Kaise Pata Kare Ki Aadhar Card Update Ho Gaya Hai 2024: क्या आपने हाल-फिलहाल आधार कार्ड में अपडेट करवाया है और आपको नई पता कैसे चेक करना है? यदि, हाँ तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े आधार अपडेट कैसे चेक करें जान ने के लिए।
ऐसा अक्सर होता है की हम आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करवाते हैं और फिर उसके बाद क्या करना होता है हमें पता नहीं होता। इसी दिकत को दूर करने के लिए मई इस लेख में आपको यह चेक करने बताऊँगा की आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं ऑनलाइन UIDAI के साइट से और एम आधार मोबाइल आप के द्वारा।
यदि आपके पास कंप्यूटर या एक स्मार्टफोन नहीं है तो नाराज न हो क्यूंकि एक सिंपल कीपैड फ़ोन से घर बैठे आधार कार्ड सुधरा है की नहीं पता लगया जा सकता है। हम आधार कार्ड में कई तरह के अपडेट करवाते है जैसे मोबाइल नंबर, नाम (Name), पता (Address), जन्म-तिथि (DOB), लिंग (Gender), फोटो, ईमेल आईडी और बायोमेट्रिक डेटा (Fingerprint & Iris)।
आधार सेवा केंद्र में ऑपरेटर करेक्शन करने के बाद आपको एक रिसीप्ट देता है जिसमे एनरोलमेंट नंबर और डेट टाइम प्रिंटेड होता है। यदि आपने ऑनलाइन करेक्शन के लिए अप्लाई किया है तो आपके URN Number रसीद में प्रिंटेड मिलेगा। इसी जानकारी से हम आराम से यह पता कर सकते है आधार कार्ड में अपडेट हुवा की नई।
चलिए, अब आधार कार्ड करेक्शन के स्तिथि पता करने के लिए पूरी प्रक्रिया को समझते हैं। यदि आप नहीं जानते है की कैसे पता करे आधार कार्ड अपडेट हो गया है या नहीं तो आधार कार्ड अपडेट चेक प्रक्रिया को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
आधार कार्ड में करेक्शन हुवा या नहीं पता करने के लिए क्या चाहिए:
- डेस्कटॉप/लैपटॉप ऑनलाइन पता करने के लिए।
- स्मार्टफोन Check Aadhaar Update Status App से पता करने के लिए।
- सिंपल कीपैड फ़ोन यदि कॉल करके पता करना है तो।
- Acknowledgment Receipt जिसमे Enrollment Number और Date Time लिखा होता है।
- Update Request Number यदि खुद से ऑनलाइन अपडेट किया है तो।
- Service Request Number यदि आधार ऑनलाइन सर्विस जैसे PVC Aadhar Card के लिए आर्डर किया था।
आधार कार्ड अपडेट हुवा की नई कैसे चेक करना या देखना काफी सरल है, आपको बस एक वेबसाइट पर जाना है और आधार कार्ड अपडेट जानकारी जैसे एनरोलमेंट आईडी नंबर, डेट और समय को भरना है और सबमिट करना है।
ध्यान रहे यदि आपने खुद से ऑनलाइन अपडेट किया UIDAI के वेबसाइट से तो आपको URN (Update Request Number) नंबर दिया जायेगा स्टेटस ट्रैक करने के लिए।
बस हो गया , कुच्छ हीं छन में आपको आधार कार्ड अपडेट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जायेगा। आपके पास एक स्मार्टफोन / सिंपल कीपैड फ़ोन / लैपटॉप या कंप्यूटर हो भी तो चलेगा। घर बैठे खुद से चेक कीजिये की आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट को स्वीकार कर दिया गया है या नहीं।
आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे पता या चेक करें ऑनलाइन
चेक आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन प्रक्रिया:
- UIDAI के साइट पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus
- अपना Enrolment ID (EID) नंबर और Date समय के साथ भरे।
- यदि SRN Number है तो वो टाइप करे।
- Enter Captcha के निचे सही कोड इंटर करे।
- “Submit” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखया जायेगा की आधार कार्ड अपडेट हो गया है या नई।
- URN नंबर वाले इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar
- अब, Login करे अपने आधार नंबर के द्वारा।
- Request Section के निचे आपको Update Status दिखाया जाएगा।
- आधार कार्ड में अपडेट पूरा हुआ या नई बता दिया जाएगा।
जिन्होंने आधार कार्ड में सुधार आधार सेवा केंद्र जाके करवाया है, वही लोग पहले वाला लिंक खोलेंगे और जिसने खुद से आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) से ऑनलइन किया है दूसरा लिंक से आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन करने वाले को URN नंबर मिलता है इसलिए चेक करने के मेथड अलग है।
Aadhar Card Update Status Kaise Check Kare मोबाइल ऐप से
- पहले, गूगल प्ले स्टोर से mAadhar App डाउनलोड करे।
- एम आधार ऐप को इनस्टॉल करे और लांच करे।
- अब, फ़ोन नंबर के द्वारा लॉगिन करे।
- Check Request Status सेक्शन में जायँ।
- Aadhar Update Status पर क्लीक करे।
- Enrollment ID Number, Date और Time भरे।
- सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे।
- अंतिम में, Check Status पर क्लीक करे।
- मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड में सुधार हुवा या नहीं बता दिया जायेगा।
- ऑनलाइन अपडेट करने वाले Address Update Status पर क्लीक करेंगे।
- अपना आधार नंबर और 14 अंक का URN नंबर टाइप करे।
- कॅप्टचा कोड भरे और चेक स्टेटस पर उंगली दबायें।
- आधार कार्ड सुधार स्थिति स्क्रीन पर प्रिंट होगा।
Acknowledgement receipt वाले लोग आधार अपडेट स्टेटस और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर वाले लोग एड्रेस अपडेट स्टेटस ऑप्शन का उपयोग करेंगे। iPhone उपभोक्ता भी ऐप स्टोर से एम आधार डाउनलोड करके आधार कार्ड अपडेट स्तिथि चेक कर सकते हैं।
Aadhar Card Update Kaise Check Kare Call करके
- अपना या किसी का मोबाइल फ़ोन ले।
- आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर: 1947 पर कॉल करे।
- UIDAI के टोल-फ्री नंबर पर कॉल लग जान के बाद भासा चुने।
- हिंदी भासा के लिए एक (1) दबाना है।
- आधार कार्ड करेक्शन स्तिथि चेक करने के लिए एक (1) दबाय।
- अब, अपना एनरोलमेंट या URN नंबर टाइप करे।
- थोड़ी देर में आधार कार्ड में करेक्शन पूरा हुवा की नई बता दिया जाएगा।
आप चाहे तो कॉल को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट करवाके, उनके द्वारा भी चेक कर सकते हैं अगर टाइप करने में कोई दिक्कत आ रही यही तो। यह आधार संपर्क केंद्र का नंबर हैं जहाँ आप कॉल करके आधार कार्ड से समन्धित कोई भी जानकारी से सकते यही फ्री में।
Aadhar Card Update Hua Ki Nahi Kaise Dekhen
आधार कार्ड एनरोलमेंट या अपडेट करवाने के बाद हमें एक Acknowledgment Receipt दिया जाता है जसिमे Enrolment Number, Date और Time प्रिंटेड होता है, इसी जानकारी से हम आसानी से पता लगा सकते हैं की हमारा आधार कार्ड अपडेट हुवा है की नहीं यदि आपने अपडेट के लिए रिक्वेस्ट किया था तब।
अगर, आपने नया आधार बनवाने के लिए रिक्वेस्ट किया है तो आप यह जान पाएंगे की आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं। वैसे UIDAI आपको खुद SMS या मेल के द्वारा यह सूचित कर देता है की आपका आधार अपडेट/एनरोलमेंट रिक्वेस्ट को मंजूर किया है या नहीं, लेकिन इस सर्विस पर निर्भर रहेंगे तो तकनिकी या किसी कारन वर्ष आपको देर से भी नोटिफिकेशन जाया सकता है।
इसलिए आप समय और काम जल्द हो जाने के लिए खुद से भी घर बैठे डेस्पटोप या मोबाइल फ़ोन के द्वारा पता लगा सकते हैं की आपका Aadhar Card Enrollment/Update Request को Approval मिल की नहीं और मंजूरी मिल जाने पर तुरंत ऑनलाइन अपना लेटेस्ट अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड कर पाएंगे और आधार पीवीसी कार्ड के लिए भी आर्डर कर पाएंगे।
आशा करता हूँ की आपको अब कभी भी कोई दिकत नहीं आएगी आधार कार्ड अपडेट स्टेटस पता करने में। अगर, आपको इस लेख में दिए गए तीनो मेथड के अलावा और कोई तरीका अपनाना है तो अपना नजदीकी आधार सेवा केंद्र जा सकते हैं और ऑपरेटर के द्वारा आधार कार्ड में सुधर हुवा की नहीं पता लगा सकते हैं। ध्यान रहे आपको अपने साथ रसीद लेके भी जाना होगा जिसमे करेक्शन स्तिथि चेक करने के जानकारी दी होगी।
Aadhar card mein finger update
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे और चल जाय फिंगरप्रिंट अपडेट करवाने के लिए
Aadhar card mein finger update
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए पहले अपॉइंटमेंट बुक कर ले और फिर आधार सेवा केंद्र जाके फिंगरप्रिंट अपडेट करवा ले
kya adhar card me D.O.B change krbanae ke liye PAN card proof ke roop me use ho rahaa he ya nhi .please btaye
हाँ, पैन कार्ड से भी जन्म-तिथि सुधर सकती है