नाम से जाने आधार कार्ड नंबर | नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे | आधार कार्ड देखे नाम से Online
Aadhar Card ID Search By Name: क्या आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है और आपको आधार कार्ड नंबर याद नहीं है? यदि ऐसा है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपने नाम के द्वारा ई-आधार दोबारा निकाल सकते हैं।
UID Number की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि नाम और आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर से आधार नंबर निकल जायेगा। नाम से आधार कार्ड खोजना काफी आसान है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आधार कार्ड देखने के लिए।
आधार नंबर निकल जाने के बाद UIDAI के साइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नाम से ई-आधार पीडीऍफ़ निकालने की पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है, इसलिए आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े नाम से आधार निकालने लिए।
आधार कार्ड नाम से निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए:
- पूरा नाम (Full Name)।
- आधार कार्ड रेजिस्टरड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी।
- स्मार्टफोन या लैपटॉप।
- इंटरनेट कनेक्शन।
आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है नाम से आधार निकलना है तो। इसलिए पहले यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है। अगर, कोई भी मोबाइल नंबर नहीं चड़ा है तो पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करे। आप चाहे तो आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस से भी आधार कार्ड खोज सकते हैं नाम के द्वारा।
Name Se Aadhar Card Kaise Nikale या Download करे
- इस लिंक पर जायँ : https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
- Aadhar Number ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अपना पूरा नाम टाइप करे।
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर भरे।
- आप चाहे तो ईमेल एड्रेस भी भर सकते हैं, कोई एक अनिवार्य है।
- Enter Captcha के निचे कैप्चा कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे।
- Enter OTP के निचे सही OTP भरे और Submit करे।
- अब, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा सेंड कर दिया जायेगा।
- SMS को खोले और अपना 12 अंक का Aadhar Number नोट कर ले।
- अब, ई आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
- अपना आधार नंबर भरे जो आपको SMS में मिला है।
- कैप्चा कोड भरे और Send OTP ऑप्शन पर क्लीक करे।
- अंतिम में, OTP टाइप करे और Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे।
- हो गया, कुच्छ सेकण्ड्स में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा।
- आधार कार्ड को देखे के लिए उसे खोले।
ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आप से आधार कार्ड पासवर्ड पुच्छा जायेगा। पासवर्ड में आपका नाम का पहला 4 लेटर कैपिटल में और अंतिम 4 लेटर जन्म-तिथि है। आप चाहे तो तो अन्य तरीको जैसे आधार वर्चुअल आईडी नंबर, एनरोलमेंट नंबर आदि से भी आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड निकालने के लिए पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे।
आधार कार्ड देखे नाम से मोबाइल फ़ोन पर
- पहले, अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App इनस्टॉल करे।
- एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे।
- नाम से आधार देखने के लिए Retrieve EID/UID पर क्लिक करे।
- Aadhar Number (UID) को सेलेक्ट करे।
- अपना पूरा नाम टाइप करे।
- I want to retrieve using: Mobile Number को चुने।
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर भरे।
- कैप्चा कोड टाइप करे और Request OTP पर क्लीक करे।
- प्राप्त ओटीपी को भरे और Verify पर क्लिक करे।
- आपका 12 अंक का आधार नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा।
- आधार कार्ड नंबर SMS के द्वारा भी आधार लिंक मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
- अब, ऐप के होमपेज पर जायँ और Download Aadhar पर क्लिक करे।
- Regular Aadhar ऑप्शन को चुने।
- Aadhar Number पर क्लिक करे।
- आधार कार्ड नंबर जो मोबाइल स्क्रीन पर दिखा था या SMS से मिला था उसे भरे।
- कैप्चा कोड भरे और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक करे।
- ओटीपी भरे और Verify ऑप्शन पर क्लीक करे।
- थोड़ी देर में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
- अंतिम में, ई आधार को खोले ताकि उसे देख सके।
नाम से खोजे आधार कार्ड UIDAI Helpline No कॉल करके
- अपना मोबाइल फ़ोन ले।
- कॉलर ऐप लांच करे।
- UIDAI Helpline Number: 1947 डायल करे।
- अब, UIDAI हेल्पलाइन नंबर टोल-फ्री पर कॉल लगाये।
- अपना मनपसंद भाषा चुने।
- आधार कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ कनेक्ट हो जायँ।
- अपना आधार कार्ड खोजने के लिए बोले।
- अब, अपना पूरा नाम और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें।
- आपसे वेरिफिकेशन के लिए OTP भी पुच्छा जा सकता है।
- आवश्यक जानकारी दें जो पुच्छा जाएगा आप से।
- अंतिम में, आपका आधार कार्ड खोज दिया जाएगा नाम से।
इस प्रकार आप घर बैठे अपना आधार कार्ड नाम से निकाल सकते हैं खोया हुवा आधार नंबर निकाल के। अगर, आपके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं हो तो स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं।
आपको बस अपने फ़ोन में mAadhar App डाउनलोड करना होगा। एम आधार ऐप को लॉन्च करे और लॉगिन करे। बाकि के स्टेप्स ऑनलाइन मेथड जैसा हीं है, आपको पास सही ऑप्शन ऐप में ढूंढ़ना होगा। वैसे मैंने पूरी प्रक्रिया जो आपके स्मार्टफोन पर करना है आधार नाम से देखने के लिए बता दिया है।
आप अपने नाम से आधार कार्ड सर्च कर सकते हैं और देख भी सकते हैं वो भी ऑनलाइन। नाम से आधार मिल जाने के बाद उसे निकाला भी जा सकता है आसानी से। इस आर्टिकल में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड खोज सकते हैं और फिर निकाल के देख सकते हैं घर बैठे फ्री में।
Rekha Devi jila Partap Gair village koiyama
आपको अपने खुद से करना होगा UIDAI के साइट से.
Gum gya hai dusra aadhar kaise nikale jaldi
आप ऑनलाइन UIDAI के साइट से नया ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है घर बैठे
Please help me
Aadhar card kho gya he Kaise naya nilkale
इस टॉपिक पर मैंने एक आर्टिकल लिखा है उसे जाकर पढ़े.
Adhar card
खो जाने पर
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो इस पोस्ट को पढ़े: https://aadhaarsewa.in/aadhar-card-kho-gaya-hai/
अरविन्द कुमार पाल
आपको खुद से निकालना है, प्रक्रिया जान ने के लिए पोस्ट पढ़े
Adhar card number
क्या मदत चाहिए आपको नाम से आधार कार्ड निकालने में?
आधार नं पता करना है
वही बताया है माइन इस लेख में पूरा पढ़े
Soni kumari
आपको खुद से निकालना है प्रक्रिया मैं इस पोस्ट में दिया गया है
Aadhar Card check Karna hai
UIDAI वेबसाइट या एम आधार ऐप से चेक कर ले
My Aadhar
ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से निकाल ले
Mera aadhar card gum ho gaya hai kaise Milega
आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट पर जाकर
My adarcard please simranjeet Singh father name darbara singh
यह आपको खुद से करना है, पूरी प्रक्रिया को फॉलो करे
Adhar card
Mera Aadhar Card Ban chuka hai
Very nice
धन्यवाद
GUJARAT
Adhar
आधार क्या?
ADHAR ME MOBILE NO.LINK NAHI HAI AADHAR CENTER DUR HAI KOI APPS BATAIYE MUJHE
mAadhar App
aadhar card download