SRN नंबर क्या है | SRN नंबर कैसे पता करे | चेक आधार कार्ड ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस

Aadhar SRN Number क्या होता है 2024: क्या आप जानते हैं की आधार में SRN नंबर क्या होता है. एसआरएन सँख्या का उपयोग कब किया जाता है. SRN नंबर प्राप्त कैसे किया जाता है. जानिए सब कुछ, इस पोस्ट में. आधार कार्ड ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट नंबर से रिलेटेड पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. एस आर ऍन सँख्या सिर्फ UIDAI सर्विस को ट्रैक करने के लिए होता है जो ऑनलाइन और एम आधार ऐप के द्वारा चेक किया जा सकता है.

यहाँ हम SRN Number in Aadhar Card के बारे बात कर रहें हैं नाकि किसी और विषय पर. SR नंबर का कनेक्शन किसी और फील्ड से हो सख्त है लेकिन हमें यहाँ आधार कार्ड से समन्धित SR नंबर के बारे में समझना है और इसका क्या उपयोगिता है जान न है ताकि हम ऑनलाइन आधार कार्ड सर्विसेज का पूरा लाभ उठा सके.

SRN Number Kya Hota Hai (Meaning in Hindi)

SRN Number 14 अंक का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर होता है जो S letter से शुरू होता है. आधार कार्ड धारक को यह SRN सँख्या तब दिया जाता है जब वह UIDAI के वेबसाइट या mAadhar App से कोई ऑनलाइन सर्विस जैसे PVC Aadhar Card Order, आधार रीप्रिंट, आधार वेलिडेशन लेटर इशू इत्यादि का लाभ उठाते हैं. यह Aadhar Card  Service Request Number के द्वारा आप ऑर्डर किये हुवे सर्विस का स्टेटस पता लगा सकते है ऑनलाइन. आधार कार्ड में SRN का Full Form Service Request Number होता है.

SRN Full Form In Aadhar Card

SRN का Full Form Service Request Number होता है, यह नंबर कुल 14 अंक का होता और इस नंबर के द्वारा आप UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए सर्विसेज को ट्रैक कर सकते हैं. हिंदी में SRN का फुल फॉर्म सर्विस रिक्वेस्ट नंबर है और यह सँख्या तभी आपको मिलती है जब आप कोई ऑनलाइन आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठाते हैं.

 

SRN Number से Aadhar Service Request Status Check Kaise Kare

  1. इस लिंक पर जायँ: क्लीक करे
  2. Check Enrollment & Update Status पर क्लीक करे.
  3. 14 Digit का SRN Number टाइप करे.aadhar-service-request-number-status
  4. कैप्चा कोड भरे और Submit करे.
  5. कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस दिखाया जाएगा.
  6. यदि आपने आधार PVC कार्ड आर्डर किया है तो यहाँ जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/checkStatus
  7. srn-number-check-onlineService Request Number और कैप्चा कोड भरे.
  8. अंतिम में, Submit ऑप्शन पर क्लिक करे.
  9. आपका SRN Status प्रिंट होगा.

इस प्रकार आप अन्य ऑनलाइन UIDAI Services को एसआरएन सँख्या के द्वारा अपना रिक्वेस्ट स्टेटस देख पाएंगे. यह ऑनलाइन मेथड था SR Number से किसी आधार कार्ड सर्विस को ट्रैक करने के लिए जिसमे आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है.

मोबाइल फ़ोन पर आधार सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे चेक करे SRN नंबर से

  1. mAadhar App डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
  2. एम आधार ऐप को लांच करे.
  3. मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करे.
  4. Services के अंदर Check Request Status सेक्शन में जायँ.
  5. अब, Address Update Status, Re-print Request Status या Validation Letter Status पर क्लीक करे.
  6. आपको वही सर्विस पर क्लीक करना है जिसका आप लाभ उठाया है.
  7. मैं यहाँ री-प्रिंट रिक्वेस्ट स्टेटस पर क्लिक कर रहा हूँ.
  8. आधार नंबर और SRN Number टाइप करे.
  9. अंतिम में, कैप्चा कोड भरे और Check Status पर क्लीक करे.
  10.  मोबाइल स्क्रीन पर आधार SRN Number Status दिखेगा.

mAadhar App आपको एंड्राइड और एप्पल फ़ोन दोनों पर मिल जाएगा उनके ऐप स्टोर पर. यह सबसे बेस्ट तरीका है आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर वो भी कुच्छ सेकण्ड्स में.

SRN Number कैसे पता करे (How To Find)

यह बात जान ले की एसआरएन सँख्या (SRN Number) सबको नहीं मिलता है. SRN नंबर उन आधार कार्ड धारकों को दिया जाता जो कोई ऑनलाइन सर्विस जैसे पीवीसी आधार कार्ड आर्डर, आधार रीप्रिंट इत्यादि का लाभ उठाते हैं. SRN नंबर के अलावा और कुच्छ भी जैसे ट्रांसक्शन नंबर, डेट, पेमेंट इत्यादि जानकारी रसीद में प्रिंटेड होता है.

अगर, अपने Acknowledgment Slip या Payment Receipt को कहीं सेव करके नहीं रखा है तो उसे रिकवर करने के लिए ऐसा कोई सर्विस आपको UIDAI के साइट पर नहीं मिलेगा. आधार कस्टमर केयर से बात करना ही एक उत्तम उपाय होगा.

ये भी पढ़े: URN Number Kya Hota Hai

सामान्य प्रश्न (FAQs)

SRN का फुल फॉर्म क्या होता है?

SRN का Full Form Service Request Number होता है आधार कार्ड में. रहा बात शार्ट फॉर्म का तो आप समझ हीं गए होंगे.

एसआरएन सँख्या कब मिलता है?

एसआरएन सँख्या आपको कोई ऑनलाइन आधार सर्विस को यूज़ करने के बाद दिया जाता है. यह संख्या और अन्य डिटेल्स रसीद में प्रिंटेड होते हैं.

एसआरएन सँख्या किस काम में आता है?

आप एसआरएन सँख्या के द्वारा होना सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर पाएंगे UIDAI के साइट पर जाके.

एसआरएन नंबर खो गया है क्या करे ?

अगर, एसआरएन नंबर भुला गया है तो आपको UIDAI के हेल्पलाइन सेंटर पे कॉल करना होगा. इसके, अलावा और कोई उपाय नहीं है.

8 Comments

  1. Sakib 7 January 2022
    • tony 20 July 2022
  2. Vishal Bairwa 19 January 2022
  3. Viltosh 19 November 2022
    • tony 7 December 2022
  4. Sonia 17 December 2022

Leave a Reply