आधार कार्ड से पैन कार्ड बनता है अर्जेंट में | फ्री में पैन कार्ड बनाएं ऑनलाइन इनकम टैक्स की साइट से | Quick e-Pan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
PAN Card Apply Online With Aadhaar Card In Hindi 2025: क्या आप जानते हैं कि अब कोई आधार कार्ड धारक ऑनलाइन Income Tax की आधिकारिक साइट से फ्री में पैन कार्ड बना सकता है? इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड से पैन कैसे बनाया जाता है, बताऊंगा।
ऑनलाइन ई-पैन कार्ड बनाने में लगभग 10 से 30 मिनट का समय लगता है। इसे आप इंस्टेंट ई-पैन कहते हैं, जो आधार नंबर से तुरंत बन जाता है। ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट इस लेख को पूरा पढ़ें।
ITR की वेबसाइट से नया पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपसे आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा और फिर OTP वेरिफिकेशन। बस, हो गया, आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन इंस्टेंट सबमिट हो जाता है और मिनटों में आपको Acknowledgement Number और Pan Card Number मिल जाता है। चिंता न करें, मैं आधार कार्ड से पैन कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्रमशः बताऊँगा।
Instant PAN Card Apply With Aadhar के लिए क्या-क्या चाहिए:
- आधार कार्ड नंबर
- कंप्यूटर/ लैपटॉप या स्मार्टफोन
- आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर
- कोई चार्ज नहीं है अप्लाई करने का (Free Of Cost)
अगर आपके पास आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो पहले आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करें और फिर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें।
बिना आधार कार्ड मोबाइल नंबर के आप Instant Aadhar e-Pan नहीं बना सकते। यदि आधार कार्ड खो गया है तो पहले ऑनलाइन UIDAI या mAadhar App से नया आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें क्योंकि आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है।
Aadhar Card Se Pan Card Kaise Banaye Online
- Income Tax की ऑफिसियल साइट पर जाएँ: CLICK HERE
- Quick Links” section के अंदर Instant E-PAN ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Get New PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- Pan Allotment के लिए अपना आधार कार्ड नंबर भरे।
- “I confirm that” को टिक मार्क करे और “Continue” पर क्लीक करना है।
- नया पेज खुलेगा, निचे स्क्रॉल करे और “I have read the consent terms….” को टिक मार्क करे और Continue करे।
- अब, आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा।
- Aadhaar OTP टाइप करे और “I agree to validate my..” ऑप्शन को टिक मार्क करे।
- फिर “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका सारा जानकारी जैसे नाम, पता, DOB, फोटो आदि दिखाया जायेगा।
- पूरी जानकारी को वेरीफाई करे और “I Accept That” को टिक मार्क करे और Continue करे।
- अंतिम बार “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- बधाई हो, आपका ई पैन कार्ड अप्लाई रिक्वेस्ट सबमिट हो गया है।
- आपको तुरंत एक Acknowledgment Number दिया जाएगा जिसके द्वारा ई-पैन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- 10 से 30 मिनट में आपके मोबाइल नंबर पर पैन कार्ड नंबर भेज दिया जाएगा।
कंप्यूटर स्क्रीन पर Acknowledgement Number प्रिंट होगा, यह नंबर आपको SMS के द्वारा भी भेज दिया जाएगा। पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा।
आधार नंबर से पैन कार्ड कैसे बनाये मोबाइल फ़ोन पर
- अपना मोबाइल फोन ले और Chrome वेब ब्राउज़र खोलें।
- अब, इस इनकम टैक्स की साइट पर जाएँ।
- Instant E-PAN पर क्लिक करें।
- गेट न्यू पैन बटन पर क्लिक करें।
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और आगे बढ़ें।
- जरूरी कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
- अब, ओटीपी भरें और सबमिट करें।
- अपना आधार कार्ड डिटेल्स वेरिफाई करें और कन्फर्म करें।
- आखिर में, पैन रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए Continue पर क्लिक करें।
हो गया, आपने अपने मोबाइल फोन से सफलतापूर्वक नया पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है वो भी फ्री में, बिना कोई चार्ज दिए। आपको घर से बाहर निकलना भी नहीं पड़ा और न ही परेशान होना पड़ा।
ई पैन कार्ड बन जाने के बाद डाउनलोड कैसे करे
- पहले, इनकम टैक्स ई-फिलिंग के साइट को ओपन करे।
- इंस्टेंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लीक करे।
- “Check Status/ Download PAN” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अपना आधार नंबर भरे और Continue करे।
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त OTP भरे और Continue करे।
- अगर, आपका पैन कार्ड बन गया हैं तो आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।
- “Download E-PAN” पर क्लीक करे।
- आपका पैन कार्ड कुच्छ देर में डाउनलोड हो जायेगा।
- ऑनलाइन अपना ई पैन कार्ड देखने के लिए “View E-PAN” पर क्लिक करे।
पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें। ध्यान रहे कि e-Pan PDF File पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, इसका पासवर्ड आपका डेट ऑफ बर्थ है। उदाहरण के तौर पर, जैसे आपका DOB है 12/10/1998, तो पासवर्ड 12101998 होगा।
इस ई-पैन का एक कलर प्रिंटआउट निकाल लें और इसका उपयोग करें। इसका मान्य रेगुलर पैन कार्ड जैसा है, यह हर जगह वैध है।
पैन कार्ड बना की नई कैसे पता करे (How To Check e-Pan Application Status)
- इस साइट पर जायँ: https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan/checkStatusDownloadEpan
- अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करें।
- आगे बढ़ने के लिए Continue करें।
- प्राप्त ओटीपी इंटर करें और सबमिट करें।
- कुछ सेकंड्स में कंप्यूटर स्क्रीन पर पैन अप्लाई स्टेटस दिखाया जाएगा।
- अगर, पैन कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस में है तो Process दिखाया जाएगा।
- यदि, आपका पैन नंबर जनरेट हो चुका है तो पैन कार्ड नंबर और डाउनलोड का बटन दिखेगा।
पैन कार्ड से सम्बंधित अन्य पोस्ट:
सामान्य प्रश्न (FAQs)
इंस्टेंट ई-पैन सर्विस क्या है?
इनकम टैक्स ने e-Pan सर्विस लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप नया पैन कार्ड तुरंत बना सकते हैं आधार नंबर से। इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा और न ही कोई फॉर्म भरना होगा।
आधार आधारित तत्काल पैन आवंटन सेवा के क्या फायदे हैं?
आधार कार्ड बेस्ड पैन आवंटन प्रक्रिया एक काफी सरल और पेपरलेस प्रक्रिया है। आपको 10 मिनट में पैन नंबर जनरेट हो जाता है और इसके लिए सिर्फ आधार नंबर और आधार कार्ड रजिस्टरड मोबाइल नंबर चाहिए। यह सेवा बिलकुल फ्री है।
e-PAN Card क्या है?
ई-पैन एक डिजिटली साइन किया गया पैन कार्ड है, जो पीडीएफ फाइल के फॉर्म में आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
क्या मैं बिना आधार कार्ड के पैन के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?
नहीं, ई-पैन के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल दोनों अनिवार्य हैं। बिना UID नंबर और OTP वेरिफिकेशन के इनकम टैक्स की साइट से पैन कार्ड नहीं बन सकता है।
क्या इनकम टैक्स के द्वारा इशू ई-पैन हर-जगह मान्य है?
हाँ, यह पैन कार्ड जो इनकम टैक्स की साइट से बनवाया गया है, पूरी तरह से मान्य है पूरे देश भर में। इसमें और बाकी सब पैन में यह फर्क है कि यह पेपरलेस ऑनलाइन फ्री में बनाया गया है।
e-PAN PDF File का पासवर्ड क्या है?
इनकम टैक्स के साइट से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद जब आप उसे खोलेंगे तो आप से पासवर्ड पूछा जाएगा। e-Pan का पासवर्ड आपका जन्म तिथि (DOB) है। अपना डेट ऑफ बर्थ इंटर करें बिना कोई स्पेस या करैक्टर के।
Ok
Hello
हाँ
आधार कार्ड हे पैन कार्ड बनाए
आधार से पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया दी हुई है, पढ़े और फॉलो करे.
Pan card
पैन कार्ड क्या?
Sandeep Kumar
Sandeep Kya?
PAN card
पैन कार्ड क्या
Pan card
पैन कार्ड क्या?
Vikash Kumar
क्या?
Pan card banvane ke liye sampark Karen
आधार से इंस्टेंट इ पैन सर्विस के बारे में जान ने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े