How Many Times Can Aadhar Card Be Corrected in Hindi 2024: क्या आप पहले अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाया है और दोबारा या तीसरे बार संसोधन करवाना चाहते हैं. अगर, यह सच है तो जान ले की UIDAI ने Aadhar Card Sanshodhan में लिमिट लगाया है. आप चाहे अपना नाम (Name), जन्म-तिथि (DOB), पता (Address), पिता का नाम (Father’s Name), पति का नाम (Husband Name), लिंग (Gender), बायोमेट्रिक डेटा, आदि सुधरवा रहें तो जान ले की इन सब अपडेट में सिमा सब लगा हुवा है.
इस आर्टिकल में आपको बताऊँगा की आप आधार कार्ड में करेक्शन कितनी बार हो सकता है या कर सकते हैं पुरे जीवन काल में. यह जान न बहुत जरुरी की आधार में कितनी बार बदल (Change) सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऐसा इसलिए क्यूंकि अगर आपने कोई सुधार करवाया और बाद में पता चलता है की वह अंतिम चांस था अपडेट करने का तो आप दिक्कतों में फस सकते जब फ्यूचर में कोई महत्वपूर्ण Update करवाना होगा.
आधार कार्ड में संशोधन कितनी बार हो सकता है
आधार कार्ड अपडेट डिटेल्स | आधार करेक्शन सिमा |
---|---|
नाम (Name) | सिर्फ दो बार (2) |
डेट ऑफ़ बिर्थ (DOB) | सिर्फ एक बार (1) |
पता (Address) | कोई सिमा नहीं |
लिंग (Gender) | सिर्फ एक बार (1) |
ईमेल आईडी (Email ID) | कोई सिमा नहीं |
मोबाइल नंबर (Mobile Number) | कोई सिमा नहीं |
अपना फोटो (Photo) | कोई सिमा नहीं |
फिंगर और आईरिस प्रिंट (Iris & Finger Prints) | कोई सिमा नहीं |
आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ (DOB) कितनी बार चेंज हो सकती हैं
UIDAI के गाइडलाइन्स के अनुसार कोई भी आधार कार्ड धारक अपने पुरे जीवन-काल में Date Of Birth (DOB) सिर्फ एक बार (Once in Life Time) चेंज कर सकता हैं. सरल भाषा में कहा जाय तो आप आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ सिर्फ एक बार चेंज हो सकता है. दोबारा या दूसरा बार जन्म-तिथि बदलना पॉसिबल नहीं हो पायेगा इसलिए DOB सुधारने से पहले अच्छी से सोच ले. आधार कार्ड में DOB चेंज करने के लिए आपको हर-बार एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ देना होगा जिसके बिना जन्म-तिथि सुधरवाना संभव नहीं हो पायेगा.
आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार चेंज कर सकते हैं
आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने में कोई भी लिमिट या सिमा नहीं लगाया है. आप कितनी बार भी अपने आधार में एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं लेकिन आपको हर बार एक वैलिड एड्रेस प्रूफ देना होगा. आप चाहे तो आधार कार्ड वेलिडेशन लेटर का भी उपयोग कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि आपको अब यह समझ में आ गया होगा की आधार कार्ड में पता कितनी बार बदला जा सकता है.
आधार कार्ड में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं
आधार में नाम चेंज करने के लिए UIDAI ने सिर्फ दो मौका (Twice in Life Time) दिया है पुरे जीवन-काल में. भले हीं आप दो बार अपना नाम अपडेट करवा सकते हैं लेकिन इसमें भी कुच्छ शर्ते हैं:
- नाम में स्पेलिंग मिस्टेक है.
- नाम का अनुक्रम बदलना है.
- शार्ट फॉर्म से फुल फॉर्म करना है.
- शादी के बाद नाम बदलना है.
अगर, ऊपर दिए गए चारो कंडीशन में से कोई एक है तभी आप नाम सुधार सकते हैं. आप अपना पूरा नाम बदल नहीं बदल सकते. अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करे.
आधार कार्ड में लिंग कितनी बार बदल सकते हैं
आधार कार्ड में जेंडर सिर्फ एक बार (Once in Life Time) चेंज किया जा सकता है पुरे लाइफटाइम में. यदि आप अपना लिंग (Gender) बदलना चाहते हैं तो सोच-समझ के बदले क्यूंकि आपको तीसरा मौका नहीं मिलेगा. आधार कार्ड में जेंडर चेंज ऑनलाइन और ऑफलाइन हो सकता हैं.
आधार कार्ड में पिता का नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं
आधार कार्ड में पिता का नाम असीमित (Unlimited) बार चेंज कर सकते हैं क्यूंकि पिता का नाम एड्रेस में आता है Care Of के अंदर और पता बदलने में कोई लिमिट नहीं होता है.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी कितनी बार चेंज कर सकते हैं
आप आपने आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी असीमित बार बिना कोई डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए चेंज कर सकते हैं. UIDAI ने शुरू से हीं फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस अपडेट पर कोई लिमिट नहीं लगाया है.
आधार कार्ड करेक्शन सिमा ख़तम हो जाय तो क्या करे
अगर, आपका आधार कार्ड नाम, जन्म-तिथि, लिंग आदि संशोधन सिमा ख़तम हो चूका है लेकिन फिर भी आपको सुधार करवाना है तो इसका एक उपाय है. आपको अपना आधार कार्ड और मान्य कागजात ले के नजदकी UIDAI Regional Office जाना होगा. आप चाहे तो UIDAI के Head Quarter भी जा सकते हैं.
आधार कार्ड करेक्शन लिमिट ख़तम हो जाने के बाद रीजनल ऑफिस में आपको अपवाद हैंडलिंग प्रक्रिया (Exception Handling Process In Aadhar Card) से गुजरना होगा आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करवाने के लिए. इस प्रक्रिया के दौरान वेरिफिकेशन अच्छी तरह से की जाती हैं.
यह जरूर पढ़े: आधार कार्ड में सुधार कैसे करे
आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल Aadhar Card Me Correction Kitni Baar Ho Sakta Hai जरूर समझ में आया होगा. अगर, आपको आधार कार्ड संशोधन सिमा (Limit) से किसी भी प्रकार के जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करे.
Date of birth change
आप अपने पुरे जीवन काल में सिर्फ एक बार जन्म-तिथि बदल सकते हैं.
Hi
Second time date of birth change karwana hai
दूसरी बाद आधार कार्ड में DOB अपडेट करने के लिए आपको अपने राज्य के निर्धारित UIDAI Regional ऑफिस जाना होगा सभी कागजात के साथ.
मेरे आधार कार्ड की बायोमैट्रिक अपडेट करवाना है वह हो नहीं रहा है क्या करें
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करे और अपॉइंटमेंट डेट के दिन सही समय पर आधार सेवा केंद्र जायँ.
मेरा शादी के बाद आधार कार्ड नही बदला है क्या अभी बदल सकता हूँ
नाम और उपनाम और क्या चीज़ की जरुरत है document मे
हाँ, आप अपना नाम का टाइटल बदल सकते हैं शादी के बाद. डॉक्यूमेंट प्रूफ में आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म या पार्षद के द्वारा लेटर में सही नाम लिखा हुवा आदि.
Sir Maine adhaar updated karwaya tha operator ne galti se male ko Female Kar Diya hai sir Kuch solution batay
आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं UIDAI के साइट पर जाकर
Sir mere aadhar me meri date of birth badlne ka dayra pura ho chuka h sir me meri jo start me date of birth thi vhi krvana chata kya ho jaegi mere pas 10th ka certificate aur other docoment bhi h plzz bataye sir
अगर,आपका DOB अपडेट का लिमिट पार कर लिया है तो आपको अपने राज्य के UIDAI रीजनल ऑफिस जाना होगा
Sir papa ke nam me kitne bar sudhar karwa sakte hai.
सिर्फ दो बार
Sir mera dob operator ke galti se wrong add ho gya h
आप चाहे तो ऑनलाइन UIDAI के साइट से ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है
Sir
Adhar card m age kitni kam karva sakte h
सिर्फ एक बार
Sir aadhar card me mera name brijesh kumar h, aur mere Mark sheet me piyush singh pal h to kya ye jo marksheet me name h ye aadhar card me sudhar ho jayega sir ji
हाँ हो जायेगा. लेकिन अब अपना नाम बार-बार नहीं बदल सकते, इसलिए सोच समझ के करेक्शन करवाइये.
Sir meri sister ka dob galat ho Gaya hai ak bar dob janm praman patr se karva liye hai sir Kuch rasta batye
आप दो बार आधार कार्ड में जन्म तिथि में सुधरवा सकते हैं
सर मै दो बार आधार कार्ड सुधार करवा चुका हूं
लेकीन पिता जी के नाम के स्पेलिंग ठिक करवाना है क्या हो सकता है सुधार
हाँ, हो जाएगा घर बैठे UIDAI SSUP से
Main Apne Aadhar card ki date of birth thik karna chahta hun lekin reject ho jata hai
इस विषय में आपको एक पोस्ट लिंक दिया है अंतिम में
Sir. regional office kaha hai mai jila hathras u.p ka rahne wala hu
UIDAI के वेबसाइट पर जायँ और पता कर ले
Aadhar card me father ‘s name me correction kitni bar ho sakta hai?
अनेक बार फादर का नाम एड्रेस में आता है, आपके पास एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए जिसमे आपका पिता जी का नाम प्रिंटेड हो
Father name kaise chnge kre maine offline kiya tha ek baar or dobara option nhi de rha h
आप ऑनलाइन घर बैठे अपना पिता का नाम आधार कार्ड में बदल सकते हैं, आपको Address ऑप्शन सेलेक्ट करना है और Care Of सेक्शन में फादर नाम टाइप करना है.
Sir maine apn beta ka D.O.B limit cross ke bad regional office jakar thik karvaya hai lek in mujhe phir se phele wala D.O.B chahiye to kya karen
फिर से रीजनल ऑफिस जाइये
Sir mujhe adhaar card mey sername change karvana hai but limit khtm hochuki hai plz koi upaay batiye mujhe …
अब, आपको UIDAI रीजनल या हेड ऑफिस जाना होगा