how-to-check-jan-aadhar-card-status-in-hindi

Jan Aadhar Card Status Check Kaise Kare 2025

Jan Aadhar Card Status Check Online In Hindi 2025: इस लेख में आपको जन आधार स्टेटस चेक कैसे करना है, बताया जाएगा। जनाधार स्टेटस चेक करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्योंकि हमें पता चल सके कि हमारा ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार किया गया है या रिजेक्ट किया गया है।

Online Application में नया जन आधार कार्ड एनरोलमेंट या रजिस्ट्रेशन, जन आधार अपडेट आदि आते हैं, जिसे हम घर बैठे उनकी स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

ज्यादातर लोग नया जन आधार कार्ड बना चुके हैं या फिर यह पता लगाने के लिए कि नया जन आधार कार्ड बना है या नहीं, जन आधार स्टेटस चेक करते हैं। इस आर्टिकल में आपको अलग-अलग तरीके सिखाए जाएंगे, जिससे आप आसानी से फ्री में जन आधार स्टेटस चेक कर पाएंगे।

हमें कब-कब जन आधार कार्ड की स्थिति की जांच करने की जरूरत पड़ती है:

  • Jan Aadhar Enrollment Status (जन आधार कार्ड बना है या नहीं, कैसे पता करें)
  • Jan Aadhar Application Status ( जन आधार एनरोलमेंट हुआ है या नहीं?)
  • Jan Aadhar Update Status (जन आधार कार्ड में संशोधन हुआ है या नहीं?)

ऊपर दिए गए स्थितियों के अलावा अन्य परिस्थितियाँ हैं जैसे जन आधार एडिट, फैमिली मेंबर जोड़ना या डिलीट करना आदि। सरल भाषा में कहा जाए तो आप जन आधार के पोर्टल पर किसी भी तरह की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाते हैं, तो आपको एक Acknowledgement Receipt दिया जाता है जिसमें Acknowledgement Number, रजिस्ट्रेशन संख्या या Tracking Number प्रिंटेड होता है। इसी नंबर के द्वारा आप ऑनलाइन जन आधार स्टेटस चेक कर पाते हैं।

जन आधार स्टेटस पता करने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  •  मोबाइल ऐप या कंप्यूटर।
  • Registration Number / Acknowledgement Number/ Jan Aadhar Number

Jan Aadhar Status Check Kaise Kare Online

  1. इस Rajasthan Single Sign On Site पर जायँ: SSO PORTAL
  2. अपना SSO ID और पासवर्ड भरें और लॉगिन करें।
  3. अब, जन आधार ऐप विकल्प पर क्लिक करें। (यदि नहीं दिखे तो सर्च बॉक्स का उपयोग करें)
  4. “एनरोलमेंट” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. “फैमिली एनरोलमेंट स्टेटस” आइकन पर क्लिक करें।jan-aadhar-family-enrollment-status-option
  6. अपनी रसीद संख्या या जनआधार संख्या टाइप करें।
  7. खोज विकल्प पर क्लिक करें।
    enter-jan-adhar-number-to-check-status-online
  8. कुछ क्षण पश्चात कंप्यूटर स्क्रीन पर जन आधार स्थिति प्रिंट होगी।
  9. स्क्रीन पर आपको जन आधार एप्लिकेशन का पूरा विवरण दिखाई देगा।
  10. अब, आप अपना जनाधार स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यदि आप Rajasthan SSO पोर्टल पर नए हैं, तो पहले जन आधार नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसके द्वारा आपको लॉगिन करना है ताकि जन आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकें।

जन आधार कार्ड चेक करें Mobile App Se (Janaadhar Status Check)

  1. जन आधार ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें: CLICK HERE
  2. जन आधार कार्ड मोबाइल ऐप को लॉन्च करें।
  3. “Know Your Jan Aadhaar Status” सेक्शन पर क्लिक करें।check-jan-aadhar-status-on-mobile-phone
  4. अब, अपना Jan Aadhar Acknowledgement ID या Jan Aadhaar Number टाइप करें।
    enter-details-on-jan-aadhar-app-to-check
  5. आप चाहें तो ऊपर के अलावा 12-अंक का आधार कार्ड नंबर भी इंटर कर सकते हैं।
  6. नीचे जाएं और “Get Family Member List” पर क्लिक करना है।
  7. जन आधार फैमिली मेंबर लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ लोड होगी।
  8. किसी भी एक परिवार के सदस्य के मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
  9. ओटीपी भेजा जाएगा मोबाइल नंबर पर जो स्क्रीन पर प्रिंटेड है।
  10. प्राप्त हुआ ओटीपी भरें और VERIFY करें। मोबाइल स्क्रीन पर आपका जन आधार कार्ड स्टेटस दिख जाएगा।

इस प्रकार आप घर बैठे सरलता से ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के द्वारा अपना जनआधार स्थिति की जाँच कर सकते हैं, वो भी बिना कोई चार्ज दिए। यदि आपको जनआधार कार्ड स्थिति की जाँच ऑनलाइन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो कृपया टिप्पणी करें।

जन आधार से संबंधित अन्य लेख:

4 Comments

  1. DINESH SHARMA 28 April 2023
    • tony 29 April 2023
  2. DINESH SHARMA 28 April 2023
    • tony 29 April 2023

Leave a Reply