How To Download Jan Aadhar Card In Hindi: क्या आप जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है ऑनलाइन राजस्थान जन आधार योजना पोर्टल या मोबाइल ऐप से। यदि ऐसा है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े Rajasthan Jan Aadhar Card Download Link 2024 की प्रक्रिया को जान ने के लिए। जनाधार कार्ड डाउनलोड करना काफी सरल है और इसे कोई भी कर सकते है वो भी घर बैठे फ्री में।
जन आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना जरुरी है बन जाने के बाद। बिना जन आधार के आप राजस्थान में कोई भी सरकारी सेवा का लाभ नहीं उठा सकते है। अगर, आपने अभी तक अपना जन आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो पहले ऑनलाइन पंजीकरण करे।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जन आधार स्टेटस चेक करे की वो बना की नई। यदि बन जाता है तो फिर जन आधार कार्ड download कर ले। जन आधार कार्ड निकालने के लिए कई तरीके है जैसे अपने नाजिदकी Janaadhar eMitra सेंटर जाके, मोबाइल एप्लीकेशन और ऑनलाइन SSO (Rajasthan Single Sign On) पोर्टल के द्वारा।
आप चाहे तो अपने भामाशाह कार्ड से जनाधार निकाल सकते हैं। मैं आपको आपको तीनो प्रक्रिया बताऊँगा, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अच्छी तरह से समझे स्टेप वाइज।
जन आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- Jan-Aadhar Acknowledgement ID
- Aadhar Number
- Family ID
- Mobile Number
ऊपर दिया गए चरों में से कोई एक आईडी होना अनिवार्य है Janaadhar Card Download करने के लिए। यदि इसमें से कोई भी जानकारी नहीं है तो पहले जन आधार के ऑफिसियल पोर्टल से या ऐप से आवश्यक आईडी Details निकाल ले और फिर डाउनलोड की प्रक्रिया में घुसे। ध्यान रहे की जनाधार डाउनलोड करने से पहले आपने अपना जन आधार स्टेटस चेक कर लिया है।
जनाधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन | Jan Aadhar Download PDF Online
- इस लिंक पर जायँ: DOWNLOAD LINK
- “Know your Jan Aadhar Id” ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- Family ID, Acknowledgment ID, Mobile Number या Aadhar को सेलेक्ट करे।
- मैं यहाँ मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने बताऊँगा (Jan Aadhar Card Download Online With Mobile Number)।
- आप अन्य आईडी जैसे आधार, फॅमिली आईडी, आदि के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- “Mobile” को सेलेक्ट करे और वही मोबाइल नंबर भरे जो जन आधार रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया गया था।
- Captcha Code भरे और “खोजे” पर क्लीक करे।
- पुरे परिवार के सदस्यों के नाम दिखेंगे।
- Select सेक्शन के निचे छोटे से Circle पर क्लीक करके उसे सेलेक्ट करे।
- अब, E-KYC Jan Aadhaar ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी भेजा जाएगा SMS के द्वारा।
- आया हुवा OTP को भरे और “Verify” पर क्लीक कर दें।
- अंत में, E-card Download सेक्शन के निचे Download E-card ऑप्शन पर क्लीक कर दें।
- थोड़ी देर में, आपका जनाधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड शुरू हो जाएगा।
अपना ई जन आधार कार्ड पीडीऍफ़ को खोले के देख ले और सेव कर ले ताकि आने वाले समय में काम आ सके।
Jan Aadhar Card Download Kaise Kare मोबाइल फ़ोन ऐप से
- पहले, जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड करे।
- एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे और लॉंच करे।
- “Get E-Card” ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अब, अपना जन आधार आईडी या Acknowledgement नंबर भरे।
- “Get Family Member List” पर क्लीक करे।
- फमिली मेंबर की लिस्ट शो होगा।
- किसी भी एक परिवार के सदस्य के मोबाइल नंबर पर क्लीक करे।
- आपके जन आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा।
- ध्यान से सही ओटीपी भरे और Verify करे।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपके जन आधार ई कार्ड पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जायेगा।
- जन आधार डिजिटल कार्ड जो PDF फॉर्मेट है उसका एक प्रिंट आउट निकाल ले।
- आप चाहे तो इसका एक कार्ड भी बनवा सकते है वैसे प्रिंट आउट से भी सारा कमा हो सकता है।
Janaadhar Download Kaise Kare SSO पोर्टल से
- Rajasthan SSO पोर्टल पर जायँ: https://sso.rajasthan.gov.in/
- Registration ऑप्शन पर क्लीक करे।
- Citizen ऑप्शन को सेलेक्ट करे और जन आधार पर क्लीक करे।
- अपना जन आधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर टाइप करे और Next करे।
- OTP वेरिफिकेशन पूरा करे और पासवर्ड सेट करे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको SSOID और Password मिल जायेगा।
- अब, Login पर क्लीक करे।
- अपना SSOID और पासवर्ड इंटर करे।
- कैप्चा कोड भरे और Login ऑप्शन पर क्लीक करे।
- Sign in हो जाने के बाद “Jan Aadhar” सर्विस पर क्लीक करे।
- Enrollment ऑप्शन पर क्लीक करे।
- E Card Citizen आइकॉन पर क्लीक करे।
- Download Jan Aadhar E Card पेज खुल जायेगा।
- मुखिया या कोई और परिवार के सदस्य को सेलेक्ट करे।
- Generate OTP पर क्लिक करें।
- ओटीपी भरे और “Download Ecard” पर क्लीक करे।
- अंतिम में, Download बटन पर क्लीक करे जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए।
- कुच्छ सेकण्ड्स में आपका जन आधार पीडीऍफ़ कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
ध्यान दे: अगर आपके पास पहले से डिजिटल आईडी SSOID और पासवर्ड है तो डायरेक्ट लॉगिन करे। आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक और बात जान न बहुत जरुरी है की पोर्टल के यूजर प्रोफाइल में आपका जन आधार नंबर अपडेटेड होना चाहिए ताकि ई जन कार्ड डाउनलोड करते समय फैमिली मेंबर का लिस्ट आय।
E Jan Aadhar Card कैसे निकाले eMitra सेंटर जाके
- पहले अपना जान आधार पंजीकरण रसीद ले।
- अपने नजदीकी ई-मित्रा सेंटर जायँ।
- अब, सेंटर ऑपरेटर को जन आधार रजिस्ट्रेशन रसीद दे और जन आधार कार्ड निकालने के लिए बोले।
- eMitra Center ऑपरेटर आपका जन आधार निकाल देगा।
- आपको एक कलर प्रिंट आउट दिया जायेगा।
- आप चाहे तो कार्ड भी बनवा सकते है।
- अगर, आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है ऑपरेटर आपकी मदद करेगा।
जैसे की आपने तीनो मेथड राजस्थान जन आधार कार्ड कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का जान गए है, अब आपको कोई भी इशू नहीं आना चाहिए अपना E Jan Aadhar Card निकालने में।
आपको कही जान की जरुरत नहीं है, घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से ऑनलाइन/मोबाइल ऐप से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गए अक्सर पुच्छे जाने वाले प्रश्न का उतर पढ़ ले।
यह सब भी जरूर पढ़े:
- जन आधार कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से
- आधार से जन आधार नंबर कैसे निकाले
- जन आधार में सदस्य का नाम कैसे ऐड करे
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे डिलीट करे
- Jan Aadhar Update Kaise Kare Online
सामान्य प्रश्न (FAQs)
जन आधार कार्ड राजस्थान क्या है?
राजस्थान में पहले सारा सरकारी लाभ जो राज्य सर्कार के द्वारा चलता था भामाशाह कार्ड धरी लोगों को दिया जाता है। लेकिन अब नया कार्ड आ गया जिसका नाम जन आधार है और यह अनिवार्य है राज्य के लोगो के लिए।
क्या जन आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना जरुरी है?
हाँ, हर एक राजस्थानी को अपने पास जन आधार कार्ड रखना अनिवार्य है अगर वे कोई राज्य सर्कार का,कोई स्कीम का लाभ उठाना चाहते है। ई जन आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया मैंने इस पोस्ट में बताया है।
ई जन आधार कार्ड की वैधता कब तक होती है?
ई जन आधार के वैधता तब तक रहती है जब तक कोई पुराणी या नई सर्कार जन आधार योजना में कोई फेर-बदल या उसे बंद नहीं करती है। अगर, यह योजना कोई कारन वर्ष बंद हो जाती है तो जन आधार कार्ड की मान्यता नहीं बचेगी।
जन आधार डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
जन आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप से Acknowledgement नंबर/ फैमिली आईडी/ जन आधार नंबर की आवशयकता पड़ती है।
क्या मै जन आधार कार्ड मोबाइल फ़ोन से डाउनलोड कर सकता हूँ ?
हां, आप जन आधार ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा के द्वारा घर बैठे बड़े आराम से अपने स्मार्टफोन पे इंसटाल करके डाउनलोड कर सकते है।
नाम हटाना चाहते हैं
इस पर मैंने पहले से एक आर्टिकल लिखा है उसे पढ़े