आधार कार्ड में नाम/सरनेम चेंज कैसे करे या बदले : सुधारने का पूरा तरीका

aadhar-card-me-name-kaise-change-kare

 इस पोस्ट में आप क्या सीखेंगे?

आधार कार्ड में नेम चेंज कैसे करे ऑनलाइन  2024 | आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारे | आधार कार्ड नाम या उपनाम परिवर्तन करना है

Aadhar Card Name Correction/Update/Edit 2024: क्या आप आधार कार्ड में अपना नाम चेंज करवाना चाहते हैं? यदि आधार कार्ड में नाम चेंज करना है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े. मैं दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड नाम चेंज करने का तरीका बताने वाला हूँ.  इस पोस्ट के द्वारा आप अपना नाम का शीर्षक (Aadhar Card Surname Change) भी बदल सकते हैं Online घर बैठे या नजदीकी आधार अपडेट सेंटर जाके.

Aadhar Card Me Naam ठीक करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट प्रूफ में कोई एक प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI) देना होगा. अगर, आपके पास कोई वैलिड दस्तावेज नहीं है तो इसका भी एक तरीका है, जो आपको यह आर्टिकल के अंत में मिलेगा.

कई बार ऐसा होता है की लोग अपना नाम का शीर्षक या उपनाम नया आधार एनरोलमेंट के दौरान ऐड नहीं करवाते हैं जिसके कारन भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर, आप भी इसमें से एक है तो परेशान न हो, इसका भी हल है. अपना उपनाम अपडेट करने के लिए भी वही प्रक्रिया फॉलो किया जाता है जो हम अपना पूरा नाम अपडेट के दौरान करते हैं. आधार कार्ड में नाम शीर्षक जोड़ें (Add Name Title In Aadhar Card Online) सरलता से ऑनलाइन घर बैठे।

आपको चाहे Aadhar Card Name Change करना हो या सरनेम ऐड करना हो. नाम से सम्बंधित किसी भी प्रकार का अपडेट हो, आपको यहाँ सबका सरल और जेन्युइन तरीका मिलेगा जिक्सो अपना के कोई भी आधार कार्ड में गलत नाम से निजात पा सकता है नया नाम बदलवा के.

आधार में नाम अपडेट करने के लिए क्या चीज की आवशयकता पड़ती है:

  • आधार कार्ड (अगर, नहीं है तो ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर ले )
  • एक डॉक्यूमेंट प्रूफ (अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े)
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर (ऑनलाइन नाम बदलने के लिए)
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म (अगर, आपके पास कोई वैलिड दस्तावेज नहीं है)
  • अपॉइंटमेंट स्लिप (ऑफलाइन नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके नाम सुधारना है तो )

अब, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं क्यूंकि सारा प्रक्रया ऑनलाइन हो चूका, यदि इसकी जरुरत पड़ती है भी तो आपको यह फॉर्म आधार सेंटर वाले मुफ्त में प्रोवाइड करा देंगे.

Aadhar Card Me Name Change Kaise Kare Online

आप UIDAI के SSUP (Self Service Update Portal) के द्वारा अपना आधार कार्ड में नाम और उपनाम (Surname) ऑनलाइन सुधार सकते हैं वो भी घर बैठे. ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. UIDAI के साइट पर जायँ : https://uidai.gov.in/
  2. अपडेट आधार सेक्शन के निचे “Update Demographics Data & Check Status” पर क्लीक करे.
  3. “Login” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. अपना 12-Digit Aadhar Card Number टाइप करे.
  5. कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
  6. ओटीपी इंटर करे और लॉगिन बटन पर क्लीक करे.
  7. Update Aadhaar Details पर क्लीक करे.
  8. निचे स्क्रॉल करे और “Proceed To Update Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  9. Name ऑप्शन को चुने और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लीक कर दें.
  10. New Name के निचे अपना नया नाम इंग्लिश में टाइप करे.
  11. आपका न्यू नाम निचे हिंदी में खुद ब खुद परिवर्तन हो जायेगा.
  12. सेलेक्ट वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के निचे कोई एक मान्य दस्तावेज का नाम चुन ले.
  13. अब, “View Details & Upload Document” पर क्लीक करके डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड कर दें.
  14. नाम चेंज डॉक्यूमेंट प्रूफ पीडीऍफ़ फाइल अपलोड हो जाने के बाद Next करे.
  15. अपना नया नाम इंग्लिड और हिंदी भाषा में चेक कर ले.
  16. यदि कोई गलती यही तो Edit पर क्लीक करके सुधार ले.
  17. दोनों नियम और शर्तें को टिक मार्क करे और Next पर क्लीक करे.
  18. “I hereby confirm….” को टिक मार्क करे और Make Payment पर क्लीक कर दें.
  19. अब, 50 रुपय का ऑनलाइन पेमेंट पूरा कर दें.
  20. ऑनलाइन पेमेंट सफल हो जाने के बाद आधार कार्ड नाम/सरनेम चेंज अनुरोध रसीद दिखाया जायेगा.
  21. आधार नाम ऑनलाइन अपडेट Receipt डाउनलोड करने के लिए “Download Acknowledgement” पर क्लीक करे.
  22. बधाई हो! आपने Aadhar Card Name Change के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है.

पेमेंट पूरा हो जान के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Acknowledgement Receipt प्रिंट होगा. आधार कार्ड करेक्शन रिसीप्ट में URN Number प्रिंट होता है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज स्टेटस चेक कर पाएंगे. आधार कार्ड में नाम सुधारने से पहले आपको कुच्छ बातों का ध्यान रखना जैसे आप सिर्फ तीन बार हिं अपना नाम बदल सकते हैं और आपको एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करना होगा. जो दस्तावेज आप अपलोड करेंगे उसका साइज 2MB से कम और PDF फॉर्मेट में होना चाहिए.

आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करे (ऑफलाइन)

सबसे पहले, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म निकाल ले और उसे भर ले. आधार कार्ड नाम चेंज फॉर्म में अपना सही नाम और सरनेम (Title), आधार नंबर जरूर भरे. बाकि सब बॉक्स भरना जरुरी नहीं है. अब, अपने नजदीकी आधार कार्ड अपडेट सेंटर का पता लगाय. अंतिम में, आधार कार्ड नाम ठीक करने  के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ ले और आधार सेंटर चल जायँ.

धायण दे, अगर आपके आस-पास आधार सेवा केंद्र है तो आप अपना अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं. आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करने के बाद आपको लम्बा लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. आपको अप्पोइंटमेंट नंबर, वक़्त और अन्य जरुरत जानकारियाँ पहले हीं दे दिया जायेगा.

आधार अपडेट सेंटर में नाम करेक्शन के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा, जिसमे एनरोलमेंट नंबर और वक़्त (डेट और टाइम ) प्रिंटेड होगा. इस Acknowledgement Slip के द्वारा आप अपना आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे. जब, पुष्टि हो जाय की आपका नाम आधार कार्ड में सुधर गया है तो UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाके नया आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर ले. अगर, आपको खुद से आधार कार्ड नाम चेंज स्टेटस नहीं कर सकते हैं तो आधार सेंटर दोबारा जायँ और रसीद एनरोलमेंट ऑपरेटर को दें. आधार ऑपरेटर ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करके आपको बता देगा.

फिर भी आपका आधार नाम सुधारने की प्रक्रिया को समझने में दिक्कत आ रही है, तो निचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छी तरह से पढ़ ले:

  • अपना आधार कार्ड ले (ओरिजिनल और एक ज़ेरॉक्स कॉपी).
  • आधार अपडेट फॉर्म UIDAI के साइट से डाउनलोड करके भर ले. (इस वेबसाइट में भी मिल जायेगा)
  • कोई भी एक मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ (POI) जिसमे आपका सही नाम प्रिंट हो.
  • अपना नजदीकी आधार अपडेट सेंटर का पता लगाय.
  • अब, सारा डॉक्यूमेंट को लेके आधार अपडेट सेंटर जायँ.
  • आधार सेंटर में  बैठे किसी एनरोलमेंटऑपरेटर को सारा कागजात दें और नाम बदलने के लिए कहें.
  • अंतिम में, ऑपरेटर नाम अपडेट करने के लिए रिक्वेस्ट भेज देगा और आपको एनरोलमेंट रसीद देगा.
  • हो गया, इसके बाद क्या करना है मैंने पहले हीं अच्छी तरह से बता दिया है.

ऊपर दिए गए प्रक्रिया को आपको तब फॉलो करना है जब आप ऑफलाइन यानि बिना कोई अपॉइंटमेंट के आधार सेंटर जाके नाम सुधरवाते है तो. यदि आप पहले से हीं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करके आधार सेवा केंद्र जाकर अपना नाम बदलवाना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे:

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेके नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करे या सुधारे:

  1. इस लिंक पर जायँ: https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
  2. Select City/Location के निचे अपना नजदीकी शहर चुने.
  3. सिटी सेलेक्ट करने के बाद “Proceed To Book Appointment” पर क्लीक करे.
  4. अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
  5. गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. 6-digit का OTP आएगा, उसे इंटर करे और “Verify OTP” पर क्लीक कर दें.
  7. Select Enrolment Type में Update Existing Aadhar Details को चुने.
  8. अपना आधार कार्ड नंबर और नाम टाइप करे.
  9. Name ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  10. New Name के निचे अपना फुल नाम टाइप करे.
  11. Proof Of Identity में कोई एक ID प्रूफ सेलेक्ट कर ले जो आपके पास है.
  12. अपना सही नया नाम और आईडी प्रूफ चुन ने के बाद Preview पर क्लीक करे.
  13. प्रीव्यू में अपना नई अपडेटेड नाम चेक कर ले और Confirm करे.
  14. अपना स्टेट, सिटी और ब्रांच चुन ले.
  15. Payment Type में Cash या Online Payment सेलेक्ट करे सुविधा अनुसार.
  16. अब, सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट डेट और टाइम सेलेक्ट कर ले और Next करे.
  17. आपका आधार कार्ड नाम चेंज अपॉइंटमेंट फिक्स हो चूका है.
  18. अपॉइंटमेंट स्लिप पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए Print Appointment Slip पर क्लीक करे.

अपॉइंटमेंट स्लिप प्रिंट आउट करवा ले और आवंटित डेट और टाइम में आधार सेवा केंद्र जायँ. ध्यान रहे साथ में आपको अपना आधार कार्ड और ओरिजिनल ID Proof भी लेना है. आप चाहे तो ऊपर दिए प्रक्रिया को  मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से भी कर सकते हैं.

आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

जिहाँ, Aadhar Card Mein Naam Change  करने के लिए आपको कोई एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लीगल नाम चेंज लेटर, इत्यादि. पूरी आधार नाम करेक्शन ID Proof लिस्ट के लिए इस पोस्ट को पढ़े: आधार कार्ड में अपना नाम बदलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

अगर, आपके पास नाम बदलने के लिए या आधार कार्ड में सरनेम ऐड करने के लिए कोई-भी प्रूफ नहीं है तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. रहा बात, नाम अपडेट करने के लिए तो आप से 50 रूपए का चार्ज लिया जाता है. आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म क्या है कैसे काम करता है सब बताया है मैंने एक अलग से आर्टिकल में, आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़े:

आशा करता हूँ की आपको अब अपने आधार कार्ड का नाम या उपनाम सुधारने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी चाहे नाम चेंज करने का मेथड ऑनलाइन हो या ऑफलाइन. अगर, आपको फिर भी कहीं दिक्कत आ रही हैं तो निचे कमेंट करे उपयुक्त समाधान पाने के लिए. आधार नाम करेक्शन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए सामान्य प्रश्न पढ़ ले.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

आधार कार्ड में अपना नाम कैसे सुधारे?

इस पोस्ट में मैंने बहुत अच्छी तरह से बताया है की कैसे आधार कार्ड का पूरा नाम ठीक किया जा सकता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका को फॉलो करके अपना नाम संसोधन करवा सकते हैं

क्या आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है?

हाँ, कोई भी आधार धारक अपना नाम या सरनेम ऑनलाइन सुधार कर सकता है. UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट MyAadhar पोर्टल के द्वारा आप घर बैठे आधार कार्ड नाम चेंज कर सकते हैं.

अपना सरनेम आधार कार्ड में कैसे अपडेट करे?

आप अपना सरनेम आराम से आधार कार्ड में आसानी से बदल या सुधार सकते है. उपनाम या टाइटल ऐड करने की पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.

आधार कार्ड नाम सुधारने का चार्ज क्या है?

UIDAI ने नाम परिवर्तन के लिए 50 रूपए चार्ज रखा है. इस से ज्यादा फीस न दे. आधार अपडेट सर्विस का ऑफिसियल चार्ज के लिए UIDAI के साइट पर जाय.

मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड में नाम कैसे बदले?

अगर, आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App इनस्टॉल करे और लॉगिन करे. लॉगिन हो जाने के बाद अपना आधार एम आधार ऐप में ऐड करे और फिर नाम सुधारने के लिए अप्लाई करे.

क्या बिना कोई प्रूफ के आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते हैं?

हाँ, यदि आपके पास आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए कोई भी आईडी प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं

Last Updated on 28 February 2024

View Comments (7)

  • Mera certificate name aur urf name alag alag hai . Main urf naam kaise apne adhar main jod sakta hun. Jankari chahiye.

    • आप जो नाम आधार कार्ड में चढ़वाना चाहते हैं वही नाम आपके डॉक्यूमेंट प्रूफ मर प्रिंट होना चाहिए. अगर, आपके पास कोई भी प्रूफ नहीं है तो आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म का उपगोग करे.

  • Sagar chamar ki jagah mein Sagar ahirwar dalna hai aadhar card mein surname change karna hai surname hai Sagar ahirwar aadhar card mein Sagar chamar tu to Sagar ahirwar dalna hai aadhar card mein

    • अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जायँ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद. ध्यान रहे साथ में कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ भी ले जाना है.