jan-aadhar-card-me-name-kaise-delete-kare

जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाय ऑनलाइन 2025

How To Remove Name From Jan Aadhar Card In Hindi 2025: राजस्थान जन आधार कार्ड में अपने परिवार के सदस्य का नाम कैसे हटाना है, सीखें ऑनलाइन घर बैठे। अक्सर ऐसा वक्त आता है कि हमें किसी एक या अन्य कारणों जैसे किसी की शादी हो जाना, परिवार अलग हो जाना या मृत्यु के कारण जन आधार कार्ड में नाम हटवाना (Delete Member Name) पड़ता है।

राजस्थान में पहले जन आधार के जगह भामाशाह कार्ड था, जिसके कारण कई फैमिली मेंबर ऐड हो गए, जिन्हें रिमूव करने की आवश्यकता है। जन आधार योजना के तहत आप उन परिवार के सदस्यों के नाम कार्ड में नहीं रख सकते जो अब नहीं रहे हैं या इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य नहीं हैं।

अगर आपको भी अपने जन आधार में किसी का नाम हटाना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें विलोपन प्रक्रिया को समझने के लिए। आप चाहें तो किसी फैमिली मेंबर का नाम ट्रांसफर भी करवा सकते हैं दूसरे जन आधार में (Delete Family Member In Jan Aadhar Card)

मैं आपको तीन मेथड बताऊँगा, जिनको फॉलो करके आप आसानी से जन आधार फैमिली मेंबर डिलीट कर सकते हैं ऑनलाइन, मोबाइल ऐप के द्वारा और नजदीकी ई-मित्रा सेंटर जाकर। हर एक तरीका अच्छी तरह से बताऊँगा, क्रमशः पूरी प्रक्रिया के साथ।

हमें कब नाम डिलीट करवाना है, कैसे पता होगा?

यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है, तो नाम डिलीट करना होगा। शादी और परिवार से अलग होने के विषय में नाम ट्रांसफर करवाना होगा राजस्थान SSO ऑनलाइन पोर्टल से।

दोनों परिस्थितियों में अलग-अलग डॉक्यूमेंट प्रूफ लगेंगे, जैसे डेथ सर्टिफिकेट नाम हटाने के लिए मृत्यु के मामले में। शादी हुई है तो मैरिज सर्टिफिकेट नाम ट्रांसफर के लिए। परिवार से अलग हो गए हैं तो भी नाम ट्रांसफर होगा और राशन कार्ड मांगा जाएगा।

राजस्थान जन आधार कार्ड में नाम डिलीट करने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • स्मार्टफोन से आधार मोबाइल ऐप से नाम हटाने के लिए
  • डेस्कटॉप/लैपटॉप पर ऑनलाइन नाम डिलीट करने के लिए
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी
  • जन आधार कार्ड
  • एक मान्य दस्तावेज

यदि आपको अपना जन आधार नहीं मिल रहा है किसी कारणवश, तो Jan Aadhar Card Download Online कर लें SSO पोर्टल पर जाकर।

जन आधार कार्ड से नाम कैसे हटाएं ऑनलाइन SSO पोर्टल से| Janaadhar Name Delete

जन आधार कार्ड से नाम हटाना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

  1. राजस्थान SSO पोर्टल पर जाएं: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  2. अपना SSO ID और पासवर्ड भरें।
  3. यदि आईडी पासवर्ड नहीं है, तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें जन आधार नंबर से।
    jan-aadhar-sso-portal-login
  4. सही कैप्चा कोड टाइप करें और लॉगिन करें।
  5. जन आधार योजना पर क्लिक करें।
    rajasthan-jan-aadhar-service-option
  6. Enrollment ऑप्शन पर क्लिक करें।jan-aadhar-family-member-delete-option
  7. Generic Search पर क्लिक करें और किसी एक सदस्य का आधार कार्ड नंबर टाइप करें।generic-search-option
  8. Search पर क्लिक करें और Enrollment ID (रसीद संख्या) नोट कर लें।
    retrieve-enrolment-id-number-online
  9. अब, Dashboard पर “Delete Member” सेवा पर जाना है।
    jan-aadhar-delete-member-option
  10. अपनी रसीद संख्या भरें और “खोजें” पर क्लिक करें।enter-jan-aadhar-enrolment-id-number
  11. Aadhar based authentication consent को “Agree” करें और “OK” पर क्लिक कर दें।
  12. फैमिली मेंबर लिस्ट नाम के साथ स्क्रीन पर लोड होगी।
    select-family-member-to-delete
  13. नाम को सेलेक्ट करें जिसे हटाना या ट्रांसफर करना है।
  14. नाम को सेलेक्ट करने के बाद “E-KYC JAN AADHAR” पर क्लिक करें।
  15. प्राप्त हुआ OTP भरें और Verify करें।
    select-delete-reason-and-enter-document-details
  16. अंतिम बार, डिलीट का कारण और आवश्यक दस्तावेज का विवरण देना है, जैसे आईडी नंबर, इशू डेट आदि।
  17. चयन करें टिक मार्क करके और सदस्य हटाएं पर क्लिक करना है।
  18. “OK” पर क्लिक करके सदस्य का नाम हटाना है, इसकी पुष्टि करें।
    jan-aadhar-name-remove-online-application
  19. एक बार फिर से OK करे।
  20. बधाई हो! आपने ऑनलाइन जन आधार कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन कर दिया है।

आपने जन आधार कार्ड से नाम हटा दिया है ऑनलाइन आवेदन के द्वारा, वो भी घर बैठे बिना कोई चार्ज दिए। यह Name Delete सर्विस बिलकुल फ्री है और आपको किसी भी प्रकार का फीस नहीं देना है नाम रिमूव करवाने के लिए। ध्यान रहे कि Name Remove करने की प्रक्रिया आप E-Mitra सर्विस के द्वारा भी कर सकते हैं, जो SSO पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

Jan Aadhar Se Naam Kaise Hataye Mobile Phone App के जरिए

  1. जन आधार ऐप डाउनलोड करें प्ले स्टोर से।
  2. डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इंस्टॉल करें।
  3. जन आधार ऐप लॉन्च करें।
  4. SSO LOGIN ऑप्शन पर क्लिक करें।jan-aadhar-mobile-app-sso-login
  5. SSO ID और Password टाइप करें।
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    jan-aadhar-application-login-page
  7. सिटीजन एनरोलमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. डिलीट मेंबर ऑप्शन पर उंगली दबाएं।
  9. फैमिली मेंबर का नाम चुनें जिसे डिलीट या ट्रांसफर करना है।
  10. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  11. अंतिम में, नाम हटाने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट करें।

जन आधार स्मार्टफोन एप्लीकेशन से नाम हटाने की प्रक्रिया ऑनलाइन मेथड जैसी है। इसलिए, आप एक बार ऑनलाइन प्रक्रिया को पढ़ लें ताकि मोबाइल फोन से जन आधार से सदस्य हटाने में कोई दिक्कत न आए।

जन आधार कार्ड से नाम डिलीट/रिमूव कैसे करें ई-मित्रा सेंटर जाकर | Jan Aadhar Delete Member

  1. अपना जन आधार कार्ड और मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ ले लें।
  2. अपने नजदीकी ई-मित्रा जाएँ।
  3. सेंटर ऑपरेटर से बोलें कि नाम ट्रांसफर/रिमूव करवाने के लिए।
  4. अब, आवश्यक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रूफ सबमिट करें।
  5. ऑपरेटर आपका डॉक्यूमेंट और अन्य जानकारी वेरीफाई करेगा।
  6. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद नाम हटा दिया जाएगा।
  7. आपको एक रिसीप्ट दिया जाएगा जिसमें नाम रिमूवल रिक्वेस्ट के बारे में प्रिंटेड होगा।
  8. यदि नाम ट्रांसफर करवा रहे हैं, तो आपको दोनों परिवारों का जन आधार कार्ड देना होगा।

जन आधार में परिवार के सदस्य का नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आपको कुछ समय बाद ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक करना आवश्यक है, आवेदन की स्थिति को जानने के लिए।

जन आधार कार्ड में से नाम हटाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट प्रूफ चाहिए:

  1. जन आधार कार्ड।
  2. सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड।
  3. डेथ सर्टिफिकेट (मृत्यु होने पर)।
  4. मैरिज सर्टिफिकेट (शादी हो जाने के बाद)।
  5. राशन कार्ड (नाम ट्रांसफर करवाने के लिए)।

ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें ताकि आपको नाम डिलीट या ट्रांसफर करवाने में कोई परेशानी न हो। बिना किसी डॉक्यूमेंट प्रूफ के नाम नहीं हट सकता है।

आशा करता हूँ कि आपको अब जनाधार से नाम कैसे हटाएँ, अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। यदि आपको जनाधार से नाम हटाने में किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो इस लेख को एक बार पूरा पढ़ लें और आवश्यक होने पर टिप्पणी करें।

राजस्थान जन आधार योजना से संबंधित अन्य लेख को ज़रूर पढ़ें:

12 Comments

  1. Malik Ram Yadav 5 August 2021
    • tony 9 August 2021
      • Mohammed Ramjan Shaikh 24 September 2021
        • tony 26 September 2021
  2. Mohammed Ramjan Shaikh 24 September 2021
    • tony 26 September 2021
  3. Gaurav 19 October 2021
    • tony 20 October 2021
  4. Mannu singh 27 November 2021
  5. Ram 30 December 2021
    • tony 6 January 2022

Leave a Reply