aadhar-card-se-pf-kaise-nikale

आधार कार्ड से PF का पैसा कैसे निकाले 2024 | EPFO Withdrawal

 ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले 2024 EPFO पोर्टल से | आधार कार्ड से Provident Fund Balance निकालने का तरीका | PF Money Withdrawal In Hindi

क्या आपके पीएफ खाता में काफी बैलेंस जमा हो चूका है और आप प्रोविडेंट फण्ड का बैलेंस निकालना चाहते हैं घर बैठे, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. Employees Provident Fund का पैसा ऑनलाइन विथड्रॉ करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगा. कोई भी कर्मचारी घर बैठे अपने आधार कार्ड से PF निकाल  सकता है.

इस आर्टिकलमें  में आपको आसान ऑनलाइन मेथड बताऊँगा जिसके द्वारा आप जल्दी अपना पीएफ का पैसा ले सकते है बैंक अकाउंट में. आपको पीएफ ऑफिस नहीं जाना होगा क्यूंकि स्मार्टफोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन पीएफ विथड्रावल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पूरा आवेदन प्रक्रिया के लिए निचे पढ़ें.

आधार कार्ड से पीएफ निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड (KYC करने के लिए ).
  • UAN नंबर या PF नंबर और पासवर्ड (लॉगिन करने के लिए).
  • डेस्कटॉप या लैपटॉप.
  • स्मार्टफोन (मोबाइल से epfo withdrawal के लिए).
  • पीएफ अकाउंट पासबुक (पीएफ बैलेंस देखने के लिए).
  • बैंक अकाउंट नंबर और बैंक पासबुक स्कैन कॉपी (जो पीएफ से लिंक्ड है).

निचे दिए गए बातों को ध्यान में रखे मुख्य प्रक्रिया जान ने से पहले

आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर UAN के पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद KYC में ऐड करना पड़ता है. यदि आपने पहले से यह कर दिया दिया है तो यह स्टेप छोड़ दे. Universal Account नंबर या PF खाता सँख्या और पासवर्ड चाहिए पोर्टल में लॉगिन होने के लिए. अगर, आपको दोनों पता नहीं यही तो अपना आधार कार्ड से PF नंबर निकाल ले इस पोस्ट को पढ़ के: आधार कार्ड से PF नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन.

रहा बात PF Passbook की जरुरत पड़ेगी पीएफ बैलेंस पता लगाने के लिए क्यूंकि जब तक आप अपना पीएफ बैलेंस नहीं देखेंगे तो कैसे पता  चलेगा की कितना पैसा विथड्रॉ कर सकते हैं. इसलिए आप पहले EPFO पोर्टल से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर ले. अगर, आपको पीएफ खाता बैलेंस देखने नहीं आता है तो इस आर्टिकल को पढ़े: आधार कार्ड से PF Balance कैसे चेक करे.

बैंक अकाउंट नंबर भी पुच्छा जायेगा और आपको वही खाता नंबर देना है जो आपके पीएफ नंबर से जुड़ा है. अब, बात आती है की ऑनलाइन PF Withdrawal Application फील करने के लिए आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन का उपयोग करेंगे. यह पूरी तरह से आपकी सहूलियत पर निर्भर करता है. अगर, आपके पास लैपटॉप नहीं है तो स्मार्टफोन से भी पीएफ विथड्रावल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

EPF KYC के दौरान से आप से आधार नंबर और पैन नंबर माँगा जायेगा. आधार कार्ड को PF नंबर से लिंक करना अनिवार्य है. यदि, आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद नहीं है तो UIDAI के साइट से ई आधार डाउनलोड कर ले. पैन कार्ड डिटेल्स नहीं पता है तो आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाले. यह बात भी जान ले की ऑनलाइन आधार डोलोड करने से यह पता करले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है क्यूंकि ओटीपी सबमिट करना होता है.

ऊपर दिए गए सारे जरुरी बातों को अच्छी तरह से समझ ले और फिर ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आगे बढ़े ताकि आगे के स्टेप्स को पालन करने में कोई दिक्कत न हो.

Aadhar Card Se PF Kaise Nikale Online UAN के पोर्टल से

  1. इस लिंक पर जायँ: CLICK HERE
  2. UAN नंबर और पासवर्ड भरे.
  3. कैप्चा कोड भरे और Sign in करे.epfo-portal-sign-in
  4. टॉप मेनू में Manage ऑप्शन पर जायँ.pf-account-kyc-option
  5. KYC सेक्शन में चेक कर ले की आधार, पैन और बैंक अकाउंट नंबर चढ़ा हुवा है की नहीं.
  6. अब, View मेनू पर क्लीक करे और Profile डिटेल्स देखे.pf-account-profile-details
  7.  प्रोफाइल सेक्शन में नाम, पता, फोटो, एड्रेस, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी अपडेट करे.
  8. Online Services पर जायँ और CLAIM (FORM-31, 19, 10C & 10D) पर क्लीक करे.pf-claim-form
  9. बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और Verify करे.enter-bank-account-number-linked-with-epfo
  10. Proceed For Online Claim पर क्लीक करे.proceed-for-online-pf-claim-option
  11.  पीएफ निकालने के लिए “YES” पर क्लीक करे.confirm-pf-withdrawal-process
  12. I want to apply for में PF Advance Form 31 ऑप्शन को चुने.
  13. Service सेलेक्ट करे और पीएफ निकालने का कारन बताय.
  14. कितना पैसा निकालना है इंटर करे.enter-pf-amount
  15. Employee का पूरा पता जो आधार में है टाइप करे.
  16. अपना बैंक पासबुक अपलोड कर.
  17. टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट कर ले बॉक्स को टिक मार्क करके.get-aadhar-otp-to-withdraw-pf-money
  18. अंतिम में, “Get Aadhar OTP” बटन पर क्लीक करे.
  19. आधार कार्ड रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी भेजा गया है.
  20. सही से ओटीपी भरे और सबमिट कर दें.
  21. हो गया, अपने सफलतापूर्वक पीएफ विथड्रावल के लिए अप्लाई कर दिया है.

ऑनलाइन पीएफ विथद्रवल एप्लीकेशन सबमिट हो जाने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर रसीद प्रिंट होगा जिसमे एक ट्रैकिंग नंबर प्रिंटेड होगा. इस ट्रैकिंग नंबर से आप अपना पीएफ स्टेटस चेक कर पाएंगे घर बैठे इंटरनेट के द्वारा.

पीएफ निकालने की प्रोसेस के दौरान आपको वही राशि भरना है जो पीएफ खाता बैलेंस का 75 प्रतिशत हो. आप इस से ज्यादा पैसा एक बार में नहीं निकाल सकते हैं. उदारहण के तोर पर मेरे पीएफ अकाउंट में कुल 10,000 रूपए है और मैं एक बार में ज्यादा से ज्यादा 6 से 7 हजार हीन निकाल सकता हूँ. पीएफ का पूरा पैसा रिटायरमेंट के बाद निकलता है, इसलिए पूरा पीएफ बैलेंस विथड्रॉ करने के लिए परेशां न हो.

रहा बात की पीएफ में पेंशन का पैसा कब और कैसे निकल सकते है. इसका साधारण सा यह जवाब है की आप पेंशन का पैसा चाहे वो पूरा हो या आधा सिर्फ रिटायर या काम छोड़ने के बाद ही निकाल सकते हैं.

पीएफ क्लेम स्वीकार (Approve) हो जाने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर में पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. ध्यान रहे पैसा वही अकाउंट में आता है जो आपके पीएफ से लिंक्ड है.

मोबाइल फ़ोन पर आधार कार्ड से PF Ka Paisa Kaise Nikale

  1. Umang App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.
  2. ऐप को चालू करे और लॉगिन करे मोबाइल नंबर के द्वारा.
  3. EPFO सर्विस पर क्लीक करे.
  4. Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. अपना UAN नंबर टाइप करे और Get OTP पर क्लीक करे.enter-uan-number-to-withdraw-pf-balance-on-phone
  6. ओटीपी भरे और सबमिट कर दे.
  7. लॉगिन हो जाने के बाद Raise Claim पर क्लीक कर दे.umang-app-epfo-raise-claim-option
  8. बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे और Next करे.
  9. मेंबर आईडी सेलेक्ट करे और आगे बढ़े.
  10. अपना पूरा पता फील करे और फिर Next बटन पर क्लीक करे.
  11. Claim Type चुने और पीएफ निकलने का सही वजह भी सेलेक्ट करे.
  12. अब, अमाउंट भरे जो आप निकलना चाहते हैं.
  13. बैंक खता का फोटो अपलोड कर दे.
  14. अंतिम में, गेट आधार ओटीपी बटन पर क्लिक करे.
  15. सेंड किया हुवा ओटीपी इंटर करे और सबमिट करे.
  16. बधाई हो, आपका काम हो गया है.

यह भी पढ़े: आधार कार्ड को पीएफ नंबर से लिंक कैसे करे

बाकि सब PF Nikalne Ka Tarika सामान है जैसे ऑनलाइन होता है. आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पूरी तरह से समझ आया होगा. बिना आधार कार्ड के भी पीएफ निकल सकता है, इसकी प्रक्रिया को जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे. अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है आधार से पीएफ बैलेंस निकालने में तो निचे कमेंट करे.

Leave a Reply