sahara-refund-portal-apply-in-hindi

सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कैसे करे, क्लेम फॉर्म भरे ऑनलाइन 2024

CRCS Sahara Refund Portal Online Apply For Claim Form Registration In Hindi: क्या आपका पैसा भी सहारा में फसा हुवा है और आप सहारा से पैसा निकालने चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस लेख में आपको ऑनलाइन सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन कैसे करना है बताया जाएगा. सहारा रिफंड पोर्टल पर फॉर्म कैसे भरना या ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझाया जाएगा. साथ ही साथ, रजिस्ट्रेशन के अलावा ऑनलाइन Claim Status चेक करने की प्रक्रिया भी बताऊँगा ताकि आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपना सहारा क्लेम स्टेटस चेक कर पाँय.

सीआरसीएस रिफंड पोर्टल वेबसाइट केंद्र सर्कार (Central Government) के द्वारा चालू की गई है ताकि जितने भी सहारा के लाभार्थी है जिनका पैसा फसा हुवा है ऑनलाइन आवेदन करके पैसा निकाल सकते हैं. ऐसे बहुत सहारा खाताधारक हैं जो जान न चाहते हैं की वे आखिर सहारा रिफंड पोर्टल से कितना पैसा निकाल सकते हैं या मिलता है आवेदन करके, सहारा रिफंड प्रोसेस आदि, इन सब सवाल की जवाब भी दिए जाएंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े पूरी जानकारी पाने के लिए ताकि आपको सहारा में अपना जमा हुवा पैसा निकालने में किसी तरह की परेशानी न आय. सहारा का डूबा हुवा पैसा निकालने का यह सुनहरा अवसर है जो सर्कार के द्वारा लाया गया है और इसका जरूर लाभ उठाय.

CRCS Sahara Refund Portal महत्वपूर्ण जानकारी 2024

सहारा रिफंड पोर्टल से सम्बंधित सारि जरुरी लिंक्स निचे मिल जाएंगे. आपको अपने जरुरत के अनुसार दी गई हुई वेबसाइट को खोले और प्रक्रिया को आगे बढ़ाय.

    • CRCS Sahara Refund Portal Link: CLICK HERE
    • Sahara Refund Portal Login Official Website: CLICK HERE
    • Sahara Refund Portal Registration Link: CLICK HERE
    • आवेदन कैसे करें वीडियो देख के जाने (How To Apply Video): CLICK HERE 
    • आवेदन कैसे करें पीडीऍफ़ फाइल पढ़ के जाने (User Manual): CLICK HERE
    • Supreme Court Order PDF: CLICK HERE
    • Sahara India Official Website: CLICK HERE
    • Sahara India Wikipedia Page: CLICK HERE

सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ( Documents Required For Online Registration:

  1. आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  3. Sahara Deposit Certificate
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक अकाउंट जो आधार कार्ड से लिंक्ड हो.

यदि आप ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरना चाहते हैं तो इन चार का होना अनिवार्य है. आधार कार्ड खो गया है तो दोबारा ऑनलाइन ई आधार डाउनलोड कर ले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।अब, सहारा से पैसा निकालने के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है पूरी तरह से सीखते हैं.

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए कौन पात्र हैं (Eligibility Conditions for Claiming Sahara Refund):

निचे दिए गय चार सहारा सोसायटी के जेन्युइन जमाकर्ता सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य हैं:

  1. Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata.
  2. Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow.
  3. Saharayan Universal Multipurpose Society Limited.
  4. Bhopal Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad.

यदि आपने अपना पैसा ऊपर दिए गय किसी एक या अनेक सहारा सोसाइटी में जमा किया है तो आप सहारा पोर्टल से पैसा निकालने के लिए योग्य हैं. ध्यान रहे अपना सहारा सोसाइटी का नाम पता करने के लिए अपना डिपाजिट सर्टिफिकेट या पासबुक चेक कर ले.

सहारा रिफंड पोर्टल से कितना पैसा वापस मिलेगा (How much money will be returned from the Sahara Refund Portal)?

सर्कार फिलहाल पहली चरण में हर एक को 10000 रूपए राशि वापस कर रही है. यदि आपने एक से ज्यादा क्लेम किया है जैसे किसी ने कुल 5  तो उसे 50000 रूपए रिफंड होंगे. यह धनवापसी का पहला चरण होगा जसिमे आपको 10000 रूपए रिफंड दिया जाएगा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन क्लेम भरने के बाद.

CRCS Sahara Refund Portal Customer Care Number Toll-Free For Technical Help:

सहारा रिफंड पोर्टल से सम्बंधित किसी भी तकनीकी समस्याएँ के लिए आप इस दिए गय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर: 1800-103-6891 या 1800-103-6893 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

CRCS सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के कई चरण हैं:

  1. पहले, Depositor Registration करना है.
  2.  फिर Depositor Login होगा
  3. Personal Details, Claim Details और Form Generate करना है.
  4. अंतिम में, डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.

ऊपर दी गई पूरी सहारा रिफंड लेने की प्रक्रिया को जान ने के लिए निचे पढ़े.

Sahara Refund Portal Par Apply Kaise Kare Online Registration

Step 1: सबसे पहले, आपको सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना है जसिकी डायरेक्ट लिंक ऊपर दी गई है. आप चाहे तो इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं: mocrefund.crcs.gov.in. अब, “Depositor Registration” ऑप्शन पर क्लीक करना है.depositor-registration-option

Step 2: अपना आधार नंबर का अंतिम 4 अंक भरना है और Aadhar Linked Mobile Number में आपको वही मोबाइल नंबर भरना है जो आधार कार्ड में चढ़ा हुवा है. इन दोनों जानकारी भरने के बाद “Get OTP” पर क्लीक कर दें.sahara-claim-registration-

Step 3: Enter OTP ऑप्शन के निचे प्राप्त हुवा ओटीपी भरे और “Verify OTP” ऑप्शन पर क्लीक कर दें. बधाई हो ! आपकी जमाकर्ता पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब आपको लॉगिन करना है.

Step 4: अब, वेबसाइट के Home Page पर जायँ और “Depositor Login” ऑप्शन पर क्लीक कर दें. आधार नंबर का लास्ट 4 डिजिट और मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद Get OTP पर क्लीक करे. आया हुवा ओटीपी को भरे और Verify OTP करे.depositor-login-option

Step 5: Aadhaar Consent Screen खुलेगा, यहाँ पर आपको “Terms & conditions” को टिक मार्क करना है और “I Agree” Button पर क्लीक करने के बाद Next करना है.accept-depositor-consent-for-using-adhaar-data

Step 6: Personal Details Section में आपको अपना 12-digit Aadhar Number भरना है और Get OTP ऑप्शन पर क्लीक करना है. प्राप्त ओटीपी भरे और वेरीफाई ओटीपी ऑप्शन पर क्लीक करे. “Details fetched from Aadhaar” सेक्शन के निचे आपका पूरा नाम, जन्म-तिथि और पिता/पति का नाम खुद ब खुद भर जाएगा.enter-personal-details

Step 7: Email (optional) में ईमेल एड्रेस भरे और “Save Email” ऑप्शन पर क्लीक करके Next करे. अब, “Claim Details” सेक्शन खुलेगा, यहाँ पर आपको दावा विवरण भरना है जैसे Society Name, Membership Number, Account Number, Receipt Number, Certificate/Passbook No., Account Opening Date, Deposit/Contribution Amount. यह सब जानकारी आपको सहारा जमा प्रमाणपत्र (Sahara Deposit Certificate) में प्रिंटेड मिलेगा.enter-claim-details

Step 8: “Any partial payment received?” को टिक मार्क तभी करना है जब आपने पहले कभी सहारा से पैसा निकाला है. यदि आपने पहले सहारा से लोन लिया है तो  “Have you taken loan from society” को टिक मार्क करे वर्ण खाली छोड़ दे.

Step 9: Upload Deposit Certificate के राइट साइड में “Choose File” ऑप्शन पर क्लीक करे और डिपाजिट सर्टिफिकेट इमेज अपलोड कर दें. ध्यान रहे Image का साइज 200 KB से कम होना चाहिए. सर्टिफिकेट अपलोड हो जाने के बाद “Add Claim” पर क्लीक कर दें. अब, Claim added successfully! का मैसेज दिखेगा और इसके निचे भरी हुई सारि जानकारी दिखाई देगी. यदि आप इस जानकारी को हटाना चाहते हैं तो “Delete” पर क्लीक करे और  यदि आप कुच्छ सुधार करना चाहते हैं तो “Edit” पर क्लीक करे.delete-edit-claim-details

Step 10: यदि आपको कोई और भी Claims ऐड करना है तो फिर से Claim Details भरे और Add Claim पर क्लीक कर दे. अंतिम में Next पर क्लीक कर दें. अब, आप Generate Forms सेक्शन में आ चुके हैं. इस सेक्शन में आपको “Generate Claim Request Form” पर क्लीक करे क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए और Next करे दें.generate-claim-request-form-option

Step 11: अब, क्लेम फॉर्म पीडीऍफ़ का प्रिंट-आउट निकाले और उसमे अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाय और हस्ताक्षर करे. ध्यान रहे खाली स्थान जरूर भरे और फोटो पर भी हस्ताक्षर करना है. यह काम हो जाने के बाद इसका स्कैन कॉपी कंप्यूटर/डेस्कटॉप में सेव कर दें.

Step 12: अब, आप अंतिम सेक्शन Upload Documents में पहुंच चुके है, इस सेक्शन में आपको Claim Application Form और PAN Copy को अपलोड करना है. पैन कार्ड नंबर भी भरना है और Next करना है सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए.upload-documents-for-filing-claim-online

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है. कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका Claim Request Number/ Claim Acknowledgement Number और Claim Date  प्रिंट होगा, ध्यान से इन सब जानकारी कहीं सेव कर ले ताकि आने वाले समय में क्लेम स्टेटस चेक करने वक़्त काम आय.sahara-refund-application-submitted

सहारा रिफंड क्लेम फॉर्म कैसे भरे (How To Fill Sahara Refund Portal Registration Claim Form Online)

सहारा क्लेम फॉर्म भरने से पहले आपको ऊपर दिए गय स्टेप्स को फॉलो करके इसे Generate करना होगा ताकि यह डाउनलोड हो सके. सहारा रजिस्ट्रेशन क्लेम फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद निचे दिए गय निर्देश का पालन करे:

  1. सहारा क्लेम फॉर्म पीडीऍफ़ का एक प्रिंट-आउट कॉपी निकाले.
  2. यह फॉर्म पहले से भरा हुवा रहता है, आपको इसमें सिर्फ वही जानकारी देनी है जो खाली है.
  3. Address, Bank Name, Place और Mobile Number भर दें.
  4. अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और फोटो के आर – पार हस्ताक्षर करें.
  5. अंतिम में, Signature Of Depositor के राइट साइड में अपना हस्ताक्षर करें.
  6. अब, आपका क्लेम फॉर्म पूरी तरह से फील हो गया है.
  7. भरा हुवा सहारा पोर्टल रिफंड क्लेम फॉर्म का स्कैन कॉपी करे और सेव कर ले.
  8. अंतिम में, आपको यह स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है.

ध्यान रहे: सहारा ऑनलाइन क्लेम फॉर्म डाउनलोड और अपलोड करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है.

सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा कैसे निकाले ऑनलाइन मोबाइल फ़ोन पर

मोबाइल फ़ोन के द्वारा Sahara Refund Portal से Paisa कैसे निकलना है जान ने के लिए निचे दिए गय निदेश का पालन करे:

  1. गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र लांच करे और Desktop Mode चालू कर दें.
  2. ऑफिसियल सहारा रिफंड पोर्टल पर जायँ.
  3. पहले, जमाकर्ता पंजीकरण करना है अपने आधार नंबर और ओटीपी वेरिफिकेशन के द्वारा.
  4.  अपना पंजिकरण पूरा हो जाने के बाद जमाकर्ता लॉगिन होगा.
  5. UIDAI Declaration सेक्शन के निचे दिए गय Terms & Conditions को टिक मार्क करे और “I Agree” करे.
  6. अब, Personal Details, Claim Details और Form Generate करना है.
  7. फॉर्म जेनेरेट हो जाने के बाद डाउनलोड होगा और फिर इसका एक प्रिंट आउट कॉपी निकाल ले.
  8. इस ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अच्छी तरह से भरे और इसका स्कैन कॉपी सेव कर ले.
  9. अंतिम में, डॉक्यूमेंट जैसे स्कैन किया हुवा क्लेम फॉर्म और पैन कार्ड अपलोड करना है.
  10. पैन कार्ड भरे और अंतिम बार Next बटन पर क्लीक कर दें.
  11. बधाई हो! आपने मोबाइल फ़ोन से सहारा से पैसा  निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है.

मोबाइल स्क्रीन पर दावा अनुरोध संख्या और दावा तिथि प्रिंट होगा, इस जानकारी का एक स्क्रीनशॉट लेके के  रख ले ताकि रिफंड स्टेटस ट्रैक करने में काम आ सके. इस प्रकार आप घर बैठे खुद से मोबाइल फ़ोन से सहारा का पैसा निकलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप पूरी प्रक्रिया का पूर्ण विवरण चाहते हैं तो शुरू में दिए गय ऑनलाइन मेथड जो कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा बताया गया है पढ़ ले.

Sahara Refund Status Check Kaise Kare Online

ऑनलाइन सहारा रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गय Steps का पालन करे:

  1. सहारा रिफंड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ.
  2. Depositor Login ऑप्शन पर क्लीक कर दें.
  3. आधार नंबर का अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर भरे.
  4. गेट ओटीपी पर क्लीक करे और प्राप्त ओटीपी इंटर करे.
  5. ओटीपी भरने के बाद वेरीफाई ओटीपी करे.
  6. अब, आपको Sahara Refund Application Status दिखाया जाएगा.
  7. सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस में आपको Pending, Rejected या Accepted स्टेटस शो हो सकता है.sahara-refund-status-check

इस प्रकार आप घर बैठे अपना या किसी और का सहारा रिफंड स्टेटस चेक करके पता कर सकते हैं की सहारा का रिफंड आया या नहीं बैंक अकाउंट में. आशा करता हूँ की आपका अब आपको अपना सहारा में डूबा हुवा पैसा निकालने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

Sahara Refund Process सामान्य प्रश्न (FAQs)

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

CRCS Sahara Refund Portal एक वेबसाइट है जसिके द्वारा आप अपना सहारा का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं और क्लेम स्टेटस भी चेक सकते हैं, यह सरकारी पोर्टल है जो केंद्र सर्कार के द्वारा लांच किया गया है.

क्या रिफंड क्लेम फॉर्म दाखिल करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

हीं, सहारा रिफंड क्लेम फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है. यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है और आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना है.

सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने का अंतिम तिथि क्या है ?

सर्कार के द्वारा ऐसा कोई भी Sahara Refund Portal Last Date 2023 नहीं बताया गया है, यदि ऐसा कोई अंतिम तिथि होतो तो आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर प्रकाशित होता.

सहारा रिफंड पोर्टल से कितना पैसा निकाल सकते हैं ऑनलाइन?

फिलहाल सहारा रिफंड पोर्टल से आप कुल 10000 रूपए निकाल सकते हैं जो की पहला चरण होगा पैसा मिलने का.

सहारा रिफंड पोर्टल का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर क्या है?

सहारा रिफंड पोर्टल से सम्बन्धित किसी मदत के लिए आप इस टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800-103-6891 या 1800-103-6893 पर कॉल सकते हैं.

सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा मिलने में कुल कितना समय लगता है?

सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा मिलने में 30 से 45 दिन तक समय लग सकता है. आप ऑनलाइन रिफंड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया इस लेख में दी गई है.

सहारा का पैसा मिला या नहीं कैसे पता चलेगा?

सहारा रिफंड पोर्टल से पैसा मिला या नहीं पता करने के लिए आपको इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ताकि आपको आपका रिफंड स्टेटस पता चल सके.

सहारा रिफंड का पैसा किस खाते में मिलेगा?

सहारा रिफंड पोर्टल से क्लेम किया हुवा पैसा आपका आपके उस बैंक अकाउंट में मिलेगा जो आधार कार्ड से लिंक है.

सहारा क्लेम फॉर्म भरने के लिए क्या दस्तावेज देना होगा?

ऑनलाइन सहारा रिफंड क्लेम भरने के लिए आपको डिपाजिट सर्टिफिकेट या पासबुक, क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म और पैन कार्ड अपलोड करना होगा.

क्या पैन कार्ड देना अनिवर्य है क्लेम फाइल करने के लिए?

यदि आपका रिफंड अमाउंट 50000 रूपए या इस से ज्यादा है तो पैन कार्ड नंबर और इसकी एक कॉपी अपलोड करना है अनिवर्य है. धनवापसी राशि 10000 रूपए है तो पैन कार्ड नहीं देना होगा.

क्या मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए?

हाँ, आपका मोबाइल नंबर और बैंक खाता आपका आधार कार्ड से जुड़ा हुवा होना चाहिए, यह अनिवर्य है. इसके बिना आप ऑनलाइन धनवापसी क्लेम फाइल नहीं कर सकते हैं.

क्या सहारा रिफंड पोर्टल एप्लीकेशन उपलब्ध है?

नहीं, सर्जर ने ऐसा कोई भी Sahara Refund Portal App लॉंच नहीं किया है. फिलहाल, यह वेबसाइट की तोर पर उपलब्ध है जिसका एड्रेस इस पोस्ट में दिया गया है.

Leave a Reply