आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करें ऑनलाइन | आधार कार्ड में पता अपडेट करें या बदलें | आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए
Aadhar Card Address Change/Update/Correction Online 2025: क्या आपके आधार कार्ड में गलत एड्रेस है या आप कहीं और शिफ्ट हो गए हैं, तो जानिए अपने आधार कार्ड में पता कैसे बदले। आधार कार्ड में गलत पता रहने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आधार कार्ड में पता बदलने (परिवर्तन) के दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑफलाइन के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाना होगा।
अब, आधार कार्ड का एड्रेस चेंज ऑनलाइन करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा। घर बैठे ऑनलाइन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड का पता अपडेट कर सकते हैं, वो भी फ्री में। अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया समझ में नहीं आती है, तो ऑफलाइन मेथड के द्वारा भी आधार में पता चेंज करवा सकते हैं।
आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करना है तो Aadhar Sewa Kendra या Aadhar Enrollment/Update Center जाने से पहले अपना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, ताकि आपको लंबी लाइन में खड़ा होना न पड़े। ऑनलाइन तरीका काफी सरल और मुफ्त भी है। आप घर बैठे-बैठे अपना आधार कार्ड का पता (एड्रेस) सुधार सकते हैं लैपटॉप या कंप्यूटर के द्वारा।
यहाँ पर हम UIDAI Self Service Update Portal (SSUP) का प्रयोग करेंगे आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन के लिए। तो चलिए शुरू करते हैं। ऑनलाइन मेथड में भी आप दो तरीकों से आधार कार्ड पता बदल सकते हैं: पहला, कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करके और दूसरा, बिना कोई कागजात के।
आधार कार्ड एड्रेस चेंज एप्लीकेशन करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर
- कंप्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफोन ऑनलाइन मेथड के लिए
- आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म ऑफलाइन मेथड के लिए
आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन चेंज करने के लिए आपके पास आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि ओटीपी वेरिफिकेशन हो सके। आधार एड्रेस ऑनलाइन अपडेट के लिए आधार एड्रेस सुधारने के लिए UIDAI ने MyAadhar Portal लॉन्च किया है, जो SSUP को हटा कर लाया गया है। मैं नीचे आपको अच्छी तरह से क्रमशः समझाऊँगा।
Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare Online
Aadhar Card Address Change Online करने के लिए सबसे पहले, UIDAI के Official Site पर जाएं और “Update Aadhar” सेक्शन के नीचे “Update Demographics Data & Check Status” पर क्लिक करें। आप चाहें तो इस Direct Link का भी उपयोग कर सकते हैं। बाकी के स्टेप्स के लिए नीचे पढ़ें:
- लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना 12-अंकों का आधार कार्ड नंबर टाइप करें।
- सही से CAPTCHA कोड भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- ध्यानपूर्वक OTP भरें और “लॉगिन” पर क्लिक करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद “Address Update” विकल्प पर क्लिक करें।
- “Update Aadhaar Online” बॉक्स पर क्लिक करना है।
- वेब पेज के नीचे जाएँ और “Proceed to Update Aadhaar” पर क्लिक करें।
- Address ऑप्शन को सेलेक्ट करें और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें।
- Care Of में आपको अपने गार्जियन का नाम टाइप करना है।
- पिता/पति का नाम टाइप करने के बाद अपना वर्तमान पता इंटर करें।
Guardian Name और Address अंग्रेजी में टाइप करना है, हिंदी भाषा में खुद-ब-खुद हो जाएगा।
पूरा एड्रेस भरने के बाद Select Valid Supporting Document में दस्तावेज का नाम चुनें जो देना है। - View Details & Upload Document पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।
- दस्तावेज़ अपलोड हो जाने के बाद “Next” करें।
- आधार एड्रेस चेंज ऑनलाइन प्रीव्यू पेज खुलेगा।
- अपना आधार पता अंतिम बार चेक कर लें। यदि कुछ गलत है, तो “Edit” पर क्लिक करें।
- अगर आपने एड्रेस बिलकुल सही भरा है, तो “Allow UIDAI…..” और “I hereby confirm ….” को टिक करें।
- दोनों ऑप्शन को टिक मार्क करने के बाद Next पर क्लिक करें।
- फिर से “I hereby confirm ….” को टिक मार्क करें और Make Payment पर क्लिक करें।
- अब, 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करें।
- पेमेंट हो जाने के बाद आधार कार्ड ऑनलाइन एड्रेस अपडेट रसीद दिखाई देगी।
- आधार पता चेंज रिसीप्ट डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करें।
- बधाई हो, आपने अपना आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन का ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक कर लिया है।
ध्यान रखें, OTP वही मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है। ध्यानपूर्वक, अपना पूरा एड्रेस English और Local Language में भरें। यदि आपको अपना पता लोकल भाषा जैसे हिंदी, बांग्ला, पंजाबी आदि में टाइप करने में मुश्किल आ रही है, तो आप Google Input Tool का उपयोग करें। आपको Acknowledgment Slip में Update Request Number (URN) दिखेगा।
URN को कहीं नोट कर लें, यह नंबर आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक करने में काम आएगा। अब, आप कम-से-कम 7 से 15 दिन तक इंतजार करें। इस बीच, आप URN के द्वारा आधार कार्ड एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक भी कर सकते हैं; वैसे, आपको SMS के द्वारा भी सूचित किया जाएगा। पता बदल जाने के बाद ऑनलाइन नया ई-आधार PDF डाउनलोड कर लें, जिसमें नया एड्रेस प्रिंटेड होगा।
URN नंबर से एड्रेस (पता) सुधार स्थिति चेक कैसे करें:
- सबसे पहले, इस लिंक पर जाएँ: CLICK HERE
- SRN को सेलेक्ट करें।
- अब अपना 13 अंकों का SRN नंबर भरें।
- ध्यान रहे 13-डिजिट SRN नंबर से पहले “S” लेटर भी टाइप करना है।
- ध्यानपूर्वक CAPTCHA कोड भरें और सबमिट करें।
- कौन से स्टेज में है आपका एड्रेस अपडेट एप्लिकेशन, यह कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
आधार कार्ड का पता बदलने की प्रक्रिया ऑफलाइन | अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- इस लिंक को खोलें: CLICK HERE
- अपना नजदीकी City/Location सेलेक्ट करें।
- “Proceed To Book Appointment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करें।
- GET OTP पर क्लिक करें ओटीपी मंगवाने के लिए।
- ओटीपी भरें और Verify OTP पर क्लिक करें।सेलेक्ट एनरोलमेंट टाइप: Update Existing Aadhar Details ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- Select Proof of Address पर क्लिक करें और एड्रेस प्रूफ का नाम चुन लें जो आप देंगे।
- नीचे स्क्रॉल करें और Address सेक्शन के नीचे अपना नया पता टाइप करें।
- पूरा एड्रेस भर देने के बाद Preview पर क्लिक करें।
- अपना नया आधार कार्ड का पता फिर से चेक कर लें और Confirm करें।
- अब, अपना राज्य, सिटी और ब्रांच सेलेक्ट कर लें।
- पेमेंट टाइप में कैश या ऑनलाइन पेमेंट सेलेक्ट करें।
- एड्रेस चेंज के लिए आधार कार्ड अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट करें।
- अंतिम में, Next पर क्लिक करें।
- आपका आधार कार्ड करेक्शन के लिए अपॉइंटमेंट फिक्स हो चुका है।
- अपॉइंटमेंट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए Print Appointment Slip पर क्लिक करें।
यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट सेलेक्ट किया था, तो पेमेंट पेज खुलता और पेमेंट सफल हो जाने के बाद अपॉइंटमेंट फिक्स होता। अब, अपना आधार कार्ड, अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंटआउट और ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ लेकर अलॉटेड डेट और टाइम पर आधार सेवा केंद्र जाकर आधार कार्ड में पता चेंज करवा लें।
अगर ऐसा होता है कि आप किसी कारणवश ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा पाते हैं, तो नीचे दिए गए ऑफलाइन मेथड को फॉलो करें:
- अपना आधार कार्ड और एक एड्रेस प्रूफ ले।
- नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर जाएँ।
- आधार सेंटर जाने के बाद आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरें।
- ध्यान रहे, फॉर्म में सही पता भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आधार कार्ड और दस्तावेज़ की ज़ेरॉक्स कॉपी अटैच करें।
- फॉर्म आधार सेंटर ऑपरेटर को दें।
- आधार ऑपरेटर आपके आधार कार्ड में पता अपडेट कर देगा।
- अंत में, आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें एनरोलमेंट नंबर और टाइम प्रिंट होगा।
- आप रसीद के द्वारा आधार एड्रेस चेंज स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ध्यान रहे, आपको ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ ले जाना है। आधार कार्ड सेंटर ऑपरेटर एड्रेस डॉक्यूमेंट प्रूफ को स्कैन करता है और फिर लौटा देता है। अंत में, आपसे 50 रुपये चार्ज लिया जाता है पता बदलवाने के लिए।
आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए?
आधार कार्ड का पता सुधारने के लिए आपके पास कोई एक वैध दस्तावेज (POA) होना चाहिए। आधार कार्ड एड्रेस चेंज दस्तावेजों की सूची नीचे प्रमाणित पते की सूची दी गई है, अच्छी तरह से चेक कर लें:
- पासपोर्ट
- पासबुक/बैंक स्टेटमेंट
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली बिल
- पानी का बिल
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल
- प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
- इंश्योरेंस पॉलिसी के कागजात
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
- पेंशन कार्ड
- किसान पासबुक
- गैस कनेक्शन बिल
- आर्म्स लाइसेंस
- NREGS जॉब कार्ड
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- मैरिज सर्टिफिकेट
आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म पीडीऍफ़ से भी बिना कोई एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में पता सुधार सकते हैं। जैसे कि मैंने इस पोस्ट में आपको दो जेन्युइन तरीके बताए हैं एड्रेस करेक्शन के लिए। ऑनलाइन मेथड की बात करें तो आपको इसके लिए इंटरनेट का ज्ञान और लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़े:
रहा बात ऑफलाइन मेथड की, तो आपको इस तरीके के लिए कोई भी टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार धारक को बस अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना है और आधार सेंटर ऑपरेटर के द्वारा नया एड्रेस चढ़वा लेना है आधार कार्ड में। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो mAadhar App से आधार कार्ड का एड्रेस मोबाइल फोन से सुधार सकते हैं।
FAQs (सामान्य प्रश्न)
क्या आधार कार्ड का पता ऑनलाइन सुधारा जा सकता है?
हाँ, आप ऑनलाइन UIDAI की साइट पर सेल्फ सर्विस पोर्टल के द्वारा आधार कार्ड का एड्रेस सुधार सकते हैं घर बैठे। यह सर्विस सभी आधार कार्ड धारकों के लिए है जिनका आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर चालू है।
आधार कार्ड का पता बदलने का क्या चार्ज है?
आधार कार्ड में एड्रेस सुधारने का चार्ज 50 रुपए है, चाहे आप ऑनलाइन पता बदलवाएं या ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र जाकर।
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होने में कितना समय लगता है?
आधार कार्ड में नया पता चढ़ने में कम से कम 2 से 7 दिन का वक्त लगता है। ध्यान रहे, यह समय सीमा फिक्स नहीं है, इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। आप ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड में पता कितनी बार बदला जा सकता है?
UIDAI ने आधार कार्ड के एड्रेस करेक्शन में कोई भी सीमा नहीं लगाई है। इसका यह मतलब है कि आप मनचाहे बार आधार कार्ड का पता अपडेट करवा सकते हैं।
sanjeev kumar