आधार कार्ड से लोन कैसे लें: ऑनलाइन बैंक और ऐप के द्वारा आवेदन करें 2025

आधार कार्ड लोन 50,000 2025: क्या आपको अर्जेंट में कुछ पैसों की जरूरत है और आप आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए सोच रहे हैं? आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। आधार से लोन कैसे लें, जानने के लिए पूरी जानकारी के साथ।

आधार कार्ड से पर्सनल लोन अब आसानी से मिल जाता है ऑनलाइन, बैंक जाकर और मोबाइल ऐप्स के द्वारा। आधार कार्ड लोन आवेदन से संबंधित सारी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया मैं बताने वाला हूँ। आज पैसे की जरूरत सबको पड़ती है और आधार आज सबसे महत्वपूर्ण कागजात है जिसके द्वारा आम आदमी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन।

आधार कार्ड पर काम से काम कर्ज की बात की जाए तो आप 50,000 से लेकर 5,00,000 तक लोन ले सकते हैं। यह लोन अमाउंट फिक्स नहीं है, कम भी हो सकता है या ज्यादा भी। सबसे बड़ी बात यह है कि योग्य कर्ज की राशि ऋण वितरण एजेंसी जैसे ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियाँ, बैंक और मोबाइल ऐप पर पूरी तरह से निर्भर करती है। चलिए, अब जानते हैं कि आधार कार्ड से लोन कैसे लेते हैं।

Aadhar Card Se Loan Kaise Lein (How To Take Loan With Aadhar Cad)

आधार कार्ड पर लोन लेने की अनेक प्रक्रियाएँ हैं, जैसे ऑनलाइन, ऑफलाइन, नजदीकी बैंक जाकर और स्मार्टफोन ऐप्स के द्वारा। आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं ऋण लेने के लिए। साथ ही, यह भी जानना जरूरी है कि आधार कार्ड से आप कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं।

सबकी जरूरतें अलग-अलग होती हैं, जैसे कोई अपने लिए लोन लेना चाहता है, जिसे हम पर्सनल लोन कहते हैं; कोई बिजनेस करने के लिए लोन लेना चाहता है और कोई अपना घर बनाने के लिए।

आपको आधार कार्ड लोन संपर्क नंबर वेबसाइट पर मिल जाएगा, जहाँ से आप आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन वेबसाइटों के लिंक नीचे दिए गए हैं।

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन मिलते हैं:

  • अपने खुद के लिए लोन (Personal Loan)
  • बिजनेस शुरू करने के लिए लोन (Business Loan)
  • घर बनाने या रिपेयर करवाने के लिए लोन (Home Loan)

आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ऑनलाइन:

  1. इस लिंक पर जाएँ: CLICK HERE
  2. Apply करने से पहले Overview, Eligibility, Features, Fees & Charges, How To Apply, FAQs आदि पढ़ लें।
  3. पूरी जानकारी पढ़ने के बाद “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।aadhar-card-loan apply-online-option
  4. अब, “Apply Now” विकल्प पर क्लिक करें।personal-loan-aadhar-card
  5. अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और “GET OTP” पर क्लिक कर दें।
  6. प्राप्त ओटीपी भरें और SUBMIT करें।
  7. Personal Details और Professional Details अच्छी तरह से भरें और CHECK OFFER पर क्लिक कर दें।
  8. यदि आपके लिए कोई आधार लोन ऑफर है बैंक की तरफ से, तो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
  9. अपना Loan Offer Details जैसे Aadhar Loan Amount, Interest Rate, EMI Tenure, आदि जानकारी अच्छे से पढ़ लें।
  10. लोन ऑफर को पढ़ने के बाद उसे Accept करें और Bank Details भरें।
  11. अपनी बैंक की जानकारी के बाद Aadhaar Loan Application सबमिट कर दें।
  12. बधाई हो, आपने पर्सनल लोन के लिए सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है।

अब, आपके विवरण कंपनी वेरिफाई करेगी और फिर आपको कॉल किया जाएगा। कॉल के दौरान कंपनी के एजेंट आपको लोन लेने की सारी डिटेल्स जैसे कितना कर्ज मिलेगा, कितना समय में भरना होगा, EMI कितना होगा, ब्याज (interest) कितना देना होगा आदि बताएंगे।

ध्यान दें: लोन मिलने से पहले आप सारे डिटेल्स अच्छी तरह से कन्फर्म कर लें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो। अगर आप Self Employed हैं, तो आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या करते हैं (बिजनेस, स्टूडेंट, डॉक्टर, CA, CS, ICWA, कंसलटेंट सर्विस, आदि)।

आपके पास कितने साल का ITR फाइल किया हुआ है, वो भी बताना होगा। अगर नहीं फाइल करते हैं, तो None सेलेक्ट कर दें। Degree Registration Year में अपने Qualification का पासिंग ईयर चुनें।

Aadhar Card से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा:

आधार कार्ड से व्यापार करने के लिए लोन चाहते हैं तो सरकार ने मुद्रा लोन (Mudra Loan) लॉन्च किया है। मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा। पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता ले जाएं।
  2. बिजनेस से संबंधित पेपर जैसे एग्रीमेंट, उद्योग आधार सर्टिफिकेट आदि भी ले जाएं।
  3. और अपने नजदीकी बैंक शाखा जाएं।
  4. बैंक पहुंचने के बाद लोन डिपार्टमेंट में जाएं।
  5. किसी भी बैंक कर्मचारी से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कहें।
  6. सारा डॉक्यूमेंट प्रूफ जमा करें।
  7. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको मुद्रा लोन फॉर्म दिया जाएगा।
  8. फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
  9. अंत में, फॉर्म कर्मचारी को सौंप दें।
  10. अब, आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक के संपर्क में रहें।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन पर अधिक सटीक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: MUDRA LOAN WEBSITE. यहाँ आपको मुद्रा लोन से संबंधित सारी वास्तविक जानकारी मिल जाएगी।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन पर अधिक सटीक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: यहाँ आपको सारी वास्तविक जानकारी मुद्रा लोन से संबंधित मिलेगी।

ध्यान रहे जब आप बिजनेस लोन लेने जाते हैं तो आपसे उद्योग आधार सर्टिफिकेट मांगा जाता है, जो देना अनिवार्य है। जिन्होंने अब तक अपना उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे तुरंत कर लें ऑनलाइन, वो भी बिलकुल फ्री में।

Aadhar Card Se Home Loan Kaise Le:

जी हाँ, आप आधार कार्ड पर होम लोन भी ले सकते हैं, वो भी घर बैठे। होम लोन में कई तरह के कर्ज आते हैं, जैसे नया घर बनाने के लिए, नया घर खरीदने के लिए, घर को रिपेयर करने के लिए, घर को बड़ा करने के लिए, फ्लैट या जमीन खरीदने के लिए आदि। चलिए अब जानते हैं घर के लिए लोन कैसे मिलता है:

  1. सबसे पहले, इस साइट पर विजिट करें: CLICK HERE
  2. नाम, सरनेम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरें।apply-for-adhar-card-home-loan-
  3. ऊपर दी गई Basic Information फॉर्म भरने के बाद Next करें।
  4. Your Address Information के नीचे अपना पूरा पता भरें और Next करें।
  5. Source Of Income के अंतर्गत रोजगार की स्थिति में सेल्फ एम्प्लॉयड/वेतनधारी/अन्य को सेलेक्ट करें और Next करें।
  6. Select Product में Home Loan या Non Home Loan को सेलेक्ट करें और Next करें।
  7. Purpose Of Loan सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
  8. लोन अमाउंट में जितना कर्ज लेना है, उतनी राशि चुनें: Less than Rs 10 Lakh या More than Rs 10 Lakh और Next करें।
  9. यदि आपकी Property Identified है, तो Yes करें, अन्यथा No करें और Next पर क्लिक कर दें।
  10. कितने दिन में आपको लोन की पैसे की जरूरत है, जैसे 1-7 दिन, 8-15 दिन या 15 दिन के बाद, यह चुनें।select-loan-tenure
  11. I, by ticking on the box… को Tick Mark करें और Review पर क्लिक कर दें।
  12. अब, आपको सारी जानकारी एक पृष्ठ में दिखाई देगी। जानकारी पढ़ने के बाद “Generate OTP” पर क्लिक करना है।
  13. प्राप्त OTP भरें और OK करें।
  14. Loan Application Submitted Successfully का मैसेज दिखेगा।
    aadhar-card-loan-application-submitted
  15. आपने घर के लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

होम लोन के लिए अप्लाई करने के बाद सभी डिटेल्स वेरीफाई किए जाएंगे और आपसे संपर्क किया जाएगा कॉल, मेल या SMS के माध्यम से। कॉल उसी समय किया जाएगा जो आपने अप्लाई करते समय चुना था।

आधार कार्ड से लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स (Aadhar Card Loan Apps)

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर आपको बहुत सारे एप्लिकेशन मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप घर बैठे 5 मिनट के अंदर तुरंत लोन ले सकते हैं। जी हाँ, यह पूरी तरह से सच है कि ऐप से लोन इंस्टेंटली मिल जाता है बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के। लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

लेकिन, प्ले स्टोर पर कई फ्रॉड ऐप्स भी हैं, जिनसे आपको बचकर रहना है ताकि आप किसी भी परेशानी में न फंसें। सेफ और ट्रस्टेड आधार कार्ड लोन ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • CashBean
  • KreditBee
  • mPokket Instant Personal Loan | Student | Salaried
  • Dhani Loan App
  • Money View Loans
  • FastCash
  • Kreditzy
  • Mi Credit

ऊपर दिए गए किसी भी ऐप के द्वारा आप ऋण ले सकते हैं, वो भी 10 से 15 मिनट के अंदर। वैसे, आपको और भी ऋण एप्लिकेशन मिलेंगे, लेकिन सब काम नहीं करते हैं और करेंगे भी तो ज्यादा ब्याज लेंगे।

मोबाइल ऐप से आधार कार्ड नंबर के द्वारा इंस्टेंट लोन के लिए कैसे अप्लाई करें:

  1. कोई भी एक आधार लोन ऐप डाउनलोड करे और इंस्टॉल कर ले।
  2. ऐप को लॉन्च करे और नया अकाउंट क्रिएट करे।
  3. अकाउंट बनाते समय आपसे पर्सनल डिटेल्स जैसे पूरा नाम, DOB, उम्र, जेंडर, पिता का नाम, स्थाई पता आदि पूछा जाएगा।
  4. बैंक अकाउंट डिटेल्स भी मांगे जाएंगे।
  5. पूरा डिटेल्स भरने के बाद आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा।
  6. आधार कार्ड नंबर भरने के बाद ऑनलाइन ऑथेंटिकेट किया जाएगा, OTP वेरिफिकेशन के बाद।
  7. ओटीपी आधार कार्ड रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
  8. आधार KYC के बाद आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा।
  9. पैन नंबर से आपका सिविल स्कोर चेक किया जाएगा और योग्य लोन राशि दिखाई जाएगी।
  10. अंतिम में, “Apply Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  11. दिए गए बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Loan Repay करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी, ऐप में ही सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। अपने कर्ज से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे ब्याज, लोन भरने की तिथि, कर्ज राशि आदि सब एप्लिकेशन में लॉगिन करने के बाद मिल जाएगी।

आधार कार्ड ऋण पात्रता शर्तें (Eligibility Conditions)

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आधार धारक का कोई भी पहले का लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
  • लोन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक अनिवार्य हैं।
  • आधार लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
  • ऋण धारक कर्ज राशि सही समय पर पूरी तरह से चुकाने के लिए सक्षम होना चाहिए।

आशा करता हूँ कि आपको आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा, अच्छी तरह से समझ में आया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से आधार कार्ड से लोन कैसे लिया जाता है, जान जाएंगे। अगर आपको फिर भी आधार कार्ड पर लोन लेने में दिक्कत आ रही है, तो नीचे कमेंट जरूर करें।

इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए। आधार कार्ड लोन का संपर्क नंबर आपको वेबसाइट या मोबाइल ऐप के Contact Us/Help/Support पेज या सेक्शन में मिल जाएगा।

यह सब भी पढ़ें:

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ की आवश्यकता पड़ेगी?

लोन लेने के लिए कम से कम आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक होना अनिवार्य है। बिजनेस लोन पर आपसे बिजनेस से संबंधित कोई पेपर भी मांगा जा सकता है।

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

कर्ज राशि ज्यादातर 50 हजार से शुरू होती है और 5 लाख तक जाती है। लेकिन आपको कितना मिलेगा, यह आपके पिछले लोन डिटेल्स और सिविल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका सिविल स्कोर खराब है, तो कर्ज नहीं मिल पाएगा।

क्या आधार नंबर से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है?

हाँ, ऐसे अनेक ऑनलाइन लोन एजेंसियाँ हैं जो आपको लोन देने के लिए तैयार हैं, वो भी बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के। आपको बस उनकी साइट पर जाना होगा और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

क्या स्टूडेंट्स को भी ऋण मिल सकता है आधार से?

हाँ, अगर आप सेल्फ-एम्प्लॉयड हैं या स्टूडेंट हैं, तो आप ऋण के लिए पात्र हैं। स्टूडेंट के लिए एम-पोक्केट लोन ऐप है, जो सिर्फ स्कूल या कॉलेज के आईडी कार्ड के आधार पर लोन दे देता है।

2 Comments

  1. Gulam Rabbani 16 January 2022
    • tony 19 July 2022

Leave a Reply