Download Aadhar Card PDF In Hindi 2024: आधार कार्ड रखना सब के लिए आनिवार्य है. आज बिना आधार नंबर के कोई भी सरकारी काम नहीं हो रहा है. जहाँ देखो वहां ई आधार की जरुरत पड़ रही है. इसलिए, आप सबको Aadhar Card बनवाके रखना चाहिए. आधार बन जाने के बाद उसे ऑनलाइन घर बैठे UIDAI के साइट से नया इ आधार कार्ड डाउनलोड pdf कर सकते हैं. यह आधार आपको पीडीऍफ़ फाइल फॉर्मेट में मिलेगा.
अगर, आपका Aadhar Number Generate पहले से हो चूका है और अभी तक अपने कार्ड नहीं बनवाया है तो यह पोस्ट आपके काम का है. इस पोस्ट मे आपको eAadhar Download कैसे करना है बताने वाला हूँ. मैं आपको e-Aadhar PDF डाउनलोड करने का Online और ऑफलाइन तरीका सिखाऊँगा. आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के कई तरीके हैं जैसे ऑनलाइन UIDAI (eaadhaar.uidai.gov.in) के साइट से , mAadhar Mobile App के द्वारा, आदि.
आपके पास कोई भी डिवाइस है जैसे कंप्यूटर/लैपटॉप, स्मार्टफोन या सिंपल कीपैड फ़ोन (जिओ फ़ोन) आदि, इस आर्टिकल के अंत तक आप हर एक तरीका सिख जाएंगे जसिके द्वारा आधार डाउनलोड करना काफी सरल होगा. आपके पास चाहे आधार नंबर हो या नहीं हो, आधार निकालना तब भी संभव होगा. आधार सँख्या छोड़ा के आप एनरोलमेंट नंबर या आधार वर्चुअल आईडी नंबर के द्वारा भी आधार डाउनलोड कर सकते है.
आधार कार्ड डाउनलोड ( E Aadhar Card Download Online PDF In Hindi)
जैसे की मैं पहले हीं ई आधार का महत्वा बता दिया है और इस सेक्शन में आपको आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड के बारे में बताऊँगा। आधार कार्ड बनवाने के लिए हमें पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होता है और आधार एनरोलमेंट करवाना पड़ता है. एनरोलमेंट हो जान के बाद आपको एक Acknowledgement Slip दिया जाता यही जिसमे 12 अंक का एनरोलमेंट नंबर और समय प्रिंटेड होता है. आप घर बैठे इस 12-Digit EID Number के द्वारा ऑनलाइन UIDAI आधार कार्ड चेक कर सकते हैं.
आधार कार्ड बन जाने पर आपको SMS भेज दिया जाएगा, लेकिन आप खुद से भी ऑनलाइन आधार एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. आधार कार्ड बन जाने में लग-भाग 7 से 15 दिन का समय लगता हैं. आपका आधार कार्ड एनरोलमेंट रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद एक हफ्ते के अंदर नया आधार लेटर पोस्ट के द्वारा आपके रेसिडेंट एड्रेस में भेज दिया जाता हैं. इस बिच आप चाहे तो ऑनलाइन UIDAI (Unique Identification Of India) के अधिकारक वेबसाइट पर जाकर या mAadhar ऐप से अपना ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं जो हर एक जगह मान्य है.
Aadhar Card Download Online 2024 के कई तरीके हैं जैसे Aadhar Number, Enrollment Number और Virtual ID (VID) Number के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो अपना नाम (Name), जन्म-तिथि (Date Of Birth), मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से भी ई आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. यह ध्यान रखे की यह सब जानकारी आधार कार्ड वेरिफ़िएड होना चाहिए जैसे जो मोबाइल नंबर से आप आधार निकालना चाहते हैं वह फ़ोन नंबर आधार से लिंक्ड होना चाहिए. इसी प्रकार बाकि साड़ी जानकारी भी आधार कार्ड में चढ़ा हुवा होना चाहिए.
आपकी जानकारी के बता दूँ की अब UIDAI ने हमारे सुरक्षा के लिए दो प्रकार के आधार प्रोवाइड कराती है जैसे रेगुलर आधार और मास्क्ड आधार. इस आर्टिकल में आपको दोनों आधार डाउनलोड करने का मेथड बताऊँगा. आप दोनों तरह के आधार डाउनलोड कर के रख ले और जरुरत के हिसाब से उनका उपयोग करे.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने इ आधार का एक नया वर्शन लॉन्च किया है. इसमें अनेकों बदलाओ किये गए है. हम यह सुरु से यह देखते आ रहे है की UIDAI लगा हुवा है आधार सर्विसेज को और भी सरल और सस्ता बनाने में। साथ-ही-साथ, आधार सुरक्षा का भी उत्तम ध्यान रखा जा रहा है. इसी दरम्यान UIDAI ने e Aadhaar में काफी बदलाओ कर दिया है.
यह बदलाओ आधार कार्ड धारक और एजेंसीज जो आधार का यूज़ करके KYC करते है और लाभ प्रदान करते है के कार्य को और भी सरल बनाने के लिए किया है.अगर, अब आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो आपको कुच्छ बदलाओ दिखेगा जैसे डाउनलोड डेट, इशू डेट, डिज़ाइन इत्यादि इ-आधार में प्रिंटेड मिलेगा.
नया इ आधार के विशेषताएं (Features Of New e Aadhar PDF 2024):
- डिज़ाइन को सुधारा गया है.
- आधार कार्ड डाउनलोड डेट प्रिंटेड रहेगा.
- आधार कार्ड इशू डेट भी प्रिंटेड होगा.
- ज्यादा जानकारी अपडेटेड होगा.
- QR Code डिजिटली सिक्योर्ड साइंड रेसिडेंट फोटोग्राफ के साथ प्रिंटेड होगा.
- Aadhar Virtual ID Number भी प्रिंटेड होगा.
Aadhar Card Download Kaise Kare पूरी जानकारी
आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत सरल हो गया है. आपको UIDAI के official Site पर जाना होगा आधार कार्ड के Electronic Copy को डाउनलोड करने के लिए. इसको e-Aadhaar भी बोलते है. यह आपको PDF Format में मिलेगा Download करने के बाद. इसका मान्यता आधार कार्ड के Physical Copy के बराबर है.
ध्यान रखे की इ-आधार Password Protected होता है. बिना सही पसिवर्ड के यह नहीं खुल सकता. चलिए अब इस पोस्ट के मैन टॉपिक पे आते है. आप UIDAI के Site पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करके अपने Mobile या Computer पर Save भी कर सकते है. आप तीन तरह से आधार डाउनलोड कर सकते हैं :
- पहला: अपने आधार नंबर के द्वारा ( By 12-Digit UID Number)
- दूसरा: एनरोलमेंट नंबर के दवारा. (By 28-Digit Enrollment ID Number)
- तीसरा: वर्चुअल आइडी नंबर के द्वारा. (By 16-Digit Aadhar Virtual ID Number)
Aadhar Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे:
- सबसे पहले, UIDAI के Official साइट पर जाए: https://resident.uidai.gov.in .
- साइट खुलने के बाद थोड़ा निचे जाए और “Download Aadhaar” पर क्लिक करे.
- आपको यह ऑप्शन “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे मिलेगा.
- डाउनलोड आधार पर क्लिक करने के बाद निचे के Steps को Follow करे.
- अपना 12-अंक का आधार नंबर टाइप करे.
- सिक्योरिटी कोड भरे और “Send OTP” पर क्लीक करे.
- अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर OTP जाएगा.
- सही ओटीपी भरे और “Verify & Download” पर क्लीक करे.
- थोड़ी देर में आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.
ध्यान रहे OTP आपके Aadhar Card Registered Mobile Number पर जाता है जो की देना अनिवार्य हैं, इसके बिना आप ऑनलाइन ई-आधार नहीं डाउनलोड कर सकते हैं. UIDAI ने नया वेबपेज लॉन्च किया है जिसका नाम MyAadhar रखा गया है, इस पेज पर आपको आधार कार्ड की साडी ऑनलाइन सर्विसेज मिल जायेगी.
Enrollment ID (EID) Number ई आधार डाउनलोड कैसे करे:
अगर, आपके पास आधार नंबर के जगह 28-अंक का एनरोलमेंट नंबर हैं जो नया आधार एनरोलमेंट या आधार अपडेट/करेक्शन के बाद मिलता है. तो, EID Number से ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निचे दिए स्टेप्स का पालन करे:
- इस लिंक पर जायँ: myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
- Enrollment ID ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना 28-digit एनरोलमेंट नंबर टाइप करे.
- EID नंबर भरने के बाद कॅप्टचा कोड टाइप करे.
- Send OTP बटन पर क्लीक करे.
- 6-अंक का OTP भेजा जायेगा आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर.
- ओटीपी देखे और ध्यान से भरे.
- अंतिम में, “Verify & Download” पर क्लीक करे.
- कुच्छ सेकडस में आपका ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा.
आप अपना एनरोलमेंट सँख्या से ई-आधार निकाल सकते हैं अगर किसी कारन वर्ष आधार कार्ड नहीं मिल है या आधार नंबर नहीं पता है. इसलिए, अपना एनरोलमेंट स्लिप हमेशा संभाल के रखे.
Virtual ID (VID) Number से आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
आप चाहे तो 16-Digit Virtual ID Number के द्वारा नहीं ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. आधार वर्चुअल आईडी नंबर से आधार डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- ऊपर दिए गए ई-आधार डाउनलोड लिंक पर जायँ.
- Virtual ID को ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना आधार वर्चुअल आईडी नंबर भरे.
- VID नंबर भरने के बाद सिक्योरिटी कोड टाइप करे.
- सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लीक करे.
- OTP गया है आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर.
- सही से 6-Digit का ओटीपी भरे.
- लास्ट में, Verify & Download पर क्लीक करे.
- आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ तुरंत डाउनलोड हो जाएगा.
ध्यान रहे वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड निकालने से पहले आपको अपना VID Number Genertae करवाना होगा UIDAI के वेबसाइट पर जाकर. मैंने इस टॉपिक पे एक आर्टिकल लिखा है उसे पढ़ ले और अपना 16-अंक का वर्चुअल आईडी जेनेरेट करवा ले. अगर, आपके पास पहले से VID नंबर है तो इस स्टेप को छोड़ दे और डायरेक्ट डाउनलोड कर ले.
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन
वैसे, मास्क्ड आधार कार्ड रेगुलर आधार कार्ड से अलग होता है. मैंने इस पर अलग से एक पोस्ट भी लिखा है , अधिक जानकारी के लिए उस पोस्ट को जरूर पढ़े, फिलहाल यह सीखते है की मास्क्ड ई आधार को डाउनलोड कैसे करे :
- इ-आधार डाउनलोड पेज पर जाए.
- अपना आधार नंबर/एनरोलमेंट नंबर/वर्चुअल आईडी सँख्या भरे.
- कैप्चा कोड भरे और OTP सेंड करे.
- अब, “Do you want a Masked Aadhar?” के बॉक्स को टिक मार्क करे.
- आखिर में OTP भरे और इ-मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर ले.
- अंतिम में, आपको वेरीफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लीक करना है.
इसे भी पढ़िए: Masked Aadhar Download Kaise Kare
मास्क्ड आधार कार्ड में आपका 12 अंक का आधार नंबर का पहला 8 सँख्या क्रॉस मार्क रहता है और सिर्फ अंतिम चार दीखता है. यह आधार सिक्योरिटी और सेफ्टी के हिसाब से सबसे अच्छा है. इसमें आपको पूरा वर्चुअल आईडी प्रिंटेड होगा जिसे आप कहीं भी आधार नंबर के जगह दे सकते हैं.
मोबाइल फ़ोन से ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे
स्मार्टफोन से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक ऐप जिसका नाम mAadhar App है. एम आधार ऐप UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया है और इसमें आपको सारि ऑनलाइन आधार सर्विसेज मिल जायेगी. अपने स्मार्टफोन पर E Aadhar Card Download App mAadhar से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
- गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से एम आधार ऐप डाउनलोड डाउनलोड करे.
- mAadhar App डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इनस्टॉल करे.
- एम आधार एप्लीकेशन को लॉंच करे.
- ऐप की भासा चुने और मोबाइल नंबर देके लॉगिन करे.
- होमपेज पर “Download Aadhar” ऑप्शन पर क्लिक करे.
- रेगुलर आधार ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- ई-आधार कार्ड डाउनलोड मेथड चुने: Aadhar Number/ EID / VID नंबर.
- मैं यहाँ आधार नंबर सेलेक्ट करूँगा.
- अपना 12-अंक का आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे और “REQUEST OTP” पर क्लिक करे.
- अब, 6 अंक का OTP टाइप करे और “Verify” बटन पर क्लिक करे.
- कुछ-ही-देर में आधार कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
ध्यान दे एम आधार एप्लीकेशन सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन और iPhone के लिए है, यह आधार कार्ड ऐप सिंपल मोबाइल फ़ोन नहीं चलेगा. अगर, आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन नहीं चलता है तो क्रोम वेब ब्राउज़र को लांच करे और शुरू में दिए गए ऑनलाइन E Aadhar Download तरीका को फोलोव करे. आप चाहे बिना आधार कार्ड ऐप के भी ऑनलाइन मेथड को फॉलो करके मोबाइल फ़ोन से हीं आधार निकाल सकते हैं. ध्यान रहे जो Web Browser यूज़ कर रहें है डेस्कटॉप मोड इनेबल कर दें ताकि UIDAI के वेबसाइट अच्छी तरह से लोड हो.
नाम और Date Of Birth के द्वारा आधार डाउनलोड करे (eAadhar Download From Name & DOB)
- पहले, इस लिंक पर जाय: https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
- अब, “Retrieve EID/Aadhaar Number” बॉक्स पर क्लिक करे.
- अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरे.
- कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे.
- अब, आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा.
- ध्यान से ओटीपी भरे और सबमिट करे.
- अब, आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
आधार नंबर मिल जाने के बाद आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और आधार नंबर के द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड कर लेना है. अगर, आपको आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने नहीं आता है तो इस पोस्ट को शुरुवात से पढ़े. आप ऑनलाइन अपने आधार नंबर के द्वारा नया आधार लेटर या PVC कार्ड मनेगा सकते हैं UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से.
मोबाइल नंबर से Aadhar Card PDF Download कैसे करे
UIDAI के साइट पर आपको डायरेक्ट मोबाइल नंबर से ई-आधार डाउनलोड करने की कोई भी सर्विस नहीं मिलता है. आगर, आप अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप दोबारा निकाल सकते हैं. मोबाइल नंबर से ई-आधार निकालने के लिए निचे पढ़े:
- UIDAI के माय आधार ऑफिसियल साइट पाय जाय: https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- “Retrieve EID/Aadhaar” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- Aadhaar No (UID) या Enrolment ID (EID) को सेलेक्ट करे.
- अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर टाइप करे.
- सही कैप्चा कोड टाइप करके “Send OTP” पर क्लीक करे.
- ओटीपी भरे और सबमिट करे.
- अब, आपका आधार या एनरोलमेंट SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा.
- आधार नंबर मिल जाने पर आप आसानी से UIDAI के साइट से न्यू ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
आप चाहे तो फ़ोन नंबर के बजाय ईमेल आईडी भी दे सकते हैं ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए. स्टेप न. 8 को अच्छी तरह से जान ने के लिए इस आर्टिकल के शुरुवाती पार्ट को पढ़े. I want to retrieve my lost or forgotten के निचे आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी को चुने जो आप निकलना चाहते हैं. वैसे आप दोनों से ई-आधार ऑनलाइन निकाल पाएँगे.
इसे भी पढ़े:
DigiLocker Account से E Aadhar Download करे
- डिजिलॉकर के साइट पर जाय: https://digilocker.gov.in/
- “Sign In” ऑप्शन पर क्लीक करे.
- अपना आधार या मोबाइल नंबर टाइप करे.
- 6-Digit सिक्योरिटी PIN भरे और SIGN IN पर क्लीक करे.
- डिजिलॉकर अकाउंट में आप लॉगिन हो चुके हैं.
- अब, “Issued Documents” के सेक्शन को खोले.
- अपना ई-आधार डाउनलोड कर ले.
ध्यान रहे डिजिलॉकर अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए, यदि नहीं है तो आप से पहले लिंक करने को कहा जायेगा ताकि आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सके. अगर, आपका आधार पहले से इस्सुएड है तो आपको फिर से और डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और Issued Documents सेक्शन में मिल जाएगा. आप चाहे तो डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हो. डिजिलॉकर गूगल ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर मिल जायेगा.
इस आर्टिकल में हमने ई-आधार डाउनलोड 2022 करने के कई तरीके देखे जैसे UID/EID/VID Number से , नाम और जन्म-तिथि से, रेगुलर और मास्क्ड आधार कार्ड निकालने का तरीका, ऑनलाइन और मोबाइल ऐप से E Aadhar Card PDF Download, डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करके, आदि. इनके अलावा और भी तरिके हैं जैसे फिंगरप्रिंट, फेस ऑथेंटिकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और नाम से ई-आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं.
अब, आधार डाउनलोड करने की बात को ख़तम करतें हैं क्यूंकि हमारे पास अब ई-आधार फाइल आ चूका है. लेकिन, हम जब ऑनलाइन डाउनलोड किया हुवा ई- आधार पीडीऍफ़ फाइल को खोलते हैं तो PDF Software पासवर्ड मांगता है. अपना आधार कार्ड पासवर्ड को समझने के लिए निचे के टॉपिक को अच्छा से पढ़े.
डाउनलोड किया हुवा ई-आधार का PASSWORD क्या है?
e-Aadhaar कार्ड का पासवर्ड पता करना बहुत सरल है. इस PDF फाइल का पासवर्ड Total 8 Characters है जिसमे पहला 4 Character आपका नाम है Capital Letters में और अंतिम का चार अच्छर आपका जन्म वर्ष होता है.
उदहारण देखा जाए तो एक आधार कार्ड धारक का नाम RAMESH है और इसका जन्म तिथि 12/02/2021 है, तो सही पासवर्ड RAME2021 होगा. ज्यादा डिटेल्स में समझने के लिए इस पोस्ट को पढ़े : eAadhaar कार्ड PDF का पासवर्ड कैसे पता करे. अगर, आपका आधार कार्ड खो गया है तो इसे आप दोबारा ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं कुच्छ मिनटों में बड़ी आसानी से.
ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल को खोलने कोई एप्लीकेशन जैसे पीडीऍफ़ रीडर के जरुरत पड़ती है. अगर, आपके फ़ोन में पहले से गूगल ड्राइव ऐप लोड है तो और भी कोई ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलने के लिए कोई वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, मोज़िल्ला फ़िरेफोक्स की जरुरत पड़ेगी. आप चाहे तो निचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं पूरी ई आधार डाउनलोड प्रक्रिया को समझने के लिए, यह वीडियो UIDAI के द्वारा बनाया गया है जो जेन्युइन है.
चलिए, अब यह पोस्ट का यही अंत होता है. आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. अगर आपको कोई दिक्कत या कठिनाई आ रही है आधार कार्ड डाउनलोड डाउनलोड करने में तो निचे कमेंट जरूर करे और हो सके तो इस पोस्ट को शेयर करे ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी सब के पास पहुच सके.
सामान्य प्रश्न (FAQs)
ई आधार कार्ड क्या है?
ऑनलाइन डाउनलोड किया हुवा आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होता है जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है. इसे ई-आधार बोलते है.
रेगुलर आधार और मास्क्ड आधार में क्या अंतर है?
रेगुलर आधार कार्ड में पूरा 12 अंक का आधार नंबर प्रिंटेड होता है और मास्क्ड आधार कार्ड में पहला 8 अंक UID नंबर छुपा रहता है एक लाइन से. दोनों में 16 अंक का आधार वर्चुअल आईडी नंबर प्रिंटेड होता है.
क्या मैं बिना OTP के आधार डाउनलोड कर सकता हूँ ?
नहीं, आप बिना ओटीपी सबमिट किये ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल से अपना ई- आधार डाउनलोड नहीं कर सकते. रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य है.
फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है?
अगर, आप किसि कारणवर्ष ऑनलाइन आधार नहीं निकाल पा रहे है तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर फिंगरप्रिंट द्वारा अपना आधार कार्ड निकालवा सकते है.
अपना आधार कार्ड मोबाइल पर कैसे देखे?
अपना आधार कार्ड मोबाइल पर देखने के लिए एम आधार ऐप डाउनलोड करके इसे इंस्टाल कर ले. अब, मोबाइल नंबर से लॉगिन करे और अपना आधार नंबर देके आधार जोड़ ले. प्रोफाइल में आधार एड करने के बाद आप कभी भी अपना आधार देख सकते हैं.
My adhar card
21th June 1997 my Aadhar card
आपको खुद से ऑनलाइन UIDAI के साइट से आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा.
Give Aadhar no.
आधार नंबर ऑनलाइन UIDAI के साइट से निकाल ले अगर नहीं पता है आपको
Hi
हाँ!
Baut Hi Achchi Jankari! Dhanyavaad
Pg