aadhar-card-se-pan-card-kaise-banaye-online

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन फ्री में अप्लाई करे 2024

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनता है अर्जेंट में | फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन इनकम टैक्स के साइट से | Quick e-Pan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

PAN Card Apply Online With Aadhaar Card In Hindi 2024: क्या आप जानते हैं की अब कोई आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन Income Tax के ऑफिसियल साइट से फ्री में पैन कार्ड बनता है. इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड से पैन कैसे बनाया जाता है बताऊंगा. ऑनलाइन ई पैन कार्ड बनाने में लगभग 10 मिनट से 30 मिनट का समय लगता है. इसे आप इंस्टेंट e Pan कहते हैं जो आधार नंबर से तुरंत बन जाता है. ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई फ्री ऑफ़ कॉस्ट के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

ITR के वेबसाइट से नया पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आप से आधार कार्ड नंबर पूच्छा जायेगा और फिर OTP वेरिफिकेशन. बस, हो गया, आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन इंस्टेंट सबमिट हो जाता है और मिनटों में आपको Acknowledgement number और Pan Card Number मिल जाता हैं. चिंता न करे, मैं आधार कार्ड से पैन कार्ड अप्लाई का पूरा प्रोसेस बताऊँगा क्रमशः में.

Instant PAN Card Apply With Aadhar के लिए क्या-क्या चाहिए:

अगर, आपके पास आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं तो पहले आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करे और फिर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करे. बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर के आप Instant Aadhar e-Pan नहीं बना सकते. यदि आधार कार्ड खो गया है तो पहले ऑनलाइन UIDAI या mAadhar App से नया आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करे क्यूंकि आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य हैं.

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye Online

  1. Income Tax के ऑफिसियल साइट पर जायँ: CLICK HERE
  2. “Quick Links” section के अंदर Instant E-PAN ऑप्शन पर क्लीक करे.instant-e-pan-card-via-aadhar-option
  3. “Get New PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.get-new-e-pan-option
  4. Pan Allotment के लिए अपना आधार कार्ड नंबर भरे.
  5. “I confirm that” को टिक मार्क करे और “Continue” पर क्लीक करना है.enter-aadhar-card-number
  6. नया पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और “I have read the consent terms….” को टिक मार्क करे और Continue करे.
  7. अब, आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
  8. Aadhaar OTP टाइप करे और “I agree to validate my..” ऑप्शन को टिक मार्क करे.
  9. फिर “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  10. अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका सारा जानकारी जैसे नाम, पता, DOB, फोटो आदि दिखाया जायेगा.
  11. पूरी जानकारी को वेरीफाई करे और “I Accept That” को टिक मार्क करे और Continue करे.accept-terms-and-conditions-for-applying-pan-online
  12. अंतिम बार “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  13. बधाई हो, आपका ई पैन कार्ड अप्लाई रिक्वेस्ट सबमिट हो गया है.request-for-aadhar-based-pan-card
  14. आपको तुरंत एक Acknowledgment Number दिया जायेगा जिसके द्वारा ई पैन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे.
  15. 10 से 30 मिनट में आपके मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर भेज दिया जायेगा.

कंप्यूटर स्क्रीन पर Acknowledgement Number प्रिंट होगा, यह नंबर आपको SMS के द्वारा भी भेज दिया जायेगा. पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप से आधार नंबर पुच्छा जायेगा.

आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे बनाये मोबाइल फ़ोन पर

  1. अपना मोबाइल फ़ोन ले और Chrome वेब ब्राउज़र खोले.
  2. अब, इस इनकम टैक्स की साइट पार जायँ.
  3. Instant E-PAN पर क्लीक करे.
  4. गेट न्यू पैन बटन पर क्लीक करे.
  5. अपना 12 अंक का आधार नंबर टाइप करे और आगे बढ़े.
  6. जरुरी कंडीशन को एक्सेप्ट करे और Continue पर क्लीक करे.
  7. अब, ओटीपी भरे और सबमिट करे.
  8. अपना आधार कार्ड डिटेल्स वेरीफाई करे और कन्फर्म करे.
  9. लास्ट में, पैन रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए कंटिन्यू  पर क्लीक करे.

हो गया, आपने अपने मोबाइल फ़ोन से सफलतापूर्वक नया पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया हैं वो भी फ्री में, बिना कोई चार्ज दिए. आपको घर से बहार निकलना भी नहीं पड़ा और न ही परेशान होना पड़ा.

ई पैन कार्ड बन जाने के बाद डाउनलोड कैसे करे

  1. पहले, इनकम टैक्स ई-फिलिंग के साइट को ओपन करे.
  2. इंस्टेंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. “Check Status/ Download PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे.check-pan-card-status-option
  4. अपना आधार नंबर भरे और Continue करे.
  5. आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त OTP भरे और Continue करे.
  6. अगर, आपका पैन कार्ड बन गया हैं तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा.
  7. “Download  E-PAN” पर क्लीक करे.dowload-e-pan-card-pdf-file-option
  8. आपका पैन कार्ड कुच्छ देर में डाउनलोड हो जायेगा.
  9. ऑनलाइन अपना ई पैन कार्ड देखने के लिए “View E-PAN” पर क्लिक करे.

पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के उसे ओपन करे. ध्यान रहे e-Pan PDF File पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, इसका पासवर्ड आपका डेट ऑफ़ बिर्थ है. उदाहरण के तोर पर जैसे आपका DOB है 12/10/1998 तो पासवर्ड 12101998 होगा. इस ई-पैन का एक कलर प्रिंट आउट निकाल ले और इसका उपयोग करे. इसका मान्य रेगुलर पैन कार्ड जैसे है, यह हर जगह वैलिड है.

पैन कार्ड बना की नई कैसे पता करे (How To Check e-Pan Application Status)

  1. इस साइट पर जायँ: https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan
  2. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  3. आगे बढ़ने के लिए Continue करे.
  4. प्राप्त ओटीपी इंटर करे और सबमिट करे.
  5. कुच्छ सेकण्ड्स में कंप्यूटर स्क्रीन पर पैन अप्लाई स्टेटस दिखाया जायेगा.
  6. अगर, पैन कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस में है तो Process दिखाया जयवग.
  7. यदि, आपका पैन नंबर जेनेरेट हो चूका है तो पैन कार्ड नंबर और डाउनलोड का बटन दिखेगा.

पैन कार्ड से सम्बंधित अन्य पोस्ट:

सामान्य प्रश्न (FAQs)

इंस्टेंट ई-पैन सर्विस क्या है?

इनकम टैक्स ने e-Pan सर्विस लॉंच किया हैं जसिके द्वारा आप नया पैन कार्ड तुरंत बना सकते हैं आधार नंबर से. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा और नहीं कोई फॉर्म भरना होगा.

आधार आधारित तत्काल पैन आवंटन सेवा के क्या फायदे हैं?

आधार कार्ड बेस्ड पैन अल्लोत्मेंट प्रोसेस एक काफी सरल और पेपरलेस प्रक्रिया है आपको. 10 मिनट में पैन नंबर जेनेरेट हो जाता है और इसके लिए सिर्फ आधार नंबर और आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर चाहिए. यह सर्विस बिलकुल फ्री है.

e-PAN Card क्या है?

ई-पैन एक डिजिटली साइंड पैन कार्ड है जो पीडीऍफ़ फाइल के फॉर्म में इशू किया जाता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा.

क्या मैं बिना आधार कार्ड के पैन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

नहीं, ई-पैन के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल दोनों अनिवार्य हैं. बिना UID नंबर और OTP वेरिफिकेशन के इनकम टैक्स की साइट से पैन कार्ड नहीं बन सकता है.

क्या इनकम टैक्स के द्वारा इशू ई-पैन हर-जगह मान्य है?

हाँ, यह पैन कार्ड जो इनकम टैक्स की साइट से बनवाया गया है पूरी तरह से मान्य है पुरे देश भरे में. इसमें और बाकि सब पैन में यह फर्क है की यह पेपरलेस ऑनलाइन फ्री में बनाया गया है.

e-PAN PDF File का पासवर्ड क्या है?

इनकम टैक्स के साइट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे खोलेंगे तो आप से पासवर्ड पुच्छा जायेगा. e-Pan का पासवर्ड आपका जन्म तिथि (DOB) है. अपना डेट ऑफ़ बिर्थ इंटर करे बिना कोई स्पेस या करैक्टर के.

17 Comments

  1. Sohil khan 25 November 2021
  2. Satanand 11 January 2022
    • tony 19 July 2022
  3. Gahininath bhausaheb salunke 15 February 2022
    • tony 17 February 2022
  4. Rakesh kumar 29 May 2022
    • tony 4 June 2022
  5. Kedar 28 August 2022
    • tony 28 August 2022
  6. Anandprajpat 9 November 2022
    • tony 7 December 2022
  7. Manoj sharma 22 November 2022
    • tony 7 December 2022
  8. Vikash Kumar 11 January 2023
    • tony 13 January 2023
  9. Abhishek Chauhan 18 April 2023
    • tony 22 April 2023

Leave a Reply