central-bank-of-india-account-ko-aadhar-card-se-link-kaise-kare

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया आधार लिंक ऑनलाइन 2024: Central Bank Of India CBI खाता को आधार कार्ड से कैसे लिंक कैसे करना है जानिए इस पोस्ट में अच्छी तरह से. मैं आपको सेंट्रल बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताऊँगा. Central Bank Of India Account में Aadhar Number अपडेट करना जरुरी है यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग और आधार कार्ड सर्विसेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो.

Central Bank Of India Aadhar Card Link करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच भी जा सकते हैं और आधार सीडिंग फॉर्म भर के ब्रांच में जमा कर सकते हैं आधार लिंक करवाने के लिए. आधार कार्ड लिंक फॉर्म के अलावा आपको अपना खाता और आधार कार्ड के ज़ेरॉक्स कॉपी भी जमा करना है. CBI Aadhar Linking की पूरी प्रक्रिया जान ने के लिए निचे पढ़े और मेथड का पालन करे.

Central Bank को Aadhar Card से जोड़ने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • सेंट्रल बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • कंप्यूटर/ मोबाइल (ऑनलाइन तरीका)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया खाता और आधार कार्ड का एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी (ऑफलाइन तरीका)

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो ऑनलाइन UIDAI के साइट पर जाकर दोबारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी घर बैठे.

Central Bank Of India Aadhar Card Link कैसे करे Online

  1. Central Bank Of India NPCI Link पर जायँ: https://bit.ly/3n4jO3G
  2. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया आधार सीडिंग पेज खुल जायेगा.
  3. अब, अपना खाता नंबर भरे.
  4. 12 अंक का आधार कार्ड नंबर दो बार टाइप करे.
  5. बैंक अकाउंट रेजिस्टरड मोबाइल नंबर भरे.
  6. “I Agree With Above Terms & Conditions” को टिक मार्क करे.
  7. अंतिम में, “Submit” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  8. सेंट्रल बैंक आधार लिंक कन्फर्मेशन कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा. central-bank-of-india-link-with-aadhar-card-online

आपको अपने सेंट्रल बैंक अकाउंट का इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड देने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि यह डायरेक्ट डायरेक्ट आधार लिंक पेज है. आपको बस अपना सेंट्रल बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर इंटर करना है ऑनलाइन आधार सीडिंग के लिए. फिलहाल, Central Bank Of India DBT Link काम नहीं कर रहा है.

सेंट्रल बैंक इंडिया आधार कार्ड लिंक कैसे करे Cent Mobile App से

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड कर ले.
  2. सेण्ट मोबाइल ऐप को शुरू करे.
  3. यूजर आईडी और पासवर्ड भरे और सबमिट करे.cbi-cent-mobile-app-login-page
  4. लेफ्ट साइड मेनू में जायँ और “Service Request” पर क्लीक करे.central-bank-aadhar-seeding-option
  5. अब, “Link Aadhar Card” ऑप्शन पर क्लीक करे.
  6. अपना आधार नंबर दो बार भरे.
  7. अंतिम में, CBI बैंक अकाउंट आधार लिंक रिक्वेस्ट सबमिट करे.
  8. दो वर्किंग दिन के अंदर में आपका CBI खाता में आधार नंबर ऐड कर दिया जायेगा.
  9. आधार लिंक पुष्टि के लिए बैंक आपके नंबर एक SMS भेजेगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI) आधार कार्ड लिंक ऑफलाइन

  1. अपना सेंट्रल बैंक का खाता और ओरिजिनल आधार कार्ड ले.
  2. अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच जायँ.
  3. ब्रांच पहुंचने के बाद किसी भी बैंक कर्मचारी से Central Bank Of India KYC Form मांगे.
  4. Aadhar Seeding Form मिल जाने के बाद उसे भरे.
  5. फॉर्म में अपना खाता नंबर और आधार कार्ड नंबर जरूर भरे.
  6. आधार लिंक फॉर्म के साथ बैंक खाता और आधार कार्ड अटैच करे.
  7. अंतिम में, फॉर्म बैंक कर्मचारी को दें.
  8. कर्मचारी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर ऐड कर देगा बैंक खाते में.

ध्यान रहे आधार लिंक हो जाने के बाद एक बार ऑनलाइन UIDAI के साइट से अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस चेक कर ले. इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. अगर , आपके पास स्मार्टफोन है यो तो mAadhar App का उपयोग करे.

Central Bank Of India Me Aadhar Link Kaise Kare Online

  1. CBI Net Banking Portal विजिट करे.
  2. अपना सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग User ID और Password इंटर करे.
  3. सिक्योरिटी कैप्चा कोड भरे.
  4. Proceed ऑप्शन पर क्लीक करे.
  5. लॉगिन हो जाने के बाद Services section में जायँ.
  6. Aadhar Seeding/Linking/KYC का ऑप्शन दिखेगा, यहाँ क्लीक करे.
  7. अपना 12 अंक का आधार नंबर भरे और सबमिट करे.
  8. आधार लिंक का ऑप्शन Profile सेक्शन में भी दिख सकता है.

इस प्रकार आप घर बैठे CBI नेट बैंकिंग पोर्टल के द्वारा Aadhar Number अपने सेंट्रल बैंक अकाउंट में ऐड या अपडेट करवा सकते हैं. Central Bank Of India Aadhaar Seeding करने के लिए आप अन्य मेथड का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग ऐप, एटीएम और बैंक ब्रांच जाकर.

अंतिम में, आप यह पुष्टि कर ले की आपका सेंट्रल बैंक खाता आधार से लिंक हुआ या नहीं Central Bank Aadhaar link Status Check करके ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर.

अन्य बैंक अकाउंट में आधार नंबर चढ़ाने के लिए निचे पढ़े:

Leave a Reply