aadhar -card-myth-busted-with-facts-in-hindi

UIDAI आधार कार्ड मिथक भंडाफोड़ Aadhar Myth Busters 2025

Aadhar Card Myth Busted 2025: क्या आप भी चिंतित हैं आधार कार्ड से संबंधित कुछ मिथकों को लेकर जो आजकल सुनने को मिलते रहते हैं? UIDAI आधार कार्ड को पूरे देश भर में प्रबंधित करती है, जो एक सरकारी संस्था है।

आय-दिन आधार से संबंधित कई बातें सुनने को मिलती रहती हैं, जो सच भी लगती हैं और नहीं भी, यदि वास्तव में सोचा जाए तो।

ऐसे कई मिथक हैं, जैसे आधार नंबर देने से बैंक के खाते से पैसा निकल जाता है, बैंक से आधार लिंक है तो सरकार मेरे खाते के बारे में सब कुछ जान जाएगी, और क्या UIDAI के पास जो हमारा आधार का डेटा है, वह सुरक्षित है।

हम कई जगह ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार eKYC करवाते हैं, तो क्या वे हमारे डेटा को स्टोर करके नहीं रख सकते हैं? इस पोस्ट में हम जितने भी आधार मिथ हैं, उनका भंडाफोड़ करेंगे जो UIDAI द्वारा जारी किए गए हैं।

UIDAI के पास आधार से संबंधित सारी जानकारी है। क्या यह मेरी गतिविधियों को ट्रैक करेगा?

तथ्य (Fact):  UIDAI के पास सिर्फ आपका नाम, पता, गार्जियन का नाम, ईमेल आईडी, बायोमेट्रिक डेटा (फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन), मोबाइल नंबर, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ होती है। इससे ज्यादा जानकारी UIDAI के पास नहीं है।

UIDAI आपके बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी, इंवेस्टमेंट्स, एजुकेशन, हेल्थ रिकॉर्ड्स आदि से संबंधित जानकारी नहीं रखता और कभी रखेगा भी नहीं। UIDAI को इससे भी कुछ मतलब नहीं है कि आप कहाँ और क्यों आधार ऑथेंटिकेशन करवा रहे हैं।

जब मैं अपने बैंक खाते, शेयर, मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ता हूं, तो क्या UIDAI को यह जानकारी नहीं मिलेगी?

तथ्य (Fact): नहीं, बिलकुल भी नहीं। जब आप अपना आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, शेयर, म्यूचुअल फंड्स, LIC पालिसी, प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस आदि लिंक करने को देते हैं, तो यह सब कंपनी या संगठन UIDAI को सिर्फ आपका आधार नंबर, नाम, पता, जेंडर, बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट/आईरिस) आदि भेजती है, जो सिर्फ पहचान सत्यापन (Identity Verification) के लिए किया जाता है। ये अन्य जानकारी जैसे बैंक खाता, प्रॉपर्टी की जानकारी UIDAI को नहीं भेजी जाती है।

क्या बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है?

तथ्य (Fact): Prevention of Money-laundering (Maintenance of Records) Third Amendment Rules, 2019 के अंतर्गत, यदि आप कोई बेनिफिट या सब्सिडी लेना चाहते हैं जो किसी भी स्कीम के आधार की Section 7 (Targeted Delivery of Financial and Other Subsidies, Benefits and Services) Act, 2016 के तहत आता है, तो आपको आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए देना होगा। रही बात KYC के लिए, तो आधार कार्ड के अलावा आप अन्य वैध दस्तावेज दे सकते हैं जो RBI द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

क्या मोबाइल सिम लेने के लिए आधार देना अनिवार्य है?

तथ्य (Fact): नहीं, Telegraph Act, 1885 Amendment के तहत मोबाइल सिम खरीदने के लिए उपभोक्ता आधार कार्ड एक KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर दे सकते हैं। आधार से स्वैच्छिक आधार पर प्रमाणीकरण भी होता है, जिसके फलस्वरूप आप नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं। आपकी अपनी सुरक्षा और हमारे देश की सुरक्षा के लिए आधार को एक KYC डॉक्यूमेंट की तरह उपयोग करने की सलाह दी गई है।

यदि कोई मेरा आधार नंबर जान लेता है, तो क्या मेरा बैंक खाता हैक हो सकता है?

तथ्य (Fact): नहीं, यह संभव नहीं है। सिर्फ आधार नंबर जान लेने से आपका बैंक अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं निकाल सकता है और खाता हैक करना तो बहुत दूर की बात है। आपका बैंक खाता पूरी तरह से सुरक्षित है जब तक आप किसी को PIN या OTP, जो बैंक द्वारा जारी किया गया है, नहीं देते।

क्या कोई कंपनी सत्यापन के समय लिए गए बायोमेट्रिक्स को स्टोर कर सकती है और अन्य उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है?

तथ्य (Fact): नहीं, कोई भी कंपनी या संगठन जैसे टेलीकॉम कंपनी, वॉलेट, आदि आपका बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आईरिस) स्टोर नहीं कर सकते हैं आधार ऑथेंटिकेशन के दौरान। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप अपना फिंगरप्रिंट देते हैं आधार वेरिफिकेशन के लिए, तो तुरंत आपका फिंगरप्रिंट एन्क्रिप्ट कर दिया जाता है और फिर UIDAI को भेजा जाता है वेरिफिकेशन के लिए। आधार की Regulation 17(1)(a) (Authentication) Regulations 2016 के तहत कोई भी बायोमेट्रिक डेटा न स्टोर कर सकता है और न ही किसी के साथ शेयर कर सकता है।

क्या स्कूल में दाखिले के लिए आधार देना अनिवार्य है?

तथ्य (Fact): नहीं, स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए और CBSE, NTA और UGC के द्वारा Exams में बैठने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य नहीं है। UIDAI ने इस टॉपिक पर एक सर्कुलर भी जारी किया है जो इस लिंक पर मिल जाएगा: https://uidai.gov.in/images/news/press-release-06092018.pdf यदि आपसे जबरदस्ती आधार माँगा जाता है, तो ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

क्या NRI आधार कार्ड नामांकन के लिए पात्र हैं?

तथ्य (Fact): हाँ, NRI (Non-Resident Indian) आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए योग्य हैं। लेकिन एनआरआई को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए भारतीय पासपोर्ट देना अनिवार्य है। मैंने पहले ही इस वेबसाइट पर बता चुका हूँ कि NRI के लिए आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है, इसे पढ़ लें अधिक जानकारी के लिए।

हम मीडिया और इंटरनेट पर सुनते रहते हैं कि आधार डेटा लीक हो गया है। क्या यह सच है?

तथ्य (Fact): नहीं, यह बिलकुल भी सच नहीं है। पूरे देश भर और NRI आधार कार्ड होल्डर की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है UIDAI के CIDR (Central Identities Data Repository) में। अभी तक CIDR में आधार डेटाबेस को एक बार भी ब्रीच नहीं किया गया है। यदि कोई कंपनी या एजेंसी आपको आधार कार्ड की जानकारी साझा करती है, तो UIDAI उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी और आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को तुरंत डिलीट करवाएगी।

कुछ एजेंसियां ​​ई-आधार को स्वीकार नहीं कर रही हैं, वे सिर्फ ओरिजिनल आधार कार्ड मांग रही हैं। ऐसा क्यों किया जा रहा है?

तथ्य (Fact): eAadhar जो हम UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं, UIDAI के अंतर्गत ओरिजिनल आधार कार्ड के सामान है और हर जगह मान्य है। ई-आधार और mAadhar App Profile भी सभी कंपनियों और एजेंसियों के द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए। UIDAI का यह कहना है कि यदि कोई एजेंसी ई-आधार कार्ड स्वीकार नहीं कर रही है, तो आप इससे संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल और फास्ट है।

क्या आधार के बिना गरीबों को पेंशन और राशन जैसी आवश्यक सेवाओं से वंचित नहीं किया जा रहा है?

तथ्य (Fact): नहीं, आधार के Section 7 में यह साफ बताया गया है कि कोई भी प्राइवेट और गवर्नमेंट कंपनी या एजेंसी गरीबों को पेंशन और राशन देने से मना नहीं कर सकती है, चाहे उनके पास आधार कार्ड हो या नहीं। किसी भी गरीब को आधार कार्ड जमा करने के लिए जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है, जब तक उसका आधार कार्ड बन नहीं जाता है।

आधार कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण लेख:

आप चाहें तो UIDAI की वेबसाइट पर Aadhar Myth पर आर्टिकल पढ़ सकते हैं संक्षिप्त जानकारी के लिए। पोस्ट का लिंक यह है: CLICK HERE। आशा करता हूँ कि आपको आधार कार्ड से संबंधित कोई भी मिथक से छुटकारा मिल गया होगा। यदि अभी भी कोई मिथक आपके मन में है, तो नीचे टिप्पणी करें।

2 Comments

  1. Horil Manjhi 20 October 2022
    • tony 7 December 2022