aadhar-card-ko -bank-se-link-karne-ka-tarika

बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन 2024

आधार लिंक बैंक अकाउंट ऑनलाइन 2024: क्या आपको बैंक खाते से आधार लिंक करना है बिना बैंक जाय. यदि हाँ , तो इस पोस्ट को पढ़े और जाने आधार कार्ड को बैंक खाता से कैसे जोड़े ऑनलाइन. इस पोस्ट के द्वारा आप आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल फ़ोन से भी कर पायेंगे.

UIDAI ने बैंक खाता को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. अगर, आपने अभी तक अपना आधार कार्ड को बैंक खाता से नहो जोड़ा है तो तुरंत करले. ऐसा नहीं करने पर बैंक सर्विसेज का लाभ नहीं उठा पायिंगे. इस लेख में आपको 2 अलग-अलग Bank Aadhar KYC Methods या तरीका बताने वाला हूँ बैंक में आधार लिंक करने का.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने करने के लिए किस-किस चीज की जरुरत पड़ेगी (Requirements To Link Aadhaar Number with Bank Account): 

  • कंप्यूटर या स्मार्टफोन.
  • इंटरनेट पैक.
  • आधार कार्ड.
  • बैंक खाता.

निचे दिए गए दोनों तरीका, सब बैंक के लिए काम करेगा जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI), केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB), Bank Of Maharashtra, Union Bank Of India, Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank इत्यादि.

Bank Me Aadhar Link Kaise Kare Online

इस मेथड में हम इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले है बैंक को आधार से जोड़ने के लिए. यह तरीका हर एक बैंक लिए जो इंटरनेट बैंकिंग सर्विस प्रोवाइड करती है.  अगर, आपका बैंक इंटनरेट बैंकिंग सर्विस देती है तो आप इस तरीका जो अपना सकते हैं.

बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे Internet Banking के द्वारा:

  1. सबसे पहले अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाय.
  2. ध्यान रखें हर-एक बैंक का अपना-अपना ऑफिसियल साइट होता है, अगर, आपको नहीं पता तो पहले गूगल करले.
  3. अपने बैंक के साइट पर जाने के बाद “इंटनेट बैंकिंग पोर्टल” में लॉगिन करे.
  4. इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन से पहले यूजर आईडी और पासवर्ड पूछा जायेगा.
  5. अब, “My Account” सेक्शन पर जाय और निचे आपको “Link Your Aadhaar Number” का ऑप्शन मिलेगा.
  6.  कंप्यूटर स्क्रीन पे अब आपका बैंक प्रोफाइल शो करेगा.
  7. एक बार प्रोफाइल डिटेल्स जैसे नाम, पता , जन्म-तिथि इत्यादि चेक करले.
  8. कहीं निचे या साइड में अपडेट आधार नंबर के सेक्शन होगा, यहाँ पर अपना 12 का आधार नंबर टाइप करके सबमिट कर दे.
  9. बधाई हो, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो चूका है.

ध्यान दे: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद “My Account” सेक्शन का ऑप्शन न दिखे, तो इसके अलावा अन्य ऑप्शन जैसे Extra Services, Online Services, e-services इत्यादि मिलेगा.

भारत में कुच्छ महत्वपूर्ण बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल निचे लिस्ट में मिलेंगे लिंक के साथ:

अपने बैंक के अनुसार उनके नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट कर सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे, इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग का एक्सेस होना अनिवार्य है. यदि आपका पास इंटरनेट बैंकिंग सर्विस नहीं है तो अप्लाई करके एक्टिव करवा ले.

बैंक से आधार लिंक कैसे करे मोबाइल फ़ोन से SMS भेज कर:

Bank Se Aadhar Link करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:

  1. अपने फ़ोन में SMS ऐप को खोले.
  2. अब, नया मैसेज लिखे.
  3. मैसेज बॉडी के अंदर UID<space>Aadhaar Number<space>Account Number टाइप करे.
  4. उदाहरण: “UID 123456987894 3265987410”.
  5. ऊपर दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करे.
  6. इस बैंक आधार लिंक नंबर 567676 पर SMS सेंड करे.mobile-se-aadhar-ko-bank-se-kaise-link-kare
  7. थोड़ा देर में आपके मोबाइल में SMS कन्फर्मेशन आएगा की लिंक सफल हुवा या फ़ैल.
  8. ध्यान रखे, SMS भेजने के लिए आपके मोबाइल में SMS पैक होना चाहिए.

इस मेथड में हम एक स्मार्टफोन या सिंपल मोबाइल फ़ोन का उपयोग करंगे. हमें एक SMS करना है इसलिए एक सिंपल कीपैड फ़ोन के द्वारा भी बैंक आधार से जुड़ सकता है.

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे नजदीकी ATM जाके:

Bank Account Me Aadhar Link ATM जाकर करने के लिए निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:

  1. अपना बैंक अकाउंट का ATM Card ले.
  2. वही बैंक के एटीएम जायँ जिसमे आपका खता खुला हुवा है.
  3. अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करे.
  4. एटीएम भासा चुने और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करे.
  5. अब, Aadhar Link या Aadhar Seeding ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
  7. बैंक खाता आधार लिंक कन्फर्म करे.
  8. अकाउंट में आधार लिंक होने पर आपको पुष्टि के लिए एक SMS भेजा जाएगा.

ऊपर दिए दोनों में से कोई एक तरीका अपनाके आप आधार कार्ड को बैंक में लिंक कर सकते है. आपको किसी प्रकार की Aadhar Card Bank Link Form नहीं भरना होगा या बैंक का चक्कर लगाना होगा.

ऊपर दिए गे गए बैंक आधार लिंक मेथड को फॉलो करने के बाद एक बार बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कन्फर्म कर ले इस पोस्ट को पढ़के: Aadhar Card Bank Account Link Status Check Kaise Kare. बैंक अकाउंट की बात हो रही है तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की पैन कार्ड भी जरुरी है आधार से लिंक करना. पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इस पढ़े: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे.

यह सब भी पढ़े:

आशा करता हूँ की आपको यह आधार लिंक बैंक अकाउंट वाला पोस्ट पसंद आया होगा. अगर, आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है इस Aadhar Link Bank Account Guide पोस्ट को फॉलो करने में तो कमेंट जरूर करे, धन्यवाद्.

सामान्य प्रश्न (FAQs)

बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ऑनलाइन?

कोई-भी, बैंक खाता धारक अपना खाता को आधार से जोड़ सकता है ऑनलाइन इंटरनॉट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के द्वारा।

आधार कार्ड को बैंक से जोड़ने में कितना चार्ज लगता है?

बैंक अकाउंट में आधार नंबर चढ़ाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है. आप खुद से भी कर सकते हैं या नजदीकी बैंक ब्रांच जा सकते हैं.

आधार बैंक अकाउंट से लिंक है कैसे पता करे?

आधार बैंक लिंक स्टेटस पता करने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच जा सकते है. आप चाहे तो मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग से भी यह पता कर सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन से आधार को बैंक खाता से कैसे लिंक करे?

आप स्मार्टफोन के द्वारा SMS करके भी अपने बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कर है.

4 Comments

  1. Raviroshan ekka 22 December 2020
    • tony 25 January 2021
  2. Sangeeta anand 31 July 2021
    • tony 9 August 2021

Leave a Reply