shadi-ke-bad-aadhar-card-me-address-kaise-badle

शादी के बाद वाइफ आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले, पता अपडेट करे या सुधारे।

शादी के बाद पत्नी अपने आधार कार्ड में एड्रेस को बदले ऑनलाइन | पत्नी शादी हो जाने के बाद आधार कार्ड में पता अपडेट करे या सुधारे पति के आधार कार्ड से | पत्नी के आधार कार्ड में पता चेंज करवाए पति के पते के सबूत से या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के द्वारा

क्या आपका विवाह हो चुका है और आप आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं? यदि यह सत्य है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें अपने पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए ऑनलाइन घर बैठे। आप चाहें तो ऑफलाइन मेथड यानी नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर भी पता बदलवा सकते हैं।

वैसे पहले से मैंने इस साइट पर आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन चेंज करने की पूरी प्रक्रिया बता चुका हूँ। अगर आप किसी का भी पता बदलना चाहते हैं, तो उस पोस्ट को जरूर पढ़ लें और जो पति है या पत्नी, वह अपनी पत्नी के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।

शादी के बाद पत्नी हमेशा के लिए ससुराल चली जाती है और परमानेंट एड्रेस बदल जाता है, इसलिए विवाह के बाद पता अपडेट करना अनिवार्य है। आधार कार्ड में पत्नी का पता बदलना अनिवार्य हो जाता है अगर आप सरकारी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, जो उसे राज्य या जिले के लिए जारी किया जाता है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या-क्या चाहिए (Requirements For Changing Wife Address In Aadhar Card)

  • पत्नी आधार कार्ड
  • एक एड्रेस डॉक्यूमेंट प्रूफ
  • आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन मेथड के लिए
  • अपॉइंटमेंट स्लिप (ऑफलाइन मेथड के लिए)
  • डेस्कटॉप/लैपटॉप/स्मार्टफोन
  • डेटा पैक

यदि आपकी पत्नी के आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर नहीं चढ़ा है या बंद है, तो आप ऑनलाइन पता नहीं बदल सकते हैं। इसलिए पहले अपनी पत्नी के आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है, यह पता कर लें।

अगर चढ़ा हुआ नंबर बंद हो गया है, तो पहले आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। पत्नी का आधार कार्ड डिटेल्स जैसे आधार नंबर सबमिट करना अनिवार्य है, इसलिए अगर नहीं है, तो पहले ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड कर लें।

शादी के बाद पत्नी आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले ऑनलाइन

शादी हो जाने के बाद पति अपनी पत्नी के आधार कार्ड में पता बदलेगा या सुधारेगा, जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. पहले, UIDAI की साइट पर विजिट करें: CLICK HERE
  2. अपडेट आधार सेक्शन पर जाएँ।
  3. “Update Demographics Data & Check Status” पर क्लिक करें।
    update-aadhar-demographic-data-option
  4. MyAadhaar पोर्टल ओपन होगा।
  5. लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  6. आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरें।
  7. सेंड OTP पर क्लिक करें और आया हुआ OTP भरकर लॉगिन करें।
  8. अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  9. वेब पेज के नीचे स्क्रॉल करें और “Proceed to Update Aadhaar” पर क्लिक करें।
  10. अब, Address ऑप्शन चुनें और “प्रोसीड टू अपडेट आधार” पर क्लिक करें।
  11. केयर ऑफ के नीचे पति का नाम लिखें।
  12. अपनी पत्नी का नया पता अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में टाइप करें।
    enter-your-wife-new-address-to-update
  13. पता टाइप करने के बाद वैध दस्तावेज़ प्रकार चुनें।
  14. “View Details & Upload Document” विकल्प पर क्लिक करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
    upload-wife-aadhar-card-address-change-documents-option
  15. दस्तावेज़ प्रूफ पीडीऍफ़ फाइल अपलोड हो जाने के बाद अगला करें।
  16. पत्नी का नया एड्रेस वेरिफाई कर ले और यदि कोई गलती लगे तो Edit पर क्लिक कर।
    patni-aadhar-card-new-address-change-preview
  17. Allow UIDAI to… और I hereby confirm को टिक मार्क करें और Next पर क्लिक करें।
  18. अंत में, फिर से I hereby confirm को Accept करें और Make Payment पर क्लिक करें।
  19. अब, 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करें क्रेडिट/डेबिट, नेट बैंकिंग, UPI आदि के द्वारा।
  20. ऑनलाइन पेमेंट हो जाने के बाद अपना Acknowledgement Receipt डाउनलोड कर लें।
  21. Aadhar Card Wife Address Change रसीद डाउनलोड करने के लिए Download Acknowledgement पर क्लिक करें।
  22. बधाई हो! आपने पत्नी के आधार कार्ड में पता बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है।

आपने खुद से अपनी पत्नी के आधार कार्ड में नया पता अपडेट कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन किया है। ध्यान रहे कि रसीद में आपको URN नंबर प्रिंटेड होगा, जिसके द्वारा आप घर बैठे UIDAI की साइट से आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

जब पत्नी का आधार कार्ड पता अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाएगी, तब आप ऑनलाइन नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें नया पता प्रिंटेड होगा।

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App से ऑनलाइन घर बैठे वाई-फाई का पता बदल सकते हैं। प्रक्रिया वही है जो ऊपर दी गई है।

विवाह के बाद वाइफ आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करे ऑफलाइन

  1. वाइफ का आधार कार्ड ले।
  2. UIDAI की साइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ले।
  3. ध्यान रहे अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान Address सेलेक्ट करना है और नया पता भरना है।
  4. अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आपको आधार सेवा केंद्र जाने की तारीख और समय मिल जाएगा।
  5. अपने साथ आधार कार्ड, आवश्यक दस्तावेज और अपॉइंटमेंट स्लिप ले।
  6. सही समय पर आधार सेवा केंद्र पहुंचे।
  7. अपना अपॉइंटमेंट स्लिप और आवश्यक कागजात सबमिट करें।
  8. आधार सेंटर ऑपरेटर आपके डिटेल्स वेरीफाई करेगा।
  9. वेरिफिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में पता बदलने के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा।
  10. पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद रसीद दी जाएगी स्टेटस ट्रैक करने के लिए।

रसीद में आपका आधार कार्ड, पत्नी का एड्रेस करेक्शन, एनरोलमेंट नंबर और डेट प्रिंट होगा। इस जानकारी से आप ऑनलाइन अपनी पत्नी का एड्रेस चेंज स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यदि आपको खुद से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो किसी और से करवाएं, जैसे प्रज्ञा केंद्र, साइबर कैफे आदि। अगर आप खुद से घर बैठे करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को फॉलो करें: आधार सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें

यदि आप मोबाइल फोन पर वाईफाई आधार कार्ड एड्रेस चेंज करना चाहते हैं, तो अपने स्मार्टफोन में mAadhar App इंस्टॉल कर लें। mAadhar ऐप के द्वारा आप ऑनलाइन पता बदल सकते हैं और आधार सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल फोन से पत्नी के आधार में पता सुधारने के लिए आपके पास एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन या iPhone होना चाहिए। इस प्रकार आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं, ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल से और ऑफलाइन नजदीकी आधार सेवा केंद्र या अपडेट सेंटर जाकर।

शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिना कोई मान्य डॉक्यूमेंट प्रूफ दिए आप अपनी पत्नी के आधार कार्ड में एड्रेस नहीं बदलवा सकते हैं। पत्नी के आधार कार्ड के लिए पति का पता सबूत काम नहीं करेगा।

शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए दस्तावेज़ सूची (Wife Aadhar Card Address Change Documents) में से कोई एक दस्तावेज़ है:

  • बैंक पासबुक/बैंक स्टेटमेंट
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म
  • पंचायत हेड/वार्ड पार्षद/मुखिया के द्वारा लेटरपैड में पता लिखा हुआ होना चाहिए।
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • पासपोर्ट
  • किसान पासबुक
  • पेंशनर कार्ड
  • फ्रीडम फाइटर कार्ड
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

ऊपर दिए गए Husband Address Proof For Wife Aadhar Card दस्तावेज़ सूची में किसी एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए। यदि आपके पास कोई भी एड्रेस चेंज प्रूफ नहीं है, तो आप आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म या आधार कार्ड एड्रेस वेलिडेशन लेटर से भी पत्नी का पता सुधारवा सकते हैं। आप चाहें तो पति का आधार कार्ड, जो परिवार के मुखिया (HOF) के अंतर्गत आता है, से भी अपनी पत्नी का पता अपडेट करवा सकते हैं।

यह सब भी पढ़े:

आशा करता हूँ कि आपको अब अपनी पत्नी के आधार कार्ड में नया पता ऐड करवाने में कोई दिक्कत नहीं आ रही होगी। शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में पति का पता होना चाहिए ताकि आप उस क्षेत्र की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी या सुझाव के लिए इस आधार सेवा साइट को नियमित रूप से विजिट करें और पढ़ें।

16 Comments

  1. RAHUL MISHRA 28 April 2021
    • tony 3 May 2021
  2. Jitendra dheemar 30 May 2021
    • tony 15 June 2021
  3. Rahul Yadav 11 June 2021
    • tony 15 June 2021
  4. POOJA PANDURANG KATALE 28 June 2021
    • tony 11 July 2021
  5. Shivam Bhilwada 7 January 2022
    • tony 20 July 2022
  6. Reshma 22 January 2022
    • tony 2 February 2022
  7. PRABHAT 11 February 2022
    • tony 17 February 2022
  8. Saurabh 14 July 2022
    • tony 19 July 2022

Leave a Reply