आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है, कितना समय लगता है 2024

aadhar-card-update-hone-me-kitna-din-lagta-hai

Aadhar Card Update Time In Hindi: क्या आप जान न चाहते हैं की Aadhar Kitne Din Me Update Hota Hai 2024? यदि हाँ, तो इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट हो जाता है अच्छी तरह से बताऊंगा. ऐसा कई बार वक़त आता है की हमें आधार कार्ड में किसी प्रकार का कोई सुधार करवाना पड़ता है और हमारे पास एक निर्धारित समय होता है. यही कारन है की हमें यह पता होना चाहिए की पूरी तरह से आधार अपडेट कितने दिन लगते हैं.

आधार कार्ड में कई प्रकार के अपडेट होते हैं जैसे अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म-तिथि, जेंडर और फोटो. आप इनमे से कोई भी सुधार करवाते हैं तो उसे पूरी तरह से अपडेट होने कुच्छ दिनों का समय लग सकता है. UIDAI ने एक समय सिमा बता दिया है जिसे हम निचे विस्तार रूप से समझेंगे. इस आर्टिकल में आपको जल्द से आधार कार्ड में अपडेट कैसे करवाय और आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक करने सिखाऊंगा. अब, चलिए बिना ज्यादा देर किये डायरेक्ट पता करते हैं की आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है.

Aadhar Card Update Kitne Din Me Hota Hai (समय)

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन की एक समय-सिमा निर्धारित की है जो 5 दिन से 90 दिन तक है. यह समय आधार कार्ड पंजीकरण तिथी से लेकर 90 दिन के बिच में आता है जिसमे आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो जाता है. UIDAI के अनुसार ज्यादा तर आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट 7 दिन से 15 दिन के बिच में पूरा हो जाता है लेकिन अगर किसी कारन वर्ष न हो पाय तो समय सिमा अगले 90 दिन तक चल जाती है.

अब, आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होगा यह पता लगाने के लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक करना होगा. आधार कार्ड में कई प्रकार के करेक्शन होते है जैसे फुल अपडेट या आंशिक अपडेट जैसे नाम, एड्रेस, DOB, Biometric आदि. फूल अपडेट में ज्यादा समय लग सकता है और एक-एक अपडेट जरुरत के अनुसार करे तो जल्द हो सकता है.

  • नाम (Name): 7 से 15 दिन [एक हफ्ता ].
  • पता (Aadhar Card Me Address): 7 से 15 दिन.
  • पिता/पति का नाम (Guardian Name): 7 से 15 दिन.
  • जन्म तिथि (DOB): 7 से 15 दिन.
  • आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर कितने दिन में (Mobile Number): 1 से 2 दिन में होता है (24 से 48 घंटो में).
  • ईमेल आईडी (इमेल Address): 1 से 2 दिन में.
  • फोटो (Photo): 1 से 2 दिन में.
  • लिंग (Gender): 1 से 2 दिन में.
  • बायोमेट्रिक डाटा (Fingerprint & Iris): 1 से 2 दिन में.

ध्घ्यान दें: ऊपर दिया गए आधार कार्ड अपडेट टाइम लिमिट फिक्स नहीं है क्यूंकि कोई टेक्निकल/ डॉक्यूमेंट आदि इशू के कारन आपका आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट मैनुअल वेरिफिकेशन में भी जा सकता है जिसका समय सिमा 90 दिन है. वैसे, ज्यादातर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट 2 दिन यानी 48 घंटे में हो जाता है.

Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai कैसे पता लगेगा

Aadhar Card Update Hone Me Kitna Time Lagta Hai पता लगाने के लिए आपको आधार कार्ड स्टेटस चेक करना होगा। आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
  2. अपना एनरोलमेंट नंबर और समय भरे.
  3. Enrollment Number और Time Acknowledgement Receipt में प्रिंटेड रहता है.
  4. सही कॅप्टचा कोड टाइप करे.
  5. अंतिम में, “Check Status” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. कंप्यूटर स्क्रीन पर आधार कार्ड अपडेट स्तिथि दिखाया जायेगा.

सारा प्रक्रिया सही रहा तो आपका आधार कार्ड अपडेट सफल दिखाया जाएगा. अगर, नहीं तो क्या कारन वर्ष आपका आधार कार्ड करेक्शन रुका हुवा है बताया जाएगा कंप्यूटर स्क्रीन पर. मैनुअल वेरिफिकेशन देखने जाने पर समझ जाइये की आपका आधार अपडेट होने में 90 दिन तक समय लग सकता है.

आधार कार्ड अपडेट निर्धारित समय पर न हो पाय तो क्या करना चाहिए?

उत्तर: आपका आधार कार्ड अपडेट दिए गए समय पर नहीं होता है तो कम-से-कम 90 दिन तक इंतजार करे अपडेट होने के लिए. यदि 90 दिन हो जाने के बाद भी अपडेट नहीं होता है तो आप UIDAI Helpline Number: 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर मेल भेज सकते हैं इस समस्या का हल निकालने के लिए.

Aadhar Card Me Mobile Number Kitne Din Me Update Hota Hai

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 1 से 2 दिन का समय लगता है. 48 घंटा काफी होता है आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट के लिए यदि आधार सेण्टर का ऑपरेटर आपका अपडेट रिक्वेस्ट सही से और तुरंत वेरिफिकेशन के लिए फॉरवर्ड कर दें. यदि बिच में किसी प्रकार की नेशनल हॉलिडे होती है तो यह समय भड़ भी सकता है. ज्यादातर आधार कार्ड में फ़ोन नंबर चढ़ने में 2 दिन का हीं समय लगता है, वैसे आप घर बैठे आराम से मोबाइल फ़ोन के द्वारा आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस देख पाएंगे.

एक बार यदि नया मोबाइल नंबर लिंक हो जाय तो आप ऑनलाइन UIDAI सर्विसेज जैसे ई-आधार डाउनलोड, PVC कार्ड, ऑनलाइन आधार अपडेट, खोया हुवा आधार पता करना आदि सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. यह सब सर्विस आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट और mAadhar App पर मिल जायेगी वो भी फ्री में, आपको किसी भी तरह की कोई चार्ज देने के आवश्यकता नहीं है.

जल्दी से आधार कार्ड अपडेट कैसे करे

  1. पहले, UIDAI के पोर्टल पर जायँ.
  2. नजदीकी आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले.
  3. अपॉइंटमेंट बुक करते समय सही जानकारी भरे और स्लॉट बुक करे.
  4. आवश्यक मान्य दस्तावेज और अपॉइंटमेंट स्लिप ले जायँ.
  5. सेंटर पहुंच करआधार कार्ड अपडेट करवाय.
  6. आधार अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करने से पहले ऑपरेटर ने जो नया जानकारी भरा है उसे वेरीफाई कर ले.
  7. धायण रहे आपको वैलिड डॉक्यूमेंट देना ताकि करेक्शन रिक्वेस्ट में कोई बाधा ना आय.
  8. अंतिम में, आधार कार्ड करेक्शन स्लिप ले.

ध्यान रहे: आप फुल अपडेट न करवाय क्यूंकि फुल अपडेट में काफी समय लग सकता है. इसलिये, जो चीज सुधारने की जरुरत है उसी के लिए अपडेट रिक्वेस्ट अप्लाई करे ताकि आपका करेक्शन तुरंत हो जाय. स्लिप में एनरोलमेंट नंबर और टाइम लिखा होगा जिसके द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे.

अगर, आपके पास स्मार्टफोन है तो mAadhar App डाउनलोड कर ले और इस ऐप से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले और साथ में आधार अपडेट स्टेटस का पता भी लगा पाएंगे. आशा करता हूँ की आपको यह लेख समझ में आया होगा और आपको यह मालूम चल गया हो गया की आधार कार्ड अपडेट में कितना दिन लगता है असलियत में. कम समय में आधार कार्ड कैसे सुधारवाय मैंने बताया है इस पोस्ट में. आप आधार कार्ड कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं.

आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की Aadhar Card Kitne Din Mein Update Ho Jata Hai या आधार कार्ड सुधरने में कितना दिन या समय लगता है. आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन का कोई एक निर्धारित समय नहीं होता है, आपको बस न्यूनतम अनुमानित समय बता दिया जाता है, जिसके पहले भी हो सकता है या बाद में भी.

आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य लेख:

Last Updated on 3 January 2024

View Comments (52)

  • Sir mera or meri wife ka adhar card me sarname alag alag hai aage koi dikkat hogi kya mera meri marksheet ke anusar hai or wife ka uski marksheet ke anusar sarname hai

    • यह जो सरकारी या प्राइवेट स्कीम का लाभ आप उठाना चाहते हैं उस पर निर्भर करता है

  • आधार कार्ड में जन्म की तारीख गलत हो गई और अपडेट करने के खराब वह भी गलत हो गया मैं फिर से जन्म दिन सुधार चाहता हूं कैसा होगा और जाते हैं तो हो जाटा को खारिज कर देगा

    • आप सिर्फ एक बार जन्म-तिथि बदल सकते हैं, यदि दूसरी बार ही गलत हो गया है तो UIDAI Regional ऑफिस जायँ

  • Sir mera adhar card me kitna time lagega Mera to under process few days bta Raha hai

    • आधार कार्ड करेक्शन में 2 से 7 दिन तक का समय लग सकता है

  • Sir/ madem mene aadhar card me Date of birth, mob., Email, photo change karvaya ta . Aadhar card ko complete hone me kitne din lagenge

  • आधार कार्ड में एक साथ सभी चिज अपडेट करा सकते है क्या

  • हमारा आधार कार्ड को मार्कशीट के द्वारा सुधारना है बहचत जरुरी है कितना मे हो जाएगा ।

    • जब तक पहले अपडेट का स्टेटस क्लियर नहीं होता