्ट्री चेक सर्विस के द्वारा आधार कार्ड धारक अपना Aadhar Card Update History चेक कर सकते हैं, वो भी ऑनलाइन. आपने  कितना बार अपना आधार ऑथेंटिकेशन करवाया वो भी बताया जाता है. Aadhar Card Correction History से आप यह पता लगा सकते हैं की आपका आधार नंबर कब और कहाँ-कहाँ यूज़ किया होगा. आपको कही जाने के जरुरत भी नहीं पड़ेगी आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री पीडीऍफ़ निकालने में, पूरी Aadhar Update History Verification प्रक्रिया को समझने के लिए निचे पढ़े.

Aadhar Update History Check Kaise Kare Online

आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाए.
  2. “Update Aadhaar” सेक्शन के निचे “Aadhaar Update History” का ऑप्शन दिखेगा.
  3. Aadhaar Update History ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. आप चाहे तो इस लिंक पर जाएँ: https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-updatehistory
  5. Login पर क्लीक करे और अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
  6. कैप्चा कोड भरे और “Login With OTP” पर क्लीक करे.
  7. प्राप्त ओटीपी भरे और एक बार और फिर Login बटन पर क्लीक कर दें.
  8. निचे स्क्रॉल करे और “Aadhar Update History Box” पर क्लीक करे.uidai-aadhar-update-history-option
  9. कुछ-ही-छण में आपके स्क्रीन पे पूरा अपडेट हिस्ट्री दिखाया जायेगा.check-your-aadhar-update-history-online-dashboard
  10. अंतिम में पूरा आधार अपडेट इतिहास पढ़ने के बाद “Back” या “Go To Dashboard” पर क्लीक कर दें.

कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका पूरा आधार अपडेट या करेक्शन हिस्ट्री प्रिंट होगा. इस पेज पर आपको डेट ऑफ़ अपडेट, टाइप ऑफ़ अपडेट, URN नंबर सारे अपडेट के और क्या-क्या अपडेट किया है सब बताया जाएगा. आप Aadhar Card Update History Download PDF नहीं कर सकते और न प्रिंट निकाल सकते हैं. ध्यान रहे ओटीपी आपके आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर जायेगा. अगर, आपको नहीं पता है तो पहले आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक कर ले ऑनलाइन और फिर आगे बढे. आप बिना मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के आधार अपडेट हिस्ट्री चेक नहीं कर सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन से Aadhaar Update History चेक कैसे करे

  1. अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App डाउनलोड करे.
  2. एम आधार ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद लॉन्च करे.
  3. अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  4. अब, Register My Aadhar पर क्लीक करे.
  5. 4 अंक का पासवर्ड सेट करे.
  6. कॅप्टचा कोड भरे और रिक्वेस्ट ओटीपी करे.
  7. आया हुवा OTP भरे और वेरीफाई करे.
  8. My Aadhar सेक्शन में जायँ और पासवर्ड इंटर करे.
  9. Update History पर क्लीक करे.
  10. फिर से सिक्योरिटी कॅप्टचा भरे और Request OTP पर क्लिक करे.
  11. प्राप्त ओटीपी टाइप करे और सबमिट करे.
  12. अंतिम में, मोबाइल स्क्रीन पर आधार अपडेट हिस्ट्री प्रिंट होगा.
  13. अपना आधार करेक्शन हिस्ट्री अच्छी तरह से वेरीफाई कर ले.

एम आधार मोबाइल ऐप एंड्राइड एंड iPhone के लिए, यदि आपके पास सिंपल फ़ोन है तो आप आधार कार्ड करेक्शन इतिहास नहीं चेक कर पाएंगे. यह बात आप जान ले की हम अपना आधार अपडेट हिस्ट्री इसलिए पता करते हैं ताकि हम यह वेरीफाई कर सके की आधार कार्ड में जो करेक्शन या चेंज हमने करवाया है वो कब हुवा था और क्या-क्या बदलाओ किये गए थे. UIDAI आधार अपडेट डिटेल्स चेक करने की भी सुविधा देती है, इस सर्विस से आप यह पता कर पाएंगे की आपके आधार के द्वारा कब-कब अपडेट करवाया है.

यह सब भी पढ़े:

इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन अपने डेस्कपटॉप या मोबाइल फ़ोन के द्वारा पता लगा सकते हैं की आपका आधार कार्ड में कब-कब सुधार किया गया है. Aadhar Correction History चेक करना आधार कार्ड धारक के लिए कई तरीकों से लाभ-दायक हो सकते हैं.

Leave a Reply