Jan Aadhar Number Kaise Nikale 2024: क्या आपको अपना जन आधार नंबर नहीं पता है या खो गया है और निकालना चाहते है? इस आर्टिकल मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल से खोया हुवा जन आधार नंबर कैसे निकाले या प्राप्त करे बताऊँगा (How To Get Jan Aadhar ID Number)।
आप तीन अलग -अलग तरीको से अपना जन आधार कार्ड नंबर पता कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन, मोबाइल ऐप और SMS के द्वारा। आप चाहे तो अपने आधार नंबर से जन आधार नंबर निकाल सकते हैं, जनाधार कैसे देखें पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
जन आधार पंजीकरण हो जाने के बाद जन आधार आईडी नंबर जेनेरेट होता है जो जान ने के लिए आपको ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करना होग। राजस्थान जन आधार योजना के ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर आपको सारे सर्विस मिल जायेंगे जिसके द्वारा आप गर बैठे जन आधार आईडी नंबर पुनर्प्राप्त कर पाएंगे वो भी फ्री में बिना कोई चार्ज दिए।
यदि आपका जन आधार नंबर खो गया है (Jan Aadhar Number Lost) तो निचे दिए गय तीनो तरीकों में से कोई एक मेथड को फॉलो करके अपना खोया हुवा जन आधार आधार आईडी नंबर निकाल ले ऑनलाइन Rajasthan SSO पोर्टल से या मोबाइल ऐप के द्वारा। SMS भेज के भी आप अपने सिंपल मोबाइल फ़ोन से जनाधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
जन आधार आईडी नंबर पता करने के लिए क्या चाहिए:
- कंप्यूटर/लैपटॉप या स्मार्टफोन
- जन आधार रजिस्ट्रेशन नंबर/ मोबाइल नंबर / आधार नंबर /Acknowledgement Number
- इंटनेट कनेक्टिविटी
ऊपर दिया गए आवशयक का पता कर ले जनआधार नंबर निकालने के लिए क्यूंकि बिना उनमे से कोई एक प्रूफ आईडी के बिना जन आधार आईडी प्राप्त करना संभव नहीं है। चलिए अब ज्यादा देर नहीं करते हुवे पूरी प्रक्रिया को समझते है। वैसे आधार कार्ड से जन आधार निकलना काफी आसान है और जल्दी भी।
आधार से जन आधार नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन
- जन आधार योजना पोर्टल पर जायँ: CLICK HERE
- “Know Your JanAadhar ID” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अब, Aadhar को सेलेक्ट करे और अपना Aadhar Number भरे। आप चाहे तो अपना Family ID /Ack ID/ Mobile Number भी भर सकते हैं।
- आधार कार्ड से जन आधार नंबर निकलने के लिए आधार नंबर भरना है।
- कैप्चा कोड टाइप करे और खोजे बटन पर क्लीक।
- अब, किसी एक सदस्य के नाम को सेलेक्ट करे और E-KYC Jan Aadhar पर क्लीक कर दें।
- कंप्यूटर स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा, इसे OK कर दें।
- प्राप्त हुवा 6 अंक का OTP को भरे और “Verify” कर दें।
- आपका Enrollment ID और Jan Aadhar ID Number कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रिंट होगा।
- जन आधार कार्ड आईडी नंबर सेव कर ले।
- ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, जो जन आधार पंजीकरण के दौरान दिया था।
Aadhar Se Janaadhar Number Kaise Nikale
आधार से जन आधार सँख्या निकालने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करे:
- पहले, जन आधार पोर्टल पर जायँ जिसकी लिंक ऊपर दी गई है।
- “Know Your JanAadhar ID” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अपन 12-Digit आधार कार्ड नंबर टाइप करे।
- Aadhar Card Number भरने के बाद कॅप्टचा कोड भर दें।
- अंतिम में, “खोजे” ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- किसी भी एक दिए हुवे नाम को सेलेक्ट करे और “E-KYC Jan Aadhar” ऑप्शन पर क्लीक कर दें।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, यह OTP को इंटर करे और Verify करे।
- कुछ समय में, आपका जन आधार कार्ड नंबर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
इस प्रकार आप घर बैठे आधार कार्ड से जन आधार निकाल सकते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं हैं तो अपने स्मार्टफोन पर जन आधार मोबाइल ऐप इंस्टाल कर ले और Get Jan Aadhar ID पर क्लीक कर दें। अब, आपको अपना आधार नंबर भरना है जन आधार नंबर पता करने के लिए। इस प्रकार आप काफी आसानी से घर बैठे अपना जन आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।
Jan Aadhar No Kaise Pata Kare Mobile App से
- पहले, जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड करे।
- जन आधार ऐप डाउनलोड लिंक यह है: DOWNLOAD HERE
- ऐप को इंस्टाल करे अपने स्मार्टफोन में।
- जन आधार एप्लीकेशन को लॉन्च करे।
- “Get Jan-Aadhar ID” पर क्लीक करे।
- Jan Aadhar Acknowledgement Number/ आधार नंबर / फॅमिली आईडी टाइप करे।
- आपको कोई एक आईडी नंबर भरना है।
- अंतिम में, “Get Family Member List” पर क्लीक करे।
- कुच्छ देर में आपका जन आधार आईडी नंबर प्रिंट होगा।
- इसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव कर ले।
जन आधार मोबाइल ऐप पर आपको अन्य सर्विसेज जैसे Get DBT Details, E-Card और Jan Aadhar Card Status मिल जाते हैं। मोबाइल फ़ोन पर पूरी सेर्विसे का लाभ उठाने के लिए SSO Login करना पड़ता है।
Jan Aadhar Card Kaise Nikale SMS के द्वारा:
- SMS ऐप को खोले।
- न्यू मैसेज पर क्लीक करे।
- निचे दिए गे तीन SMS फॉर्मेट से कोई एक टाइप करे।
- JAN<SPACE>JID<SPACE><15 अंक जन आधार पंजीकरण सँख्या)
- JAN<SPACE>JID<SPACE><12 अंक आधार सँख्या)
- JAN<SPACE>JID<SPACE><10 अंकीय मोबाइल नंबर)
- अब, मैसेज को 7065051222 नंबर भेज दे।
- रिप्लाई मैसेज आने का इंतजार करे जिसमे आपका जन आधार प्रिंटेड होगा।
ऊपर दिए गए कोई भी एक मेथड से आप अपना जेनेरेटेड जन नंबर निकाल सकते है घर बैठे वो भी फ्री में। आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आप राजस्थान जन आधार पता करने का काम खुद से कर रहे है। आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ आ गया होगा, यदि कोई शंका है तो निचे कमेंट करे।
जनाधार कैसे देखें
जनाधार देखने के लिए मैंने आपको इस पोस्ट में कुल तीन तरीके समझाया हूँ, पहले : ऑनलाइन राजस्थान SSO पोर्टल से, दूसरा: जन आधार कार्ड मोबाइल ऐप के द्वारा और तीसरा है अपने जन आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेज कर।
तीनो मेथड को अच्छी तरह से बताया गया है और आप ऊपर दिए गए किसी भी एक मेथड को फॉलो करके अपना जन आधार देख सकते हैं। यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप मोबाइल एप्लीकेशन मेथड का उपयोग करे और तुरंत अपना जन आधार देख लें बिना कोई चार्ज दिए।
जन आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य लेख:
- जन आधार कार्ड बनाएं ऑनलाइन
- Jan Aadhar Download Kare
- जन आधार कार्ड में नाम जोड़े
- जन आधार से नाम डिलीट करे
- जन आधार कार्ड अपडेट करे ऑनलाइन
आशा करतना हूँ की आपको अब जन आधार कार्ड नंबर निकालने में किसी भी तरह की परेशानी नई आएगी क्यूंकि मैं इस लेख में Jan Aadhar ID Number चेक या पता करने की साडी तकनीक बता चूका हैं। कोई भी मेथड कठिन नहीं है, आपको बस अपने आवश्यकता अनुसार कोई एक तरीका को फॉलो करना है और जन आधार सँख्या निकाल सकते हैं घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए।
सामान्य प्रश्न (FAQs)
जन आधार नंबर क्या होता है?
राजस्थान सरकार के द्वय यह जन आधार एक योजना है जिसे हम एक नंबर और कार्ड भी कह सकते हैं। जन आधार एक पहचान है राजस्थान के रहने वालों के लिए। जन आधार नंबर कार्ड पर प्रिंट होता है जो अद्वितीय होता है.
जन आधार नंबर कोनसे होते हैं?
जन आधार नंबर आपको जन आधार कार्ड पर प्रिंटेड मिलेगा, यह कार्ड आपको जन आधार एनरोलमेंट करवाने के बाद मिलता हैं. जन आधार एनरोलमेंट आईडी 15 अंक का होता है और यह जन आधार नंबर नहीं होता, इसे सँख्या के द्वारा आप ऑनलाइन अपना जन आधार कार्ड नंबर पता लगा सकते हैं .
क्या मोबाइल फ़ोन से जन आधार कार्ड निकाल सकते हैं?
हाँ, आप जन आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और उसे अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल करे. एप्लीकेशन को लांच करे और अपना मोबाइल नंबर के द्वारा जन आधार कार्ड निकाल ले.
जन आधार कार्ड निकालने के क्या-क्या माध्यम हैं?
अपना जन आधार कार्ड निकालने के तीन माध्यम है. पहले राजस्थान SSO ऑनलाइन पोर्टल है, दूसरा जन आधार मोबाइल एप्लीकेशन है और तीसरा SMS भेज के भी जन आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है.
Mera Aadhar card kho gaya hai
यह पोस्ट जान आधार कार्ड नंबर निकलने के लिए है नाकि आधार नंबर, इस पर मैंने पर पहले से हीं लिखा है
सुनिता
Janaadhaar humko prapt karna hai kaise hota hai
पहले जन आधार कार्ड के लिए अप्लाई करे
अभी नया बनाया है जन आधार कार्ड रसीद संख्या है लेकिन एनरोलमेंट नंबर नही निकल रहें है
आप क्या बोलना चाहते हैं?