all-aadhar-card-forms-download

आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें: नया एनरोलमेंट, करेक्शन, सुधार PDF फॉर्म

UIDAI आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड 2025: क्या आप आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन खोज रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है? यदि हाँ, तो मैं इस पोस्ट में सारे ऑफिसियल Aadhar Card Forms का डाउनलोड लिंक दूंगा, जिसके द्वारा आप आसानी से UIDAI फॉर्म्स को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में सेव या डाउनलोड कर सकते हैं।

UIDAI ने कई फॉर्म जारी किए हैं, जैसे आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म, आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म, आधार सर्टिफिकेट फॉर्म, आधार कार्ड संशोधन फॉर्म आदि।

Aadhaar Correction Form की आवश्यकता तब पड़ती है जब आप कोई ऑफलाइन आधार सेवा जैसे New Aadhar Card Form PDF या Aadhar Card Update Form का लाभ उठाते हैं। ऑफलाइन आधार सेवा के लिए पहले Aadhar Card का फॉर्म भरना अनिवार्य है।

UIDAI ने आधार सर्टिफिकेट भी इश्यू किया है, जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करवा सकते हैं। आधार सर्टिफिकेट की मान्यता हर एक आइडेंटिटी प्रूफ के बराबर है।

आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड (Aadhar Card Form Download PDF)

आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म की जरूरत तब पड़ती है जब हमें नया आधार कार्ड बनवाना होता है। जब आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर जाते हैं आधार कार्ड एनरोलमेंट के लिए, तो पहले आपसे आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरने को कहा जाता है।

बिना इस फॉर्म के आप नया आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं, इसलिए हो सके तो UIDAI की साइट से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसे पहले भर लें ताकि समय बर्बाद न हो।

यहाँ आपको ओरिजिनल लेटेस्ट आधार एनरोलमेंट फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक का उपयोग करें।

DOWNLOAD THE AADHAAR ENROLMENT FORM

Aadhar Card Update Form, Aadhar Card Correction Form, Aadhar Card Sudhar Form & Aadhar Card Sanshodhan Form Download Online PDF

अगर आप आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं, वो भी ऑफलाइन माध्यम से, तो आधार सुधार फॉर्म भरना होगा। बिना आधार कार्ड करेक्शन भरे सबमिट किए, आप कोई भी सुधार नहीं करवा सकते हैं।

आधार कार्ड सुधार सेंटर जाने के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरना होगा, चाहे आप कोई भी सुधार करवा रहे हों। यह फॉर्म मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

यदि आपसे फॉर्म के लिए चार्ज माँगा जाता है, तो न दें। सारा आधार कार्ड फॉर्म ऑनलाइन UIDAI की साइट पर और यहाँ पर भी मिल जाएगा, वो भी मुफ्त में। आप चाहें तो ऑनलाइन आधार शिकायत भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। इस फॉर्म के द्वारा आप आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवा सकते हैं।

DOWNLOAD AADHAAR CORRECTION FORM

आधार सर्टिफिकेट फॉर्म (Aadhar Certificate Form PDF)

मैं पहले ही अच्छी तरह से बता चुका हूँ कि आधार कार्ड सर्टिफिकेट क्या होता है। सामान्य भाषा में कहें तो आधार सर्टिफिकेट फॉर्म उन लोगों के लिए बनाया गया है जो आधार कार्ड में करेक्शन करवाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज़ प्रमाण नहीं है।

जी हाँ, आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो आधार सर्टिफिकेट फॉर्म भरकर आप आधार सुधारवा सकते हैं।

आधार कार्ड सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसे भरना होगा और फिर किसी बड़े सरकारी कर्मचारी जैसे Gazetted Officer, Doctor, MLA, MP, गांव के पंचायत आदि से वेरिफाई करवाना होगा उनके सिग्नेचर और स्टाम्प के द्वारा।

DOWNLOAD AADHAAR CERTIFICATE FORM

आधार कार्ड फॉर्म अन्य भाषाओं में।

आधार कार्ड फॉर्म कई अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है, जैसे गुजराती, तमिल आदि। यह फॉर्म पूरे देश भर में नहीं चल सकता है क्योंकि यह सिर्फ एक राज्य के लिए बनाया गया है। अन्य भाषाओं में आधार फॉर्म डाउनलोड करें:

आधार कार्ड से संबंधित अन्य जरूरी लेख:

2 Comments

  1. Arum Kashyap 4 March 2022
    • tony 7 March 2022

Leave a Reply