Aadhar Card Virtual ID Number 2025: जानिए, आधार वर्चुअल आईडी क्या होती है (Virtual ID Meaning In Hindi), वर्चुअल आईडी कैसे निकाली, बनाई या जनरेट की जाती है। UIDAI ने आधार वर्चुअल आईडी की शुरुआत 1 जून 2018 से की।
यह कदम आधार डेटा ब्रीच से बचने के लिए उठाया गया। अगर आप अपना आधार नंबर सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग करें।
आप अपना आधार नंबर के बजाय यह वर्चुअल आईडी नंबर जनरेट करके दे सकते हैं, ताकि आपका आधार नंबर किसी के भी डायरेक्ट हाथ में न आए। कोई भी प्राइवेट या सरकारी संगठन आपसे आपका आधार नंबर लेने के लिए जबर्दस्ती नहीं कर सकता है। e-KYC करने के लिए भी आप अपना आधार कार्ड VID नंबर दे सकते हैं।
यह बात जान लें कि आप आधार वर्चुअल बना नहीं सकते, VID सिर्फ जनरेट या ऑनलाइन निकाला जा सकता है। VID नंबर जनरेट करने के लिए सारा मेथड नीचे अच्छी तरह से बताया गया है, ध्यान से पढ़कर उसका पालन करें और अपना आधार वर्चुअल नंबर निकाल लें घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल फोन के द्वारा।
VID Number Kya Hota Hai (What is VID Number In Aadhar Card)
VID Number का मतलब यह होता है कि वर्चुअल आईडी 16 अंकों का नंबर होता है जो आपके आधार नंबर से लिंक होता है। यह लिंक अस्थायी होता है क्योंकि आपका वर्चुअल आईडी नंबर हमेशा के लिए फिक्स्ड नहीं होता।
यह समय के अनुसार बदलता रहता है। अगर सरल भाषा में समझा जाए तो यह आधार नंबर का विकल्प है। आप अपना VID Number जब मन चाहे तब ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं और अनलिमिटेड बार भी कर सकते हैं।
VID Full Form In Hindi
Aadhar में VID का Full Form Virtual ID होता है और इसे हिंदी भाषा में वर्चुअल आईडी बोलेंगे। वैसे VID के अनेक फुल फॉर्म हो सकते हैं, लेकिन UIDAI के द्वारा Aadhar Card के अंतर्गत VID का Full Form Virtual ID ही होता है। आधार धारक वर्चुअल आईडी को अन्य नामों जैसे VID नंबर, वर्चुअल आईडी संख्या आदि कहकर भी बुलाते हैं।
Aadhar Card Virtual ID Kaise Nikale या Generate Kare Online
आप दो तरीकों से वर्चुअल आईडी नंबर जनरेट कर सकते हैं। यह दोनों तरीके काफी सरल हैं। पहला, आप Online VID Number Generator Tool का उपयोग कर सकते हैं और दूसरा, आप आधार कार्ड डाउनलोड करके भी जनरेट कर सकते हैं। आपको सबसे पहले UIDAI की Official Site पर जाना होगा। आप चाहें तो mAadhar App का भी उपयोग कर सकते हैं।
आधार वर्चुअल आईडी नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन:
- सबसे पहले UIDAI की साइट पर जाएं और नीचे स्क्रॉल करें: CLICK HERE
- Aadhar Services के सेक्शन पर पहुँचें और “Virtual ID (VID) Generator” पर क्लिक करें।
- “Virtual ID (VID) Generator” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप इस Direct Link पर भी जा सकते है: CLICK HERE
- अपना 12-डिजिट आधार नंबर टाइप करें।
- सिक्योरिटी कोड भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
- OTP भरें और “Verify and Proceed” पर क्लिक करें।
- आपका 16-डिजिट आधार कार्ड VID नंबर स्क्रीन पर प्रिंट होगा।
- आधार वर्चुअल आईडी नंबर आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Aadhar Card Registered Mobile Number में एक OTP सेंड किया जाएगा SMS के द्वारा। ध्यान रखें, ओटीपी वही नंबर पर आएगा जो आपके आधार कार्ड में लिंक्ड है।
वेरीफाई एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको यह मैसेज दिखाया जाएगा “Congratulations! Your VID Number Successfully Generated and sent to your registered mobile.” अपना Mobile Number चेक करें, आपको एक SMS आएगा, इस SMS में आपका 16-digit का VID Number प्रिंटेड होगा।
Last Generated या पुराना Aadhar Card VID Number कैसे निकालें
आप अपना लास्ट वाला VID नंबर (Old Virtual ID) निकालना चाहते हैं तो ऊपर के सारे स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ “5th Step” का ध्यान रखें।
5th Step (Generate / Retrieve VID) के जगह पर आपको “Retrieve VID” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। बाकी सारे स्टेप्स पूरी तरह से वही होंगे। फिर भी आप पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- इस लिंक पर जाएँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genericGenerateOrRetriveVID
- Retrieve VID ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर भरें।
- कैप्चा कोड टाइप करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- ओटीपी भरें और “वेरीफाई एंड प्रोसीड” पर क्लिक करें।
- अब, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पुराना वर्चुअल आईडी नंबर प्रिंट होगा।
- आपका पुराना VID नंबर आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
इस प्रकार, आप घर बैठे ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना पुराना वर्चुअल आईडी नंबर निकाल सकते हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड करके VID Number Kaise Nikale
आप चाहें तो Aadhar Card PDF Download करके भी वर्चुअल आईडी निकाल सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की साइट पर जाएं और “Get Aadhaar” के अंतर्गत “Download Aadhaar” पर क्लिक करें। यह सब करने के बाद नीचे के स्टेप्स का पालन करें।
- Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना 12-Digit Aadhar Card नंबर टाइप करें।
- सिक्योरिटी कोड टाइप करें और Send OTP पर क्लिक करें।
- “Enter OTP” के स्थान पर 6 डिजिट का OTP टाइप करें।
- अंत में, “Verify & Download” पर क्लिक करें।
- थोड़ी देर में आपका e-Aadhaar Card डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- Download होने के बाद आधार कार्ड PDF फाइल को खोलें।
- आप देखेंगे कि Aadhar Number के नीचे 16 Digit का VID Number प्रिंट होगा।
SMS द्वारा भी VID आपके फोन नंबर पर भेज दिया जाता है। ध्यान रखें कि आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा जब आप आधार कार्ड खोलेंगे। अगर आप पासवर्ड नहीं जानते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें – आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होगा। यह तरीका VID जनरेट करने के लिए सबसे सरल है।
मोबाइल फ़ोन से Aadhar Virtual ID Number कैसे निकालें
मोबाइल फोन पर mAadhar App से आधार वर्चुअल आईडी नंबर निकालने या जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- mAadhar App डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- एम आधार ऐप को लॉन्च करें।
- आधार कार्ड ऐप में लॉगिन करें मोबाइल नंबर देकर।
- ऐप के होमपेज में Aadhaar Services के नीचे जाएं।
- अब, “Generate Virtual ID” पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करें।
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे और “Request OTP” पर क्लिक करें।
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आया है।
- 6 अंकों का OTP भरें और Verify पर क्लिक करें।
- मोबाइल फोन स्क्रीन पर आपका VID नंबर दिखेगा।
- साथ ही आपके आधार लिंक फोन नंबर पर भी 16 अंकों की Virtual ID भेजी जाएगी।
अगर आप मोबाइल फोन से हीं अपना पुराना VID नंबर निकालना चाहते हैं, तो एम आधार ऐप में वही प्रक्रिया को फॉलो करें जो ऊपर दी गई है। ध्यान रहे कि आप किसी साधारण फोन से वर्चुअल आईडी नहीं निकाल सकते हैं, इसके लिए आपके पास एक Android स्मार्टफोन या iPhone होना चाहिए।
VID Number Generate कैसे करें SMS भेजकर
- मोबाइल फोन लें और Message App को खोलें।
- Create a new SMS करें।
- इस मैसेज फॉर्मेट में टाइप करें: GVID<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits
- उदाहरण के तौर पर, आपका आधार नंबर 1234 4567 8910 है, तो आपको GVID 8910 लिखकर SMS करना है।
- पुराना VID नंबर निकालने के लिए इस SMS फॉर्मेट का पालन करें: RVID<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits
- SMS भेजने के बाद, आपको थोड़ी देर में एक रिप्लाई मैसेज आएगा।
- यही रिप्लाई मैसेज में आपका 16 अंकों का Virtual ID Number होगा।
Aadhaar Virtual ID का उपयोग करने के फायदे और कुछ महत्वपूर्ण बातें
- यह आपके आधार नंबर के स्थान पर उपयोग होगा सारे ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन करने के लिए।
- VID एक टेम्पररी नंबर है।
- एक बार में सिर्फ एक ही VID नंबर जनरेट होगा और नया जनरेट होने पर पुराना बेकार हो जाएगा।
- आपका आधार नंबर सुरक्षित रहेगा क्योंकि VID से आधार नंबर नहीं निकल सकता।
- वर्चुअल आईडी जनरेट करना कोई जरूरी नहीं है, आप अपना आधार नंबर भी दे सकते हैं।
- कोई भी एजेंसी, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी, आधार नंबर के लिए किसी को फोर्स नहीं कर सकती।
- VID की वैधता तब तक रहती है जब तक नया VID जनरेट न हो जाए।
- अगर आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो अंतिम जनरेटेड VID आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
- VID जनरेट करने में कोई रोक नहीं है। आप अपने उपयोग के अनुसार कई बार जनरेट कर सकते हैं।
यह सब भी पढ़ें:
- Masked Aadhar Download Kare
- Mobile Phone Se Aadhar Card Download Kare
- e Aadhar PDF Ka Password Remove Kare
आशा करता हूँ कि आपको अब अपने या किसी के लिए भी आधार वर्चुअल आईडी जनरेट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। यदि आधार वर्चुअल आईडी नंबर ऑनलाइन या एम आधार ऐप से निकालने में दिक्कत आ रही है, तो नीचे कमेंट करें मदद लेने के लिए।
Aadhar kard ka vid nambar
Vid number ke liye naya e aadhar card download karle
Aadhaar lock ho gya hay unlock ke liye vid nomber magta hay to vid nomber lena hay
इस पोस्ट को पढ़े के अपना आधार वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर ले UIDAI के साइट से. पूरी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट को जरूर पढ़े.
Aadhar Card par mobile number lagana hai
सरबजीत, आप अपने नजदीकी आधार सेंटर जाय आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर चढ़ाने के लिए.
Apna adhar update krao
Mera bank me aadhar link hai fir v finger se paisa nhi niklta hai
आप अपने बैंक जाय और एक बार पता लगाय के लिए आपका KYC किया हुवा है या नहीं? आपका फिंगर नहीं ले रहा है तो आधार सेंटर जाकर फिंगर प्रिंट अपडेट करवा ले.
AASHARAM KOL
Aadhar card vid number
Aadhar card main mobile number add Karna Chahta hon
इस पर मैंने एक आर्टिकल लिखा हूँ, उसे पढ़े
Aadhar Card unblock kaise kare
इस पोस्ट को पूरा पढ़े: https://aadhaarsewa.in/aadhar-card-number-lock-unlock/